परवेज अख्तर/सिवान : अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल की मैरवा प्रखंड कमेटी ने मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम के तहत राजेंद्र पार्क में रविवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रीय ध्वज को प्रखंड अध्यक्ष भागवत प्रसाद ने सलामी दी। इस अवसर पर कांग्रेस के संगठन मंत्री सह सिवान प्रभारी कृष्ण बिहारी दिक्षित की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 31 को जिला कांग्रेस संगठन कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक मे बजरंग सिंह, कृष्णा कुशवाहा, दयाशंकर प्रसाद, प्रभु प्रसाद समेत कई मौजूद थे।
पेड़ काटने की सूचना पर पहुंचे वन पदाधिकारी को दी धमकी
परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाने के बबुनिया रोड के अड्डा नंबर दो के समीप अवैध तरीके से एक पकड़ी का पेड़ काटने व काटे गए डाली को गायब करने के मामले में जांच को पहुंचे वनों के क्षेत्र पदाधिकारी दिलीप कुमार को कुछ लोगों ने धमकी दी। पेड़ काट रहे लोगों ने वन पदाधिकारी को धमकी भरे लहजे में यह कहाकि पेड़ काटा जाएगा और आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे। इस घटना के बाद वन पदाधिकारी ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि बबुनिया रोड से मैं गुजर रहा था तो पता लगा कि सरकारी पेड़ को काटा जा रहा है। जब मैं स्पॉट पर पहुंचा तो एक बड़ा मकान निर्माणाधीन था,जहां सड़क के किनारे पकड़ी के पेड़ की डाली दो लोग कटवा रहे थे। मेरे जाने के बाद मजदूर वहां से भाग गए तथा मो. रिजवान व उनके पिता मो. कैसर को जब रोकने का प्रयास किया तो वे मुझसे उलझ गए। साथ ही धमकी देने लगे। इस मामले में पेड़ को कटवाने में भवन मालिक मो. असलम को भी उन्होंने आरोपित किया है। आवेदन में कहा गया है कि पेड़ काटे जाने से करीब छह हजार के सरकारी राजस्व की क्षति हुई है। जबकि क्षतिपूर्ति की राशि चार गुणा है। टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रिक्शा सवार दो युवकों से मोबाइल की छिनतई
परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के दाहा नदी समीप रविवार की रात रिक्शा सवार दो युवक से बाइक सवार दो उच्चकों ने मोबाइल की छीनतई की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद दोनों उच्चकें आसानी से फरार हो गए। मामले में नगर थाना क्षेत्र सब्जी मंडी निवासी रजीव उर्फ रिक्की ने बताया कि रविवार की रात्रि करीब आठ बजे के आस पास रिक्शा पर सवार होकर वह और उसका दोस्त ललित बस स्टैंड जा रहे थे तभी एसबीआई शाखा के सामने पुल के पहले ही अपाची बाइक सवार दो उच्चकें आए और मेरा सैंमसंग मोबाइल छीन कर श्रीनगर की तरफ फरार हो गए। मोबाइल की कीमत करीब 12 हजार है।
लूट की घटना को अंजाम देते एक रंगे हाथ गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघड़ा ईदगाह के पास लूट की घटना को अंजाम देने आए एक अपराधी को पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के पास एक धारदार हथियार व बाइक बरामद की गई है। पूछताछ के बाद उसे पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि बरईपट्टी नौतन निवासी हरेराम अपने घर पैदल ही जा रहा था। रात होने के कारण उसे गाड़ी नहीं मिली थी। इसी बीच बघड़ा ईदगाह के पास पहुंचे तो एक अपराधी ने उन्हें रोक कर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। इसी बीच हल्ला करने पर ग्रामीणों की मदद से अपराधी को पकड़ लिया गया। पकड़ा गया अपराधी धनौती थाना क्षेत्र खगौरा निवासी गुड्डू अली है। उसके पास से एक मोटरसाइकिल व एक दाब को बरामद किया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पहले भी गुड्डू को बाइक चोरी के मामले में जेल जा चूका है।
इमाम हत्याकांड में पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सुरापुर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के समीप रविवार की सुबह हुई इमाम की हत्याकांड में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। मामले में मृत मौलवी के पुत्र मो. नौशाद अंसारी ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस का मानना है कि मृतक वकील अंसारी जमीन की खरीद फरोख्त का काम करता था। जिस कारण उसकी हत्या की गई है। इस संबंध में एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। मामले में अभी तक कोई भी सुराग पुलिस के हाथों नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि दूसरी तरफ यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किन- किन लोगों से जमीन को ले अदावतें चल रहीं थीं। वहीं पुलिस उसके मोबाइल के सीडीआर से यह भी पता कराने में लगी है कि हत्या से पहले उसकी किन-किन लोगों की बातचीत हुई थी।
क्या है पूरा मामला
रविवार की सुबह मस्जिद में नमाज पढ़ाकर ज्योही वकील अंसारी मस्जिद से दो किलोमीटर दूर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल के समीप पहुंचे थे कि अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस को जांच के दौरान शरीर पर दो जख्म के निशान मिले थे। सराय आपी प्रभारी ने बताया कि मृतक को दो गोली मारी गई थी। पहली गोली उसके कनपट्टी से सटाकर मारी गई थी जबकि दूसरी गोली आंख के पास लगी थी।
पांच कार्टन शराब के साथ एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना की गश्त पार्टी ने पांच कार्टन शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा दिया। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि लक्ष्मीपुर सिसवन ढाला निवासी कृष्णा यादव के घर से पांच कार्टन शराब बरामद किया गया। कार्टन में कूल 240 बोतल शराब थे।
समुचित इलाज न मिलने की शिकायत पर सीएस ने किया निरीक्षण
परवेज अख्तर/सिवान : सदर अस्पताल में भर्ती मरीज पकवलिया निवासी सोनू अली का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत चल रहा है। सोमवार को अचानक इलाज में लापरवाही की शिकायत मिलने पर सीएस डा. शिवचंद्र झा आनन फानन में वार्ड में पहुंचे व अपनी निगरानी में उसका इलाज करावाया। विदित हो कि एक माह पूर्व आंदर ढाले के समीप सोनू अली का पैर ट्रेन से कट गया था। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सीएस ने बताया कि सूचना मिली कि उसके पैर की नियमित ड्रेसिंग नहीं होने हो रही है। जिस कारण उसके कटे हुए पैर से रक्तस्त्राव हो रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वे सीधे उसके पास पहुंचे व अपनी निगरानी में ड्रेसिंग कराया। साथ ही कहा कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वाले कर्मियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
करंट लगने से युवक गंभीर
परवेज अख्तर/सिवान : करंट लगाने से एक युवक सोमवार की शाम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसका इलाज चला रहा है। बताया जाता है कि नया किला निवासी मिंटू कुमार मोहल्ले में किसी के घर बिजली का काम करने गया था तभी करंट लगाने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
मांझी विधायक ने मृतक के परिजनों से मिल बंधाया ढांढस
परवेज अख्तर/सिवान : पूर्व मंत्री सह तत्कालीन मांझी विधायक विजयशंकर दुबे ने थाना क्षेत्र के धनौती में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत की सूचना पर परिजनों से मिलकर सांत्वना दी तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने जिलाधिकारी, आपदा विभाग और सीओ से फोन से बात कर मृतक के परिजनों को आपदा विभाग से चार लाख की सहायता राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की बात कही। इस मौके पर प्रखड अध्यक्ष शशिभूषण तिवारी ने भी अपनी गहरी संवेना प्रकट कर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजाराम सिंह, विजयशंकर दुबे, पचरुखी उप प्रमुख ओमप्रकाश मिश्रा,नारायण पाठक, बच्चा तिवारी, सरोज भारती, मो. इरफान अहमद, काली कुमार, जिला कांग्रेस कमेटि जलालपुर जागा सिंह, रमेश उपाध्याय, परशुराम सिंह आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह दशहरा के मेले देखने जा रही प्रखंड के धनौती निवासी गणेश राम की पत्नी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।