परवेज अख्तर/सिवान : दूरसंचार सेवा प्रदाता बीएसएनल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को भी दूसरे दिन हड़ताल जारी रखा। दूसरे दिन भी हड़ताली कर्मचारियों ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बीएसएनएल (एयूएबी) की सभी यूनियन और एसोसिएशन के आह्वान पर 18 से 20 फरवरी तक हड़ताल पर रहने की बात कही। कर्मचारी सह नेता रामसिद्ध दीक्षित, सुदामा प्रसाद व सुभाष सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि 15 प्रतिशत फिटमेंट के साथ थर्ड रिविजन का निराकरण करने, बीएसएनएल मैनेजमेंट द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार बीएसएनएल को 4जी स्पैट्रम का आवंटन, सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल रखा गया है। विरोध प्रदर्शन में रामाजी मांझी, जमादार सिंह, विश्वनाथ राम, हृदयानंद साह, रामजीत सिंह, राजेश कुमार, सत्यदेव यादव, प्रेम कुमार मांझी, राजदेव प्रसाद, रमन कुमार श्रीवास्तव, रामदेव राय, विश्वनाथ प्रसाद, जयराम यादव, विशुनदेव सिंह, प्रेमनाथ यादव, श्रवण कुमार, ललन चौधरी, कामता राम, कपिलदेव यादव सहित अन्य शामिल रहे।
संत शिरोमणि रविदास की मनाई गई जयंती
परवेज अख्तर/सिवान : संत शिरोमणि रविदास की जयंती मंगलवार को जिले में श्रद्धा के साथ मनाई गई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संत के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया गया। राजद जिला कार्यालय व्हाइट हाउस में मंगलवार को अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के द्वारा संत शिरोमणि रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। जयंती समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रमा प्रसाद पासवान ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि हिना शहाब ने संत रविदास के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। हिना शहाब ने कहा कि आज के परिवेश में संत शिरोमणि के विचार प्रासंगिक है। आवश्यकता है उनके बताए मार्ग पर चलने तथा उनसे प्रेरणा लेने की। मौके पर रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, पूर्व विधायक विक्रम कुंवर, जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, लीलावती गिरि, नंदजी राम, ओसीहर यादव, रामायण चौधरी, शरीफ खान, बबन यादव, चंद्रिका राम, चंद्रमा राम, रविंद्र यादव, गोपाल राम, अर्जुन पासवान, रामदेव राम, मोहम्मद मुबीन, अजय भास्कर चौहान, हरेंद्र सिंह पटेल, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, अजय जायसवाल, विजय जायसवाल, अजय पासवान समेत राजद नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं धर्म जागरण समन्वय एवं धर्म सेना के संयुक्त तत्वावधान में प्रांतीय संयोजक संदीप कुमार गिरि के नेतृत्व में संत रविदास की जयंती मनाई गई। उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय संत परंपरा के महान पुरोधा थे। आंबेडकर सामुदायिक भवन में अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ के जिला इकाई सदस्यों द्वारा संत रविदास जयंती समारोह मनाई गई। जिला अध्यक्ष डॉ एमआर रंजन ने बताया कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों की बलिदानी को लेकर केवल पुष्प अर्पित कर के ही वीर शहीदों को शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर जयंती के कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया। उधर गोरियाकोठी हरपुर में 7 बच्चों सड़क दुर्घटना में मौत को ले 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर मुंशी बैठा,मोतीलाल बौद्ध, द्वारिका प्रसाद बौद्ध, सुग्रीव राम, रामदास, किशन लाल, रामनरेश बैठा, बीके प्रसाद, महादेव पासवान, कमलेश बैठा, राजदेव बौद्ध, प्रेम मांझी, गुलाब चंद्र प्रसाद, ललन बैठा, शैलेंद्र चौधरी, विश्वकर्मा, राजकरण, मुन्ना कुमार, गणेश राम मौजूद थे। दारौंदा प्रखंड की बगौरा, नवलपुर, बसवरिया टोला, मदारीचक सहित विभिन्न गांवों में संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाई गई । बगौरा गांव के आंबेडकर नगर में संत रविदास की तैलचित्र पर पुष्पपंजलि कर उनके सिद्धांतों और भक्ति की चर्चा की गई। कोड़र, बेनउत, शेरही, दपनी, कमसडा, रामा- छपरा, दवन-छपरा, अतरसन, मदारीचक, मंछा सहित आसपास के गांव के भक्तों की संत की पूजा अर्चना करने को भीड़ उमडी पड़ी। नवलपुर गांव में संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि संत रविदास ने साधना के साथ-साथ कर्म को भी प्रमुखता देने का संदेश दिया है। कहा कि वे ईश्वर की भक्ति के लिए कर्म को बाध्यता नहीं मानते बल्कि सहयोगी मानते है। संत रविदास की जीवनी यह हमें यह सिखाती है कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। ईश्वर की भक्ति करने वाले सभी एक होते हैं। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने छुआछूत तथा जातीय और असमानता के विरुद्ध लगातार संघर्ष किया। उनके पदचिह्नों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह, प्रभुनाथ यादव, मुखिया राजेंद्र माझी, सरपंच प्रतिभा कुमारी, मधुसूदन राम, राजाराम सिंह, अजीत प्रसाद, धर्मेंद्र, गौरी यादव, मनीष सिंह, मोहन कुमार, परमानंद सिंह, भीम कुमार, शिवकुमारी, सावित्री देवी मौजूद थे। महाराजगंज में विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामापाली, राजकीय मध्य विद्यालय महाराजगंज, राजकीय कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय जंगली बरहम महुआरी, उत्क्रमित मध्य नौतन, प्रखंड कार्यालय परिसर समेत बीआरसी में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।पचरुखी प्रखंड के मध्य विद्यालयों में शिक्षकों ने सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। वही बड़कागांव मध्य विद्यालय मे प्राचार्य विद्यानंद सिह के नेतृत्व में जयंती मनाई गई। मौके पर हरेकृष्णा सिंह, साकेत सिंह, असगर अली, प्रशांत चंद्र, संगीता कुमारी, सीमा कुमारी, रंजना, तबस्सुम परवीन, श्वेता कुमारी, स्मिता कुमारी, अनुप कुमारी, कुमारी आरती सहित सभी छात्र-छात्रा मौजूद है। हसनपुरा प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य विद्यालयों में जयंती मनी। मौके पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष दीपक सम्राट, प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार दास, जिला प्रवक्ता संयोग कुमार अंबेडकर के अलावे रामबाबु, रवींद्र, मनीष, लक्ष्मीनारायण, विजय दास, अरुण कुमार, ललन राम, विकास मित्र सहित सैकड़ों महिला -पुरुष उपस्थित थे।
कैंडल मार्च निकाल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
परवेज अख्तर/सिवान : संघमित्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सोमवार की देर शाम प्राचार्य नवोनिता घोष के नेतृत्व में विद्यालय परिसर से कैंडल निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च सूता मिल, श्रीनगर होते हुए पुन: विद्यालय पहुंच संपन्न हो गया। कैंडल मार्च के दौरान प्राचार्य ने कहा कि सैनिक देश के कर्णधार होते हैं। वे खुद नहीं सोते हैं तभी पूरा देश सोता है।उनकी क्षति पूरे देश के लिए अपूरणीय है। सचिव अधिवक्ता मनीष प्रसाद सिंह ने कहा किसैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने आतंकवादी के सफाया के लिए पूरे देश से एकजुट होने का आह्वान किया। कैंडल मार्च में बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से शोक व्यक्त किया। गोरेयाकोठी प्रखंड के महमदपुर में युवा शक्ति के द्वारा पुलवामा हमले में शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए महम्मदपुर स्कूल से देवराहा बाबा के मठिया तक कैंडल जुलूस निकाला गया । युवा शक्ति टीम के सैकड़ों सदस्यों के साथ नन्हें सिंह, देवानशु कुमार , अजय कुमार यादव ,मुकेश यादव , अनिष , रितिक, रौशन, सोनू यादव , मनीष ,मुकेद्दर ठाकुर , रामदास प्रसाद नेहाल ,मधुसूदन ,अविनाश ,मुख्तार प्रसाद मकिम साई , वरुण ,धीरज , हरेन्द्र प्रसाद ,पवन राम, अनुज सिंह और अन्य लोग शामिल हुए ।
आंदर प्रखंड के खरदरा गांव में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान रितीक सिंह, अम्तेश सिंह ,मन्टु सिंह ,रंजीत सिंह, सिसवन के रामगढ़ मे समाजसेवी कृष्ण कुमार शर्मा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकला। दारौंदा. प्रखंड के हजारों लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला। वहीं जामो थाना क्षेत्र के भादा गांव में आक्रोश मार्च निकाल कर लोगों ने अपने गुस्से को जाहिर किया। इसके बाद ग्रामीणों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। जी एजुकेशन स्कूल के बच्चों ने जवानों के साथ हुई घटना का विरोध दर्ज करवाया। प्रिंसिपल शेखर ने बताया कि बच्चों ने तिरंगा यात्रा 11 बजे आनंद नगर से प्रारंभ करते हुए शांति वट वृक्ष होते हुए जेपी चौक पर समाप्त किया। जेपी चौक पर ही शहीदों के याद में दो मिनट का मौन रखा गया। बच्चों के बीच भी काफी आक्रोश देखा गया। इसमें विद्यालय के लगभग एक सौ बच्चों ने यात्रा में भाग लिए तथा सभी शिक्षक शामिल हुए।
गंभीर रूप से घायल चाचा-भतीजा जिंदगी व मौत से जूझ रहे
परवेज अख्तर/सिवान : सड़क दुर्घटना मे रविवार की रात चाचा-भतीजा की मौत के दो दिन बीतने के बाद मंगलवार को गोसोपाली गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। अभी परिवार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। परिवार के लोग सशंकित हैं कि फिर से कोई अशुभ बातें सुनने को न मिल जाए, क्योंकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मृतक पृथ्वीनाथ उपाध्याय के एक भाई एवं एक अन्य भतीजा जिंदगी एवं मौत से जूझ रहे हैं। जिनका इनका इलाज पटना में चल रहा है। पृथ्वीनाथ के भाई बृजेश उर्फ मुनमुन उपाध्याय सड़क दुर्घटना में स्पाइनल में गंभीर रूप से घायल होने के बाद सिवान से रेफर होकर पीएमसीएच में बेड नंबर 15 पर भर्ती हैं ,जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं भतीजा नंदन उपाध्याय को ब्रेन में गंभीर चोट होने से पटना के ही तारा नर्सिंग होम में आइसीयू के बेड संख्या 6 पर एडमिट किया गया है। चाचा एवं भतीजा दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
गोसोपाली गांव में चाचा-भतीजा की मौत से आहत परिवार को लोग दे रहे सांत्वना
दरौली सड़क दुर्घटना मे मासूम भतीजा सहित चाचा की हुई मौत के बाद मित्र, रिश्तेदार, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक लोगों द्वारा गोसोपाली गांव पहुंच कर परिजनों को ढाढ़स एवं सांत्वना दे रहे हैं। ऐसी हृदयविदारक घटना की जानकारी जैसे ही लोगों की हुई वे गोसोपाली पहुंच परिजनों से मिल हर संभव मदद करने का आश्वासन एवं सांत्वना देने लगे। राजद की हिना शहाब, सामाजिक कार्यकर्ता मृत्युंजय सिंह, बीडीसी नबीन सिंह, आनंद बिहारी सहनी सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।
सगे भाई ने भाई संग की मारपीट, गुमटी में आग लगाई
जिले के दरौली थाना क्षेत्र के बलहूं गांव में सोमवार की देर शाम सगे भाई द्वारा अपने ही भाई के साथ उसकी पत्नी संग मारपीट कर उसकी साइकिल एवं बाइक तोड़ गुमटी में आग लगा दी। पीड़ित भाई द्वारा मंगलवार को थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामले में बलहूं गांव निवासी उपेंद्र सिंह ने थाने में आवेदन दे आरोप लगाया है कि उनके सगे भाई मन्नू सिंह द्वारा मुझे एवं मेरी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए साइकिल एवं बाइक तोड़-फोड़ कर मेरी गुमटी में भी आग लगा दी गई। इस संबंध मे थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है।
दो ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा में सिवान-मैरवा मुख्य मार्ग स्थित तितरा पेट्रोल पंप समीप सोमवार की देर रात दो ट्रकों के आमने-सामने की जोरदार टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के भीमपुर निवासी विनय कुमार (22) तथा घायल उसका पिता राजेश्वर सिंह बताया जाता है। वहीं दूसरा घायल ट्रक चालक छपरा जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सवाजपुर के छोटे लाल राय का पुत्र राजू यादव है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विनय के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जबकि घायलों को भी इलाज के लिए सदर अस्तपाल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तितरा पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक खड़ा कर उसके चालक एवं खलासी उसी में सो रहे थे तभी मैरवा की ओर से आ रहे ट्रक ने सामने से उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त था कि ट्रक के अंदर सो रहे ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।वहीं घटना के बाद दूसरे ट्रक का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जबकि इस ट्रक के खलासी की स्थिति भी गंभीर थी।
बेटे को तड़प कर मरता देख बेहोश हो गया घायल पिता
जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा के निकट दो ट्रक के टक्कर में घायल ट्रक चालक ने अपने बेटे को आंखों के सामने तड़क कर मरते हुए देखा। यह वाक्या देख वह खुद बेहोश हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिता-पुत्र दोनों लाइन होटल में रात्रि भोजन के बाद अपने ही ट्रक में सो रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक के चालक के संतुलन खो दिया और सामने से टक्कर मार दी। घटना में जहां एक की मौत हो गई वहां दो घायल हो गए। उधर दूसरे ट्रक का सह चालक छपरा जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सवाजपुर के छोटे लाल राय का पुत्र राजू यादव है। इस संदर्भ में बताया गया कि थाना में किसी भी पक्ष से प्राथमिकी के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी।
पुत्र की मौत की सूचना मिलते ही भीमपुर में मचा कोहराम
जीरादेई के तितरा पेट्रेल पंप के पास ट्रक की टक्कर से दूसरे ट्रक में सो रहे बड़हरिया थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव निवासी विनय कुमार सिंह की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। ग्रामीणों के अनुसार विनय सिंह (25) अपने पिता राजेशवर सिंह के साथ अपने ट्रक (बीआर 29 ई 8894) से गोरखपुर से मैदा लाद कर सिवान लौट रहा था। दोनों पिता-पुत्र सिवान-मैरवा रोड स्थित तितरा पेट्रोल पंप के पास लाइन होटल में भोजन कर सो रहे थे तभी मैरवा की ओर से बालू लदे ट्रक (बीआर 04 ए-3001 )ने टक्कर मार दिया, जिससे विनय सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। विनय सिंह का दाह संस्कार गांव की श्मशान घाट में कर दिया गया। विनय माता-पिता का इकलौता संतान था। उसकी माता रमावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण उसे सांत्वना दे रहे थे। विनय सिंह की शादी नहीं हुई थी।
दृढ़ इच्छाशक्ति से करें चुनौतियों का सामना
परवेज अख्तर/सिवान : जन शिक्षा निदेशालय बिहार सरकार यूनिसेफ और दीपायतन के सौजन्य से प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय मैरवा में शिक्षा सेवकों को चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। मंगलवार को दो बैच का प्रशिक्षण समाप्त हुआ। इस प्रशिक्षण में रघुनाथपुर, मैरवा, बसंतपुर,लकड़ी नबीगंज, दरौली और गुठनी प्रखंड के शिक्षा सेवक शामिल हुए। प्रशिक्षक पटना के सुरेंद्र कुमार, भोजपुर की कंचन कुमारी और विनोद कुमार, जहानाबाद की ज्योति मणि ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के कौशल से रूबरू कराते हुए उनके कर्तव्य और दायित्व का पाठ पढ़ाया। प्रशिक्षण समाप्ति समारोह में संबोधित करते हुए प्रशिक्षकों ने कहा कि स्कूल से छिजीत बच्चों को स्कूल पहुंचाने का प्रयास हर हाल में सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को साक्षरता केंद्र पर लाने उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं अंधविश्वास तथा सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में शिक्षा सेवकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। यह चुनौती भरा है। इस चुनौती का सामना करने के लिए इन्हें दृढ़ इच्छाशक्ति एवं सेवा भाव से काम करना होगा। त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी ने शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पीटीइसी के बृजेश कुमार, प्रह्लाद कुमार, प्रभाकर कुमार, उपेंद्र बैठा, जरीना खातून, फातमा राबिया, दिलीप कुमार, विश्व मोहन सिंह, मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार, नीतू कुमारी, माया सिन्हा, सुनीता कुमारी समेत कई ने संबोधित किया।
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, तीन मवेशी झुलसे
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरमा गांव में सोमवार की रात एक खपरैल मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से करीब एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं तीन मवेशी भी झुलस गए। घटना रात करीब दस बजे की है। जब तक लोग कुछ कर पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया। जब गृह स्वामी शिव शंकर सहनी की नींद खुली तो उन्होंने शोर मचानाशुरू कए। आसपास के ग्रामीण दौड़ कर आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीण जब तक आग बुझाते घर में रखे अनाज, कपड़ा, जेवर, फर्नीचर समेत एक लाख की संपत्ति जल कर राख हो गई। इस घटना में उनके दो गाय एवं एक भैंस झुलस गए। उन्होंने बताया कि जिस समय अगलगी की घटना हुई उस समय गांव में सभी सोए हुए थे। जब शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस अगलगी में दस बोरा चावल, दस बोरा गेहूं, दो साइकिल, कपड़ा, बिछावन, बर्तन तक जल कर राख हो गया है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय मुखिया नागेंद्र प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सिंह आदि ने पहुंच स्थिति का जायजा लिया एवं पीड़ित परिवार को ढाढ़स दिया। सीओ योगेश दास ने बताया कि अगलगी की घटना की जानकारी पीड़ित परिवार के माध्यम से मिला है। हल्का कर्मचारी को जांच का निर्देश दिया गया है।
गैस सिलेंडर फटने से पांच लाख की संपत्ति जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के बभनबारा गांव में सोमवार को गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस घटना में घर में रखे अनाज, कपड़ा, जेवर समेत पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया। घटना के संंबंध में बताया जाता है कि बभनबारा निवासी अयूब खान के घर सोमवार की सुबह महिलाएं खाना बना रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गया और सिलेंडर में धमाका हो गया। धमाका इतना भयानक था कि आसपास के लोग जब तक समझ पाते तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया आग लगने पर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। तेज आवाज होने से लोग सहम गए थे और देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और अपने ढंग से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिए। संयोग रहा कि अगल-बगल के घरों को कोई नुकसान नहीं हुआ। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन नहीं पहुंच पाई थी।
डाटा ऑपरेटर का अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त
परवेज अख्तर/सिवान : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य चिकित्सा कर्मचारी संघ द्वारा संचालित आउटसोर्सिंग डाटा एंट्री ऑपरेटर्स संघर्ष समिति के बैनर तले 18 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए आॅपरेटर्स ने सोमवार को अपना हड़ताल समाप्त कर दिया। संघ के सदस्य सदर अस्पताल के इमरजेंसी के समीप धरना देकर और सरकार से 5 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे थे। जिसे अस्पताल का कार्य प्रभावित हो रहा था। अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि बैठक कर मांग पर वार्ता करते हुए सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त हो गया।
295 पीस शराब के साथ एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने रविवार की देर शाम 295 पीस शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया जबकि दो अन्य भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार ने बताया कि 295 पीस शराब व एक बाइक के साथ खालीसपुर निवासी जाकिर अली को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया। वहीं दो भागने में सफल रहे।