25.1 C
Siwān
Tuesday, September 16, 2025
Home Blog Page 3512

जाली नोट व चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार

0
jali

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिवान-मलमलिया मुख्य पथ एनएच 73 पर आज्ञा गांव स्थित किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप स्थित थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बुधवार को जाली नोट और चोरी की बाइक के साथ तीन युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों के पास से 500 रुपये का एक तथा 200 रुपये के पांच जाली नोट तथा चोरी की अपाची बाइक बरामद किया। गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। बरामद जाली नोट को सील कर इसकी सूचना सरकार और वरीय प्रशासन को दी है। गिरफ्तार युवकों में जामो थाना क्षेत्र के मराछी निवासी आशीष कुमार सिंह उर्फ अमित सिंह, गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लाको टोला निवासी रंजीत शर्मा तथा सरारी निवासी मोनु दुबे शामिल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान-मलमलिया स्टेट हाइवे 73 स्थित आज्ञा किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के पास दो बाइक के साथ चार युवक खड़े थे। इनकी गतिविधि को देख वहां से गुजर रही पुलिस हरकत में आई और उन युवकों के पास पहुंच कर तलाशी लेनी शुरू की। तलाशी दौरान इन युवकों के पास से एक पांच सौ के तथा पांच दो सौ का जाली नोट बरामद किया जबकि एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस इन लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाई और पूछताछ की। पूछताछ क्रम में बरामद बाइक भी चोरी की निकाली। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवकों ने कई लोगों के इस कारोबार में जुड़े रहने का खुलासा किया है जिसे पुलिस गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार युवकों के साथ एक और युवक था जो पुलिस का चकमा देकर फरार हो गया। फरार युवक सिसवन थाना क्षेत्र के नोनियापट्टी निवासी अंकित दुबे है। इन धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गुरुवार की सुबह जेल भेज दी तथा फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व एक अक्टूबर,18 को बसंतपुर थाना क्षेत्र के बलथरा निवासी पंकज कुमार पड़ित को 55 हजार जाली नोट तथा नोट छापने वाला मशीन के साथ गिरफ्तार किया था और इसके निशानदेही पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोरमा निवासी अंशु कुमार, खोरीपाकर निवासी दिनेश सहनी तथा सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के चतरा निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया था। इन लोगों की गिरफ्तारी से जाली नोट के बड़ा गिरोह का पर्दाफाश हुआ था। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस उसी समय इस धंधे में संलिप्त कई हस्तियां का नाम का पर्दाफाश करती तो इसके घेरे में कई लोग आते लेकिन ऐसा नहीं करने इस धंधे पर विराम नहीं लग सका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी युवकों ने इस धंधे में संलिप्त कई हस्तियों के नाम के खुलासे किए हैं जिसकी पुलिस गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

20 बोतल शराब सहित तीन गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना की गश्त दल ने विशुन पक्का से बीस बोतल शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि विशुन पक्का से बीस बोतल शराब के साथ दिनदयाल निवासी आकाश कुमार, दुरौधा निवासी सुराज कुमार महतो व ठुमन महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जुआ खेलते सात गिरफ्तार, शराब जब्त

0
jua

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में मंगलवार की रात एक निर्माणाधीन मकान में जुआ खेलते समय पुलिस ने सात लोगों को 65 सौ रुपये, 180 एमएल के 11 बोतल देसी शराब तथा एक चोरी की बाइक व एक सेट ताश के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि मंगलवार की रात डेहरी गांव में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंच गई तथा सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों के पास से 180 एमएल के 11 बोतल देसी शराब,एक चोरी की बाइक, एक सेट ताश तथा 65 सौ रुपये नकद जब्त किया। गिरफ्तार लोगों में बदरजीमी निवासी रामबाबू कुमार, भीम कुमार, डेहरी के विशाल कुमार, धनेश कुमार, विशाल राम, रसूलपुर के दहारी महतो, बलिस्टर महतो शामिल हैं। पुलिस ने इन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया। इनकी गिरफ्तारी से अन्य जुआड़ियों में हड़कंप मचा हुआ है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

19 कार्टन शराब बरामद, धंधेबाज फरार

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान : महादेवा ओपी की गश्त पार्टी ने गश्त के दौरान बुधवार को 19 कार्टन शराब बरामद किया। ओपी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झुनापुर में शराब लाया गया है। सूचना मिलने पर गश्त पार्टी द्वार गांव में छापेमारी की गई तो गाड़ी से 19 कार्टन शराब को उतरा गया था। पुलिस को देखते ही गाड़ी सहित कारोबारी फरार होने में सफल रहे। शराब को बरामद कर दो नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बगौरा में धूमधाम से हुई काली पूजा, पूजा को उमड़े श्रद्धालु

0
kali

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के बगौरा के भवानी मोड़ के समीप बुधवार की रात मां काली पूजा समिति के तत्वावधान में विश्वनाथ पाठक के देख-रेख मां काली की पूजा अर्चना की गई। दीपावली के मध्य रात्रि मां काली की पूजा-अर्चना शुरू हुई। यह पूजा चार दिनों तक चलेगी। पूजा-अर्चना के बाद मां काली की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। इस पूजनोत्सव कार्यक्रम में दर्शनी,रामा छपरा, दवन छपरा, मंछा, कोड़र, दपनी, उस्ती सहित आस-पास के गांवों के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस समारोह को सफल बनाने में छोठू पाठक, सोनू पाठक, संजय पाठक, सुमन मिश्र, अवध प्रसाद, संजय यादव, वीरु राज, मूंगालाल प्रसाद, मुकेश कुमार मोदी, राजेश प्रसाद, रवि कुमार आदि ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा है। इस दौरान पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है। विदित हो कि प्रखंड बगौरा में 1992 से प्रत्येक वर्ष दीपावली की रात काली पूजा की शुरुआत की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अनियंत्रित पिकअप झोपड़ी में घुसी, वृद्ध गंभीर

0

परवेज अख्तर/सिवान : दरौली-रघुनापुर मुख्य मार्ग पर नारायणपुर गांव के पास बुधवार की रात्रि अनियंत्रित पिकअप खड़ी ट्रैक्टर में ठोकर मारते हुए फूस की झोपड़ी में घुस गई, इस घटना में झोपड़ी में सो रहे एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल वृद्ध को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल नारायणपुर गांव का देवनाथ मल्लाह बताया जा रहा है। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ फरार बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंच पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा में मारपीट में नौ घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले महिला समेत नौ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा हैं। घायलों में थाना क्षेत्र के मंछा निवासी मनक मांझी की पत्नी उषा देवी, मीराचक निवासी जगदीश शर्मा एवं उनके पुत्र अभिजीत कुमार शर्मा, रुकुंदीपुर निवासी भरत राम के पुत्र पुनदेव राम, हीरामन राम की पत्नी सुगंती देवी एवं पुत्र बीरबल राम, भरत राम के पुत्र जीवन राम, सुरेंद्र मांझी एवं पुत्री सुमन कुमारी शामिल हैं,इस मामले में समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन में ट्रांसफार्मर की चोरी

0
transformer

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में मंगलवार की रात उजरही चंवर के समीप कृषि विभाग के द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। बुधवार को किसान खेत की ओर गए तो ट्रांसफार्मर गायब मिला। इसकी सूचना मुखिया ने अपने मोबाइल से सिसवन थाने को सूचना दी। सूचना पाकर सिसवन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आतिशबाजी को ले दो पक्षों में मारपीट

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में आतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायल एक पक्ष के धर्मेंद्र राय द्वारा स्थानीय थाने मे आवेदन देकर दूसरे पक्ष पर पांच लोगों को आरोपित किया है। जिसमें माधवेंद्र राय, अभिषेक राय, अमिषेश राय, मणिशेष राय,अमरेंद्र राय को आरोपित किया है। मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र राय का पुत्र आतिशबाजी कर रहा था कि माधवेंद्र राय के घर के लोगों द्वारा मना करने लगे। इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

झरही नदी में गंदगी फेंकने का विरोध

0
nadi

परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा के प्राइवेट क्लीनिक मे गर्भपात करा कर गंदगी झरही नदी में फेंकने का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। कूड़े कचरे के ढेरों मेरे इसे छुपाकर फेंकने झरही नदी तट पर गए युवकों की पिटाई भी की गई। बाद में गश्त कर रही पुलिस के वहां पहुंचने पर युवक को उसके हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह युवक अक्सर कूड़े के ढेर में दबा कर गंदगी नदी में लाकर फेंक देता है। इस बार स्थानीय लोगों ने उस पर नजर रखा था। युवक को रोककर जब कूड़े के डिब्बे को लोगों ने देखा तो उसमें तीन गंदगी (भ्रूणावशेष) थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद उस युवक को छोड़ दिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है। भ्रूण हत्या का मामला पाया गया तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!