परवेज अख्तर/सीवान-: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई, सीवान की एक बैठक गांधी मैदान के निकट स्थित मानसरोवर के प्रांगण में जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में एक स्वर में अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर नियोजित शिक्षकों के वेतन पर लगाई गई रोक की तीव्र भर्त्सना की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि संबंधित शिक्षकों के वेतन पर लगाई गई रोक पदाधिकारियों के मानसिक दिवालियापन का कारण है। वहीं जिला सचिव शाहिद आलम एवं राजीव रंजन तिवारी ने वेतन पर लगे रोक को मानवाधिकार का हनन बताया और मांग की कि जल्द से जल्द वेतन पर लगे रोक को हटाया जाय। संयोजक मनोज यादव एवं उपाध्यक्ष गौतम कुमार मांझी ने कहा कि शिक्षकों के शोषण का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यदि अविलम्ब भुगतान का आदेश निर्गत नहीं किया जाता है तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। बैठक में मुख्य रूप से डॉ मन्नू राय,गंगासागर पासवान,ओम प्रकाश यादव, प्रदीप मिश्रा, जयराम यादव,संजीव कुमार,उमेश यादव आदि उपस्थित थे।
हाईटेंशन तार की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के नवादा गांव में शनिवार की देर शाम एक अधेड़ की मौत हाईटेंशन तार की चपेट में आकर हो गई। मृतक नवादा गांव निवासी रामदयाल साह बताया जाता है। वहीं खबर प्रेषण तक शव को पुलिस ने अपने कब्जे में नहीं लिया था। ग्रामीणों ने बताया कि रामदयाल के घर के बाहर खंभे से बिजली का तार गुजरा है। वह शाम में बाहर खड़ा था, इसी क्रम में तार टूटकर अचानक उस पर गिर गया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई।
तीन कार्टन शराब के साथ एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर गांव के समीप एक बाइक पर तीन कार्टन शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार धंधेबाज दरौली थाना क्षेत्र के सरहरवा निवासी राकेश यादव है।
पुलिस ने तीन बस को किया जब्त
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई मोड़ के पास स्थानीय पुलिस ने तीन बस के चालक को आगे निकलने की होड़ में बस रोक कर आपस में विवाद करने लगे जिसके चलते जाम की समस्याउत्पन्न हो गइ। बसों पर बैठे यात्री चालकों के बस चलाने के गत तरीके के चलते भयभीत हो गए। यात्रियों को आशंका होने लगी कि चालकों के चलते सड़क दुर्घटना हो सकती है। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों बसों को जब्त कर लिया।
कॉलेज कर्मियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा छात्र
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के डीएवी कॉलेज के छात्र सेमरा हरदो तिवारी टोला निवासी आलोक कुमार धीरज ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परीक्षा से वंचित होने की आशंका जताई है। आलोक कुमार धीरज ने संबंधित विभाग को आवेदन देकर कहा है कि वह डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र है। पीजी (एमएससी) फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा फार्म रसीद सं. 3415274415 का भुगतान 6 सितंबर, 18 को किया तथा आवेदन को कॉलेज में कर्मी राकेश द्वारा जमा कर लिया गया। जब मैं अपना प्रवेश पत्र लेने गया तोन प्रवेश पत्र था और न स्लिप में मेरा नाम ही था। प्राचार्य से पूछने पर उन्होंने मुझे ही गलत करार देते हुए कार्यालय से बाहर कर कर दिया गया। सत्र 2014-16 की परीक्षा हो रही है, फिर भी मुझे परीक्षा से वंचित कर दिया गया है। उसने अपने भविष्य पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि मैं अपना आपा खोकर कुछ कर बैठता हूं तो इसके जिम्मेदार डीएवी प्राचार्य एवं कॉलेज की होगी।
अपराधियों ने युवक को मारी गोली, रेफर
परवेज अख्तर/सिवान :- शनिवार की देर संध्या हथियारों से लैस अपराधियों ने एक 25 वर्षीय युवक को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्स्कों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल युवक पंकज कुमार साह (25 वर्ष) बताया जा रहा है जो सिसवन थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी गांव निवासी श्री भगवान साह का पुत्र है।खबर लिखे जाने तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका था। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गयी है।
पति का इलाज कराकर लौट रही महिला की मौत के बाद शव पहुंचते ही मचा कोहराम
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के असांव थाना के गुलाम मियां के टोला पिपरहिया गांव की ज्ञांती देवी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद देर रात पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया। शव गांव में पहुंचते हो मातमी सन्नाटा छा गया। मृत महिला के पति एवं बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बतादें कि शुक्रवार की देर संध्या ज्ञांती देवी अपने बीमार पति लालबहादुर यादव का कन्हौली से इलाज कराकर घर लौट रही थी। इसी बीच बाइक चला रहे युवक से अचानक नीलगाय टकरा गई। इस दुर्घटना में ज्ञांती की मौत हो गई। मृत महिला को तीन पुत्र एवं तीन पुत्री हैं, जिसमें दो पुत्री एवं एक पुत्र का शादी हो चुकी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। इसमें यूडी प्राथमिकी दर्ज किया जाएगी।
लापरवाह बीएलओ पर होगी कार्रवाई : एसडीओ
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड बीएलओ की बैठक शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभा कक्ष में शनिवार को एसडीओ मंजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसडीओ मंजीत कुमार ने चुनाव की महती भूमिका का पाठ पढ़ाया। एसडीओ ने काम नहीं कर रहे बीएलओ को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाह बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि बीएलओ के कारण मतदाता सूची पूरी शुद्धता के साथ बनने में सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र बनाने में बीएलओ की बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि अब इपिक नंबर आधार से जोड़ा जारहा है, जिनका इपिक नंबर नहीं है वह सरकारी योजना से वंचित हो जाएंगे।एसडीओ ने लिंगानुपात पर ध्यान रखते हुए 100 में 65 महिला 35 पुरुष मतदाता का नाम जोड़ने पर बल दिया। इस अवसर पर अनुमंडल अवर निर्वाचन पदाधिकारी अजीत तिवारी ने भीमतदाता सूचि में नाम जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने एवं प्रचार प्रसार पर बल दिया। बीडीओ डॉ.अभय कुमार ने कहा कि रविवार को बूथ स्तर पर विशेष कैंप का प्रचार प्रसार करने एवं बूथ पर समय से रहने तथा नए वोटरों का नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं सुधार करने का काम करें। बैठक में बीएओ वीरेंद्र मांझी, कल्याण पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह, सांख्यिकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, महिला पर्यवेक्षिका नीलम कुमारी, रानी सोनी, तुलिका कुमारी, बीएलओ राजीव कुमार श्रीवास्तव, शिवनारायण राय आदि उपस्थित थे।
राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के तीन मामलों की सुनवाई
परवेज अख्तर/सीवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शनिवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े तीन मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश बीके शुक्ला की अदालत में दो सेशन मामले मुन्ना चौधरी अपहरण कांड एवं मुखिया प्रफुल पटेल हत्याकांड मामले में सुनवाई की गई। मुखिया हत्याकांड मामले में अदालत ने अभियोजन को गवाह प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उधर विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में जेल के अंदर मोबाइल आदि की बरामदगी से जुड़े मामले में सुनवाई की गई। अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह, सहायक लोक अभियोजक रघुबर सिंह, रामराज प्रसाद एवं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।
प्रत्येक शनिवार को बीएलओ की होगी बैठक
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में शनिवार को बीडीओ सह सीडीपीओ रीता कुमारी की अध्यक्षता में सेविकाओं की बैठक हुई। बैठक में सेविका बने बीएलओ को निर्देश दिया गया कि 7 अक्टूबर को दारौंदा के कुल 127 बूथों पर शिविर लगाकर नए मतदाताओं बनाने एवं सुधार करेंगे। प्रत्येक शनिवार को बीआरसी भवन परिसर में बीएलओ की बैठक कर कार्यों की समीक्षा होगी। सेविका के घर शौचालय होने का शपथपत्र देने, दारौंदा प्रखंड के कुल 17 पंचायतों में शौचालय का प्रोत्साहन राशि देने के लिए तीन दिनों में लाभुकों का आवेदन देने का निर्देश दिया गया। शौचालय बनवाने के लिए जागरूकता लाने एवं शौचालय बन जाने पर प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन लेकर जमा करने का निर्देश दिया गया। वैसे आंगनबाड़ी केंद्र की सूची भेजे जिनके भवन जर्जर हो गए हैं। बीडीओ ने कहा कि एक सप्ताह में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची भेज दें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को सुचारु रूप से चलाने, समय सीमा के अनुसार केंद्र खोलने, केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम को शत-प्रतिशत संचालन करने का आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। बैठक में कृषि पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह, बीईओ अजय कुमार, पर्यवेक्षक उषा सिंह, चिंता देवी, अनीता देवी, मंजू देवी, प्रियंका देवी, नूरजहां खातून, मीना कुमारी, संध्या कुमारी, मनोरमा देवी, संगीता देवी, दीपिका देवी, रंजीता देवी आदि उपस्थित थे।