परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक दसवीं की छात्रा के दुष्कर्म की घटना को गुरुवार को अंजाम दिया गया है। मामले में पीड़िता की मां के बयान पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दिए गए आवेदन में पीड़िता की मां ने कहा है कि उसकी बेटी शहर के एक स्कूल में दसवीं की छात्रा है। गुरुवार को वह घर से पढ़ने के लिए निकली। करीब दो बजे मेरी पुत्री लौटकर आई और बताई कि एक लड़का जो नगर थाना क्षेत्र दखिन टोला शेख मोहल्ला निवासी फैयाज अहमद है उसने स्कूल से बात करने के लिए चैनपुर बुलाया और वह उसकी बातों में आकर वहां चली गई। चैनपुर में आरोपित ने एक निर्माणधीन मकान के अंदर ले जाकर उसकी बेटी संग दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामले में महिला थानाध्यक्ष मंजू सिंह ने बताया कि दुष्कर्म के मामला में छात्रा के मां ने आवेदन देकर फैयाज को आरोपित किया है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए फैयाज अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है।
आपसी विवाद में मारपीट,पांच घायल, 10 नामजद, पांच गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अरुआं पिपरहियां गांव में गुरुवार की रात आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक युवती सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया। थाने में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक तरफ से घायल पम्मी कुमारी के आवेदन पर गांव के ही रोहित सिंह, विक्की कुमार, श्रीकांत सिंह एवं शैलेश सिंह, मीरा देवी, मुनचुन कुमारी, अंकित कुमार, लड्डू कुमार पर मारपीट करने तथा धमकी देने का आरोप लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर मीरा देवी के आवेदन पर राजू कुमार एवं बिट्टू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है,जिसमें मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एक पक्ष से श्रीकांत सिंह,विक्की कुमार, अंकित कुमार एवं लड्डू कुमार जबकि दूसरे पक्ष के बिट्टू कुमार शामिल हैं।
383 बोतल शराब के साथ आधा दर्जन गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने 383 बोतल शराब के साथ आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब के साथ इन धंधेबाजों की चार बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली। इस संदर्भ में बताते हैं कि पुलिस ने भोपतपुरा, बभनौली, मैरवा धाम, मैदनिया, नौतन मोड़ समेत विभिन्न जगहों पर वाहन जांच करते हुए शराब के धंधे में संलिप्त आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विदुरती हाता के सत्येंद्र राम और युगल राम, भंटा पोखर के निजामुद्दीन शाह, उत्तर प्रदेश के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मो. शोहैल शाह, मैरवा थाना क्षेत्र के लंगड़पुरा के मनीष कुमार गोड़ शामिल हैं। वहीं लक्ष्मीपुर के मिथिलेश पांडेय को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया। इसका मेडिकल चेकअप रेफरल अस्पताल में कराया गया। उधर एक अन्य मामला में वारंटी छोटका मांझा से दुलारचंद नोनिया को गिरफ्तार किया गया।
नप बोर्ड की बैठक में बस पड़ाव बनाने का प्रस्ताव
परवेज अख्तर/सिवान : नगर पंचायत बोर्ड की बैठक कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को मुख्य पार्षद सुभावती देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना को लेकर चल रहे कार्य की समीक्षा के साथ कई निर्णय लिए गए। बैठक में मैरवा रेलवे स्टेशन से उत्तर बस स्टैंड बनाने की मांग उठी। स्याही नदी के किनारे बस स्टैंड बनाने का प्रस्ताव आया। बोर्ड ने प्रस्ताव पर वार्ड एक में स्याही नदी के किनारे बस स्टैंड निर्माण का निर्णय लिया। बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल सड़क नाली निर्माण को लेकर पूर्व में हुए कार्यों की समीक्षा की गई। इस योजना के अंतर्गत आगे के लिए सभी वार्डों से प्रस्ताव प्राप्त किए गए। छठ घाट पर सफाई और प्रकाश की व्यवस्था की कार्य योजना तय करने पर चर्चा हुई। नगर पंचायत क्षेत्र को एनआइसी से जोड़ने के लिए वरीय अधिकारी को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया, ताकि नगर पंचायत क्षेत्र के किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। नगर पंचायत क्षेत्र के सभी घरों का सर्वे करा कर हाउस होल्ड नंबर प्लेट लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सीमा गुप्ता, उप मुख्य पार्षद मदन बैठा, वार्ड पार्षद रीमा सिंह, बिहारी लाल, घनश्याम प्रसाद, सुशीला देवी, जीनत खातून, मीरा देवी, शबाना खातून, नंदकिशोर प्रसाद, विक्रमा गोड़ आदि उपस्थित थे।
पीजी सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित
परवेज अख्तर/सिवान : जयप्रकाश विश्वविद्यालय से संबद्ध एवं अंगीभूत सिवान तथा छपरा के महाविद्यालयों के छात्रों की पीजी सेकेंड सेमेस्टर एवं फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा के दसवें दिन शुक्रवार को भी नकल के विरुद्ध अभियान जारी रहा। परीक्षा के चौथे दिन फर्स्ट सीटिंग में पीजी सेकेंड सेमेस्टर अंतर्गत ग्रुप ए के कॉमर्स, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, इतिहास, उर्दू, अंग्रेजी व हिंदी विषय के आठवें पेपर एवं सेकेंड सीटिंग में पीजी फोर्थ सेमेस्टर अंतर्गत ग्रुप ए के इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स व हिंदी के सोलहवें पेपर की परीक्षा संपन्न हुई। राजा सिंह कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. उदयशंकर पांडेय ने बताया कि प्रथम पाली में आयोजित पीजी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 151 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 146 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। दूसरी पाली में कुल 201 परीक्षार्थियों में 196 परीक्षार्थी शामिल हुए। दोनों पालियों में कुल 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।
मोबाइल एप से होगी लघु सिंचाई व जल निकायों की गणना
परवेज अख्तर/सिवान : सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को छठीं लघु सिंचाई गणना व जल निकायों की गणना से संबंधित प्रशिक्षण कर्मियों को दी गई। प्रशिक्षण में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा सभी बीडीओ, सीओ, बीएओ, सांख्यिकी पर्यवेक्षक, अंचल निरीक्षक के अतिरिक्त गणना कार्य से जुड़े प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को गणना से संबंधित बिंदुवार जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के क्रम में उठाए गए आपत्तियों का निराकरण भी मौके पर किया गया। गौर करने वाली बात है कि लघु सिंचाई गणना भारत सरकार का एक अति महत्वपूर्ण गणना कार्य है। लघु सिंचाई गणना अंतर्गत ग्रमास्तर पर सिंचाई के साधनों की गणना एवं जल निकायों की गणना ग्रामीण व शहरी स्तर पर 15 नवंबर से 16 जनवरी के बीच किया जाएगा। जल निकायों की गणना मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा। महाराजगंज अनुमंडल में यह प्रशिक्षण पांच नवंबर एवं छह नवंबर को प्रखंड कार्यालय व किसान भवन में आयोजित होगी।
डीडीसी ने किया कार्यालय की समीक्षा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त सुनील कुमार प्रखंड, अंचल के सभी विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने पदाधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन सात निश्चय योजना अंतर्गत के तहत चलने वाले नल जल, गली- नली लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत शौचालय निर्माण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण से संबंधित विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अब ठेकेदारी व्यवस्था नहीं चलेगी। इसे निरस्त करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ विकास कार्यों को हर हाल में नवंबर माह में पूर्ण करने का संबंधित पदाधिकारियों को आदेश दिया। इस मौके पर बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी, मनरेगा पीओ विजय सिंह परमार, प्रधानमंत्री आवास पर्यवेक्षक दिग्विजय सिंह, धीरज कुमार, स्वच्छता ग्राही संजय कुमार पासवान, सुनील सिंह, बीएओ केदार राय आदि उपस्थित थे।
12वी सेंटअप की टेस्ट परीक्षा शुरू
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न कॉलेजों में 12वीं की सेंटअप परीक्षार्थियों के लिए आयोजित परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है। परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को भी लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। परीक्षा समय से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंच परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। विद्यालय सह कॉलेज के प्राचार्यों ने बताया कि बोर्ड के आदेशानुसार इस परीक्षा में सेंटअप विद्यार्थियों को शामिल होना आवश्यक है। जिला मुख्यालय के डीएवी पीजी कॉलेज, जेड ए इस्लामिया कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में परीक्षा चल रही है। वहीं महाराजगंज अनुमंडल के मुख्यालय स्थित गोरख सिंह महाविद्यालय, अनुग्रह नारायण उमाशंकर सिंह महिला महाविद्यालय में सेट अप परीक्षा कदाचारमुक्त हो रही है। गोरख सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह बारी-बारी से सभी केंद्रों का निरीक्षण किए। वहीं अनुग्रह नारायण उमाशंकर सिंह महिला महाविद्यालय में प्रो. सुबोध सिंह कमरों की सघन जांच की। वहीं रघुनाथपुर राजपुर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज आर्ट्स में प्रथम पाली में गृह विज्ञान की परीक्षा हुई जिसमें 42 छात्राएं शामिल हुई,जबकि दूसरी पाली में इतिहास विषय की परीक्षा हुई जिसमें 27 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। साइंस में प्रथम पाली में जीव विज्ञान में 22 एवं दूसरा पाली में भौतिक विज्ञान 7 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. किरण मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को 98 बच्चों ने हिस्सा लिया। परीक्षा छह नवंबर तक चलेगी। इस मौके पर परीक्षा संचालक दामोदराचारी मिश्र, गणेश सिंह, जेपी राम, दामोदराचारी मिश्र, विनय कुमार, सोनू दुबे, विपुल कुमार गुप्ता, हीरा कुमारी समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।पांच गोली बरामद किए गए हैं। सभी सारण, मोतिहारी, सिवान, गोपालगंज के हैं।
बाइक चोरी कर नेपाल भेजने वाले गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिला पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के आठ सदस्यों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, चार बाइक, नौ मोबाइल, दो गोली, एलन की दो मास्टर चाबी व एक स्क्रू ड्राइवर जिससे बाइक खोली जाती है उसे बरामद किया है। मामले की जानकारी एसपी नवीन चंद्र झा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर दी। एसपी ने बताया कि तीन दिन पहले अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। इस गिरोह के कुछ अन्य सदस्य फरार चल रहे थे। पूर्व में जेल भेजे गए अपराधियों से मिले सुराग के आधार पर छापेमारी की गई और गिरोह के अन्य आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी जिले से बाइक की चोरी कर इन्हें मोतिहारी के रास्ते नेपाल भेजने का काम करते थे, नेपाल में कम कीमत पर चोरी की बाइक की खरीद-फरोख्त के बारे में भी जानकारी मिली है। बड़े रैकेट का भंड़ाफोड़ करने के लिए आसपास के जिलों से भी संपर्क साधा गया है। गिरफ्तारी में लकड़ीनबीगंज थाना क्षेत्र मगही निवासी धीरज कुमार, राहुल कुमार व लकड़ीनबीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर कोठी टोला निवासी मुकेश कुमार को दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व दो बाइक के साथ पकड़ गया। पूछताछ के बाद और सदस्यों के बारे में इसने जानकारी दी। इसके बाद मोतिहारी जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुलरिया निवासी जितेंद्र यादव, सवरोज आलम व युनूस मियां कोएक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके बाद जब इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने सारण जिले में कुछ अपराधियों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद टीम को सारण के पानापुर निवासी दीपक राउत व रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि अभी तक अंतरजिला चोर गिरोह के 22 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से कुल 14 बाइक चोरी व लूट के छह हथियार, 23 मोबाइल व पांच गोली बरामद किए गए हैं। सभी सारण, मोतिहारी, सिवान, गोपालगंज के हैं।
कानू महासभा की बैठक में बनाई रणनीति
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के शिवपुर बाजार में कानू महासभा की बैठक शुक्रवार को जीरादेई प्रखंड अध्यक्ष त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कानू महासभा के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष गणेश प्रसाद ने संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत करने की बात कही। अपनी चट्टानी एकता को मजबूती दिखाने के लिए 18 नवंबर को गांधी मैदान पटना में ज्यादा से ज्यादा संख्या में चलने की अपील की। बैठक में बाल्मीकि प्रसाद गुप्ता,रामएकबाल गुप्ता, राजन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, मनोज मद्धेशिया, राजेश प्रसाद गुप्ता, उमेश प्रसाद मद्धेशिया सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।