परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के शौचालय लाभार्थियों से अवैध वसूली का धंधा की चर्चा जोरों पर है। प्रति शौचालय दो हजार से तीन हजार रुपये तक की वसूली की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि नए शौचालय के भुगतान में दो हजार रुपये लिए जाते हैं, जबकि थोड़ा पुराना शौचालय के लिए तीन हजार रुपये फिक्स है। प्रखंड क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग वसूली के लिए एजेंसी का कार्य कर रहे हैं। यह स्थिति तब है जबकि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव का स्पष्ट आदेश है कि जो शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करेगा वहीं भुगतान करेगा। जसौली निवासी रूबिया खातून का कहना है कि यहां की वार्ड सदस्या के घर एक ही छत के नीचे दो-दो लोगों को भुगतान कर दिया गया। वहीं पचरुखी के एक विकास मित्र को दो भुगतान हुआ। ऐसा यह कोई अकेला मामला नहीं है ऐसे मामले दर्जनों है, जबकि कई ऐसे लोग हैं जो पैसा देने से इन्कार कर रहे हैं उनके भुगतान में विलंब से किया जा रहा है। इस संबंध में जब बीडीओ डॉ. इस्माइल अंसारी की गई तो उन्होंने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हमने पहले चार पर प्राथमिकी की अनुशंसा कर चुका हूं, इसकी भी जांच की जाएगी।
मृतक के परिजनों से मिले सांसद, दी सांत्वना
परवेज अख्तर/सिवान : भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव अपने जनप्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को सोहागरा हत्या कांड के मृत परिवार वीरेंद्र तातवा के घर पहुंच आर्थिक सहायता देते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिया। सांसद ओमप्रकाश यादव करीब चार बजे सोहागरा पहुंच मृतक वीरेंद्र तांतवा के परिजन से मिले। उसके बाद घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। सांसद ने पीड़ित परिवारों से मिल कर उन्हें सांत्वना देते हुए ढाढ़स बंधाया। उनके साथ गुठनी प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, प्रतिनिधि जितेंद्र राय, हुसैनगंज प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव, बृजनंदन सिंह, राजनाथ राम, सुनील ठाकुर, सुदामा पटेल, नागेंद्र यादव, संतोष यादव, विशुन यादव सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
दुर्गा पूजा को ले शांति समिति की बैठक
परवेज अख्तर/सिवान : दशहरा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए दरौली, पचरुखी, एमएच नगर थाना में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दुर्गा पूजा को आपसी भाइचारे एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा पंडाल के लिए आयोजकों द्वारा लाइसेंस लेना अनिवार्य है। आयोजक अपने पूजा पंडालों की सूची की जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों तथा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान अश्लील एवं डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। पूजा पंडालों के पास सीसी कैमरा, अग्निशमन की व्यवस्था लगाने का निर्देश दिया गया था। साथ ही लाइसेंसधारियों को पूजा के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। साथ ही मेले में शांति भंग करने वाले तथा गलत अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। शरारती तत्वों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। दरौली थाना परिसर मे शांति समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जुलूस एवं विसर्जन शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। दरौली में प्रशासन द्वारा सप्तमी के पट खुलने के दिन शाम में शिवालय पर सीसीटीवी एवं जुलूस के दिन मस्जिद के पास सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ सभी लाइसेंस धारियों से दस-दस लोगों की टीम बनाने एवं उनका नाम मोबाइल नंबर थाना को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में मैरवा प्रभाग के आरक्षी निरीक्षक अरूण कुमार, सीओ आनंद कुमार गुप्ता, बीडीओ लालबाबू पासवान, थानाध्यक्ष जयनारायण राम, मुखिया लाल बहादुर, सरपंच राजेंद्र यादव, दयाशंकर सिंह, पूर्व प्रमुख प्रभुनाथ पांडेय, पूर्व उपप्रमुख वीर कुंवर सिंह, अनिल कुमार ओझा, बच्चा प्रसाद, पंकज सिंह, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, विंध्याचल राय, नेयाज खान, नाजीर खां सहित काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। पचरुखी थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ डॉ. इस्माइल अंसारी ने पंडालों में सीसीटीवी लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। थानाध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था पर काफी जोर दिया। बैठक में प्रमुख पति नुरुल हक, उप प्रमुख ओमप्रकाश मिश्र, ढेलाबाबा, महंत मुरारी दास त्यागी, मुखिया पिंकू बाबा, देवनाथ साह, सरपंच कन्हैया साह, पूर्व मुखिया राजेश्वर सिंह, परमानंद महतो, समाजसेवी वीरेंद्र साह, जदयू नेता महाबीर साह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। ढाई दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद थे।वहीं एमएच नगर थाना परिसर में सिसवन सीओ इंद्रवंश राय एवं एमएचनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पूर्व मुखिया हृदयानंद यादव, मुखिया राजेश ठाकुर, ईश्वर भगत, मुखिया पप्पू दुबे, मुखिया पति मो. छोटे, उप मुखिया कृष्णा प्रसाद, सरपंच खुर्शेद, नंदजी श्रीवास्तव, मोतीलाल प्रसाद, मनोज गुप्ता, सरपंच विनोद सिंह, ऋषिदेव, मो. हसनैन खान, मुखिया ओमप्रकाश तिवारी, नीतू देवी, विजयकांत सिंह, शमशाद हुसैन, रामाशीष यादव, निर्मला देवी सहित सभी लाइसेंसधारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
बाबा रत्न ब्रह्म स्थान पर दस दिवसीय अष्टयाम
परवेज अख्तर/सिवान :- गभीरार गांव स्थित बाबा रत्न ब्रह्मस्थान पर बुधवार से दस दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा निकाली।शोभायात्रा में पंचायत के लोग भी शामिल हुए। इस दौरान जय श्रीराम, जय माता दी व बाबा रत्न ब्रह्म का जयघोष से किया गया। मालूम हो कि प्रत्येक साल नवरात्रि के मौके पर दस दिनों का अखंड अष्टयाम होता है। यहां नवरात्रि के मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। अष्टयाम के समापन के मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। बाबा रत्न ब्रह्म के दर्शन के लिए प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। शोभायात्रा में गांव के मजिस्टर सिंह, इमाम हुसैन, सुनील कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, रविश कुमार, अंशु सिंह, अनुराग कुमार, राजेश साह, रंजीत कुमार व भुनेश्वर शाही थे।
नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के आलापुर गांव में सोमवार को एक नवविवाहिता से ससुरालवालों ने मारपीट की। साथ उसके कमरे में ताला लगाकर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद महिला अपने मां-बाप के साथ थाना पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस के काफी प्रयास के बाद महिला के ससुरालवाले उसे रखने के लिए राजी हुए। हालांकि पीड़ित महिला अपने पति, सास व ससुर पर पहले भी मारपीट व प्रताड़ना को लेकर कोर्ट में एक परिवाद दायर कर चुकी है। समस्तीपुर निवासी पीड़िता के पिता शंकर महतो ने बताया कि उनकी पुत्री प्रीतम उर्फ खुशबू कुमारी की शादी इसी साल 29 मार्च को आलापुर गांव के परशुराम खरवार के पुत्र प्रिंस कुमार से समस्तीपुर नगर थाने में पुलिस के हस्तक्षेप से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज के लिए ससुरावालों ने उनकी पुत्री से मारपीट व प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके बाद महिला इस मामले में कोर्ट में परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। सोमवार को महिला किसी सामान की खरीददारी के लिए घर से बाजार के लिए निकली थी। इसी बीच ससुराल वाले उसके कमरे में ताला जड़ दिए तथा उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद महिला अपने मां- बाप के साथ थाना पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद मंगलवार की सुबह पुलिस की काफी मशक्कत के बाद महिला के ससुराल वाले उसे अपने घर में रखने को राजी हुए।
सशस्त्र सेना दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम
परवेज अख्तर/सिवान:- सशस्त्र सेना दिवस के अवसर पर टाउन हॉल में सोमवार की शाम एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर दूरदर्शन के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को भावविहृल कर दिया। कार्यक्रम का इस दौरान एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। अनवर हुसैन ने गायक मुकेश के सदाबहार गीत होठों पर सच्चाई रहती है जहां दिल में सफाई रहती है गीत प्रस्तुत किया। दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई गीत प्रस्तुत किए गए। इससे पहले सांस्कृतिक उदघाटन डीएम रंजीता, एसपी नवीनचंद्र झा, सदर एसडीओ अमन समीर व एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि देश की रक्षा करने की जिम्मेदारी हमारे वीर सैनिकों की है। कहा कि ऐसे वीर सैनिकों के लिए मन में आदर की भावना होनी चाहिए। मौके पर गृह विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी राजेश कुमार वर्मा, डीएसओ संतोष कुमार झा व भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार मौजूद थे।
पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक की मनी जयंती
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी के नारायण महाविद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को पूर्व मंत्री कृष्णकांत बाबू की 101 वीं एवं पूर्व विधायक भूमेंद्र नारायण ¨सह उर्फ चून्नू बाबू की 78वीं जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम कृष्णकांत बाबू के पौत्र एवं भूमेंद्र नारायण ¨सह के पुत्र भाजपा नेता देवेश कांत ¨सह ने कृष्णकांत बाबू के आदमकद प्रतिमा एवं भूमेंद्र नारायण ¨सह के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दोनों महान विभूतियों के राजनातिक जीवन, कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में नारायण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमेंद्र रंजन ¨सह, पूर्व कुल सचिव डॉ. सैयद राजा, प्रो. कपिललेश्व राय, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोनू कुमार ¨सह,तारकेश्वर ¨सह, राजेंद्र किशोर ¨सह, मंडल अध्यक्ष विनय गिरि, प्रमोद तिवारी, अखिला नंद ¨सह, विपिन बिहारी ¨सह, हरेंद्र ¨सह, सुरेंद्र ¨सह, नीलू ¨सह, शिवकुमार कुशवाहा, कुबेर प्रसाद, श्याम किशोर तिवारी, व्यास देव ¨सह, शैलेंद्र ¨सह, ठाकुर ¨सह, रवींद्र प्रकाश, चंद्रमा यादव, डॉ. अवधेश प्रसाद, प्रो. कृतिपाल, प्रो. कुमार राज चितरंजन, प्रो. विद्या नंद कुमार, प्रो. उमाशंकर पासवान, रामहृदया ¨सह, मदन गुप्ता, रमेश कुमार ¨सह, विनोद राम, शत्रुघ्न प्रसाद,अशोक तिवारी, नन्हें ¨सह, अंकज कुमार, अभिषेक पराशर, पोली ¨सह, टून्ना कुमार, रंजीत प्रसाद आदि मौजूद थे।
सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान की मौत
परवेज अख्तर/सिवान :- छपरा-सीवान मुख्य सड़क पर कोड़ारी कला गांव के समीप मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। मृतक कोड़ारी कला निवासी हलीम मियां (65 वर्ष) है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 4.30 बजे शौच के लिए हलीम मियां साइकिल से खेत की तरफ जा रहे थे। तभी, अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। दुर्घटना में हलीम मियां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों से परिजनों को घटना की जानकारी हुई। जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर देखे तो उनकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद शव को परिजन उठाकर घर ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच की। सड़क दुर्घटना में हलीम मियां को धक्का मारने वाला चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया है।
घटना के पांच घंटे बाद पहुंची बीडीओ
घटना के बाद बीडीओ के नहीं पहुंचने को लेकर ग्रामीण काफी क्षुब्ध थे। ग्रामीणों का कहना था कि बीडीओ को घटनास्थल या मृतक के घर पहुंचकर सरकारी सहायता राशि मुहैया कराने की घोषणा करनी चाहिए। ग्रामीणों की मंशा की सूचना जैसे ही बीडीओ रीता कुमारी को मिली वे घटनास्थल पर पहुंची। बीडीओ ने कहा कि 20 हजार रुपए की मिलने वाली सहायता राशि तत्काल परिजनों को मुहैया करा दी जाएगी। बीडीओ की घोषणा के बाद परिजन व ग्रामीण शांत हुए।
कश्मीर में बाएं पैर में हलीम मियां को लगी थी गोली
सड़क दुर्घटना में मृत सीआरपीएफ के रिटायर्ड जवान को ड्यूटी के दौरान कश्मीर में सन 2000 में बाएं पैर में गोली लगी थी। परिजन बताते हैं कि आतंकवादी हमला में सन 2000 में उन्हें बाएं पैर में गोली लगी। काफी दिन इलाज चलने के बाद भी वे सही ढंग से चल नहीं पाए। जिसकी वजह से सन 2002 में वीआरएस लेकर घर चले आये। तब से वे गांव पर ही थे। पैर से बिल्कुल ही नहीं चला जाता था। वे कहीं भी आने-जाने के लिए साइकिल का सहारा लेते थे। मंगलवार को भी साइकिल से ही शौच के लिए जा रहे थे, तभी घटना घटी।
पेंशन ही था आय का मुख्य स्रोत
हलीम मियां के पेंशन से ही परिवार का खर्चा चलता था। हलीम मियां के तीन लड़के मुस्तकीम मियां, नजीम मियां व शकील मियां हैं। उनकी चार लड़की असमुन, नजबुन, खुशबू व तजबुन है। सभी की शादी हो चुकी है। पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। हलीम मियां की मौत के बाद परिजन दहाड़ मारकर रो रहे हैं। परिजनों को अब आगे परिवार कैसे चलेगा इसकी भी चिंता सता रही है।
उपनिदेशक ने जन वितरण में अनियमितता की जांच का दिया आदेश
परवेज अख्तर/सिवान : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सारण प्रमंडल के उपनिदेशक ने मैरवा प्रखंड के सेवतापुर पंचायत की मुखिया की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जन वितरण प्रणाली के एक डीलर की मनमानी और अनियमितता की जांच कर कार्रवाई का आदेश जिलाधिकारी को दिया है। उन्होंने इस संदर्भ में मुखिया पिंकी देवी को भी सूचनार्थ पत्र प्रेषित किया है। सेवतापुर पंचायत की मुखिया पिंकी देवी ने सारण आयुक्त को परिवाद पत्र दे कर अपने पंचायत के डीलर रामाश्रय प्रसाद यादव पर उपभोक्ताओं को परेशान करने और खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था। उनकी शिकायत के अनुसार गौरी शंकर राजभर को अप्रैल 2017 से अंत्योदय का राशन,ओम प्रकाश चौधरी को अगस्त से तक पीएचएच का राशन नहीं मिला। कम मात्रा में देने एवं अधिक राशि लेने का भी आरोप शामिल है।
छह बोतल शराब के साथ गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने सोमवार को छापेमारी कर तीन केस के वारंटी को छह बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि तीन केस जिसमें लूट व बाइक चोरी में शिवजी नगर निवासी शंकर सोनी वारंटी था उसे सोमवार की सुबह छह बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसे महादेवा ओपी क्षेत्र बंगाली पकड़ी के पास हथियार बंद अपराधियों ने गोली मारी थी, गोली लगने से घायल शंकर सोनी को सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया था। शंकर सोनी पूर्व से अपराधी प्रवृत्ति का है।