परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में बुधवार को अपनी पत्नी को लाने गए युवक ने पारिवारिक कलह की वजह से जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। । जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। युवक की पहचान थानाक्षेत्र के बुधिछपरा निवासी देवीचरण राम के पुत्र धनन राम के रूप में हुई है। घटना के संबंध में युवक के भाई प्रवीण कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व उसकी भाभी अपने मायके माधोपुर गई थी। जब बुधवार को उसका भाई अपनी पत्नी को लाने के लिए ससुराल गया, तो ससुरालियों ने पत्नी को ले जाने से इन्कार कर दिया। इससे आहत होकर वह वहां से चला गया और जहर खा लिया। सूचना के बाद परिजन वहां पहुंचे और इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। वहीं पीड़ित की पत्नी का कहना है कि वह ससुराल में आया ही नहीं था।
जीका वायरस ज्यादा अफिरकन देश मे होता है गर्भवती महिलाओ के लिए खरनाक है : जेपी
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के बड़हरिया के हरिहरपुर लाल गढ़ में वायरस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। हालांकि वायरस पीड़ित रोगी जयपुर में अपने पूरे परिवार के साथ है। लेकिन हरिहरपुर लाल गढ़ में केंद्रीय NCDC की टीम हरिहर पुर लाल गढ़ में पहुच कर खून का नमूना मंगलवार को लिया है। बड़हरिया प्रखंड के हरपुर लालगढ़ के युवक पंकज चौरशिया को जयपुर में एसएमएस मेडिकल कालेज में जाँच के बाद जीका वायरस पोजेटिव पाया गया है।पंकज पिछले माह जयपुर से सीवान BSC की परीक्षा देने पहुचा था।यहा उसे तेज बुखार हुवा और ईलाज भी कराया और जयपुर चला गाय । जयपुर में भी पंकज को तेज बुखार हुआ। उसके बाद जाँच के बाद पंकज में जीका वायरस पाया गया। मंगलवार को पंकज के घर केंद्रीय NCDC की टीम जॉइंट डायरेक्टर डॉ श्रीराम सिंह के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम पहुच कर लोगो से पूछताछ किया है। सीवान की ICDS की टीम भी साथ थी। बड़हरिया अस्पताल के प्राभारी चिकित्सक जे पी प्रसाद ने बताया कि बाहर की टीम और यहाँ की टीम पंकज के घर पर जाकर उनके परिजन का खून का नमूना लेकर जाँच कर रही है । साथ ही साथ उस गाँव के अन्य लोगो का भी खून का नमूना जाँच के लिए लिए गए है। पंकज 28 अगस्त को हरिहर पुर लाल गढ़ अपने घर परीक्षा सिवान बीएससी का देने आया था जो 12 सिपतम्बर को जयपुर चला गया है। उन्होंने बताया कि इस जीका वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं है । लेकिन सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यह वायरस अफिरकन देशों में होता है जो प्रेग्नेंट महिला के लिए घातक होता है।
गुजरात में काम कर रहे लोगों के परिजन चिंतित
परवेज अख्तर/सिवान : गुजरात मे काम करने गए लोगों के साथ मारपीट की घटना और उन्हें गुजरात छोड़कर जाने की मिली धमकी को लेकर इनके परिजन काफी चिंतित हैं। मैरवा प्रखंड के एक ही गांव के दो दर्जन परिवार के युवक गुजरात में काम करते हैं। कई वहां सपरिवार रहते हैं। ऐसे में गुजरात की हालात पर उनके परिजनों की नजरें टिकी हैं। वे फोन पर संपर्क बनाए हुए हैं। कई ने फोन कर हालात देखते हुए वापस लौट आने की सलाह दी है। वहीं इनकी नजर बिहार के मुख्यमंत्री की तरफ भी लगी हुई है। गुजरात से बिहारियों के पलायन के बीच हमलावरों द्वारा मकान खाली कर बिहार लौट जाने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। मैरवा प्रखंड के चुपचुपवा के उगन मिश्रा, मनोज गोड़, दिलीप गोड़, गणेश गोड़, युगल गोड़, राजेश्वर गोड़,मदन गोड़, शिवलाल गोड़, धनंजय गोड़ समेत कई अन्य परिवार के साथ गुजरात के अहमदाबाद में रहते हैं। वह कई वर्षों से वहीं काम कर रहे हैं। इसके अलावा कबीरपुर और गुठनी के बेलौर के भी कई लोग सपरिवार गुजरात में रह कर काम कर रहे हैं। हाल के दिनों में बिहारियों के साथ हुई घटना को लेकर इनके परिजनों की चिंताएं बढ़ गई हैं। वे लगातार फोन पर संपर्क बनाए हुए हैं। चुपचुपवा के उगन मिश्रा के पुत्र विकास मिश्र ने बताया कि उनकी बात फोन पर पिता से हुई है। वहां घरों के अंदर भय से सभी दुबके हुए हैं। दिन में काम करने नहीं जा रहे हैं। बाजार जाने के लिए एक साथ तीन-चार लोग निकल रहे हैं। वहीं मनोज गोड़ के भाई नारायण गोड़, शिव लाल गोड़ के भाई विनोद गोड़ गांव पर रहते हैं। गुजरात में हाल के दिनों में हुई घटनाएं को लेकर काफी चिंतित हैं। लगातार फोन कर किसी तरह उन्हें गांव वापस चले आने को की सलाह दे रहे हैं। उगन मिश्रा ने फोन पर बताया कि भय का वातावरण है। हालांकि गुजरात सरकार ने सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की है। घरों के आसपास पुलिस की तैनाती भी कर दी है। कई परिवार के लोग जामनगर में भी जाकर काम करते हैं। रमेश मिश्र ने अपने भाई को फोन कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि वहां स्थिति सामान्य है। फिर भी भय व्याप्त है। जामनगर में ही कपिल मुनि मिश्रा काम करते हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य है। पुलिस तैनात की गई है, लेकिन सभी भयभीत है। चार दिनों पहले गुजरात से कबीरपुर के चार युवक लौट कर आए हैं। उन्होंने बताया की ट्रेन में जगह मिलना मुश्किल है। किसी तरह वे गुजराती बोलकर और अपने को बंगाल का बता कर लौटे हैं।
बाढ़ का मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने किया हंगामा
परवेज अख्तर/सिवान : बार-बार बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं का दंश झेल रहे यूपी-बिहार की सीमा और घाघरा नदी के तटवर्ती इलाके पर बसा गुठनी के तिरबलुआ गांव के किसानों ने मंगलवार को हंगामा किया। इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगाए और बाढ़ में बुरी तरह बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा नहीं मिलने पर 2019 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी करने की बात कही। मालूम हो कि 1998 और 2006 में आई बाढ़ में भी तटवर्ती गांवों तिरबलुआ, योगियाडीह, ग्यासपुर, खड़ौली और मैरिटार के किसानों की फसलें बाढ़ के भेंट चढ़ गई थी। उस समय भी सरकारी सहायता के नाम पर तो सिर्फ आश्वासनों पर ही संतोष करना पड़ा था और इस बार भी शासन प्रशासन बाढ़ के समय मे हरकत में आता नजर आया, लेकिन अभी तक किसी भी पीड़ित को सहायता नहीं मिली। लोगों को का कहना है कि हमारे गांव में सभी पार्टियों के नेता सिर्फ चुनाव आने पर ही आते हैं और आश्वासनों का पुलिंदा बांध कर वोट ले चंपत हो जाते हैं।इस दौरान रफीक शाह, लव कुमार साहनी, चंद्रमा साहनी, हरिचरण साहनी, गंगा सागर साहनी, धनंजय साहनी, मनीष अंसारी, कैलाश साहनी, विनोद साहनी और हरेराम साहनी सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
मीटर रीडिंग के दौरान सहायक अभियंता संग दुर्व्यवहार
परवेज अख्तर/सिवान : मीटर रीडिंग करने पहुंचे विद्युत सहायक अभियंता के साथ आरो प्लांट के संचालक ने दुर्व्यवहार किया। घटना को गंभीरता से लेते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता समेत कई विद्युत अभियंताओं की टीम मैरवा थाना पहुंची। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी की जा रही थी। बताते हैं कि मैरवा विद्युत सहायक अभियंता उमाशंकर कुमार विद्युत कर्मियों के साथ गुठनी मोड़ स्थित राज शीतल आरओ प्लांट जल में मीटर रीडिंग के लिए पहुंचे थे। सहायक अभियंता ने बताया कि उपभोक्ता ने मीटर तेज चलने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होता है, फिर भी लिखित शिकायत दे दें। इसको लेकर बात बढ़ गई। उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसकी सूचना उन्होंने कार्यपालक अभियंता को दी। सूचना मिलते ही विद्युत कार्यपालक अभियंता अंकित कुमार, जिला विद्युत राजस्व पदाधिकारी वीर छत्रसाल, सिवान विद्युत एसडीओ शिवम कुमार, विद्युत कनीय अभियंता शहरी रूपेश आनंद कुमार, शशि कुमार, राजीव कुमार समेत कई कनीय अभियंता एवं अन्य विद्युत कर्मी पहुंच गए। उन्होंने मामले की जांच की और मैरवा थाना में जाकर पुलिस से शिकायत की। सहायक अभियंता उमाशंकर कुमार ने राजू तिवारी और काजू तिवारी के विरुद्ध प्राथमिकी को आवेदन दिया।
विद्यालय में चाकू दिखाने पर छात्रों में दहशत
परवेज अख्तर/सिवान : उत्क्रमित उच्च विद्यालय इंग्लिश में एक युवक द्वारा छात्रों को चाकू दिखाने और धमकी देने के बाद हलचल मच गई। मामला प्रधानाध्यापक विश्वनाथ राम के पास पहुंचा तो उन्होंने इसकी सूचना मैरवा थाना में देकर कार्रवाई का अनुरोध किया। बताते हैं कि विद्यालय में अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान बेंच पर बैठने को लेकर दो छात्रों के बीच मारपीट हो गई।यह बात जब गांव तक पहुंची तो कई युवक आ धमके। एक ने चाकू लहराते हुए जान से मार देने की धमकी दी। शिक्षकों के द्वारा विरोध के बाद वह युवक भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपित युवक आमिर खान बताया जाता है।
आचार संहिता उल्लंघन मामले में हिना शहाब को मिली जमानत
परवेज अख्तर/सिवान : एसीजेएम द्वितीय शह अवर न्यायाधीश एकादश नरेंद्र कुमार पाल सिंह की अदालत ने मंगलवार को आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े मामले में हिना साहब को जमानत दे दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2014 के संसदीय चुनाव में हिना शहाब राजद की उम्मीदवार थीं। चुनाव प्रचार के तहत रघुनाथपुर में उनके ऊपर आचार संहिता उल्लंघन का मामला चुनाव अधिकारी ने दर्ज कराया था। उक्त मामले में अदालत द्वारा संज्ञान लेने के हेतु हिना शहाब को उपस्थिति हेतु समन निर्गत हुआ था। किंतु समन का तामिल संपूर्ण नहीं हुआ। इस बीच हिना शहाब पर वारंट निर्गत हो गया। जानकारी मिलने पर हिना साहब अपने अधिवक्ता अभय कुमार राजन एवं मो. मोबीन के साथ सुनवाई के लिए एसीजेएम द्वितीय एनके पाल की अदालत में उपस्थित हुईं। अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने अदालत को बताया कि मामले में उपस्थिति की जानकारी पूर्व राजद प्रत्याशी हिना शहाब को नहीं हो सकी थी। इस वजह से वे उपस्थित नहीं हो पाईं। अदालत ने मामले में सुनवाई के पश्चात हिना साहब को जमानत प्रदान कर दिया।
पितरों को तर्पण के साथ पितृ पक्ष का समापन
परवेज अख्तर/सिवान :- सोमवार की दोपहर व मंगलवार की सुबह अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने अपने दिवंगत पितरों, स्नेहीजनों को विविध कर्मकांड पूरा करके श्रद्धांजलि अर्पित की। सुबह में सरयू नदी के किनारे स्नान कर पितरों को जल तर्पण किया गया। प्रखंड के सिसवन, कचनार, ग्यासपुर, गंगपुर, साईपुर के सरयूनदी के विभिन्न तट व दाहा नदी समेत विभिन्न स्थानों पर पिंडदान व जल तर्पण किया गया। धर्मशास्त्रों के अनुसार परंपरा का निर्वहन करते हुए लोगों ने अपने दिवंगत परिवारजनों, पूर्वजों को याद किया। पूर्वजों को याद करते नदी के किनारे ही चावल का पिंड बनाकर उसे केले के पत्ते में काला तिल व गुड़ के साथ रख यथासंभव दान रख ब्राह्मणों को दान किया। इसके उपरांत भोजन बना और ब्राह्मणों को भोजन करा पितरों की आत्मा की शांति की प्राथर्ना की। घर-घर विविध कर्मकांड एवं अनुष्ठान पूरे किए गए। दिवंगत पितरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पर्व पितृपक्ष का मंगलवार को समापन हो गया।
किया गया तर्पण व पिंडदान
दरौली प्रखंड क्षेत्र के गुठनी, ग्यासपुर, डुमरहर, केवटलिया व दरौली समेत पवित्र सरयू व दाहा नदी के विभिन्न तटों पर पिंडदान व जल तर्पण किया गया गया। दरौली के पचमन्दिरा घाट पर लोगों ने स्नान कर त्रिपिण्डी श्राद्ध समेत सभी तरह के श्राद्ध इत्यादि किया। इसके साथ ही पूर्वजों को याद करने के पर्व पितृपक्ष का समापन हो गया।
केस उठाने को लेकर धमकी से परिजन सहमे
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाने के कचनार पंचायत के शुभहाता टोले में रविवार को दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में दर्ज प्राथमिकी को उठाने के लिए एक पक्ष द्वारा बार-बार धमकी दिए जानेसे पूरा परिवार अनहोनी की घटना से सहमा हुआ है। इस संबंध में पीड़ित मनोरंजन कुमार सिंह ने सिसवन थाने में आवेदन देकर अपने जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। मनोरंजन सिंह ने सिसवन थाने में दिए अपने आवेदन में लिखा है कि हरिनंदन सिंह के परिवार से गत सोमवार को मेरे घर के लोगों से भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें मेरे पिता जनार्दन सिंह की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई थी। इसकी प्राथमिकी मैंने सिसवन थाने में दर्ज कराई हैं। उसी प्राथमिकी को उठाने के लिए हरिनंदन सिंह के दामाद रघुनाथपुर निवासी संजय कुमार सिंह तीन चार अज्ञात लोगों के साथ सोमवार की दोपहर ढाई बजे मेरे दरवाजे पर आए और धमकी देते हुए कहने लगे कि केस उठा लो नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी गवाह को सिवान नहीं पहुंचने देंगे।