परवेज अख्तर/सीवान : हजरत इमाम हुसैन अलै. की शहादत की याद में आंखों के मरीजों के लिए तंजीमे हुसैनी के देख रेख में हुसैनगंज स्थित मास्टर अली इमाम के मकान पर रविवार को हुसैनी आई कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें मरीजों को फ़्री आंखों की जांच एवं आॅपरेशन किया जाएगा। मौलाना शमीम हैदर तुराबी, मौलाना अतहर अब्बास, शौकत हुसैन ने बताया कि कैंप में डॉ. मो. अमजद खान, डॉ. जेड अहमद, डॉ. वशी जाफरी एवं उनकी टीम आंखों के मरीजों का फ़्री चेक अप करेंगे।
बाइक चोरी कर भाग रहे दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के भवानी मोड़ के पास पचरुखी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आंदर से बाइक चोरी कर पचरुखी की ओर भाग रहे दो युवकों को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद जहां गाड़ी मालिक ने राहत की सांस ली। सूत्रों के मुताबिक शनिवार की संध्या पचरुखी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आंदर से बाइक चोरी कर बाइक के साथ अपराधी पचरुखी के तरफ आ रहे हैं। जहां नंबर प्लेट बदलकर बाइकों की खरीद-फरोख्त की बात चलने वाली है। पुलिस ने अविलंब घेराबंदी की और दो अपराधियों को बाइक के साथ भवानी मोड से घर दबोचा। बताया जाता है कि बाइक आंदर से चोरी कर भागे रहे थे। अपराधी जिसका पीछा मालिक खुद अपने और पुलिस के साथ कर रहे थे यहां आकर सफलता हाथ लगी। बाइक यामहा लाल रंग की है। बहरहाल पुलिस और इसके साथ चल रहे बाइक से चार फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है।
विद्यालय में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने किया हंगामा
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के दरौली प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपलापुर में एमडीएम अनियमित संचालन, शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा समय पर विद्यालय नहीं आना-जाना, शौचालय, शुद्ध पेयजल, छात्रवृत्ति, पोषक सहित विभिन्न अनियमितता को लेकर शनिवार को ग्रामीणों द्वारा हंगामा किया गया। हंगामा के बाद विद्यालय समिति के अध्यक्ष दुर्गावती देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों एवं शिक्षकों के बीच बैठक किया गया, जिसमें ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में लगभग तीन माह से एमडीएम नहीं बनने, शिक्षक-शिक्षिका अपनी मर्जी से आने-जाने, शौचालय का समुचित व्यवस्था नहीं रहने, शुद्ध पेयजल, छात्रवृत्ति, में अनियमितता सहित कई गंभीर आरोप विद्यालय की प्रधानाध्यापक विद्यावती देवी पर आरोप लगाया गया। बैठक में प्रधानाध्यापिका विद्यावती देवी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी से मिलकर यथाशीघ्र विद्यालय की सारी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। लोगों में रामसिंगार पंडित, कुशल मांझी, गेना बैठा, भूषण भगत,राजकुमार भगत, कामेश्वर, सुरेश बैठा, दया बैठा, रूदल सहनी, बुलेट सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत दूसरा घायल
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सुघरी गांव के समीप एसएच 73 पर शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। जहां वह जीवन एवं मौत से जूझ रहा है। बाइक सवार युवकों के साथ एक दो वर्ष का बालक भी बैठा था, जो पूरी तरह से सुरक्षित रहा। मृतक की पहचान सुघरी गांव निवासी उपेंद्र साह के रूप में हुई। जबकि सरोज जिंदगी और मौत से पटना में जूझ रहा है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने उपेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करा शनिवार को सौंप दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम एक बाइक पर दो युवक और एक दो वर्ष बालक सवार होकर बाजार से अपने घर लौट रहे थे। व्यास साह का पुत्र उपेंद्र साह (20) बाइक चला रहा था। उसके साथ बाइक पर गांव के ही शंकर साह का पुत्र सरोज साह (25) अपने दो वर्षीय पुत्र के साथ नथु मोड़ से बाजार कर घर लौट रहा था। तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने पहले इलाज के लिए बसंतपुर पीएचसी में पहुंचा जहां से चिकित्सकों ने सभी की हालत गंभीर देख उन्हें सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में उपेंद्र ने दम तोड़ दिया। जबकि अजय को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया। इधर स्थानीय मुखिया कलावती देवी के पति राज किशोर प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह सहित अन्य ग्रामीण शोकाकुल परिवार से मिल सांत्वना दिया।
जाको राखे साइयां मार सके न कोय
जाको रखे साइयां मार सके न कोय, बाल बांका न कर सके जो जग बैरी होय। यह कहावत शुक्रवार की देर शाम हुई सड़क हादसे में पूरी तरह से सकुशल बच निकला। शुक्रवार को अपने पिता की गोद में बैठ पड़ोस के अंकल के साथ गोधली के समय शुभम नथु मोड़ बाजार गया था,जहां से लौटने के क्रम में सुघरी गांव के पास ही एसएच 73 पर बाइक दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें बाइक चालक उपेंद्र साह एवं उसके पिता सरोज साह गंभीर रूप से घायल हो गए और बालक शुभम पूरी तरह से कुशल बच गया। ग्रामीण वीरेंद्र साह ने बताया कि यह प्रभु की लीला है। बाइक चालक उपेंद्र घटना में जान गवां बैठा, वहीं सरोज पटना में जीवन और मौत से जूझ रहा है, जबकि बालक शुभम को कहीं खरोच तक नहीं आई। शुभम को उसके नौनिहाल वाले लेकर अपने घर चले गए हैं क्योंकि इसके पिता पटना में इलाजरत हैं, जिससे पूरा परिवार पटना में है।
कॉल डिटेल्स से खुलेगा अजय की हत्या का राज
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सोहागरा घाट में शुक्रवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुठनी थाना क्षेत्र के सोहागरा घाट की है। मृतक की पहचान सोहागरा गांव निवासी वीरेंद्र तातवां का अजय तातवा (22) के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए देर शाम डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच करवाया। इस मामले में पुलिस मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकाल कर जांच करेगी। साथ ही सीडीआर निकाल कर उसके मोबाइल पर किए गए कॉल्स से संदिग्धों की पहचान कर उनसे पूछताछ करेगी। मामले में एएसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि बहुत ही जल्द इस मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा। इधर मृतक के पिता ने बताया कि मैं तथा मेरे पुत्र शुक्रवार की रात करीब 8 बजे के आस-पास भोजन करने के बाद सोने के लिए चल दिए। वह पास के बृजमोहन के मकान के छत पर सोने चला गया। लेकिन सुबह में पड़ोस की महिलाएं शौच करने गईं तो पोखरा के किनारे शव देखकर शोर मचाना शुरू किया। महिलाओं की शोर सुनकर मैं वहां गया तो पता चला कि मेरा ही बेटा अजय का शव है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत गुठनी थाना को दी। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, एसआई कृष्ण कुमार, राजकुमार झा, एएसआई अमरजीत यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गए। युवक की हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं घटना की सूचना पाते ही स्थानीय विधायक सत्यदेव राम घटनास्थल पर पहुंच वरीय पदाधिकारी को बुलाया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना पाकर मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर अरुण कुमार घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच करने में जुट गए।
मृत के परिजनों को मुआवजा मिलने के बाद शव गया पोस्टमार्टम के लिए
गुठनी बीडीओ धीरज कुमार दुबे तथा सीओ विजय कुमार तिवारी ने घटना स्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपया आर्थिक सहायता प्रदान किया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
दलितों का सच्चा हितैषी हैं बिहार सरकार: मंत्री संतोष निराला
परवेज अख्तर/सीवान : सीवान के टाउन हॉल में शनिवार को जदयू दलित/ महादलित प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन में परिवहन मंत्री सन्तोष निराला ने सरकार के द्वारा दबे कुचले लोगो के लिए किया जा रहा है जन उपयोगी कार्यों एवं योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि पूरे देश में इकलौता बिहार ही ऐसा राज्य है जहां दलितों शोषित एवं वंचितोंं के बारे में सोचने वाला एक मुख्यमंत्री है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस समाज को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं लेकिन इस समाज के लोगों से मैं अपील करना चाहता हूं आपको किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है । इस अवसर पर प्रदेश से आए हुए प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक शिव आधार पासवान, पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम, पूर्व विधायक ललन भुइयां, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष अंजुम आरा, महिला आयोग की पूर्व सदस्य सविता नटराजन, चंद्रशेखर पासवान, श्वेता विश्वास सहित सीवान जिले के विधायकों में क्रमशः श्याम बहादुर सिंह, कविता सिंह रमेश सिंह कुशवाहा, हेम नारायण साह, जदयू जिला अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, जीप अध्यक्ष संगीता यादव, दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नन्द लाल राम, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश्वर चौहान, विधायक पति अजय सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष मुर्तजा अली कैसर, मंसूर आलम, पार्टी प्रवक्ता व मीडिया सेल के संयोजक निकेश चंद्र तिवारी, लाल बाबू साह, सुशील गुप्ता, सत्येंद्र ठाकुर,मोहन प्रसाद राजभर, अशरफ अंसारी,नवीन कुमार सिंह,अभय सिंह, उपेंद्र पांडे, जयनाथ ठाकुर, सुशीला देवी , पूर्व जिलाध्यक्ष चन्दकेतू सिंह सहित पार्टी के सभी बड़े वरीय नेता एवं दलित/महादलित प्रकोष्ठ के सारे कार्यकर्ता मौजूद थें।
बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में बैंक कर्मी गंभीर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर चौराहे के समीप शुक्रवार को दो बाइकों की आमने सामने की भिडंत में एक बैंककर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बैंककर्मी की पहचान थाना क्षेत्र के कर्णपुरा निवासी 52 वर्षीय सैयद इमदाद हुसैन के रूप में हुई है। घायल बैंककर्मी शहर के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की प्रधान शाखा में उपशाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर इमदाद हुसैन लंच करने के लिए बाइक से अपने घर कर्णपुरा जा रहे थे। वे थानाक्षेत्र के छोटपुर चौराहे के समीप पहुंचे ही थे कि गोपालगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सहकर्मी के घायल होने की खबर सुनकर सभी बैंककर्मी हाल जानने के लिये सदर अस्पताल पहुंच रहे थे। बताया जाता है कि दूसरे बाइक सवार को आंशिक चोट लगी थी। जिसको इलाज के बाद घर भेज दिया गया। खबर प्रेषण तक घायल बैंककर्मी का इलाज चल रहा था।
सिवान के युवक ने सऊदी में की आत्महत्या
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के चैन छपरा गांव निवासी मो. नईम के पुत्र शेख नासिर अली उर्फ मन्नू अली ने सऊदी के जद्दा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक शेख नासिर अली उर्फ मन्नु अली जो सऊदी अरब के जद्दा में ड्राइवर था। उसके विदेश गए करीब एक वर्ष हो गए थे। बता दें कि वह करीब 10 वर्षों से विदेश में नौकरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उक्त घटना बीते 29 सितंबर की देर शाम चार बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों को अब मो. नासिर के शव का इंतजार है। सऊदी से शव आने के बाद मिट्टी देने का काम किया जाएगा। इधर उसकी पत्नी मेहरून नेशा का रोते-रोते बुरा हाल है। उसकी पत्नी को क्या मालूम था कि मेरे पति मुझे ठुकरा कर जिंदगी के उस दहलीज पर ले जाकर खड़ा कर देंगे, जहां मेरी रिमझिम आंखों के आंसू ही सूख जाएंगे। उधर परिजनों के ह़ृदय विदारक चीत्कार से उपस्थित ग्रामीणों की आंखे नम होते जा रही थीं। लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। बता दें कि मो. नासिर के पिता भी पिछले दस वर्षों से विदेश में रहकर परिवार का भरण पोषण करते थे, लेकिन इधर पिछले पांच वर्षों से यहां परिवार के साथ रह रहे हैं।
10 नवंबर को आने वाला था स्वदेश
मृतक शेख नासिर उर्फ मन्नू अली 10 नवंबर को अपने स्वदेश लौटने वाला था। उसकी छुट्टी कंपनी ने स्वीकार कर टिकट भी बनवा दिया था। मन्नू अली 10 वर्षों से विदेश में रहकर ड्राइवरी का काम करता था। लेकिन वह प्रत्येक वर्ष अपने स्वदेश आ जाता था। मन्नू अली चार भाईयों में सबसे प्यारा मृतक शेख नासिर अली उर्फ मन्नू अली चार भाइयों में सबसे प्यारा था। वह भाइयों में दूसरे नंबर का था। बड़ा भाई शेख निजामुद्दीन उर्फ सोनू अली,दूसरा नंबर मृतक मन्नू अली, तीसरा रज्जाक उर्फ टन्नू अली एवं सबसे छोटा मो. फिरदौस अली है। तीन भाइयों की शादी हो चुकी है। सबसे छोटा भाई मो. फिरदौस अली की शादी नहीं हुई है। मृतक की बहन तीन है जिसमें दो की शादी हो चुकी है। एक की शादी नहीं हुई है।
सुनी आंखों में है पापा का इंतजार
मन्नू अली को दो बेटे हैं। जिन्हें अभी यह भी ठीक से नहीं पता कि उसके पापा को क्या हुआ है। वे तो यह भी नहीं जानते कि सऊदी कहां है और उसके पिता की मौत किस कारण से हो गई है। बड़ा बेटा यासिन अली और छोटा बेटा यासिर को जैसे ही घर में अपने पिता के नाम की चर्चा सुनाई पड़ी है, वे बार बार अपने पापा के लिए बेचैन हो रहे थे। वहीं बेटी आफरीन खातून भी अपने पापा के इंतजार में बेताब है, लेकिन इन अबोध बच्चों को यह नहीं पता कि उनके पिता की मौत कैसे हुई है।
युवक की पिटाई, घायल ने बोला फोन कर बुलाया
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र लखरांव गांव में गुरुवार की देर रात एक युवक को चोर कह कर स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा। इस पिटाई से युवक के सीने में गहरी चोट आई है उसकी पसली की हड्डी टूट गई। घटना के बाद उसे परिजनों ने इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल लखरांव निवासी विकास कुमार यादव बताया जाता है। विकास के पिता स्वामीनाथ चौधरी ने मुफस्सिल थाना में आवेदन आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार की रात 11 बजे लखरांव निवासी राजेंद्र चौधरी, हरेंद्र चौधरी, राहुल कुमार, गुड्डू कुमार, संतोष कुमार यादव, राजू कुमार यादव ने एक योजनाबद्ध तरीके से मेरे पुत्र विकास को फोन करके राजेंद्र चौधरी के घर में बुलाकर जान मारने के नीयत से धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे मेरा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं जिसपर मारपीट का आरोप लगा है उसने ने भी थाने में आवेदन दिया है। लखरांव निवासी राजेंद्र यादव ने आवेदन देकर बताया है कि गुरुवार की रात हमलोग घर पर सोए थे तभी एक युवक को चोरी करते हुए देखा तो उसे पकड़ने का प्रयास किया जिस पर वह छत से भागने लगा और पकड़े जाने के डर से कूद गया। जिससे वह घायल हो गया। जब उसकी पहचान की गई तो वह लखरांव का विकास यादव निकला। वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि लखरांव निवासी एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज पुलिस की देखरेख में अस्पताल में चला रहा है। युवक के परिजन मारपीट कर आरोप लगाया है जबकि दूसरा पक्ष चोरी का मामला दर्ज कराया है। दोनों बिंदु पर जांच की जा रही है।
दो प्रखंडों से चोरी की सात बाइक सहित सात गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दो प्रखंड बसंतपुर तथा पचरुखी में पुलिस ने चोरी की सात बाइकों के साथ सात चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा बाइक चोरों पर नकेल कसने से चोरी की हो रही घटनाओं में कमी आने का अंदाजा लगाया जा रहा है। पहला मामला बसंतपुर से है जहां पुलिस ने तीन बाइक के साथ चार लोगों को खरीद फरोख्त करते गिरफ्तार कर लिया वहीं पचरुखी में पुलिस ने तीन चोर को चार बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की सुबह बसंतपुर के एएसआई अरविंद कुमार शर्मा बसंतपुर के रजिस्ट्री ऑफिस के बगल में दलबल के साथ पहुंचे। वहां से चार व्यक्ति पुलिस जीप को देखकर भागने लगे। पुलिस बलों ने दौड़ते हुए चारों को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से तीनों बाइकों को जब्त कर लिया और गिरफ्तार चोरों को थाना लाया। गहन पूछताछ के बाद अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे सब तीन बाइक की खरीद फरोख्त कर रहे थे। इनकी पहचान भगवानपुर थाने के सुहपुर के सनोज कुमार, जीबी नगर तरवारा थाने के माधोपुर निवासी प्रकाश प्रसाद तथा त्रिवेणी कुमार तथा बसंतपुर के सिपाह निवासी अशरफ अंसारी के रूप में हुई है। चारों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 338/18 दर्ज करते हुए उन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। वहीं पचरूखी पुलिस ने चोरी की चार बाइकों के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद जहां आम लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं अपराध जगत में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि दो अन्य को पुलिस पकड़ने मे विफल रही। पुलिस उसकी भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पकड़े गए युवकों में चौमुखा निवासी सोनू यादव एवं अजीत चौधरी को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल शुक्रवार को जेल भेज दिया। वहीं पागुरकोठी का रुपेश गिरि को पुलिस शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की संध्या पचरुखी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चीनी मिल से पूरब तगाड़ में चोरी की बाइकों के साथ कई अपराधी जमे हुए हैं। जहां नंबर प्लेट बदलकर बाइकों की खरीद-फरोख्त की बात चल रही है। पुलिस ने अविलंब घेराबंदी की और दो अपराधियों को चार बाइकों के साथ दबोच लिया। पुलिस की आने की भनक मिलते ही बाइक के मुख्य सौदागर भागने में सफल रहा। बरहाल पुलिस फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बरामद बुलेट पटना से, ग्लैमर बिंदुसार तथा अपाची तथा स्प्लेंडर पचरुखी की बताई जा रही है। पुलिस की गिरफ्तार से दो धंधेबाज घर छोड़कर फरार हैं। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि छापेमारी जारी है। चर्चा के अनुसार बहरहाल इसमें और गिरफ्तारी एवं बाइक मिल सकती है।