परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड के खम्हौरी गांव में सोमवार की सुबह भूमि विवाद में एक युवक को चाकू मार घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि खम्हौरी निवासी दिनेश राय के पुत्र प्रिंस कुमार अपने घर के पास बैठा था तभी उसके पड़ोसी योगेंद्र राय, निशांत, सरिता कुमारी ने चाकू से प्रहार कर दिया उसे घायलावस्था में स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल प्रिंस कुमार के फर्दबयान पर उक्त लोगों के विरुद्ध जीबी नगर में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
युवक ने किया नाबालिग का अपहरण
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड के स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक द्वारा गांव के ही एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नाबालिग के पिता ने थाने में अावेदन देकर उक्त युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने आवेदन में उसने कहा है कि उसकी पुत्री शनिवार को देर संध्या शौच करने गई थी, तभी गांव के ही सूरज मांझी ने बहला-फुसला कर शादी का झांसा देकर उसका अपहरण कर लिया।इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टता में यह मामला प्रेम प्रसंग का लगता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
25 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के हजपुरवा और सोनबरसा गांव में छापेमारी का 25 लीटर शराब के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि सोनबरसा गांव में छापामारी की गई जहां छोटेलाल यादव को 24 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया, वहीं हजपुरवा गांव में छापेमारी कर चौमुखा निवासी जितेंद्र यादव को एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि दोनों गिरफ्तार शराब धंधेबाजों को जेल भेज दिया जाएगा।
सक्रियता से नाबालिग की शादी रुकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के शंकरा गांव में ग्रामीणों की सक्रियता से एक नाबालिग की शादी होने से बच गई। बताया जाता है कि हरियाणा प्रदेश से एक युवक बराती के साथ शादी करने के लिए शंकरा गांव पहुंचा और शादी कराने वाले दलाल के घर ठहरकर लड़की के आने का इंतजार करने लगा लेकिन ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर हरियाणा प्रदेश से शादी करने के लिए पहुंचे दूल्हा बृजेश कुमार समेत बराती सुनील कुमार, संजू कुमार, कृष्णा कुमार तथा रामू कुमार एवं शादी कराने वाले दलाल को गिरफ्तार कर थाना लाई। पुलिस ने इसकी सूचना एएसपी कांतेश मिश्रा को दी। एएसपी ने पहुंच कर गहन पूछताछ की सभी को हवालात में बंद करा दिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश देकर चले गए। बाद में लड़की एवं अन्य लोगों को थाना बुलाकर पूछताछ की गई।
सरैया गांव में वृद्ध की पिट-पिट कर हत्या , दो पुत्र घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के भरतपुरा पंचायत के सरैया गांव में रविवार की रात श्मशान की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान पट्टीदारों द्वारा लाठी-डंडे से किए गए वार में गंभीर रूप से घायल एक वृद्ध ने इलाज के क्रम में पटना में दम तोड़ दिया। जबकि दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौत की सूचना जैसे ही लोगों को मिली हमलावर घर छोड़कर फरार हो गए। इधर पटना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक गांव निवासी रामजीत महतो बताए जाते हैं। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम श्मशान की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को रोकने के दौरान हुई गांव के कुछ लोगों के साथ मारपीट हो गई। अपने पुत्रों के साथ मारपीट होते देख पिता रामजीत महताे वहां पहुंचे तो हमलावरों ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां स्वामीनाथ महतो एवं हरिनाथ महतो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं इनके पिता रामजीत महतो की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल स्वामीनाथ महतो के फर्द बयान पर पुलिस ने सरैया गांव निवासी विभिषण महतो के पुत्र राजेश महतो, राजेश महतो के पुत्र सूरज महतो, रामबाबू महतो, चंद्रमा महतो तथा उनकी पत्नी शर्मावती देवी तथा गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के छितौली गांव निवासी दिनेश महतो समेत चार-पांच अज्ञात के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। दर्ज प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है जब मैं अपने गांव स्थित श्मशान स्थित पुलिया के पास पहुंचा तो उपरोक्त लोग मुंह बांधे हुए एक सोची-समझी साजिश के तहत अचानक जान से मारने की नीयत से हमला बोल दिया। हल्ला सुन मेरे पिता तथा मेरे भाई बचाने पहुंचे तभी मेरे पिता को जान से मारने की नीयत से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अकील अहमद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक के घायल पुत्र के फर्द बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के सभी नामजद अभियुक्त घर छोड़ कर फरार हो गए हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
पुलिस इंस्पेक्टर को दी गई विदाई
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना में समारोह आयोजित कर पुलिस इंस्पेक्टर ललन कुमार को विदाई दी गई। इस मौके पर उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा कार्यकाल की सराहना की गई। इस मौके पर मनंजय सिंह, मिंटू सिंह, मुखिया दिलीप तिवारी, राजेश सिंह, उदय सिंह, कृष्णा कान्त मिश्रा, श्रीनिवश सिंह, मनोज कुमार सिंह, ठाकुर अमरजीत सिंह, अब्दुल करीम रिजवी, मुन्ना मुखिया, इम्तेयाज अहमद समेत कई लोग उपस्थित थे।
बंदरों ने दर्जनों को काट किया घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र के मुजवनिया, हथौड़ी, रामनगर, बलहूं एवं गौरी में बंदरों के आतंक एवं उत्पात से लोगों में भय व्याप्त है। बंदरों द्वारा दर्जन भर युवक, युवती एवं बच्चों पर हमला कर घायल कर दिया है। बंदर ने सोमवार को मुजवनिया के रामप्रवेश यादव, मुरारी साहनी गौरी गांव के मोहन राजभर रामनगर गांव के मनीष सिंह, दिनेश गोड़, बलहूं गांव के हरेराम यादव अन्य महिला को घर में घुस कर हमला कर घायल कर दिया। इसके अलावा पिछले महीने में गोपालपुर गांव के जगदीश, प्रीति, मोतीलाल, हीरा लाल सहित करीब एक दर्जन लोगों को हमला कर घायल कर दिया है।
पुलिस वाहन व खड़े ट्रक में तेज रफ्तार ट्रक ने मारा टक्कर, पुलिस वाहन के उड़े परखच्चे
परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा-सिवान मुख्य मार्ग पर तितरा गांव के निकट सोमवार की अल सुबह शराब की खेप ट्रक में आने की सूचना पर धरपकड़ को गई पुलिस टीम द्वारा रोके गए एक ट्रक और पुलिस की गाड़ी में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार हुआ कि पुलिस की गाड़ी के परचखे उड़ गए। इसके बाद ट्रक घटना स्थल से 15 मीटर दूर खड़े कंटेनर से जाकर टकराने के बाद पलट गया। ट्रक में एक दर्जन से अधिक मजदूर सवार थे। होली के अवसर पर सभी नेपाल से अपने गांव लौट रहे थे। इसमें अधिकांश मजदूर बनारस और इलाहाबाद के थे। इस दुर्घटना में आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए। पुलिस इस दुर्घटना में बाल बाल बची गई। ट्रक चालक और खलासी को पुलिसने हिरासत में ले लिया। ट्रक चालक पुलिस से बचने के लिए तेज रफ्तार में वाहन भगा रहा था। वहीं पुलिस शराब के संदेह में उसका पीछा कर रही थी। घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया। इसके बाद सभी लिच्छवी एक्सप्रेस से बनारस और इलाहाबाद के लिए रवाना हो गए।
होली को ले शांति समिति की बैठक
परवेज अख्तर/सिवान : होली त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाइचारे माहौल में संपन्न कराने के लिए बड़हरिया, हसनपुरा, गुठनी, जीबी नगर, पचरुखी आदि थानों में सोमवार को पदाधिकारियों के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा जहां किसी से शांति भंग होने की संभावना हो तुरंत पुलिस को सूचना दें उनके नामों को गुप्त रखा जाएगा। साथ ही जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती करने का निर्णय लिया गया। पचरुखी थाना में बैठक की अध्यक्षता सीओ रामानंद सागर ने की। इस मौके पर थानाध्यक्ष रमण कुमार, बीडीओ डॉ. इस्माइल अंसारी, एएसआई नागेंद्र पासवान, एसआई उमेश प्रसाद आदि उपस्थित थे। वहीं बड़हरिया थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता मुकेश कुमार ने की। इस मौके पर सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। गुठनी थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कामोद प्रसाद नारायण सिंह उर्फ सुबोध बाबू ने की। बैठक में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, बीडीओ धीरज कुमार आदि उपस्थित थे। जीबी नगर में बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक अकील अहमद ने की। बैठक में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अजय कुमार, राकेश कुमार,पूर्व प्रखंड प्रमुख इम्तेयाज अहमद, मनंजय सिंह, पूर्व सरपंच विक्रमा प्रसाद, अब्दुल करीम रिजवी, छबिला यादव, मजहर आलम, विशुनदयाल गिरि अहमद हुसैन, बुधिया देवी, प्रेमचंद यादव आदि उपस्थित थे। एमएच नगर थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता बीडीओ दीपक कुमार सिंह ने की।
फर्जी चिकित्सक व नर्सिंग होम की जांच
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड के आकाशी मोड़ पर पिछले 15 वर्षों से चल रहे नर्सिंग होम में फर्जी चिकित्सक के नेतृत्व में नर्सिंग होम के संचालन की शिकायत टेघड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया शंभू सुरोपम द्वारा एसडीओ से किए जाने के बाद सोमवार की शाम एसडीओ के निर्देश पर मेडिकल टीम नर्सिंग होम में जांच को पहुंची। जांच टीम में शामिल सीओ योगेश दास तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश्वर सिंह ने र्सिंनग होम पहुंचकर जांच की। सीओ ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि यहां नर्सिंग होम का संचालन 15 वर्षों से होता है जो भी चिकित्सक हैं उनके पास योग्यता है। महिला चिकित्सक डॉ. अलंका देवी भी कार्यरत हैं।