परवेज अख्तर/सिवान : शहर के गांधी मैदान में बुधवार को जदयू का प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जहां लोक सभा चुनाव से पूर्व जदयू ने अपनी ताकत विपक्षी दल को दिखाई। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में तीनों जिलों से पार्टी के विधायक अपने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने अपने भाषण में केंद्र और राज्य में काबिज एनडीए की सरकार की जमकर बढ़ाई की। उन्होने मंच से विरोधियों पर जमकर तरकस के तीर छोड़े। मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहाकि अगर कांग्रेस आम आदमी की पार्टी है और उसमें दम है तो राहुल गांधी परिवारवाद छोड़कर किसी सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी का अध्यक्ष बनाए। कांग्रेस ने जिस पार्टी का दामन बिहार में थामा है उसमें भी वंशवाद ही शुरू से कायम है। राजद में आज तक कोई दूसरा कार्यकर्ता पार्टी का अध्यक्ष नहीं बना। ऐसे में यह पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव में जितने का सपना देख रही है। जिसे जनता जनार्दन कभी पूरा नहीं होने देगी। यह वही सिवान है जहां पहले दवा के जगह पर लोगों को पिस्तौल की गोलियां दी जाती थीं, लेकिन जब से राजग की सरकार बनी लोगों को दवा दी गई। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहाकि कहा कि मनरेगा योजना के तहत सिवान जिले को समृद्ध जिला होने के चलते वंचित कर दिया गया था। लेकिन पहली बार मनरेगा के तहत इस जिले को शामिल करने का काम नीतीश कुमार ने किया। नीतीश सरकार ने न्याय के साथ विकास की राह में सभी वर्ग के 60वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को चार सौ रुपया प्रति माह पेंशन दिए जाने का सबसे बड़ा निर्णय लिया है। इसके लिए किसी दलाल के चक्कर में नहीं पड़े। आवेदन करें काम हो जाएगा। पहली सरकार है जिसने किसानों को समृद्ध करने के लिए तीन-तीन कृषि रोड मैप तैयार किया है। पुलवामा में शहीदों की शहादत को याद करते हुए कहा कि हिंदुस्तान शांतिप्रिय देश है। पा िस्तान की पाक हरकतों का करारा जवाब देना हमारे जवान जानते हैं। वे पीछे से वार करना बंद करे। अन्यथा उनका मुंह तोड़ जवाब देने से हमारे जवान पीछे नहीं हटेंगे। देश में खाद्यान की स्थिति को मजबूत करने वाले अन्नदाताओं को सरकार 60 वर्ष उम्र पार करने पर पेंशन देने व मनरेगा के तहत खेती में लग रही मजदूरी का भुगतान करने की कावायद शुरू कर दी है। इसके बाद परिवहन मंत्री संतोष निराला, प्रवक्ता अजय आलोक, सचेतक रामसेवक सिंह, प्रो. रामवचन राय, यूनूस हकिम आदि नेताओं ने नीतीश कुमार को जनता की सेवा करने वाला मुख्यमंत्री बताते हुए अनुसूचित जाति, जन जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। कहा कि वे बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इसलिए आने वाले लोक सभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को सभी सीटों से जीता कर नीतीश कुमार की झोली भरने का काम करें। इससे पहले सभी अतिथियों का स्वागत माला, शॉल, टोपी पहना कर जिला परिषद संगीता देवी सहित कई नेताओं के द्वारा किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने की। सम्मेलन में विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, कविता सिंह, हेमनारायण साह, अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, मनोरंजन सिंह उर्फ धुमल सिंह, प्रमोद पटेल, अल्ताफ आलम, मंजीत सिंह, गौतम सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि ने संबोधित कर सरकार की योजनाओं को लोगों के जेहन में उतारा। मौके पर भीषम सहनी, विनोद कुमार राय, कृष्ण कुमार, छोटेलाल राय, लालबाबू राय, कौशलेंद्र सिंह, अजय सिंह, भृगु सिंह कुशवाहा, मुर्तुजा अली कैसर, मुर्तुजा अली पैगाम, प्रो. जयराम यादव, विजय प्रसाद वर्मा, कुणाल आनंद, विवेक शुक्ला, असरफ अंसारी, राजेश्वर चौहान, मंसूर आलम, दिनेश सिंह, निकेशचंद्र तिवारी, अल्बदुल करीम रिजवी, सतेंद्र सहनी, बैजनाथ प्रसाद, लालबाबू प्रसाद, सुनील कुमार,नजबुल होदा, सबर इमाम, अभय सिंह सहित कई लोग शामिल थे।
राजद के सम्मेलन में संगठन की मजबूती पर बल
परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रखंड के मुबारकपुर गांव के साहनी टोला में बुधवार को राजद का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का जिलाध्यक्ष परमात्मा राम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजद की हिना शहाब भी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए हिना शहाब ने सांसद, प्रदेश एवं केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सांसद पर10 वर्षों से विकास नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सांसद लोगों को पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का डर दिखाकर वोट मांगते रहे हैं। जनता इस बार जागरूक हो गई है और आगामी लोकसभा चुनाव में इन्हें सबक सिखाएगी। उन्होंने बिहार सरकार पर गरीब बुजुर्गों, दिव्यांगों का पेंशन बंद कर दी गई है, लाभुकों को इंदिरा आवास नहीं दिया जा रहा है और आम जनता एवं अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है, लेकिन जनता की कोई सुनने वाला नहीं है। अगर हमारी सरकार बनी तो गरीबों के मान सम्मान का ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि सिसवन प्रखंड में एक बेहतर सुविधा वाला अस्पताल का निर्माण हो ताकि यहां के लोगों को सिवान या छपरा नहीं जाना पड़े। उन्होंने कहा कि धर्म जाति के नाम पर वोट मांगने वालों से सावधान रहने की बात कही।साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुटता दिखाते हुए संगठन की मजबूत पर बल दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगे लोकसभा चुनाव को देखते हुएकार्यकर्ता आज से ही जुट जाएं। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, सुभाष कुमार शाही उर्फ मुन्ना शाही, शशिभूषण राय, बसंत चौबे, अंजली द्विवेदी, शमीम अहमद, पालबाबू, प्रेम सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
ट्रक व बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सुघरी गांव के समीप स्टेट हाईवे 73 पर मंगलवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे एक तेज रफ्तार ट्रक के टक्कर से बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गई। बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बसंतपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसआई कृष्णकुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव तथा क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। लेकिन कुछ दूरी पर जाने के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर मशरख थाना क्षेत्र में बहरौली के समीप पलट गया। मृतक बसंतपुर थाना क्षेत्र के जानकी नगर गांव निवासी रवींद्र महतो का पुत्र रमेश महतो (19) बताया जाता है। जबकि घायल उसके चचेरे भाई मुन्ना महतो और राकेश महतो बताए जाते हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार की रात बसंतपुर थाना क्षेत्र के जानकी नगर गांव निवासी रवींद्र महतो का पुत्र रमेश महतो (19) अपनी बाइक से अपने दो चचेरे भाइयों मुन्ना महतो (17) (पिता दिलीप महतो) और राकेश महतो (18) (बताया जाता हैपिता पीतांबर महतो) के साथ बाइक पर सवार हो कर जा रहा था। इसी दिशा से ट्रक भी जा रहा था। तभी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई और बाइक चला रहे रमेश महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठे मुन्ना और राकेश महतो घायल हो गए। घायलों में मुन्ना की हालत नाजुक बताई जा रही थी। चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया। जिसमें मुन्ना महतो को पटना में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि ट्रक भगाने के क्रम में चालक ने मशरख थाना क्षेत्र में भी भी कुछ लोगों को टक्कर मारा और अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। कानूनी प्रक्रिया के तहत ट्रक को मशरख थाना से स्थानीय थाना लाया गया है। पुलिस ने रमेश के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
रेलिंग से टकरा बाइक चालक हुआ बेहोश, बाइक क्षतिग्रस्त
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के आंदर-सिवान मुख्य मार्ग पर बली मोड़ के समीप बुधवार की अल सुबह करीब चार बजे एक बाइक चालक पुल की रेलिंग से टकराकर बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल की पहचान नहीं हो सकी थी। घटना के संबंध में बताया जाता है एक युवक अपनी बाइक से सिवान जा रहा था। वह जैसे ही सिवान-आंदर मुख्य मार्ग पर बली मोड़ के पास पहुंचा अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकरा कर गिरकर बेहोश हो गया। जबकि उसका बाइक पास गड्ढे में गिर गया। इस दुर्घटना में उसकी बाइक (बीआर 29 जे 1444) क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीण जब बाहर निकले तो उसे बेहोशी की हालत युवक को सड़क किनारे बेहोशी की हालत में घायल देख स्थानीय चिकित्सकों के पास उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घायल युवक के बेहोश होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई थी, जबकि गाड़ी में रखे सर्विस बुक में सोनू कुमार पिता ध्रुव प्रसाद, ग्राम चैनपुर अंकित है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच बाइक को जब्त कर थाना ले गई।
कैंडल मार्च निकाल दी शहीदों को श्रद्धांजलि, पाकिस्तान सरकार के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी
परवेज अख्तर/सिवान : जम्मू के पुलवामा में गत गुरुवार को सीआरपीएफ जवानों पर हुए आत्मघाती हमले में जवानों के शहीद होने से आक्रोशित लोगों ने आक्रोश मार्च निकाल पाकिस्तान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा पाक पीएम इमरान खान एवं अातंकवादी का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया। वहीं कैंडल मार्च शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा घायल शहीदों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। तरवारा बाजार के लोगों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता अब्दुल करीम, मो. कमरूद्दीन इराकी, मौलाना हामिद राजा, मौलाना अब्दुल हमीद, सोना अंसारी, ज्ञासुदीन साईं,मजहर आलम, शाहिद अली जावेद अली, तबरेज आलम मुर्तुजा अली, अमजद अली, मो. खालिक, मो. कमर, मो. मरगूब अंसारी, मो. इस्लाम अंसारी,आदि शामिल थे। पचरुखी प्रखंड के कल्याणपुर गांव में ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रदीप शर्मा, पंकज कुमार,दीनानाथ सिंह पटेल, प्रेमचंद शर्मा शामिल थे। वहीं जामो माॅडर्न स्कूल आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के परिसर में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा के निर्देश पर बसंतपुर, भगवानपुर रघुनाथपुर, तरवारा समेत अन्य प्रखंडों में सहारा इंडिया कर्मियों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बसंतपुर में अशोक कुमार सिंह, रघुनाथपुर में राकेश कुमार, भगवानपुर में अनिल कुमर गुप्ता,मोरा बाजार में महेश शर्मा, जीबी नगर थाना क्षेत्र केजगदीशपुर में प्रबंधक शशांक शेख़र के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी गई।
खड़े ट्रक में बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत
परवेज अख्तर/सिवान : सहायक सराय थाना के निजामपुर गांव के समीप एसएच 73 पर बुधवार की देर संध्या सड़क के किनारे खड़े ट्रक में बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सराय ओपी प्रभारी ने दल बल के साथ मौके पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संदर्भ में सराय ओपी प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान महादेव ओपी क्षेत्र के हकाम गांव निवासी नथुनी सिंह के रूप में कई गयी है।
घर में चोरी मामले में आज फोरेंसिक टीम करेगी जांच
परवेज अख्तर/सिवान : महादेवा ओपी क्षेत्र के मालवीय नगर नई बस्ती स्थित एक बंद मकान में रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद पुलिस ने मामले में फोरेंसिक जांच कराने का निर्णय लिया है। बुधवार को टीम जांच करेगी। इसके पूर्व मकान मालिक के लिखित आवेदन पर लगभग ढाई लाख रुपये की संपत्ति की चोरी का मामला अज्ञात चोरों पर पुलिस ने दर्ज किया है। मामले मकान मालिक विजय कुमार ने बताया कि चोरों ने घर का ताला तोड़ लगभग ढाई लाख की चोरी की है। घर में चार थान गहना, कपड़ा, टीबी सहित नगद पांच हजार की चोरी की है। महादेवा ओपी को आवेदन दे दिया गया है। ओपी प्रभारी ने बुधवार को फोरेंसिक टीम से जांच करने की बात कही है और जब तक जांच पूरी ना हो जाए घर में बिखरे सामानों को इधर उधर करने से मना किया है। बता दें कि घर के सभी सदस्य बाहर थे जिसका फायदा चोरों ने उठा कर इस घटना को अंजाम दिया। विजय कुमार प्रसाद कटिहार में कृषि विभाग में कार्यरत हैं। विजय कुमार प्रसाद 14 फरवरी को कटिहार चले गए थे, जबकि घर के बाकि सदस्य घरभोज में शामिल होने कोलकाता गए हुए हैं। जिस कारण घर में ताला बंद था। घर बंद देख कर चोरों ने रविवार की देर चोरी को अंजाम दिया।
ट्रेन से कूदकर भाग रहे चोर को आरपीएफ जवानों ने दौड़ाकर पकड़ा
परवेज अख्तर/सिवान : जंक्शन पर खड़ी 12521 राप्ती सागर एक्सप्रेस से मंगलवार की सुबह चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे चोर को आरपीएफ के जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए चोर के पास से चोरी के दो मोबाइल को बरामद किया गया है। चोर को पूछताछ के बाद जीआरपी को सौंप दिया गया। गिरफ्तार महराजगंज थाना क्षेत्र मोहन बाजार निवासी हरिहर महतो है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि जंक्शन पर बुधवार की सुबह जैसे ही राप्ती सागर एक्सप्रेस आई तो एक व्यक्ति ट्रेन के अप साइड से कूदकर भागने लगा जिसे शक के आधार पर ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल धनंजय यादव व विकास कुमार ने दौड़कर पकड़ा लिया पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मेरा नाम हरिहर महतो है और ट्रेनों में यात्रियों का सामानों की चोरी करता है। इसके पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद किया गया। वहीं मामला दर्ज कर इसे जीआरपी को सौंपा दिया गया।
कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए वीक्षकों को दिए गए टिप्स
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के 44 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार से शुरू होने वाली वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर सदर प्रखंड के सभागार में वीक्षकों को डीईओ चंद्रशेखर राय की उपस्थित में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बोर्ड द्वारा कदाचार मुक्त, स्वच्छ व शांतिपूर्ण माहौल में दिए गए गाइड लाइन को विस्तार से बताया गया। परीक्षा के दौरान केंद्र में प्रवेश से पहले तथा केंद्र के अंदर परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में कई निर्देश दिए गए। इसके बावजूद किसी केंद्र पर गड़बड़ी उजागर होती है, तो इसके लिए वीक्षक व केंद्राधीक्षक को जिम्मेवार माना जाएगा। परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले ही सभी परीक्षार्थियों को जांच कर इंट्री करा लेना होगा। इसके लिए सभी कर्मी सात बजे ही केंद्र पर पहुंच जाएंगे। केंद्र के अंदर जूता, मोजा, मोबाइल, इलेट्राॅनिक डिवाइस आदि ले जाने पर पाबंदी रहेगी। महिला परीक्षार्थियों के केंद्र पर महिला वीक्षक की तैनात रहेगी। केंद्र पर कनात लगा परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग करेगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्था होगी। केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी कर्मी के पास मोबाइल नहीं होना चाहिए। शहर में कुल 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जबकि महाराजगंज में नौ परीक्षा केंद्र शामिल है। परीक्षा में 68 हजार से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे। प्रशिक्षण में सभी केंद्रों पर प्रतिनियुक्त वीक्षक शामिल थे।
जदयू प्रमंडलीय सम्मेलन की तैयारी पूरी
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के गांधी मैदान में बुधवार को होने वाले जदयू के प्रमंडलीय सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को कार्यक्रम प्रभारी मृत्युंजय सिंह, जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी सहित पार्टी के अन्य अधिकारी पूरे दिन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गांधी मैदान में जुटे रहे। कार्यक्रम में सिवान, छपरा व गोपालगंज जिले के पंचायतस्तर से लेकर जिलास्तर के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल होंगे। प्रदेश स्तर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद आरसीपी सिंह, संतोष कुमार निराला, श्यामरजक, तीनों जिले के विधायक व एमएलसी सहित कई बड़े नेता भाग लेंगे। जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा कि सम्मेलन में महिलाओं को बैठने के लिए अलग व्यवस्था की गई है। सम्मेलन में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इसपर विशेष ख्याल रखा गया है। मौके पर मंसूर आलम, कुणाल आनंद, निकेशचंद्र तिवारी,मुर्तुजा अली पैगाम, लालबाबू प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे।