28.9 C
Siwān
Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 3545

ट्रेनों में यात्रियों का मोबाइल छीनने वाले दो चोर गिरफ्तार

0
chor and police

परवेज़ अख्तर/सिवान : जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर गुरुवार की अलसुबह आरपीएफ के जवानों ने दो चोरों को चोरी के छह मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोरों के पास से बरामद मोबाइल विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों से लूटे हुए थे। आरपीएफ उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि में व कांस्टेबल वीरेंद्र यादव प्लेटफार्म नंबर चार पर दो बजे गश्त में घूमते हुए पहुंचे तो दो लोग संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए थे। जैसे ही उन दोनों ने जवानों को देखा भागने लगे। इसके बाद तत्काल सूचना मिली कि दोनों यात्रियों से लूटपाट करते हैं। इसके बाद उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया। इसमें ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल दीनानाथ यादव की मदद ली गई। पकड़े गए दोनों चोरों से पूछताछ के बाद जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से चोरी के छह मोबाइल बरामद हुए। पकड़ा गया चोर नगर थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर निवासी प्रकाश कुमार कुशवाहा और गुठनी थाना क्षेत्र बरपलिया निवासी हैदर अली है। दोनों ट्रेन व जंक्शन पर यात्रियों को मोबाइल छीनने का काम करते थे जिसे गिरफ्तार कर जीआरपी को सौंप दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीएम ने की बेलांव पंचायत में सात निश्चय योजनाओं की जांच

0
DM ranjita siwan

परवेज़ अख्तर/सिवान : डीएम रंजिता ने दरौली प्रखंड के बेलांव पंचायत के कई वार्डों में चल रहे नलजल, गली-नली पक्कीकरण, शौचालय सहित अन्य योजनाओं की जांच की। साथ ही जांच के दौरान जुटे लोगों से पंचायत के सभी वार्डों को ओडीएफ करने में सहयोग करने की अपील की। वार्ड 2, 3, 12,13, मे चल रहें नल जल योजना के प्राक्कलन की भी जांच की। इन वार्डों में जांच के दौरान घरों के दरवाजों पर निकले नल पाइप में सपोर्ट नहीं होने पर फटकार लगाते हुए पीएचडी एक्सक्यूटिव को निर्देश दिया कि दरवाजे पर निकले नल पाइप में सपोर्ट लगाएं। वहीं जब गंगपलिया गांव के वार्ड नंबर तीन के गली का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि इस गली के रोड के साथ नली भी बनाई जाए। इस दौरान वहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। डीएम ने कहा कि अगर आप एक माह में अपने वार्ड को ओडीएफ कर देंगे तो मैं यहां आऊंगी। इस पर ग्रामीणों ने ओडीएफ करने का वादा किया। जांच के दौरान बीडीओ लालबाबू पासवान, सीओ आनंद कुमार गुप्ता, कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी, प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह, मुखिया अनिल गोड़ सभी किसान सलाहकार, सभी वार्ड सदस्य एवं सचिव उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यमुना गढ़ देवी मंदिर परिसर में बनेगा वातानुकूलित विवाह भवन

0
temple

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के सुप्रसिद्ध यमुनागढ़ मंदिर परिसर में वातानुकूलित दो मंजिला विवाह भवन बनेगा। इसके लिए 5 करोड़ रुपये की राशि भी सांसद ओमप्रकाश यादव द्वारा अपने मद से दिया गया है। गुरुवार को जिला से आई जांच टीम ने यमुनागढ़ पर वातानुकूल विवाह भवन के लिए भूमि को देखने पहुंची थी। जांच टीम में जिला कार्यपालक अभियंता सत्यदेव प्रसाद, योजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह आदि शामिल थे।सांसद प्रतिनिधि गीता बिहारी सहाय ने सांसद ओमप्रकाश यादव के हवाले से गुरुवार को यमुनागढ़ पर पहुंच कर उपस्थित श्रद्धालुओं को बताया कि बहुत जल्द सांसद मद से 5 करोड़ की लागत से वातानुकूलित दो मंजिला विवाह भवन बनेगा। इसके लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है और कागजी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस मौके पर बड़हरिया पंचायत के बीडीसी प्रेम प्रकाश सोनी, बड़हरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, अनुरंजन मिश्र, डॉ. अनिल कुमार गिरि, सच्चिदानंद गिरि, पूर्व मुखिया सुनील कुमार चद्रवंशी, वीरेंद्र प्रसाद, जितेंद प्रसाद, सुदीश कुमार सिंह, बाबूलाल प्रसाद, मनोज कुमार कुशवाहा, परशुराम पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

किरासन तेल की कालाबाजारी करते ग्रामीणों ने डीलर को पकड़ा

0
kerosin tel suplier

परवेज़ अख्तर/सिवान:-जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के सानीबसंतपुर पंचायत के बहादुरपुर गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार की दबंगई से उपभोक्ता परेशान हैं।जनवितरण प्रणाली के दुकानदार की दबंगई को लेकर गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने किरासन तेल की कालाबाजारी करते रंगेहाथ पकड़ लिया।लोगों के आक्रोश को देख दुकानदार लोगों के बीच बचाव के बाद भीड़ से फरार हो गया।इस संबंध में ग्रामीणों ने गोरेयाकोठी एमओ बीडीओ व महाराजगंज एसडीओ को लिखित आवेदन देकर कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है।वहीं कालाबाजारी पर रोक लगाने तथा डीलर गिरफ्तारी करने की मांग की है।लोगों का आरोप है कि संग्रामपुर गांव के जैनुद्दीन अंसारी के पुत्र अलीमुल्लाह अंसारी आए दिन किरासन तेल की कालाबाजारी करता है।जब उपभोक्ताओं द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो हरिजन एक्ट के तहत लोगों को मुकदमा कर फंसाने की धमकी देते रहता है। इस के डर से पोषक क्षेत्र के उपभोक्ता कुछ भी कहने से डरे और सहमे हुए हैं।डीलर की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह 15 लीटर किरासन तेल की कालाबाजारी करते पकड़ लिया।इस संबंध में बहादुरपुर गांव की लालती देवी,फूलमती देवी,गुलशन कुमार,दीनानाथ मांझी नागेंद्र कुमार समेत दर्जनों लोगों ने डीलर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तंजीमें हुसैनी के द्वारा फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन

0
health camp in siwan

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के मन्द्रापाली गांव में तंज़ीमे हुसैनी के द्वारा फ़्री हेल्थ कैंप का आयोजन बुधवार को किया गया । जिसमें पटना डॉ.एम.एस. अहमद(पटना),चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल के डॉ.अहमद अली(सिवान),डॉ.ओम प्रकाश यादव,आमिर ख़ुर्शीद, इरशाद अली ने लगभग 300 लोगों का इलाज और मुफ़्त दवा का वितरण किया। जिसमें शुगर की जाँच सहित बीमारी का इलाज तथा सुझाव दिया गया। ज्ञात हो के तंजीमें हुसैनी इमाम हुसैन की याद में फ़्री हेल्थ कैंप का आयोजन कर रही है। मौके पर सैयद अली जाफ़र,सैयद मेंहन्दी इमाम,सैयद ताबिश इमाम,रेहान मुस्तफ़ाबादी,सैयद असद अब्बास,आरिफ़ इमाम,इमरान,साजिद अली,समीर अली,फ़ैज़ी इमाम,शब्बू इमाम,नक़ी इमाम समेत सैंकड़ो लोग मौजूद थे ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बरामदे में सोफे पर सोई विवाहिता गायब, एफआइआर

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के महादेवा ओपी क्षेत्र के एक मोहल्ले में तीन अक्टूबर की रात्रि घर के बरामदे में अकेले सोफे पर सोने गई विवाहिता रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। इस मामले में विवाहिता के पति ने स्थानीय ओपी में एफआइआर दर्ज कराई है। हैरानी की बात तो यह है कि उसका पति मकान में अंदर के कमरे में सोया था। सुबह जब उसकी सास 6.30 बजे जगी तो देखी कि उसकी पतोहू सोफे से गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं चला। थक-हार कर पीड़ित पति ने स्थानीय थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि 3 अक्टूबर की रात्रि मेरी पत्नी बरामदे में सोफे पर सोई थी। लेकिन सुबह में अपने स्थान से गायब थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्प्रिंग चाकू व शराब के साथ एक गिरफ्तार, जेल

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना की गश्त पार्टी ने सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थति में स्प्रिंग चाकू व दो बोतल शराब के साथ एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेजा दिया। मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि रात में गश्त के दौरान एक युवक को स्टेशन रोड के रामराजय मोड़ के पास संदिग्ध परिस्थिति में घूमते हुए पकड़ा गया। इसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक स्प्रिंग चाकू, व दो बोतल शराब पाया गया। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह अपने दो दोस्तों के पास आया था। जब उनका नाम व पता पूछा गया तो उसने उनका पता दारौंदा बताया, इसके बाद संबंधित थाना से संपर्क किया गया तो मिलान नहीं हुआ। इसके बाद इसे जेल भेजा गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

11 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म,आरोपी फरार

0
mahila

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद पीड़िता की मां उसे लेकर महिला थाना पहुंची जहां एएसपी के समक्ष पीड़ित बच्ची और उसकी मां का बयान दर्ज किया गया। इसके बाद एएसपी ने तुरंत बच्ची के मेडिकल जांच के आदेश दिया। महिला थाना के पदाधिकारी तुरंत पीड़िता बच्ची को लेकर रात में ही सदर अस्पताल पहुंचे और रात में तैनात चिकित्सक डॉ. मिताली से जांच कराया। जहां चिकित्सक ने उसका एक्सरे कराने को कहा। रात में एक्सरे के लिए पुलिस पदाधिकारी पीड़िता को लेकर भटकते रहे। क्योंकि सदर अस्पताल में एक्सरे की सुविधा को बंद कर दिया गया। वहीं थोड़ी देर बाद पीड़िता का सदर अस्पताल के पास ही एक एक्सरे सेंटर में एक्सरे कराया गया। मामले में पीड़ित बच्ची की मां ने महिला थाना में आवेदन देकर बताया है कि एक साल से वह अपने मायके में रहती है और उसके पति लखनऊ रह कर काम करते हैं। उनकी पुत्री 11 वर्षीय जो 5 वीं कक्षा की छात्रा है। उसके साथ गांव के ही दिपू महतो ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दोनों के बयान पर महिला थाना में मामला दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तेज रफ्तार गाड़ी ने दो वर्षीय मासूम को रौंदा

0
child accident

परवेज अख्तर/सिवान : बुधवार की शाम अपने घर के बाहर खेल रहे एक दो वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंद दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। सदर अस्ताल में पहुंचे परिजनों ने जब चिकित्सकों से उसकी जांच कराई तो बच्चे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चा एमएच नगर थाना क्षेत्र के रजनपुरा गांव निवासी मुन्ना राम का पुत्र आर्यन बताया जाता है। वहीं घटना के बाद से गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर फरार है। मृत बच्चे की मां आशा ने बताया कि शाम में उनका बेटा घर के दरवाजे पर ही खेल रहा था तभी चैनपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कमांडर ने उसे रौंद दिया। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इलाज के लिए परिजनों ने बाइक से उसे सीधे सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं बच्चे के मृत घोषित होने के बाद परिजनों उसके शव को लेकर वापस लौट गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पॉलीथिन पर प्रतिबंध को ले नप ने शुरू किया जागरूकता अभियान

0
Plastic ban

परवेज अख्तर/सिवान : पॉलीथिन बैन की घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने 24 अक्टूबर से नगर परिषद क्षेत्र में पूर्ण रुप से पॉलीथिन प्रतिबंधित करने को ले होर्डिंग लगा कर पूरे नगर में जागरूकता फैलाने का प्रयास शुरू कर दिया है। कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि जैसे ही पॉलीथिन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की घोषणा कि गई उसके तत्काल बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा अपने क्षेत्र में पॉलीथिन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के लिए लोगों को जागरूक करने का संकल्प ले लिया।उन्होंने बताया इसके लिए क्षेत्र में जगह जगह होर्डिंग लगा कर व टीमें गठित कर घर घर संपर्क कर लोगों को यह बताया जा रहा है की कोई भी व्यक्ति पॉलीथिन में कोई भी सामान खरीदता है या बेचता है, दोनों दोषी माने जाएंगे और दोनों को इसके लिए दंडित किया जा सकता है। ईओ ने बताया कि अलग-अलग टीमों को क्षेत्र में लगाने के पश्चात मेरे द्वारा स्वयं जगह जगह पर जाकर के इसके प्रचार प्रसार का निरीक्षण किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!