परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में सोमवार को कानू हलवाई राजनीतिक चेतना मंच प्रतिनिधि सम्मेलन को सफल बनाने को ले गणेश प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक का संचालन बाल्मीकि प्रसाद गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधान पार्षद राधा चरण सेठ एवं उपस्थित गणमान्य नेताओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि को माला पहना तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पूर्व नगर पार्षद देवेंद्र गुप्ता ने मुख्य अतिथि दो तलवार दे तथा पगड़ी पहनाकर कर स्वागत किया। बैठक में 18 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में रैली को सफल बनाने के लिए प्रखंड से आए सभी लोगों ने अपना-अपना सहयोग करने की बात कही। विधान पार्षद सेठ ने कहा कि कानू हलवाई की संख्या पूरे बिहार में लगभग छह प्रतिशत है, लेकिन इस जाति को राजनीतिक भागीदारी कोई राजनीतिक दल नहीं देता। इतनी बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद किसी राजनीतिक दल ने किसी लोकसभा से टिकट नहीं दिया है। आने वाले चुनाव में यह समाज अपने सशक्त भागीदारी एवं उम्मीदवारी तय करेगा। इस मौके पर धनजी प्रसाद, रामनिवास गुप्ता, हरिशंकर आशीष, विद्या विनोद प्रसाद, बच्चा प्रसाद, सुनील कुमार, कृष्णा प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, उमेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, गौतम साह, मोनू कुमार, सनी कुमार, राजेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद, मनीष कुमार, अशोक प्रसाद, भगवान प्रसाद,अर्जुन कुमार गुप्ता, श्रवण कुमार, एम गोविंद गुप्ता आदि आदि उपस्थित थे।
छात्रवृत्ति को ले बैंक व्यवस्था के खिलाफ बच्चों का प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित गौरीशंकर उच्च विद्यालय के छात्रों ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर केनरा बैंक के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए बैंक परिसर में सोमवार को प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर हंगामा किया। हंगामा करने वाले गौरीशंकर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के नौवीं एवं दसवीं वर्ग के छात्र शेखर कुमार, सुनील कुमार, राहुल कुमार, दिपेश कुमार,विशाल कुमार, केशव कुमार, अभिषेक कुमार, चंद्रभान कुमार, इरशाद अंसारी, सौरभ कुमार आदि छात्रों का कहना था कि सितंबर से ही बैंक से साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, छात्राओं के लिए नेपकिन सहित विभिन्न योजनाओं की राशि अब तक बच्चों के खाते में नहीं गई है। बैंक कर्मियों की लापरवाही के चलते सरकार की महत्वपूर्ण योजना की राशि बच्चों के खाते में नहीं गई। बच्चे राशि का उठाव करने बैंक जाते हैं तो राशि खाते में नहीं रहती है। इन योजनाओं की राशि के लिए आए दिन हम बच्चे बैंक का चक्कर काट रहे हैं। इस मामले मे विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि 9 सितंब को केनरा बैंक दारौंदा में योजनाओं की राशि बच्चों की खाते में भेजने के लिए चेक एवं सूची भेजी गई। इसके बाद बैंक में कई दिनों तक चक्कर लगाते-लगाते थक गए। इसके बाद भी राशि स्थानांतरित नहीं होना बैंक की घोर लापरवाही उजागर हो रही है। सोमवार को बच्चों के साथ अभिभावक जब केनरा बैंक पहुंचे तो खाते में राशि नहीं आने पर आक्रोशित हो व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया।छात्रवृत्ति को ले बैंक व्यवस्था के खिलाफ बच्चों का प्रदर्शन
महाराजगंज क्षेत्र को एक अलग पहचान दूंगा : हेमनारायण
परवेज अख्तर/सिवान : एनडीए में सीटों के बंटवारे के तहत महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र जदयू की झोली में जाने की कयास के बाद महाराजगंज के विधायक हेमनारायण साह ने महाराजगंज क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा कर डाली। मंदिर परिसर में समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मेरा सपना है कि महाराजगंज क्षेत्र को एक अलग पहचान मिले। इस क्षेत्र के लोग किसी अन्य प्रांत में जाएं तो उस प्रांत में क्षेत्र के लोगों की अलग पहचान हो। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की गति आगे बढ़ रही है। गांव में लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बेघर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास, हर घर नल जल योजना का लाभ मिल रहा है। विधायक ने कहा कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र पुराना क्षेत्र रहा है। यदि मुझे इसका प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो इस क्षेत्र को मेट्रोपोलिटन शहर की तरह यहां सारी सुविधाएं होगी। समारोह की अध्यक्षता पूर्व नप उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने की। समारोह को सांसद प्रतिनिधि मोहन कुमार पदमाकर, मनोज कुमार त्यागी, बबलू कुमार,सुदर्शन प्रसाद, गौरव कुमार, संजय कुमार, अमित कुमार,जनकदेव सिंह, सुरेश सिंह आदि ने संबोधित किया।इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकराकर कॉलेज परिसर में घुसा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के राजपुर मोड़ के पास रघुनाथपुर-दरौली मुख्य सड़क पर रविवार की रात करीब 11 बजे एक अनियंत्रित ट्रक गोलंबर से टकराने के बाद हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज की चारदीवारी तोड़ते हुए कॉलेज के कार्यालय से टकरा कर पलट गया। इससे कॉलेज को करीब ढाई लाख की क्षति पहुंची है। वहीं ट्रक के धक्के से बिजली के दो पोल एवं तार भी क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास सोए लोगों की नींद खुल गई और घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। ग्रामीण एवं पुलिस के पहुंचने के पूर्व चालक एवं खलासी घायलावस्था में ही ट्रक छोड़कर फरार हो गए। वहीं दूसरी तरफ ट्रक के धक्के से बिजली का खंभा व तार क्षतिग्रस्त हो गए जिससे करीब आधा दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित ठप हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक टकरा कर पुन: जिस दिशा से आ रहा था उसी दिशा में घूम गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू दिया है।
थाना परिसर से हथकड़ी सरका फरार हुआ शराबी
परवेज अख्तर/सिवान : पुरानी हथकड़ियों से ही बंदियों को हाजत में रखना और पेशी के लिए कचहरी में लाने का खामियाजा अक्सर जिला पुलिस को भुगतना पड़ता है। सोमवार की सुबह भी इसका एक उदाहरण पचरुखी थाना परिसर में देखने को मिला। शराब के नशे में धुत एक नशेड़ी को हंगामा करने के दौरान रविवार की रात पचरुखी थाना ने पकड़ कर हाजत में बंद किया था, लेकिन सोमवार की सुबह शौच के बहाने चौकीदार सहित थाना में मौजूद पदाधिकारियों की आंख में धूल झोंक कर हथकड़ी को सरका लिया और आसानी से फरार हो गया। फरार शराबी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। हालांकि खबर प्रेषण तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात थानाक्षेत्र के गम्हरिया बाजार से शराब के नशे में हंगामा करते हुए एक नशेड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद उसे रविवार की रात हाजत में रखा गया था। सोमवार की सुबह 6 बजे शौच के लिए बरियारपुर निवासी भोला यादव शौचालय गया। शौचालय जाने के क्रम में ही उसने साथ में गए चौकीदार चनु मांझी को धक्का दे दिया और हथकड़ी सरका कर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि फरार शराबी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
महिला टीम बनी बिहार स्कूल गेम्स चैंपियन
परवेज अख्तर/सिवान : कला एवं संस्कृति विभाग बिहार सरकार द्वारा मैरवा धाम के प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र के खेल मैदान में आयोजित बिहार स्कूल गेम्स चैंपियनशिप हैंडबॉल का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिवान की महिला टीम बिहार चैंपियन बनीं। अंडर-19 अंडर 14 एवं अंडर 17 की तीनों टीम ने इस चैंपियनशिप पर अपने प्रतिद्वंदी को हराकर कब्जा जमा लिया। इस चैंपियनशिप में बिहार के 22 जिलों की बालक एवं बालिका वर्ग की टीम ने हिस्सा लिया। करीब 14 सौ खिलाड़ी शामिल हुए। चार राउंड में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। रविवार को हुए इस चैंपियनशिप के फाइनल में बालिका अंडर-19 में सिवान की टीम ने नवादा को 10-01 से पराजित किया। वहीं अंडर-14 में सिवान के मैरवा की एकलव्य टीम ने सिवान को 10-04 से पराजित कर चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया। वहीं अंडर-17 में सिवान की टीम ने सारण को 8-01 से पराजित कर चैंपियन बनी। वहीं बालक वर्ग में अंडर-19 में सारण ने नवादा को 10-08 से पराजित कर दिया। अंडर-14 बालक वर्ग में पटना एकलव्य ने भागलपुर को 10-8 से, वहीं अंडर-17 में नवादा में पटना को 10 -8 से पराजित कर चैंपियनशिप अपने नाम कर लिया। इस चैंपियनशिप के फाइनल में जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव बृजकिशोर शर्मा, बिहार हैंडबॉल तकनीकी पदाधिकारी त्रिपुरारी प्रसाद और संजय प्रसाद, सिवान जिला हैंडबाल संघ के अध्यक्ष संजय पाठक, मनोरंजन कुमार, अनिरुद्ध कुमार, प्रधानाध्यापक एवं मैरवा एकलव्य के संचालक फुलेना यादव, समन्वयक अमितेश कुमार, सुनील कुमार, दिलीप कुमार, वंशीलाल चौधरी, नगर पंचायत की मुख्य पार्षद सुभावती देवी, सुनील कुमार मद्धेशिया समेत कई लोग उपस्थित थे। विजेता और उपविजेता टीम को टीम को ट्रॉफी और खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
गुठनी में दो पशु तस्कर गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के के केल्हरुआ चट्टी से रविवार की शाम स्थानीय लोगों ने दो पशु तस्कर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि दोनो पशु तस्कर दो गाय को लेकर कहीं जा रहे थे। तभी संदेह होने पर स्थानीय लोगों ने इस बारे में दोनो तस्करों से पूछताछ की। संदेह होने पर दोनों तस्करों को लोगों ने पकड़ लिया। साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के बरासो निवासी मो. शाहिल और मनौवर मियां है। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि तस्करों से दो गाय बरामद किया गया है। साथ ही तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
पुरानी पेंशन योजना बहाली को ले शिक्षकों ने रखा उपवास
परवेज अख्तर/सिवान : पुरानी पेंशन योजना को लागू करने को ले बिहार प्रदेश शिक्षक संघ के सदस्यों ने रविवार को शहर के महादेवा स्थित सांसद ओमप्रकाश यादव के आवासीय कार्यालय पर एकदिवसीय शांतिपूर्ण उपवास का आयोजन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष शमसुद्दीन अहमद ने किया।। कार्यक्रम में सैकड़ों पेंशन विहीन शिक्षक कर्मी शामिल थे। शिक्षकों ने सांकेतिक उपवास कर सांसद को संबोधित ज्ञापन सौंपा। अपने वक्तव्य में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में 1 जनवरी वर्ष 2004 से पुरानी पेंशन को समाप्त कर नई पेंशन को कर दी गई। इस के वजह से 60 लाख शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी प्रभावित हैं। इन कर्मचारियों को 1 अप्रैल 2005 से नव परिभाषित अंशदायी पेंशन योजना लाकर पुरानी पेंशन से वंचित कर दिया गया। जिला सचिव सह राज्य स्तरीय कार्यकारिणी के सदस्य वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि संविधान में सरकारी सेवकों को पेंशन प्राप्त करने का प्रावधान है। पेंशन कोई भीख या दान नहीं है बल्कि यह सरकारी कर्मचारी द्वारा दी गई सेवा के बदले प्राप्त धनराशि है। बताया कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी पुरानी पेंशन बहाल नहीं करते हैं, 26 नवंबर को तो संसद तक मार्च किया जाएगा। मौके पर रामकुमार सिंह, काशी नाथ मांझी, सुरेश कुमार कुशवाहा, तबस्सुम आरा, मो. रोजाद्दीन, अली असगर अंसारी, सुरेश प्रसाद कुशवाहा, बसंती देवी, रामाशंकर सिंह, अब्दुल मुनीम, मदन प्रसाद, संजीव रंजन, मो. मजीद समेत अन्य वित्तरहित शिक्षक मौजूद थे।
गलत आईडी दिखा संवासिनी को अपने संग ले जा रहा युवक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : गलत आइडी दिखाकर अल्पावास गृह से रविवार को एक संवासिनी को ले जाने आए युवक को जांच के क्रम में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से फर्जी आइडी पाया गया। मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अल्पावास से एक संवासिनी को छोड़ना था। इसके बाद अल्पावास में एक युवक आइडी लेकर पहुंचा और संवासिनी को अपने संग लेकर जाने लगा। जब उसके आइडी की जांच की गई तो आइडी गलत पाया गया। पकड़ गया युवक भगवानपुर निवासी भीम मांझी है जिसे देर शाम जेल भेज दिया गया।
ट्रेन में बीमार यात्री की अस्पताल में हुई मौत
परवेज अख्तर/सिवान : ट्रेन में बीमार वृद्ध को अस्पताल लाने के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। 50 वर्षीय वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी। जीआरपी प्रभारी नंद किशोर सिंह ने बताया कि स्टेशन अधीक्षक द्वारा सूचना मिली कि 15210 जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में एक वृद्ध लेट हुआ है देखने से वह बीमार लगा रहा है। जैसे ही ट्रेन आई तो वृद्ध को ट्रेन से उतार कर सदर अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया गया। बीमार यात्री को अस्पताल में जैसे ही भर्ती कराया गया उसकी मौत हो गई। वहीं नगर थाना के द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कर दिया गया है।