परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय तितरा में दीपावली की रात ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन के लिए रखे 10 बोरी चावल चोरी कर ली गई। इसकी सूचना प्रभारी प्रधानाध्यापिका लालपरी देवी ने मैरवा थाना को दी है। पुलिस स्टॉक पंजी और विद्यालय में जाकर शिक्षकों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की तह में जाने के प्रयास में जुटी है। प्रधानाध्यापिका ने कहा है कि विद्यालय के ऊपरी मंजिल के कमरे में मध्याह्न भोजन का साढे 51 बोरा चावल रखा हुआ था। गुरुवार को जब विद्यालय खुला तो मध्याह्न भोजन के लिए रखे गए चावल के कमरे का ताला टूटा पाया गया। देखने से ऐसा लगा की विद्यालय के कई कमरों का ताला तोड़ने का प्रयास भी किया गया है। वहीं एमडीएम के 5 क्विंटल अर्थात 10 बोरी चावल चोरी कर ली गई है।
चाइनीज व विदेशी सामानों को जला किया बहिष्कार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के शेरपुर गांव में मंगलवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में चाइनीज भगाओं देश बचाओ के तहत चाइनीज सामान का पूर्ण बहिष्कार किया गया तथा नारेबाजी के साथ पूरे गांव में भ्रमण कर विदेशी सामानों के उपयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। चाइनीज एवं विदेशी सामानों की जलाया गया। इस मौके पर संकल्प लिया कि मैं इस बार दीपावली में मिट्टी वाले दिए जलाएंगे। बाजार में चाइनीज या विदेशी सामान यथा झालर बत्ती देखते हैं वह हम लोग नहीं खरीदेंगे। देश में कुम्हार द्वारा बनाया गया दीया ही जलाएंगे आदि संकल्प लिया गया। चाइनीज सामान जलाकर विरोध करने वालों में जलेश्वर प्रसाद, मुनिया देवी, रीता, रितेश कुमार,भजन साह, रमण सिंह, मनमोहन सिंह, जाधव लाल सिंह, नेहा कुमारी, सपना कुमारी, प्रियंका कुमारी, सारिका कुमारी, दीपा कुमारी,वंदना कुमारी आदि शामिल थे।
प्रमुख पति से मांगी रंगदारी, नहीं देने पर हत्या करने की धमकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड प्रमुख बेबी सिंह के पति रवि सिंह से रंगदारी में तीन लाख रुपये मांगने तथा इन्कार करने पर हत्या कर देने की धमकी मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में दारौंदा थाने में बीडीसी समेत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी थाना कांड संख्या 226/18 दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि दारौंदा प्रमुख पति सह पकवलिया निवासी रवि सिंह 3 नवंबर की शाम बाइक लेकर दारौंदा से घर जा रहे थे। इसी दौरान दारौंदा बीआरसी मोड़ के आगे झोर पुल के समीप फलपुरा निवासी कमलेश सिंह, बगौरा निवासी अमित कुमार सिंह उर्फ भीम सिंह एवं मदारी चक निवासी सोनू कुमार यादव अपने-अपने हाथ में पिस्तौल लिए थे और मेरी गाड़ी रोक दिया। इन तीनों ने बोले कि जेल में बंद चंदन सिंह तुमसे बात करना चाहते हैं। इसके बाद कमलेश सिंह ने किसी को मोबाइल से बात कराने का प्रयास किया, लेकिन बात करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद इन तीनों ने कहा कि तीन दिन के अंदर तीन लाख रुपये हमें दो या चंदन सिंह को पहुंचा दो, नहीं देने पर तुम्हें या तुम्हारे परिवार की हत्या कर दी जाएगी। इसके बाद दारौंदा पुलिस को लिखित आवेदन देकर सुरक्षा एवं न्याय की गुहार लगाई हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
कथा समापन दिवस पर सांध्य भजन कार्यक्रम, आयोजित
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड के ठेपहां बाबू टोला के उद्धव निकेतन के तत्वावधान में सोमवार की रात संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर भजन में आए गायकों ने भगवान कृष्ण के दरबार में पुष्प अर्पित किया। गुरु वंदना प्रस्तुत कर भजन संध्या की शुरुआत की। सबसे पहले गायक हरेराम शर्मा ने अपने भजन में गुरु की महिमा की गुणगान किया। इसके बाद दूसरे स्थान पर गायक अवधेश पांडेय ने अपनी वंदना में-नाजुक दोनों भाई ना देखनी एहिसन सुगराई, मुंह जाई पुमलाई दुपहरिये में, बबुआ आव बैठ हमरी झोपड़िया में प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायक बैरिस्टर प्रसाद ने- भक्ति कबो ना होई हरिनाम के बिना, दुःखीयन के साथी के बा भगवान के बिना भजन प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। गायक पंकज राय ने- सांवरे सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया,भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को खूब झुमाया। गायको का संगत तबला वादक अर्जुन सिंह और संतोष राय ने किया।इस मौके पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रंजन कुमार राय, मैनेजर राय, बृजकिशोर राय, सुजीत राय, कमलेश यति, रमेश यति, राजाराम यति, रामाशीष राय, रामदास राय, कलिंदर राय समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
दो अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड के ठेपहां बाबू टोला के उद्धव निकेतन के तत्वावधान में सोमवार की रात संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर भजन में आए गायकों ने भगवान कृष्ण के दरबार में पुष्प अर्पित किया। गुरु वंदना प्रस्तुत कर भजन संध्या की शुरुआत की। सबसे पहले गायक हरेराम शर्मा ने अपने भजन में गुरु की महिमा की गुणगान किया। इसके बाद दूसरे स्थान पर गायक अवधेश पांडेय ने अपनी वंदना में-नाजुक दोनों भाई ना देखनी एहिसन सुगराई, मुंह जाई पुमलाई दुपहरिये में, बबुआ आव बैठ हमरी झोपड़िया में प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गायक बैरिस्टर प्रसाद ने- भक्ति कबो ना होई हरिनाम के बिना, दुःखीयन के साथी के बा भगवान के बिना भजन प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। गायक पंकज राय ने- सांवरे सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया,भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को खूब झुमाया। गायको का संगत तबला वादक अर्जुन सिंह और संतोष राय ने किया।इस मौके पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रंजन कुमार राय, मैनेजर राय, बृजकिशोर राय, सुजीत राय, कमलेश यति, रमेश यति, राजाराम यति, रामाशीष राय, रामदास राय, कलिंदर राय समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
माप तौल निरीक्षक ने आठ दुकानों को किया नोटिस
परवेज अख्तर/सिवान : दीपावली को लेकर प्रधान सचिव के निर्देश पर मापतौल विभाग हरकत में दिखा। दारौंदा में करीब 13 जेवर व मिठाई दुकान वालों को छापेमारी के बाद नोटिस भेजा है। मापतौल निरीक्षक एचके द्विवेदी ने बताया कि विभाग का निर्देश था कि दीपावली को लेकर ग्राहकों की अधिक भीड़ दुकानों पर होती है। इस दौरान अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से दुकानदार ग्राहकों को घटतौली का शिकार बना लेते हैं। ऐसे में इस वक्त पर छापेमारी होना चाहिए।
चोरों ने तीन दुकान को बनाया निशाना, 45 हजार की संपत्ति चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के इमली चौक समीप सोमवार की रात चोरों ने एक साथ तीन दुकानों का शटर काट हजारों की संपत्ति चोरी कर ली। घटना को अंजाम दे रहे चोरों ने जब दुकान की रखवाली कर रहे चौकीदार को देखा तो वहां से भाग निकले। इसके बाद चौकीदार ने तत्काल इसकी जानकारी नगर थाना को दी। इसके बाद मंगलवार की सुबह थाने के पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इधर चोरी की घटना से लोगों में दहशत है और दुकानदारों में आक्रोश भी। चोरों ने तीन दुकान से 45 हजार के संपत्ति की चोरी की है। जानकारी के अनुसार शहर के तेलहाट्टा स्थित इमली चौक समीप मनोज कुमार की पान मसाला व अगरबत्ती की दुकान है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह मेरे दुकान का शटर टूट हुआ था, चोरों ने दस हजार रुपये के कुछ सामान व रुपये की चोरी की है। दूसरे दुकानदार संजय चौरसिया ने बताया कि मेरा दुकान पान मसाला व अगरबत्ती है। मेरे दुकान का लकड़ी का दरवाजा टूट हुआ था और चोरों ने 35 हजार के सामान की चोरी कर ली है। तीसरे दुकान के मालिक पप्पू ने बताया कि मेरा दुकान अंडा का है। चोरों ने ताला तोड़ है लेकिन चोरी नहीं हुई है।
चौकीदार को देख कर भागे चोर
इमली चौक स्थित तीन दुकानों को जब चोर अपना निशाना बना रहे थे तभी वहां चौकीदार अचानक पहुंच गया। चौकीदार की धमक पर सभी चोर वहां से भाग निकले। चौकीदार ने बताया कि इस घटना को चोरों ने सुबह तीन से चार बजे के करीब में अंजाम दिया है।
मंडल कारा में छापेमारी, एक मोबाइल बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में जेल अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में रूटीन जांच के क्रम में सभी वार्ड की तलाशी ली। इस दौरान जेल प्रशासन ने एक मोबाइल को बरामद किया। यह जांच रविवार यानी 4 नवंबर को की गई थी। इस दौरान वार्ड संख्या 17 व 20 नंबर वार्ड के सामने नाला में पड़े एक बॉल के अंदर छुपा कर रखे गए मोबाइल को बरामद किया गया। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में जेल अधीक्षक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अचानक इस छापेमारी के बाद से जेल में बंदियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार रविवार को एकाएक जेल अधीक्षक ने सभी वार्ड के जांच के लिए फोर्स को तैनात कराया। इसके बाद हर वार्ड की तलाशी ली जाने लगी। लेकिन जेल के हर वार्ड की जांच की जानकारी बंदियों को पूर्व से हो गई थी इस कारण बंदियों ने मोबाइल को एक बॉल के अंदर छुपाकर वार्ड संख्या 17 व 20 नंबर के सामने नाले में फेंक दिया। जांच कर रहे जवानों की नजर जब अचानक नाले में पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना जेल उपाधीक्षक संतोष कुमार पाठक को दी। इसके बाद उन्होंने बॉल को बाहर निकाल कर उसकी पड़ताल कराई तो उसके अंदर एक काला रंग का सैमसंग मोबाइल बिना सिम,व बैट्री के बरामद हुआ। इसके बाद अन्य वार्ड की भी तलाशी ली गई लेकिन कुछ खास हाथ नहीं लगा।
धनतेरस बाद दीपावली की बाजार में दिखी रौनक, लोगों ने खुब की खरीदारी
परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या बुधवार को धन एवं सुख शांति की प्राप्ति को ले दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। इसको लेकर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में काफी चहल-पहल एवं उत्साह देखने को मिल रही है। लोग अपने- अपने घरों की सफाई में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। लोगों ने अपने घरों एवं आसपास की सफाई में युद्ध स्तर की है। मान्यता है कि घरों की सफाई होने से धन की देवी लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए घरों की सफाई-रंगाई तथा सजावट में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ बुधवार को भी शहर के बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने ढेर सारी खरीदारी की। भीड़ के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने दिन में ही खरीदारी करना आसान समझा। इस कारण शहर की सड़कों पर पूरे दिन लोगों की भीड़ देखने को मिली।
बाजारों में देर रात तक रही चहल-पहल
शहर में दीपावली पर्व को लेकर काफी चहल देखी गई। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक के लोग खरीदारी में व्यस्त दिखे। शहर के चौक-चौराहों पर भगवान गणेश एवं लक्ष्मी के प्रतिमाओं की दुकानें सजी थीं, जहां विभिन्न प्रकार की प्रतिमाओं की बिक्री की जा रही थी। बाजार में 25 से 500 रुपये तक की प्रतिमाएं उपलब्ध थीं। इसके अलावा जगह-जगह मिट्टी के दीया, मिट्टी के खिलौना, कुलिया आदि की दुकानें सजी थी, जहां श्रद्धालुओं द्वारा जमकर खरीदारी की गई। बाजार में 100 से 200 रुपये सैकड़ें की दर से कई सामान उपलब्ध थें।
पटाखों की दुकानों पर भी देर रात तक लगी रही भीड़, मोदी, लालू व राहुल बम की डिमांड
पटाखों की दुकानों पर भी बच्चों की भीड़ देखी गई। बच्चे अपने एक से बढ़कर एक पटाखे खरीदे। इस दौरान बाजार में मोदी बम, राहुल बम, लालू बम नाम से कई तरह के तेज आवाज करने वाले बमों की मांग लोगों द्वारा की जा रही थी। बाजार में 25 से 500 रुपये तक दर में विभिन्न प्रकार के पटाखे उपलब्ध थे जहां अपने पसंद के अनुसार पटाखे की खरीदारी करते देखे गए।
मिठाई के दुकानों पर लगी रही भीड़
दिवाली को लेकर लोगों की भीड़ हर तरफ देखने को मिली। सबसे ज्यादा तो मिठाई की दुकानों पर देखने को मिली। हर कोई अपने पंसद की मिठाइयों के आॅर्डर देर रहा था। लाई, बताशा, राशन आदि दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। बाजार में विभिन्न प्रकार की मिठाइयां लोगों को भा रहीं थीं। कई लोग अधिक मिट्टी के दीये पर ध्यान दे रहे थे। राजेंद्र पथ स्थित जैन स्वीटस में मेवा बिट, सोन पापड़ी, काजू बरफी, मलपुआ आदि मिठाई की अच्छी बिक्री हुई।
चायनीज लाइट की भी खूब हुई बिक्री
चाइनीज सामानों के बहिष्कार के बावजूद इस साल लोग चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स झालर, रोलेक्स आदि की खरीदारी अपने घरों की सजावट के लिए करते देखे गए। हालांकि पिछले साल बहिष्कार का अच्छा असर बाजार में देखने को मिला था। बाजारों में दुकानों की सजावट से बाजार दुल्हन की तरह लग रहा था। बाजार की सुंदरता और बढ़ गई थी। दीपावली के पूर्व ही कई घरों में लाइट से सजावट की जा चुकी थी जो शाम होते जगमग हो गए। दीपावली की धूम जिला मुख्यालय समेत बसंतपुर, महाराजगंज, लकड़ी नबीगंज, भगवानपुर, दारौंदा, जीरादेई, मैरवा, आंदर, दरौली, गुठनी, बड़हरिया, तरवारा, हुसैनगंज, हसनपुरा, रघुनाथपुर, सिसवन समेत कई प्रखंडों के बाजारों में सुबह से देर शाम तक काफी चहल-पहल देखी गई।
शहर में रही जाम की समस्या
दीपावली को लेकर शहर में भीड़ भार के कारण जाम की स्थिति रही। शहर के राजेंद्र पथ, अस्पताल रोड, महादेवा कचहरी रोड, स्टेशन रोड, बड़ी मस्जिद रोड समेत विभिन्न सड़कों पर पूरे दिन जाम की स्थिति रही। जाम में वाहन फंसने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीण इलाकों से आए लोगों को भी जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ा।
हर चौक-चौराहे पर पुलिस रही चौकस
शहर में जाम की स्थिति तथा शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए हर चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई थी। पुलिस पूरे दिन गश्त करती रही तथा आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखा जा रहा था। जेपी चौक, गोपालगंज मोड़, अस्पताल मोड़, शांति वट वृक्ष समेत कई चौक-चौराहों पर महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
पकड़े जाने के डर से शराब फेंक कर भाग धंधेबाज
परवेज अख्तर/सिवान : वाहन जांच के दौरान मुफस्सिल थाना की गश्त पार्टी ने दो सौ बोतल शराब बरामद किया। स्थानीय थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया की थाने की गश्त पार्टी सोमवार की देर शाम सूता फैक्ट्री समीप वाहन जांच कर रही थी, तभी एक धंधेबाज बाइक में शराब लेकर जा रहा था। उसने जब जांच करते पुलिस पदाधिकारियों को देखा तो रोड के किनारे शराब को फेंक कर भाग गया। यह देख जब गश्त पार्टी ने जांच की तो लगभग दो सौ शराब को बरामद किया गया।