परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी के श्रीकरपुर पुलिस चेक पोस्ट से मंगलवार को शराब से लदी कार सहित एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस टीम यूपी के मेहरौना के तरफ से आ रहे वाहनों की सघन जांच कर रहे थे। उसी दौरान हुंडई आई ट्वेटी गाड़ी (यूपी 17 के 6100) को रोक जांच किया गया। जांच के क्रम में यूपी निर्मित 382 बोतल रॉयल चलैंजर शराब मिला, जिसे गाड़ी तथा शराब के साथ गिरफ्तार कर स्थानीय थाना लाया गया।
बिहार स्किल के तहत साठ छात्रों को दिया गया प्रमाण पत्र
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सहलौर बाजार स्थित बालाजी इंटरप्राइजेज में गांधी जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत संस्था में त्रैमासिक प्रशिक्षण प्राप्त 58 छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रमाण पत्र पचरुखी मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक पुत्र संजय सिंह ने बच्चों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया। मौके पर फखर आलम, विशाल गुप्ता, निदेशक अरविंद कुमार, प्रिंस पांडेय, राहुल पांडेय समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लड़की का अपहरण हो गया था। अपहृता के पिता ने थाने में आवेदन देकर शाहपुर निवासी रंजीत नोनिया को आरोपित किया था। पुलिस ने रंजीत नोनिया को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जिउतिया स्नान के दौरान छठी के छात्र की डूबने से मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मठनपुरा के कक्षा छह के छात्र पिंटू कुमार पुत्र बबलू सिंह की मौत मंगलवार की शाम जिउतिया स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार जिउतिया स्नान के लिए माताएं अपने बच्चों के साथ गांव से पूरब एक पोखरे (सोना सागर) में स्नान के लिए गई थीं, जहां पर जेसीबी की खुदाई से उक्त पोखरा बहुत गहरा था। उक्त बालक सहित तीन और छात्र बिना सोचे समझे उसमें कूद पड़े,जिससे डूबने से पिंटू कुमार की मृत्यु हो गई। वहीं आनन-फानन में प्रिंस कुमार, गायत्री कुमारी को किसी तरह छान कर निकाला गया। वहीं पिंटू की मृत्यु से उसकी माता सहित पूरे परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल है।इनके चीत्कार से कलेजा दहल जा रहा है। वहीं बगल के गांव मझवलिया में पिछले वर्ष इसी तरह हादसे मे दो छात्राएं डूब गईं थीं।
पति के साथ कहासुनी पर पत्नी ने खाया जहर
परवेज अख्तर : पति के साथ कहा सुनी पर एक महिला ने जहर खा लिया, जिसे मंगलवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज खबर प्रेषण तक जारी था। पीड़ित महिला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के दरवेसपुर निवासी नसीमा खातून है। महिला के पति ने बताया कि देर शाम पत्नी से एक बात को लेकर कहा सुनी हुई, जिसके बाद मेरे पत्नी ने कुछ खा ली जिससे इसकी तबीयत खराब हो गई हालात खराब होने पर इसे सदर अस्पताल लेकर आये जहां इसकी इलाज चला रही है।
प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पीटा
परवेज अख्तर/सिवान : पचरुखी के एक गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने आए एक प्रेमी को गांव के लोगों ने पकड़ कर जमकर पीटा। पिटाई से घायल हुए युवक को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचा गया जहां उसका इलाज किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पचरुखी थाने के मल्लूपुर निवासी जीतन यादव रविवार की मध्य रात्रि अपनी प्रेमिका से मिलने भागर गांव आया था. इसी दौरान गांव के कुछ लोग उसे देख लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई में उसका सिर फट गया और खून रिसाव होने लगा। इधर युवक के मारपीट में घायल होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया।
पंचायत प्रतिनिधियों से मिलेगी अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति
परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा को अनुमंडल का दर्जा दिलाने के लिए गठित संघर्ष समिति के सदस्य अब पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर आंदोलन को तेज करने की मदद मांगेंगे। इसके लिए पांच सदस्यीय संपर्क समिति भी बनाई गई है। यह निर्णय प्रभु वर्णवाल की अध्यक्षता में सोमवार को हुई संघर्ष समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक धरना-प्रदर्शन करने पर विचार हुआ। सभी राजनीतिक दलों और कॉलेज के छात्रों को आंदोलन से जोड़ने का निर्णय हुआ। पूर्व विधायक गिरधारी राम ने कहा कि मैरवा अनुमंडल बनने की सभी शर्तों को पूरा करता है। पिछले 30 वर्षों से यहां की जनता इसके लिए संघर्ष कर रही है। इस दौरान कई सरकारें आईं और गई लेकिन किसी ने भी इस जन आकांक्षाओं पर ध्यान नहीं दिया। सचिव धीरेंद्र पांडेय ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए आंदोलन को तेज करने की जरूरत है। 25 नवंबर को नगर धर्मशाला में इसके लिए बैठक होगी। इसमें सभी पंचायत प्रतिनिधि को आमंत्रित किया जाएगा। इसमें आगे की रणनीति तय होगी। इस बैठक में ओम प्रकाश मल्ल, धर्म नाथ उपाध्याय, मुरली पटेल, आप्से पटेल, सुरेंद्र प्रसाद, संदीप तुरहा, रामप्रीत, चंद्रभान सिंह, राजमंगल राम, शुकुल प्रसाद, भागवत प्रसाद, हरिहर पांडेय, गणेश मिश्र, वीर प्रकाश प्रसाद, बजरंग सिंह समेत कई लोग शामिल थे।
जीप की टक्कर से साइकिल सवार घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के समीप सोमवार की दोपहर जीप की टक्कर से एक साइकिल सवार घायल हो गया। घायल के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में लाया गया, जहां से चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद चालक जीप लेकर भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि आंदर थाना क्षेत्र के सिगही निवासी श्यामलाल राम (30) अपने गांव से आंदर बाजार में सामान खरीदने के लिए अपनी साइकिल से जा रहा था। इसी बीच आंदर के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही जीप ने धक्का मार दिया,जिसमें साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। ग्रामीण उसे इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
नशे में धुत प्रधानाध्यापक गिरफ्तार, जेल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के लकड़ी कुरान टोला नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यालय से नदारद होकर गोपालगंज जिले के महम्मदपुर बाजार में रविवार की रात करीब आठ बजे शराब के नशे में मिले। उन्हें गिरे अवस्था में देख लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। तभी उस रास्ते से गुजर रहे गोपालगंज के डीएसपी नीरज कुमार की नजर पड़ी तो उन्होंने महम्मदपुर थानाध्यक्ष को जानकारी देकर उक्त शराबी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार करा दिया गया। पूछताछ के बाद उनकी पहचान नबीगंज बाजार निवासी और लकड़ी कुरान टोला नव सृजित प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक दयाशंकर प्रसाद उर्फ भुलाई के रूप में होने के बाद थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने उनके विरुद्ध प्राथमिकी कांड सं. 179/18 दर्ज कर सोमवार की दोपहर गोपालगंज भेज दिया है। बीईओ विनय शंकर दुबे और बीआरपी बीरबल सिंह ने बताया कि ऐसे प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिला कार्यालय में प्रतिवेदन भेजा जाएगा। वहीं जनप्रतिनिधियों में बीडीसी मो. नूर महम्मद, देवनाथ प्रसाद, छोटे हुसैन,पूर्व सरपंच कलाम हुसैन, पूर्व जिला पार्षद रामायण सिंह, हरेंद्र सिंह, श्रीकांत यादव, पूर्व मुखिया कृष्णा मांझी, मौलाना साबिर हुसैन, चंद्रशेखर सिंह आदि ने नशे में धुत्त रहने वाले अन्य शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पूर्व जिला पार्षद सह लोक समिति के संयोजक रामायण सिंह ने कहा कि यदि प्रशासन ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर कार्रवाई नहीं करती है तो उनके विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा।
ग्रामीणों ने दो चोरों को स्कूटी सहित पकड़ कर पुलिस को सौंपा
परवेज अख्तर/सिवान : ग्रामीणों ने सोमवार को बवना बाजार से संदेह के आधार पर दो चोरों को स्कूटी सहित पकड़ कर स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों को सौंप दिया। गिरफ्तार दोनों चोर की शिनाख्त जीरादेई थाना क्षेत्र के हरपुर गांव का मोसिम खां एवं कीमू खां के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि जब चोरों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि रविवार की रात्रि वे बवना बाजार स्थित डांस पार्टी के संचालक मनोज यादव के यहां जा रहे थे, तभी पुलिस की गश्त पार्टी को देख स्कूटी को छोड़कर छुप गए। इसके बाद जब गश्त पार्टी चली गई तो वे स्कूटी को लेकर आगे बढ़े लेकिन बवना बाजार में तेल समाप्त होने के बाद बाजार स्थित सुभाष पांडेय एवं मनोज यादव की दुकान का ताला तोड़कर स्कूटी में तेल डाले एवं दुकान से चोरी कर घर चले गए। सोमवार की सुबह डांस पार्टी चलाने वाले मनोज यादव द्वारा फोन कर बुलाए जाने पर जब बवना बाजार पहुंचे तो ग्रामीण पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में थानाध्यक्ष जयनारायण राम का कहना है कि बवना बाजार पर ग्रामीणों ने दो चोर एवं एक स्कूटी को पकड़ कर सूचना दी, इसके बाद दोनों चोरों को पकड़ लिया गया। मामले की छानबीन की जा रही है।