28.8 C
Siwān
Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 3544

जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जीरादेई की टीम विजयी

0
kabbadi

परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड मुख्यालय के सुरवल खेल मैदान में गुरुवार को जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जीरादेई की टीम ने सोनारी टीम को पराजित किया। खेल के मुख्य अतिथि डॉ. रामेश्वर सिंह ने कहा कि खेल युवाओं को मजबूती प्रदान करता है तथा सामाजिक सौहार्द को बनाता है। शुरुआती मैच महाराजगंज और सुंदरी टीम बीच खेला गया, जिसमें महाराजगंज को हराकर सुंदरी की टीम फाइनल में जगह बना लिया। जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन सिंह ने बताया कि इस मैच मे कुल आठ टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मैच जीरादेई और सिंदुरी के बीच खेला गया, जिसमें जीरादेई ने सिंदुरी को 54-37 से पराजित कर के जिला स्तरीय कबड्डी टीम में अपनी जगह बना लिया। उन्होंने ने यह भी बताया कि जिला स्तर पर चयन कर के राज्य स्तर पर बक्सर में आयोजित होने वाली सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता मे भाग लेगी। इस मौके प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विनोद तिवारी, जेपी हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, भाजपा नेता सरोज सिंह राणा, योतिश्वर भारती, घनश्याम सिंह सहित काफी संख्या लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राशन कार्ड का फार्म जमा करने आए युवक को अंचल गार्ड ने पीटा

0
marpit

परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर गुरुवार को राशनकार्ड का फॉर्म जमा करने आए ग्रामीण के साथ बड़हरिया अंचल गार्ड सह चालक द्वारा मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव निवासी पारस सिंह के पुत्र रामजतन कुमार गुरुवार को राशनकार्ड का फॉर्म जमा करने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर आए थे। उन्होंने अपनी बाइक को कार्यालय परिसर में खड़ा किया और काउंटर पर चले गए। तभी अंचल गार्ड सह चालक अपशब्द कहते उनकी बाइक लेकर जाने लगा। जब इसका उन्होंने विरोध किया तो अंचल गार्ड सह सीओ के चालक ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में पीड़ित युवक ने बड़हरिया पुलिस को दिए अपने आवेदन में कहा है कि जब उन्होंने अंचल गार्ड को रोका तो अंचल गार्ड ने कहा कि दो सौ रुपये दो, तभी बाइक छोड़ेंगे, वरना तुम्हारी बाइक थाने पर जाएगी। पैसे देने से इन्कार किया तो अंचलगार्ड ने गाली-गलौज करते मारपीट कर घायल कर दिया। घायल रामजतन का इलाज स्थानीय सीएचसी बड़हरिया में हुआ। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है और जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इधर अंचल गार्ड ने आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि युवक बाइक रास्ता पर खड़ा किया था जिसे हटा रहा था। इस पर वह उलझ गया और केस करने की धमकी देने लगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पढ़ने गए छात्र का हुआ अपहरण

0
kidnapping

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पड़रीया के रहने वाले 13 वर्षीय छात्र के अपहरण की प्राथमिकी परिजनों द्वारा कराई गई है। लापता छात्र विपीन पांडेय है। दर्ज प्राथमिक के अनुसार मंगलवार की सुबह नौ बजे गांव के ही स्कूल में विपीन पढ़ने गया था और चार बजे तक घर वापस नहीं आया तो परिजन खोजबीन करते स्कूल गये तो वहां भी पता नहीं चल पाया। इस संबंध में छात्र के पिता दयाशंकर पांडेय ने बताया कि मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर गांव के ही केश्वर भगत, सोना देवी, अशोक पांडेय व शंभू पांडेय को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि रंजिश को लेकर मेरे पुत्र का अपहरण उक्त लोगों ने किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का निर्देश

0
voter

परवेज़ अख्तर/सिवान : बीआरसी केंद्र हसनपुरा में गुरुवार को सदर एसडीओ अमन समीर ने प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बैठक की। एसडीओ ने बताया कि सभी बीएलओ अपने-अपने पोषक क्षेत्र के वैसे मतदाता जो 18 वर्ष के हो चुके हैं उनका नाम मतदाता सूची में जरूर जोड़ें। इसके साथ ही वैसे वोटर जो मृत है या पलायन कर गए हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटाने का कार्य अवश्य करें। वहीं इस दौरान क्षेत्र से संबंधित सभी डीलरों के साथ भी एसडीओ ने बैठक की। जिसमें सख्त निर्देश देते हुए कहा कि डीलर अपने-अपने पोषक क्षेत्र में जो भी शौचालय का निर्माण नहीं करवाये हैं और शौच खुले में कर रहे हैं उनको शीघ्र शौचालय बनाने को प्रेरित करें। ताकि पोषक क्षेत्र का वार्ड ओडीएफ घोषित किया जा सके। वहीं डीलरों से प्रति माह इस संदर्भ में रिपोर्ट देने को कहा। इस कार्य में जो डीलर कोताही बरतेंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बीडीओ दीपक कुमार सिंह, बीईओ परमानन्द मिश्र, अब्दुर्रहमान अंसारी, डीलर मोजाहिद हुसैन, मुन्ना प्रसाद, अनवर आलम, संजय प्रसाद, नकुल यादव, परमात्मा प्रसाद, बीएलओ जमा अहमद रिजवी, कमलेश राम, विद्यावती देवी, शीला देवी व सुमित्रा देवी थीं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राजीव रोशन हत्याकांड में आंशिक सुनवाई

0
mohamad shahabuddin

परवेज़ अख्तर/सिवान : राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े छह मामलों की सुनवाई गुरुवार को हुई। पूर्व सांसद के सेशन से जुड़े दो मामले व मजिस्ट्रेट कोर्ट के चार मामलों की सुनवाई के लिए गुरुवार को तिथि निर्धारित थी। सेशन कोर्ट में चर्चित राजीव रोशन हत्याकांड में आंशिक सुनवाई की गई। राजीव रोशन हत्या मामले में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के अलावा सह अभियुक्त चंदन चौधरी व अखलाक अहमद की अलग सुनवाई की जा रही है। इधर मजिस्ट्रेट विजय कुमार मिश्रा की कोर्ट में नगर थाना में दर्ज एक मामले में सभी अभियुक्तों को अगली तिथि को सदेह उपस्थित रहने का कोर्ट ने आदेश दिया। वहीं हुसैनगंज थाना में दर्ज सुरक्षा गार्ड का आर्म्स छीन लिए जाने के मामले में भी आरोपितों के सदेह उपस्थिति का आदेश कोर्ट ने दिया।
इस मामले के सूचक अशोक कुमार मेहता है। मजिस्ट्रेट कोर्ट में हुसैनगंज थाना में दर्ज एक मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एक-दूसरे कोर्ट से रिकॉर्ड मांगने के लिए रिमाइंडर किया। आरोपित पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित हुए। अभियोजन की तरफ से स्पेशल पीपी जयप्रकाश सिंह, रघुवर सिंह एवं रामराज प्रसाद तथा बचाव की तरफ से अधिवक्ता अभय कुमार राजन व मो. मोबिन मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छात्राओं के साथ मारपीट के विरोध में निकाला प्रतिवाद मार्च

0
pariwad march

परवेज़ अख्तर/सिवान : सुपौल के त्रिवेणीगंज के डपरखा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं के साथ शनिवार को हुई छींटाकशी और मारपीट की घटना के विरोध में गुरुवार को एेपवा, आइसा और इंसाफ मंच के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च शहर के खुरमाबाद स्थित भाकपा माले के जिला कार्यालय से निकलकर गोपालगंज मोड़, पटेल चौक, जेपी चौक, दरबार रोड़, अस्पताल मोड़ व बबुनिया मोड़ होते हुए पुन: जेपी चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व सोहिला गुप्ता, जयशंकर पंडित व मो. इसहाक रजा ने संयुक्त रूप से किया। अपने संबोधन में एेपवा नेत्री सोहिला गुप्ता ने कहा कि महिला सशक्तिकरण बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले ही बताएंगे कि छात्रावास के अंदर खेल रही बच्चियों के साथ छेड़खानी की गई और विरोध करने पर मोहल्लवासियों द्वारा मारपीट किया गया। जयशंकर पड़ित ने कहा कि ये सारे कार्य सरकार करा रही है ताकि गरीब अब पढ़ न सकें। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के राज में छात्रों की शिक्षा व सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। वक्त की मांग के अनुसार अमन, इंसाफ व आजादी के लिए एक मजबूत आवाज बुलंद करना होगा। प्रतिरोध मार्च में सुजीत कुशवाहा, मालती राम, मंजिता कौर, विकास कुमार यादव, रमेश प्रसाद, प्रदीप कुशवाहा समेत सैकडों कार्यकर्ता शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुजरात में बिहारियों को निशाना बनाने पर राहुल गांधी का पुतला दहन

0
putla dahan

परवेज़ अख्तर/सिवान : गुजरात में बिहार सहित उत्तर भारत वासियों संग हो रहे दुर्व्यवहार व पलायन के विरुद्ध भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकुर तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। इस दौरान भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस विधानसभा सदस्य की सदस्यता रद करने तथा ऐसी घिनौनी देश को तोड़ने की मानसिकता रखने वाले व्यक्ति के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा करने की मांग की। पुतला दहन करने वालों में जिला महामंत्री रमेश सिहं, त्रिलोकी सिंह पटेल, जिला प्रभारी मंत्री राहुल तिवारी, मंत्री राजू कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार, नगर अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, शुभम सिंह, आशीष शाही,विनोद गुप्ता, श्रवण गुप्ता, आदित्य, अजय, राजीव सोनी,संजीव कुशवाहा, भास्कर वर्मा, बृजनंदन पांडेय, अमरेंद्र सिंह, बादल गुप्ता,अनिल सिंह, योगेंद्र सिंह, दारोगा सिंह, दीपू सिंह, संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

उत्तर भारतीयों पर हो रहे प्रहार पर आप का प्रदर्शन

गुजरात में बिहार एवं उत्तर भारत वासियों संग हो रहे दुर्व्यवहार के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विक्रांत सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को शहर में विरोध-प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार बिहारियों एवं उत्तर प्रदेश वासियों को गुजरात में सुरक्षा देने में असफल रही है जिसका बदला आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार एवं उत्तर प्रदेश की जनता देगी। वहीं संगठन प्रभारी नागेंद्र मांझी ने कहा कि बात-बात पर बिहारी मान सम्मान का दंभ भरने वाले बिहार के मुख्यमंत्री चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। वहीं सारण प्रमंडलीय प्रवक्ता नबी हुसैन उर्फ बेचू भाई ने कहा कि नीतीश कुमार बिहारियों के मान सम्मान दिलाने में असफल साबित हो रहे हैं। साथ ही प्रदेश में आपराधिक घटनाओं परविराम लगाने में असफल हैं। उन्होंने इन घटनाओं की जांच कराने की मांग सरकार से की। विरोध प्रदर्शन करने वालों में अजय सिंह,नरेंद्र राय, मेहताब आलम, सुधीर सिंह, राजन कुमार, नैमुल हक सिद्दीकी आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आर्यन की मौत के बाद गांव में पसरा सन्नाटा

0
rota pariwar

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाना के रजनपुरा गांव में बुधवार की देर शाम अनियंत्रित जीप के चपेट में आने से मासूम की मौत के बाद दूसरे दिन भी गांव में शोक व्याप्त रहा। मृतक की मां आशा देवी बेटे के गम में बार-बार बेहोश हो जा रही थी। मृतक रघुनाथपुर थाने के कड़सर फुलवरिया निवासी मुन्ना राम का पुत्र आर्यन (4) है। वह पिछले 6 माह से अपने मां के साथ ननिहाल आया था। मृतक तीन भाई-बहन में सबसे छोटा था। उसके भाई करण कुमार (8) तथा डिंपल कुमारी (6) का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के ग्रामीण परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। ज्ञात हो कि बुधवार की देर शाम सिसवन-सिवान मुख्य पथ पर रजनपुरा काली स्थान समीप चैनपुर की दिशा से आ रही जीप ने आर्यन को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक जीप को छोड़कर भागने में सफल रहा। ग्रामीण कुछ देर के लिए सड़क पर शव रख मुआवजे की मांग कर रहे थे। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जीप को कब्जे में ले लिया तथा लोगों को समझाकर शांत कराया। इस मामले में पीड़ित के घर वाले स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तेज रफ्तार पिकअप ने बच्ची को रौंदा, सड़क जाम कर प्रदर्शन

0
accident in tarwara

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना के गंडक नहर समीप एसएच 73 पर गुरुवार की शाम एक तेज रफ्तार पिकअप ने 10 वर्षीय बच्ची को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद गाड़ी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। इससे यातायात बाधित हो गया। मृत बच्ची चांचोपाली कुंहारटोली निवासी विसर्जन पड़ित की इकलौती पुत्री नंदनी कुमारी (10) बताई जाती है। जानकारी के अनुसार नंदनी अपनी मां सविता देवी के साथ तरवारा बाजार आई थी। बाजार से लौटने के क्रम में नंदनी गंडक नहर के समीप समोसा खरीदने के लिए सड़क के दक्षिणी छोर पर गई। दुकान से लौटते समय तेज रफ्तार में सिवान की तरफ से मलमलिया की ओर जा रही पिकअप ने उसे रौंद दिया और गाड़ी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना के बाद नंदनी के सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सिवान-मलमलिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया तथा मुआवजा की मांग तथा उक्त चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही जीबी नगर तरवारा की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटावाया। इधर जाम के कारण एसएच पर गाड़ियों की लंबी कतार सड़क के दोनों तरफ देखने को मिली। बता दें कि नंदनी कुमारी को दो भाई अनूप कुमार (5) एवं छोटे (3) हैं। JDU adhyaksh

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

तरवारा गंडक नहर में पिकअप की धक्का से विसर्जन पड़ित की इकलौती पुत्री नंदनी कुमारी (10) की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के चीत्कार से वहां उपस्थित सभी की आंखे नम हो जा रहीं थीं। वहीं ग्रामीण परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। नंदनी की मां सविता देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। उसके चीत्कार से सभी की आंखें नम हो जा रही थी।crying parents

जाम में फंसे रहे दर्जनों वाहन, यात्रियों को हुई परेशानी

सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल के दोनों ओर दर्जनों छोटी-बड़ी गाड़ियां फंसी रहीं। जिससे यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ लोग तो गाड़ी से उतर कर अपने गंतव्य स्थल पर पैदल ही प्रस्थान कर गए तो कुछ जाम हटने का इंतजार कर रहे थे। वहीं पुलिस जाम कर रहे लोगों को खबर प्रेषण तक समझाने में जुटी हुई थी।road jam

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोकनायक के आदर्शों का अनुकरण सबको करना चाहिए: सेनानी

0
lok nayak jyanti

परवेज़ अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय में शुक्रवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान डीएम रंजिता व एडीएम विधुभूषण चौधरी सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके अलावा लोकतंत्र सेनानी परिषद के अध्यक्ष जनकदेव तिवारी, सचिव महात्मा भाई, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, निकेश चंद्र तिवारी, लालबाबू प्रसाद, नंदलाल राम, कुणाल आनंद, अभय कुमार उपाध्याय, जयनाथ ठाकुर, सुशील गुप्ता, अनवर सिवानी, असरफ अंसारी, राजद के पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, हरिशंकर यादव, सत्यदेव सिंह, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, प्रो. महमूद हसन, सुरेंद्र पांडेय,उमेश कुमार, वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा जिलाध्यक्ष जयराम यादव, सुनील श्रीवस्तव, दयाशंकर तिवारी, रामाकांत चौधरी, लालबाबू सिंह, जयनारायण सिंह पटेल, प्रभूनाथ सिंह, श्रीभगवान यादव,इमाम साह, मदन सिंह, सुलेमान अंसारी, लोजपा अध्यक्ष वीरबहादुर सिंह, प्रदेश महासचिव मुजफ्फर इमाम, पूर्व प्रमुख महादेव पासवान सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण किया।

जेपी के बनाए गए रास्ते पर सबको चलना चाहिए

जयप्रकाश जयंती के अवसर पर लोकतंत्र सेनानी परिषद ने सुबह नौ बजे गांधी मैदान स्थित गांधी स्मारक पर मांगों को लेकर धरना दिया। इसके बाद जेपी चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोहिया कुटी शास्त्री नगर में परिचर्चा में सेनानियों ने अपनी बात रखी। इस दौरान जिलाध्यक्ष जनकदेव तिवारी ने कहा कि जेपी के बनाए गए राह पर सबको चलना चाहिए। सचिव महात्मा भाई ने कहा कि जेपी की परिदर्शनिक कल्पना आज तक सफलभूत नहीं हुई। अन्य सेनानियों का कहा कि कई सरकारें आई और गई लेकिन किसी ने जेपी के बनाए गए रास्ते पर चलने का काम नहीं किया। मौके पर सेनानी परिषद के कई सदस्य सहित अन्य लोग शामिल थे।

जेपी जयंती पर भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने का लिया संकल्प

संपूर्ण क्रांति के अग्रदूत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती गुरुवार को मैरवा नगर धर्मशाला में मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता हरिशंकर प्रसाद ने की। जेपी सेनानी के प्रखंड संयोजक धीरेंद्र पांडेय कहा कि हमें जेपी के सपनों को साकार करने की जरूरत है। संपूर्ण क्रांति को सफल बनाने और भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लेकर हम जेपी के सपनों को साकार कर सकते हैं। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस जयंती समारोह में शामिल हैदर अली, शमशुल हक, ओमप्रकाश मल्ल, राघवेंद्र प्रसाद, कंचन सिंह, मनन यादव, बसंत प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, डॉक्टर आपसे पटेल समेत कई लोगों ने जेपी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!