परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के कोइरी टोला गांव में रविवार की देर रात छपरा जिले के सोनहो से आई बारात में द्वार पूजा के दौरान आतिशबाजी में बम लगने से बारात आए एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई।शादी की खुशियां पल भर में गम में बदल गई।घटना के बाद बारातियों ने सब कुछ छोड़ कर आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने घायल युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया।डॉक्टर के अनुसार आतिशबाजी में युवक का एक आंख डैमेज हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार छपरा जिले के सोनहो गांव के किशोरी प्रसाद का पुत्र चंद्रकेत कुमार की बारात जीबीनगर थाना क्षेत्र के कोइरी टोला गांव में आई थी।जब बारातियों द्वारा लड़की के दरवाजे पर द्वार पूजा के लिए बरात चार्ज कर चले थे।आतिशबाजो द्वारा आतिशबाजी की जाने लगी। इस दौरान दूल्हे का एक दोस्त आतिशबाजी की चपेट में आ गया।लगातार हो रही आतिशबाजी में बम लगने से युवक बुरी तरह झुलस गया।जिससे युवक का सर फट गया और उसकी एक आंख बाहर आ गई।घायल युवक उड़ीसा का रहने वाला संदेश कुमार है। जो अपने दोस्त के शादी समारोह में शिरकत करने आया था।मौक पर उपस्थित लोगों ने युवक की छटपटाहट देखकर उसे तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने इलाज करने से इंकार कर दिया।इसके बाद बारातियों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया घायल युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया घटना से हताहत बारातियों ने जल्दबाजी करते हुए शादी की रस्म पूरी कर सुबह होने के पूर्व दुल्हन की विदाई कर घर चले गए।
कौम की तरक्की के लिए तालिम की जरूरत : फिरदौसी
62वां सालाना उर्सेपाक संपन्न
औलियाए उम्मत कांफ्रेंस में सैकड़ो लोगों ने की शिरकत
परवेज अख्तर/सिवान :- सदर प्रखंड के मीरापुर गांव स्थित हजरत कुंवारे पीर शाह रह. अलै. का 62वां सालाना उर्सेपाक रविवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर जिले के अलावा अन्य राज्यों के सभी समुदाय के लोगों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। इस दौरान अकीदतमंदों ने हजरत कुंवारे पीर शाह रह. अलै. के मजार पर चादरपोशी कर अमन चैन की सलामती के लिए दुआ मांगी। चादरपोशी के बाद मदरसा इस्लामिया के परिसर में भव्य कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जो मौलाना अकील अहमद मिसबाही की सेदारत में संपन्न हुई। आयोजित कांफ्रेंस में बिहार के अलावा अन्य कई राज्यों से नामी निरामी ओलामा व सोअराओं ने शिरकत किया। कांफ्रेस के दौरान जाने माने शायर साेला शबनम का नातिया कलाम सुनकर श्रोताओं का दिल बाग-बाग हो गया। वहीं शायर नौशाद मिसबाही की नातिया कलाम सुनकर श्रोता झूम उठे। झारखंड से आए मुख्य वक्ता मौलाना रहमान हैदर फिरदौसी ने अपने संबोधन में कहा कि कौम की तरक्की के लिए तालिम की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो लोग दिन भर फूलों को पैरों से कुचलकर चलते है और शाम के समय में चमन की रहनुमाई का दावा करते हैं, वैसे लोगों को मजहब पसंद नही करता। उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म शांति का पैगाम देता है। मौलाना मजहरूल हक साहब ने कहा कि दीन नवी के दीवानों ने ही फैलाई है।

चार बच्चों की हुई दस्तारबंदी
कार्यक्रम के दाैरान इस्लामिया नारों से महफिल गूंज उठा। कांफ्रेंस के दौरान जिन बच्चों की दस्तारबंदी हुई उनमें ख्वासपुर निवासी हाफिज मो. सैफ, भोरे गोपालगंज निवासी हाफिज अब्दुल सकुर, बढ़ेया निवासी हाफिज मो. सुलेमान व पचरूखी निवासी हाफिज मो. असलम शामिल है।
भण्डारा आयोजित
औलियाए उम्मत कांफ्रेस के दौरान दूर दराज से आए श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष सेराजुल हक, डा. तौकीर अहमद, खुर्शीद अहमद, शेख सोनू, नसीरूद्दीन, शमीम अख्तर, तौसिफ अकरम का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर शाहिद कलीम, मौलाना अंजार अहमद, मौलाना इंतखाब आलम, कारी शमीउल्लाह, मौलाना इरशाद खान बरकाती, हाजी इस्लामुद्दीन, हाजी कुतुबुद्दीन, हाफिज अब्दुल क्यूम, हाफिज सराफत, मौलाना इजराइल, इरशाद हबीबी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
मैजिक के धक्के से बाइक सवार दो शिक्षक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : टाटा मैजिक की टक्कर से रविवार को बाइक सवार दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल दोनों शिक्षक दारौंदा थाना के रामगढ़ निवासी जयप्रकाश तिवारी व सत्यम तिवारी बताए जाते हैं। जानकारी के अनुसार जयप्रकाश तिवारी व सत्यम तिवारी दोनों बाइक पर सवार होकर डीएलएड की ट्रेनिंग करने जगदीशपुर हाई स्कूल जा रहे थे, तभी जमसिकड़ी शिव मंदिर के पास टाटा मैजिक के चालक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों शिक्षक घायल हो गए। घायल अवस्था में सड़क पर पड़े दोनों शिक्षकों को श्रीनिवास यादव अपने गाड़ी से सदर अस्पताल भर्ती कराया।
रेलवे ट्रैक पर पहुंची आग की लपटें, अप मौर्यध्वज के चालक ने रोकी ट्रेन
परवेज अख्तर/सिवान : छपरा-सिवान रेलखंड के चांप ढाला के गेट नंबर 90 के समीप रविवार की शाम रेलवे ट्रेक पर आग की लपटों को देखकर अप मौर्यध्वज एक्सप्रेस के चालक ने गाड़ी को रोक दिया। चालक ने आनन फानन में इसकी सूचना गेट मैन व रेलवे के अधिकारियों को दी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह दलबल व अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद तुरंत अग्निशमन विभाग की गाड़ी को बुलाया गया और इसके बाद आग को बुझाया गया। इस दौरान अप ट्रैक पर 10 मिनट तक खड़ी रही। इसके बाद जब ट्रैक क्लियर हुआ तो गाड़ी का सिग्नल ओके कर अगली स्टेशन के लिए उसे बढ़ाया गया। मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि 90 नंबर ढाला के समीप ग्रामीणों द्वारा खेत के जंगलों में आग लगाया गया था, आग लगने के कारण उसकी लपटें रेलवे ट्रेक तक आ पहुंची थीं, इसी दौरान अप मौर्यध्वज एक्सप्रेस के चालक ने गाड़ी को कुछ दूर पहले ही रोक कर इसकी सूचना देते हुए गाड़ी को रोक दिया। सूचना पाकर सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और अग्निशमन की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस कारण ट्रेन दस मिनट तक अप ट्रैक पर खड़ी रही।
आग से झुलसे डेढ़ वर्षीय मासूम ने इलाज के क्रम में दम तोड़ा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो थाना क्षेत्र के जामो पोखरा गांव में गुरुवार को अगलगी के दौरान झुलसे एक बच्चे ने शनिवार को दम तोड़ दिया। इससे पहले गुरुवार को आग से झुलसे ने इसी घर एक वृद्ध की मौत हो गई थी। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृत बच्चा परदेशी महतो का डेढ़ वर्षीय पुत्र क्रिस कुमार बताया जाता है। बताया जाता है कि परदेशी महतो प्रतिदिन पकौड़ी चाउमिन वगैरह घर से तैयार कर ठेले पर रख बाजार में बिक्री का काम करता है। गुरुवार को घर पर चाउमिन तैयार करने के क्रम में अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और पास ही बिस्तर पर सो रहा बच्चा आग की चपेट में आ गया। बच्चे को बचाने के के दौरान परदेशी महतो और उनकी पत्नी भी आग की चपेट में आ गईं, जिससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गए। अन्य परिजनों ने तीनों को किसी तरह आग की चपेट से बचा कर जामो के ही एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां तीनों की स्थिति गंभीर देखकर चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। परिजनों ने किसी तरह सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से भी चिकित्सकों ने बच्चे की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान शनिवार को बच्चे ने दम तोड़ दिया। देर शाम तक परिजनों ने बच्चे का शव लेकर घर आ गए। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
भूमि विवाद में मारपीट, 23 नामजद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सरेया श्रीकांत गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से 23 लोगों को नामजद किया गया है। रविवार को प्रथम पक्ष के मुस्लिम के बयान पर कांड संख्या 404/18 दर्ज की गई है,जिसमें गांव के मो. वसीम, नसीम, तस्लीम,ताहिर सहित 12 लोगों को नामजद करते हुए हथियार के साथ दरवाजे पर आकर वार कर मेरे भाई अख्तर हुसैन, पुत्र मुस्ताक सेत अन्य परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप तथा जेब से चार हजार रुपये भी छीनने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे पक्ष के मो. नसीम की पत्नी जुबैदा बेगम के बयान पर कांड संख्या 403/18 दर्ज की गई है, जिसमें पड़ोसी अजीज मियां, असगर, अख्तर अली समेत 11 लोगों को नामजद करते हुए घर पर आकर लोहे के रॉड से वार कर मेरे पति तथा दोनों देवर समेत सेराज, रिंकी बेगम सहित अन्य परिजनों को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
दहेज प्रताड़ना के आरोपी गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जामो थाना क्षेत्र के लाला हाता गांव निवासी अभय कुमार सिंह को रविवार की शाम जामो थानाध्यक्ष नौशाद आलम और पुलिस पदाधिकारी एसके पंजियार ने गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि अभय कुमार सिंह की पत्नी अमृता सिंह द्वारा दहेज को ले शारीरिक प्रताड़ना, जानलेवा हमला करने, जमकर पिटाई कर घर से निकाल का आरोप लगाई थी।
फायरिंग मामले में दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : महादेवा में दो गुटों में मारपीट व फायरिंग के मामले में दूसरे पक्ष द्वारा भी रविवार को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दूसरे पक्ष से रामदेवनगर निवासी आरोपित मुकेश के पिता गोपाल यादव ने बताया कि उनका बेटा और भतीजा मिथुन यादव दवा लेने संजय होमियो हॉल गए थे। इसी बीच हकाम निवासी साधु यादव का बेटा सौरभ और अन्य युवकों ने उसे घेर लिया। उसी समय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी हीरालाल महतो का बेटा कुख्यात रॉबिन महतो भी पहुंचा गया और हथियार दिखाकर 570/17 केस उठाने का दबाब बनाने लगा और सौरभ के कहने पर फायरिंग की। गौरतलब हो कि महादेवा के पप्पू हत्याकांड में रॉबिन और हकाम गांव निवासी करण मुख्य आरोपित है।
भाजपा नेता की पुण्यतिथि पर जुटे भाजपा नेता
परवेज अख्तर/सिवान : भाजपा नेता व समाज सेवी जीतन यादव की चौथी पुण्यतिथि विजयहाता महुवारी में रविवार को मनाई गई। पुण्यतिथि पर भाजपा के नेताओं व ग्रामीणों ने तैलचित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके किये गए कार्य की चर्चा की। वहीं उनके आवास पर पूजा पाठ के साथ ही भंडारा का आयोजन किया गया था। भाजपा जिलाउपाध्यक्ष राहुल तिवारी ने बताया कि पुण्यतिथि पर जीतन यादव को याद किया गया। वो सामाजिक कार्यकर्ता थे, सभी लोगों की मदद करते थे। उनकी चौथे पुण्यतिथि पर नंदप्रसाद चौहान,हैप्पी यादव, गब्बर यादव,दिनानाथ पटेल, अशोक यादव, हेमनरायण सिंह, टुन्ना यादव, मन्नु साह, अनिल मुखिया, उपेंद्र यादव,लक्ष्मण यादव, गणेश यादव, कमलेश यादव अन्य लोग मौजूद थे।
दिनदहाड़े फायरिंग के मामले में एक गिरफ्तार
गिरफ्तार युवक के मोबाइल में मिला अवैध हथियार के साथ फोटो
परवेज अख्तर/सिवान : ओपी से महज 300 मीटर की दूरी पर शनिवार को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने रविवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं फरार चल रहे अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। गिरफ्तार युवक रामदेव नगर निवासी प्रेम कुमार यादव है। प्रेम यादव से पुलिस ने पूरे दिन पूछताछ जारी रखा। जांच के क्रम गिरफ्तार प्रेम के मोबाइल से अवैध हथियार के साथ उसका फोटो पुलिस को मिला है। बता दें कि शनिवार को दिनदहाड़े ओपी से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी और एक पक्ष ने दहशत फैलाने के लिए एक के बाद एक तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद दोनों गुट के युवक फरार हो गए थे। इस मामले में हकाम निवासी सौरव कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें लिखा गया था कि में बुलेट से बाजार करने शहर आ रहा था तभी अपाची व पल्सर पर तीन तीन युवक सवार होकर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे थे, जिसमें मैं बाइक से गिर गया था। बाइक सवार युवकों में मिथुन यादव, मुकेश यादव,विशाल चौरसीया, बिट्टू यादव, प्रेम कुमार यादव व अनूप यादव को आरोपित किया गया था। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेम कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। ओपी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शनिवार को फायरिंग के मामले में छह पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जिसमें प्रेम कुमार यादव की गिरफ्तारी हो गई है। प्रेम के मोबाइल की जांच के क्रम में एक पिस्टल के साथ उसका फोटो मिला है जिसकी जांच की जा रही है। वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।