परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाने के मोलनापुर गांव में शरारती तत्वों ने एक युवक को बंधक बना कर उसकी जमकर पिटाई की। घायल युवक की पहचान मोलनापुर निवासी गुंजन कुमार के रूप में हुई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि गुंजन कुमार अपने दुकान से घर आ रहा था तभी कुछ लोगों ने उसे बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद बदमाशों ने उसे मृत समझ कर उसे सड़क पर छोड़ दिया लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से घायल गुंजन को उपचार हेतु प्राथमिक स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से त्वरित उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज जारी है। गुंजन ने बताया कि उक्त घटना का अंजाम पूर्व के गंवई दुश्मनी को लेकर शेखर कुमार, सचिन कुमार, विनय कुमार,जितेंद्र कुमार समेत लगभग एक दर्जन लोगों ने दिया है। इस बावत बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि घायल युवक थाना पर आया था गभ्भीर स्थिति के कारण उसे पहले इलाज के लिए भेजा गया है। आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मोलनापुर गांव में युवक को बंधक बना पीटा
राजद ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
परवेज अख्तर/सिवान : छपरा के पूर्व राजद विधायक रणधीर कुमार सिंह ने गोरेयाकोठी प्रखंड के भिट्ठी, मुस्तफाबाद,लकड़ी नबीगंज के गोपालपुर, बसंतपुर, कोड़र, मुरा, बनसोही,भगवानपुर के बगाही, सिपार, चोरमा, गजियापुर, सिंघौली आदि गांवों में रविवार को नुक्कड़ सभा आयोजित कर केंद्र एवं प्रदेश सरकारी की विफलताओं को ग्रामीणों के बीच रखी तथा अपनी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मैं महाराजगंज की मिट्टी पर पैदा हुआ हूं और इस मिट्टी की अस्मिता और मान सम्मान, विकास और सुरक्षा के लिए पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पथ पर चलने का संकल्प लेता हूं। नुक्कड़ सभा को पूर्व विधायक मानिक चंद्र राय, किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष प्रो. रवींद्र यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अनिल सिंह, दीपक सिंह, बंटी कुमार सिंह,मो. इमरान अंसारी, प्रो. सुरेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख हबीबुर रहमान, राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव, देवीलाल शर्मा रामेश्वर सोनी आदि ने संबोधित किया तथा संगठन की मजबूती पर बल दिया।
स्वच्छता को ले पदाधिकारियों ने की बैठक लिए गए कई निर्णय
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के लखनौरा पंचायत भवन परिसर में रविवार को बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों, कर्मियों और ग्रामीणों के साथ बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज की कल्पना की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं कर्मियों को खुले दिल से सहयोग कर इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्हें क्षेत्र को ओडीएफ बनाने के लिए कई सुझाव दिए तथा इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रतिनिधियों, कर्मियों के साथ प्रभातफेरी निकाल जोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, वार्ड सदस्य गुड्डू पटेल, राकेश सिंह, गुरपाल सिंह, जीपीएस नवल किशोर तिवारी, बीएओ केदार राय, संकुल समन्वयक काशिफ इसरार,मुखिया पुत्र फिरोज आलम, पूर्व मुखिया राजेश्वर प्रसाद, बीडीसी सदस्य मैनेजर यादव, पैक्स अध्यक्ष राजकुमार मांझी, सरपंच विनोद सिंह, सचिव दीनदयाल सिंह, उप मुखिया उमेश चौहान, रमेश सिंह, राजेंद्र प्रसाद, राजू पांडेय आदि उपस्थित थे।
सीताराम महायज्ञ को हुआ पंचांग सह मंडप प्रवेश पूजन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले महाराजगंज प्रखंड के रतनपुरा गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित सीताराम महायज्ञ के प्रथम दिन अयोध्या से आए कथावाचक बाल ब्यास अमृतानंद महाराज ने अपने ओजपूर्ण प्रवचन के दौरान कहा कि रामायण हमारे चरित्र का निर्माण करने वाला ग्रंथ है। उन्होंने कहा कि चरित्रवान व्यक्ति को हर जगह सम्मान प्राप्त होता है। महाराज ने कहा कि चरित्रवान से बलवान, धनवान एवं बुद्धिमान तीनों डरते हैं। महायज्ञ को ले रविवार को विधिवत पंचांग पूजन सह मंडप प्रवेश पूजन किया गया। यज्ञाचार्य अभिमन्यु शास्त्री,आचार्य रीतेश उपाध्याय, पंडित रिपुंजय शास्त्री, राकेश बाबा, श्यामनंदन शास्त्री, ओमजीत शास्त्री, अनूप शास्त्री एवं सुधीर शास्त्री के सामूहिक वैदिक मंत्रोच्चार से पूरे क्षेत्र में भक्ति की सरिता बहने लगी है। इससे पूर्व मुखिया रमेश यादव ने संतों का स्वागत किया। इस मौके पर मुकेश चौधरी, विनय पांडेय, मंटू तिवारी, गौतम पांडेय, मुटुन पांडेय, सुधांशु पांडेय, दिनेश्वर तिवारी, संजय साह, अरुण चौरसिया, संजय तिवारी, पिंकी कुमारी, विवेक पांडेय उर्फ भुअर पांडेय, सीमा देवी, आशा देवी एवं प्रदीप पांडेय आदि उपस्थित थे।
सवर्णों के विकास को एकजुटता जरूरी : ई. रविंद्र
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय सम्मान अधिकार यात्रा को ले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन शैलेश कुमार सिंह ने की। आयोजनकर्ता विपिन सिंह एवं विकास रमण थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयोजक इंजीनियर रवींद्र सिंह, हिंदुवीर फाउंडेशन के संयोजक प्रमोद झा, युवा प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रीय महासभा रोहित सिंह रैंकवार, करणी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ सागर, महामंत्री विशाल परमार को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयोजक सिंह ने कहा कि आगामी 25 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में एकजुट होकर चट्टानी एकता का परिचय दें। उन्होंने कहा कि 72 सालों में राज्य एवं केंद्र सरकार ने सवर्णों को कोई विकास योजना नहीं बनाई ताकि उनका विकास हो। सवर्णों ने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी। आज उन्हीं के साथ सरकार भेदभाव कर रही है। अगर स्वर्ण नहीं रहेंगे तो राष्ट्र नहीं होगा। आरक्षण को ले आज एसीएसटी वाले 35 प्रतिशत लाकर आइएस हैं, सवर्ण के लोग अधिक अंक लाकर भी आज बेकार है। क्षत्रिय समाज में हमेशा अन्याय, क्रूरता एवं अधर्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। आज के नेता कहते हैं कि रामराज देना है, यह रामराज कोई नहीं दे सकता है। रामराज कोई सवर्ण का बेटा ही दे सकता है। इस यात्रा में कोई राजनीतिक लोग नहीं है। जयप्रकाश नारायण के सपनों का भारत निर्माण एवं स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए इस आंदोलन को लेकर बिहार में यात्रा पर निकल चुके हैं। सरकार तभी होगा जब तक न्याय प्रिय लोग वहां नहीं बैठेंगे और न्याय प्रिय को स्वर्ण समाज ही बैठा सकता है। इस मौके पर ध्रुवनंदन सिंह, दिनेश सिंह, शुभम सिंह, विकास सिंह, वीरेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, रोहित, राहुल, प्रिंस, प्रमोद दुबे आदि उपस्थित थे।
विचित्रानंद स्वामी के दरबार में श्रद्धालुओं ने मत्था टेक की सुखमय जीवन की कामना
परवेज अख्तर/सिवान : सदर के विशुनपुर गांव में रविवार को स्वामी विचित्रानंद स्वामी परमहंस की 26वीं पुण्यतिथि मनाई गई। उनकी समाधि पर हजारों शिष्यों ने पूजा अर्चना की तथा माथा टेक सुखमय जीवन की कामना की। इस मौके पर पूजा, अर्चना, हवन, आरती,प्रवचन, भजन-कीर्तन समेत कई कार्यक्रमों का दौर देर रात तक चलता रहा। स्वामी की समाधि पर चादर भी चढ़ाई गई। विशाल भंडारे में हजारों गरीबों को भोजन कराया गया। उनके बीच गर्म कपड़े, कंबल, दवा आदि का वितरण किया गया। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों से आए शिष्यों ने गुरुगान किया। शिष्यों ने कहा कि गुरु कृपा से सबकुछ संभव हो सकता है। इस मौके पर व्यवस्थापक अजय कुमार उर्फ मुन्ना चौधरी, अध्यक्ष अधिवक्ता डॉ. उमाशंकर यादव, कोषाध्यक्ष हरिदास चौधरी, डॉ. जेपी यादव, पूनम गिरि, रामसुमन चौधरी, दिल्ली के रामलाल, त्रिलोक शर्मा, राज शर्मा, संजीव शर्मा, संजीव शर्मा, रमाशंकर चौधरी, पंजाब के बलवीर मास्टर, कुकी बाबू, अमेरिका, पप्पू जिंदल, बावल मास्टर, मणिकांत सिंगला, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, गोपालगंज के जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय, एमएलसी टुन्ना जी पांडेय, पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, राजद नेत्री हिना शहाब समेत अन्य राज्यों के शिष्य व श्रद्धालु उपस्थित थें।
खाक छानती रह गई पुलिस, दिनदहाड़े फायरिंग कर फरार हुए शरारती तत्व
ओपी से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई फायरिंग
सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
पांच लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
परवेज अख्तर/ सिवान : महादेवा ओपी का क्षेत्र इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां अपराधियों के लिए किसी भी आपराधिक घटना को अंजाम देकर निकल जाना आम बात हो गई है। यही कारण है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर यहां तीन घटनाएं एक के बाद एक हो गईं। गुरुवार की रात अभी महादेवा ओपी में एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना से लोग उबरे भी नहीं थे कि शनिवार को दिनदहाड़े ओपी से महज 300 मीटर की दूरी पर दो गुटों में वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट हुई और एक पक्ष ने दहशत फैलाने के लिए एक के बाद एक तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद दोनों गुट के लोग फरार हो गए और मौके पर जांच को पहुंची पुलिस टीम के पास सिर्फ हाथ मलने के के अलावा कुछ खास नहीं बचा। इस मामले में जब महादेवा ओपी से जानकारी ली गई तो कुछ भी बताने से परहेज करते रहे। हालांकि देर शाम घटना को लेकर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला 2017 में महादेवा स्थित वीएम मिडिल स्कूल समीप हुए हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महादेवा शिव मंदिर समीप दो गुटों के युवक आपस में भिड़ गए। इस दौरान महादेवा का मुख्य पथ कुछ देर के लिए रणक्षेत्र बना रहा। एक पक्ष से करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा युवकों ने दूसरे गुट के तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से बचाने के लिए तीनों युवक एक स्कूटी पर सवार होकर भागने लगे। भागने के क्रम में दूसरे गुट के युवकों ने इनका पीछा कर उन्हें दौड़ाना शुरू कर दिया। भाग रहे युवकों ने खुद को बचाने के लिए पास में रखे अवैध हथियार को निकाल कर पहले दूसरे गुट के युवकों को दिखा दहशत फैलाई लेकिन जब मामला बिगड़ने लगा तो पिस्टल लिए युवक ने एक के बाद तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की। यह फायरिंग की घटना वार्ड संख्या 17 के वार्ड पार्षद के मकान के समीप हुई। घटना के बाद फायरिंग की आवाज सुनकर वहां कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोग फायरिंग की आवाज सुबह सुबह सुनकर इधर उधर भागने लगे। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर स्कूटी सवार तीनों युवक चकिया गांव की तरफ भाग निकले। वहीं महादेवा ओपी प्रभारी अमित कुमार ने मामले में बताया कि 2017 में वीएम हाई स्कूल के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में हकाम निवासी सौरव कुमार का भाई अभियुक्त है जो वर्तमान में सिवान जेल में बंद है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह सौरव अपनी बाइक से बाजार करने के लिए शहर में आ रहा था, तभी इसे कुछ युवकों ने घेर कर मारपीट करना शुरू कर दिया। भागने के क्रम में मारपीट करने वालों ने हवाई फायरिंग की। इस मामले में सौरव कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें पांच लोगो को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
अलग अलग जगहों से 21 पीस शराब सहित छह गिरफ्तार
परवेज अख्तर/ सिवान : नगर थाना की गश्त पार्टी ने शनिवार को क्षेत्र में अलग अलग जगहों से 21 पीस शराब के साथ पांच धंधेबाज सहित एक नशेड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि थाना गेट के पास से चार लोग जा रहे थे तभी पुलिस को देख भागने लगे शक होने पर दौड़ कर चारों लोगों को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से 16 पीस शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार धंधेबाज में उत्तर प्रदेश के लार निवासी अश्वनी सिंह, विनोद कुमार सिंह,पिपरहिय निवासी ओमकार नाथ व विशाल प्रसाद है। दूसरी गिरफ्तारी छपरा-सिवान मुख्य पथ पर बुलेट शो रूम के सामने हुई। यहां से नशे की हालात में एक युवक हल्ला हंगामा कर रहा था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र विदुरतीहाता निवासी सत्येंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तीसरी गिरफ्तारी नशे की हालात में पांच पीस शराब के साथ महादेवा निवासी कृष्णा साह की गिरफ्तारी सब्जी मंडी से हुई। छहों की गिरफ्तारी देर शाम जेल भेजा दिया गया।
दस दिन में सराय पड़ैली पंचायत में 700 शौचालय बनाने का लिया संकल्प
परवेज अख्तर/ सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सराय पड़ौली पंचायत के 15 वार्डो का शनिवार को बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने शौचालय निर्माण कराने एवं पंचायत को 30 नवंबर को ओडीएफ घोषित कराने में सहयोग करने के लिए पांच घंटा तक पद यात्रा किया। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह चौपाल लगा ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं पंचायत को ओडीएफ बनाने के लिए जागरूक किया। बीडीओ के इस प्रयास का व्यापक रूप से समर्थन मिला एवं जीते-हारे जनप्रतिनिधियों ने आगे बढ़ दस दिन में लगभग सात सौ शौचालय निर्माण कराने का वचन ही नहीं बल्कि संकल्प भी लिया। बीडीओ से आमलोग भी मिल अपना-अपना शौचालय बनाने का वादा किया। इस दौरान पर प्रखंड समन्वयक खुर्शीद आलम, मुखिया वीरचंद पटेल,पूर्व मुखिया सुरेंद्र राम, सरपंच, बीडीसी सदस्य जान मोहम्मद, पंचायत सचिव नंद किशोर सिंह, नंद किशोर राम, सुमन राम, स्वच्छताग्राही राहुल कुमार दुबे, विजय चौरसिया आदि उपस्थित थे।
स्वामी विचित्रानंद स्वामी की पुण्यतिथि के पूर्व निकाली गई शोभा यात्रा
परवेज अख्तर/ सिवान : सदर प्रखंड के रामपुर विशुनपुर स्थित आनंद धाम आश्रम में रविवार को स्वामी विचित्रानंद परमहंस की 26वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इसको लेकर शिष्यों द्वारा शनिवार को बैंड बाजे और दर्जनों वाहनों के साथ शोभा यात्रा निकाल कर लोगों से समारोह में पहुंचने की अपील की गई। शोभायात्रा विशुनपुर आश्रम से चलकर ओरमा, महादेवा, कचहरी रोड, जेपी चौक, राजेंद्र पथ, गोपालगंज मोड़, टड़वा ब्रह्मानंद स्वामी के आश्रम होते हुए छोटपुर, अमलोरी, नथुछाप, होते हुए पुन: विशुनपुर आनंद धाम पहुंच समाप्त हो गई। इस दौरान शिष्यों द्वारा अपने गुरु के गुणगान करते हुए भजन-कीर्तन भी गाए जा रहे जा रहे थे। इस मौके पर स्थानीय समेत अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु भी शामिल हुए और भजन के माध्यम से गुरु की गुणगान कर रहे थे। शिष्यों ने कहा कि गुरु कृपा से सबकुछ संभव हो सकता है। इसमें कार्यक्रम के व्यवस्थापक अजय कुमार उर्फ मुन्ना चौधरी, अधिवक्ता डॉ. उमाशंकर चाैधरी, कोषाध्यक्ष हरिदास चौधरी, डॉ. जेपी यादव, रामसुमन चौधरी, रमाशंकर चौधरी, रामाशीष चौधरी के अलावा पंजाब से पधारे बलवीर मास्टर, दिल्ली के बावला, कुकी, अमेरिका, समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। इस दौरान गुरु के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस मौके पर संध्या भजन, कीर्तन के साथ वाराणसी से आए कलाकारों द्वारा जागरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। व्यवस्थापक चौधरी ने बताया कि रविवार को सुबह से ही स्वामी के समाधि पर चादरपोशी, पूजा अर्चना, हवन एवं भंडारे का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा गरीबों के बीच गर्म कपड़े एवं कंबल का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजद की हिना शहाब, पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, विधान पार्षद टुन्ना पांडेय,गोपालगंज जिला परिषद के अध्यक्ष समेत कई हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, कोलकाता, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई स्थानों शिष्य पधार चुके हैं और लोगों का आने का सिलसिला जारी है। शिष्यों के पहुंचने से विशुनपुर आनंदधाम शिष्यमय हो गया है।