परवेज अख्तर/सिवान : धोखाधड़ी, जालसाजी जैसे कई आरोपों में फरार चल रहे गुठनी प्रखंड कार्यालय में तैनात पंचायत सचिव जयप्रकाश प्रसाद को शुक्रवार स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की पुष्टि केस के आइओ विजय कुमार तिवारी ने की। विदित हो कि गुठनी थाना क्षेत्र के कुंडेसर गांव निवासी विनोद कुमार यादव की पत्नी रमावती देवी ने गुठनी थाना में आवेदन देते हुए कांड संख्या 53/09 में पंचायत सचिव जय प्रकाश प्रसाद सहित रीता कुमारी, रवींद्र सिंह, निवर्तमान बीडीओ सोमनाथ सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद से पंचायत सचिव जयप्रकाश प्रसाद फरार चल रहा था। शुक्रवार को कांड के आइओ विजय कुमार तिवारी ने गुप्त सूचना के आधार पर सहयोगी एएसआई अमरजीत यादव के साथ गुठनी प्रखंड कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए पंचायत सेवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसके आलोक में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, कोहराम
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरूखी प्रखंड क्षेत्र के सादिकपुर में बुधवार की देर संध्या बाइक सवार एक युवक की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हो गई। मृतक की शिनाख्त जीबी नगर थाना के हजपुरवा गांव निवासी 21 वर्षीय सनोज कुमार राम के रूप में हुई। बताया जाता है कि सनोज बाइक से पचरुखी बाजार से घर आ रहा था । जहां सामने से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया। वहीं घायलावस्था में गिरे युवक को देखकर स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे पटना बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। बाइक को पुलिस अपने कब्जा में ले कर मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। समाचार प्रेषण तक मामले में कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
अधिकारियों ने ग्रामीणों को खुले में शौच से रोका
परवेज अख्तर/सिवान : जिले मैरवा प्रखंड को ओडीएफ बनाने के लिए चल रहे प्रयासों के अंतर्गत मॉर्निंग फॉलोअप के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार और अंचलाधिकारी अरविंद प्रसाद ने शुक्रवार को कई ग्रामीणों को लोटा और बोतल में पानी लेकर सड़क के किनारे झाड़ी की तरफ और खेत की तरफ जाते हुए देखा तो उन्हें खुले में शौच से रोक दिया। दोनों पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि हर घर में शौचालय होना जरूरी है। खुले में शौच से मुक्ति का अभियान लंबे समय से चल रहा है। इसके लिए शौचालय निर्माण को सरकार आर्थिक सहायता भी दे रही है। प्रत्येक वार्ड को ओडीएफ होना है, तभी हमारा जिला ओडीएफ बन सकेगा। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि खुले में शौच से कई तरह की बीमारियां होती हैं और हर साल इन बीमारियों से बड़ी संख्या में मौत भी होती है। इस कारण ग्रामीणों को अपना लोटा लेकर वापस लौटना पड़ा। यह मॉर्निंग फॉलोअप रेल पटरियों के निकट खुले मैदान की तरफ हो रहा था। बीडीओ और सीओ के साथ कुछ अंचल गार्ड भी थे। ग्रामीणों ने कहा कि वे शीघ्र ही शौचालय का निर्माण करा लेंगे।
भाकपा माले का दो दिवसीय 11वां जिला सम्मेलन संपन्न
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के टाउन हॉल में गुरुवार को आयोजित भाकपा माले के दो दिवसीय 11वां जिला सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हो गया। शुक्रवार को जिला सचिव सह केंद्रीय कमिटी के सदस्य नैमुद्दीन अंसारी ने कहा कि आज देश में शिक्षा, संस्कृति, धर्मनिरपेक्षता, व लोकतंत्र पर जिस तरह से हमला हो रहा है। यह देश की आजादी व संविधान पर खतरा है। वर्तमान समय में भीड़ द्वारा हत्या व विरोधियों पर हमला आम बात हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को देश के किसान-मजदूर, छात्र नौजवानों की चिंता कम अडानी व अंबानी की चिंता ज्यादा है। महंगाई रोकने और रोजगार देने में मोदी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। भाजपा आज के नौजवानों में सांप्रदायिकता का जहर घोलने व उन्हे उन्माद के रास्ते पर ले जाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सूबे में नीतीश कुमार भाजपा की गोद में बैठकर जनादेश का अपमान कर रहे हैं। सृजन घोटोला व मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड ने न्याय के साथ विकास की हवा निकाल दी है। दो दिवसीय सम्मेलन में 447 प्रतिनिधियों के साथ कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, विधायक सत्यदेव राम, रामएकबाल, बंका प्रसाद, हंसनाथ राम, सोहिला गुप्ता, मालती राम, रमेश प्रसाद, आइसा सदस्य जयशंकर पड़ित समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बरामद कच्चा स्प्रिट मामले में शिक्षक सहित दो को पुलिस ने भेजा जेल
परवेज अख्तर/सिवान : ओपी क्षेत्र के डमछो गांव में बुधवार को पुलिस इंस्पेक्टर और महाराजगंज एसएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में 18 सौ लीटर स्प्रिट बरामदगी के मामले में फरार मुख्य नामजद आरोपित राजेश कुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा शेष 6 नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। ज्ञात हो कि अनुसंधानकर्ता बाल्मीकि सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार पूर्व प्रधानाध्यापक राजेश कुमार यादव ने अन्य कई शराब धंधेबाजों के नाम का खुलासा किया है जिनकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है।
गुठनी में एक लाख रुपये का शराब के साथ कार बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाने के गश्त पार्टी ने बुधवार की देर रात में शराब से लदी कार को बरामद किया। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान एसआई विजय कुमार तिवारी ने यूपी की तरफ से आ रहे वाहनों की तलाशी शुरू की तभी श्रीकरपुर पुलिस चेक पोस्ट के रास्ते मेहरौना (यूपी) तरफ से तेज गति से आ रहे अल्टो कार को चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस बल द्वारा रोका गया, लेकिन शराब धंधेबाज गाड़ी रोकने की बजाय और तेज गति से भागने लगे, इसकी सूचना मुझे मिली। इसके बाद गुठनी चौराहे पर चारों तरफ से गश्त बढ़ा दी। कार देख जैसे ही रोकने का प्रयास किया, लेकिन शराब धंधेबाज अपनी जान जोखिम में डालते हुए सेलौर रोड की तरफ भागने लगे। हालांकि उसका पीछा करते हुए सेलौर चट्टी से शराब सहित कार को बरामद कर लिया गया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक एवं धंधेबाज भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ी गई गाड़ी (एचआर 51पी 1089) अल्टो कार से अरुणाचल प्रदेश निर्मित 1344 विस्की शराब बरामद किया गया है।
चोरों ने दो घरों से चुराई डेढ़ लाख से अधिक की संपत्ति
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के नारायणपुर मठिया गांव में बुधवार की रात्रि चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। ग्रामीणों के सो जाने के बाद पर चोरों ने बारी-बारी से दोनों घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जब परिजनों को इस की जानकारी हुई तब तक चोर घर के कीमती सामानों को लेकर फरार हो चुके थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की देर रात्रि नारायणपुर गांव निवासी बलिराम यादव और चेखुर चौधरी के घर चोर बांस के सहारे पीछे से आंगन में उतर गए और बारी-बारी से कमरों में प्रवेश कर गए। उस वक्त घर के सभी लोग गहरे नींद में सोए हुए थे। घर में अटैची एवं बक्से में रखे तीस हजार नकद व डेढ़ लाख के जेवरात एवं अन्य सामान लेकर चले गए। घटना के बाद परिजनों की नींद खुली और हो-हल्ला किया तो आसपास के ग्रामीण जगे लेकिन तब तक चोर सामान लेकर फरार हो गए। गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर गए तो जुड़ीहता गांव के समीप हाईवे के पूरब चोरी किए गए टूटा अटैची एवं पेटी पाया और सामान तितर-बितर अवस्था में फेंके हुए थे। इससे साफ जाहिर हो रहा था कि चोर यहां सामान का बंटवारा कर कीमती सामान लेकर चले गए होंगे और अन्य सामान को छोड़ दिए होंगे। इसके देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। समाचार प्रेषण तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।
सरदार पटेल का कांग्रेस की सरकार ने उपेक्षा किया
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रखंड अध्यक्ष रत्नेश सिंह पटेल की अध्यक्षता में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन जेपी पटेल ने किया। जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि लौह पुरुष द्वारा देश को जोड़ने का काम किया गया है। वहीं पूर्व की सरकारों ने इन्हें उपेक्षित किया। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने लौह पुरुष को सम्मान देकर पूर्व की केंद्र के सरकार को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। सभी लौह पुरुष सरदार पटेल के पदचिह्नों पर संकल्प लिया। सभा को संबोधित करने वालों में पूर्व जिला पार्षद जेपी पांडेय, रामचंद्र सिंह पटेल, कृष्णा सिंह पटेल, सीताराम पटेल आदि शामिल थे। इस मौके पर हरीश पटेल, जेपी पांडेय, अमर सिंह पटेल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
चेन पुलिंग रोकने को आरपीएफ ने मांगा पार्षदों से सहयोग
परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा-सिवान रेलखंड पर चेन पुलिंग से परेशान आरपीएफ द्वारा ट्रेन में चेन पुलिंग घटना को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।इसके तहत आरपीएफ उपनिरीक्षक परमेश्वर कुमार, एएसआई अजीत मिश्र, कांस्टेबल रामेश कुमार शर्मा के साथ नगर पंचायत मैरवा में 13 वार्ड पार्षदों के साथ चयर मेन सुभावती देवी की अध्यक्षता में बैठक किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि चेन पुलिंग को रोकने के लिए हम अपने पूरे क्षेत्र में प्रयास कर रहे हैं। इसमें आम लोगों का सहयोग जरूरी है। जिसको देखते हुए मैरवा में वार्ड पार्षदों के साथ बैठक किया गया। सभी से आग्रह किया गया कि अपने अपने क्षेत्र में लोगों को ट्रेन में चेन पुलिंग न करने को जागरूकता करने को कहा गया है। सभी ने एक स्वर में आस पास के गांव में जागरूकता की बात कही। मौके पर उप मुख्य पार्षद मदन बैठा,कार्यपालक पदाधिकारी सीमा गुप्ता, रीमा सिंह, बिहारी लाल, सुशीला देवी,धनश्याम प्रसाद, जीनत खातुन, मीरा देवी,सावना खातुन, नंद किशोर, मदन कुमार बैठा,विक्रमा गोंड आदि मौजूद थे।
ग्रामीण बैंक के मैनेजर की हुई विदाई
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक हसनपुरा शाखा के प्रबंधक महेश श्रीवास्तव को भावभीनी विदाई विदाई दी गई। यह विदाई समारोह मुख्य अतिथि असिस्टेंट अधिकारी आनंद कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गई।। इस दौरान शिक्षक नेता कुणाल सिंह ने अंगवस्त्र भेंट किया। उन्होंने कहा की शाखा प्रबंधक ने अपने कार्यकाल में यहां के ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सेवा दी। साथ ही शिक्षकों के वेतन से लेकर अन्य कार्यों का निष्पादन हमेशा समय से किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने फूलमाला से विदाई दी। वे इस बैंक में लगभग तीन वर्ष से क्षेत्र में योगदान दिया। इस अवसर पर कैशियर स्वप्नलीन शुक्ला, धुरुव प्रसाद, जयशंकर प्रसाद, भरत प्रसाद, जनार्दन मांझी, असफाक अली खान, रामबालक यादव, मुन्ना मियां सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
लकड़ीनबीगंज में भी शाखा प्रबंधक को दी गई विदाई
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय परिसर में गुरुवार को रीजनल मैनेजर विनोद कुमार की देखरेख में शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक महेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ महेश बाबू को सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इनके साथ सहायक प्रबंधक श्याम बहादुर राम सहायक विक्रमालाल को भी सेवानिवृत्त होने पर उन्हें फूलमाला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में प्रबंधक उमेश सिंह, इमदाद, विमल सिंह, हेमंत कुमार, सतीश मिश्रा, मुन्ना प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, विनायक कुमार, मयंक श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार, संजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।