परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के नौतन मोड़ से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से पांच लाख की शराब को बरामद किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो शराब लेकर मैरवा की तरफ जा रही है। इसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती क्षेत्र तीन जगहों पर वाहन जांच शुरू कर दी। इसी दौरान नौतन मोड़ पर पुअनि विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को आते हुए देखा। पुलिस को सामने देख स्कॉर्पियो चालक ने कुछ दूरी पर गाड़ी रोक दी और उसमें बैठे धंधेबाज के साथ गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली। उसमें पुलिस को 40 कॉर्टन अरुणाचल प्रदेश निर्मित शराब मिली। स्कॉर्पियो समेत शराब को जब्त कर लिया गया। शराब का बाजार मूल्य पांच लाख रुपया अनुमानित है।
केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए भाजयुमो की बैठक
परवेज अख्तर/सिवान : चार अक्टूबर को सिवान के गांधी मैदान में भाजयुमो द्वारा संकल्प सम्मेलन एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के स्वागत के लिए महमूदपुर गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक रोशन सिंह के आवास पर सोमवार को भाजयुमो मंडल अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह उर्फ़ चंदन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया। यह भी तय किया गया कि भगवानपुर हाट मंडल क्षेत्र से सम्मेलन में शामिल होने भाजपा के सभी प्रकोष्ठ के नेता, कार्यकर्ता एवं समर्थक भगवानपुर की पहचान बनाने के लिए माथे पर पट्टी बांधेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष बलीराम सिंह ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गांव-गांव प्रचार प्रसार एवं जनसंपर्क करने पर बल दिया। बैठक में जिला महामंत्री रमेश कुमार सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सुजीत पांडेय, महामंत्री दारा सिंह, रोशन सिंह, बंटी पांडेय, सोनू सिंह, मृगेंद्र राज रंजन सिंह, विपुल सिंह राजा बाबू, मनान अली, हरि शंकर सिंह, मनीष सिंह आदि उपस्थित थे।
प्राचार्य के साथ छात्रों की वार्ता विफल तालाबंदी जारी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के हरिराम महाविद्यालय में सोमवार को प्राचार्य के साथ छात्र राजद की वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। इसको लेकर चौथे दिन भी तालाबंदी जारी रही। इस कालेज के छात्र सभी विषयों में शिक्षण कार्य की व्यवस्था करने शिक्षकों को नियमित विद्यालय आने और कक्षा संचालन करने की मांग को लेकर तालाबंदी कर आंदोलन पर हैं। छात्रों ने कॉलेज के भौतिकी एवं रसायन विभाग में तालाबंदी कर रखी है। तालाबंदी के चौथे दिन सोमवार को प्राचार्य सत्येंद्र कुमार सिंह और छात्र राजद नेता अशोक कुमार राम के नेतृत्व में छात्र राजद प्रतिनिधिमंडल के साथ ताला खुलवाने को लेकर वार्ता हुई, लेकिन छात्र अपनी जिद पर अड़े रहे। प्राचार्य का कहना था कि इस कालेज में जब सभी विषयों के शिक्षक ही नहीं है तो सभी विषयों में शिक्षण की व्यवस्था कैसे की जाएगी। वहीं छात्रों का कहना था कि जिस विषय के शिक्षक हैं उस विषय में भी नियमित कक्षा संचालन क्यों नहीं होता है। छात्रों ने प्राचार्य से कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए वे वीसी से फोन पर बात करें। शाम 4 बजे तक ताला नहीं खुला और छात्र नारेबाजी कर कॉलेज प्रशासन विरोध जताते रहे। छात्र राजद नेता अशोक कुमार राम ने कहा कि जिस विषय के शिक्षक हैं उस विषय की नियमित पढ़ाई की गारंटी प्राचार्य को देनी होगी तभी तालाबंदी समाप्त होगी।
शराब से लदी कार सहित एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के श्रीकलपुर चेकपोस्ट से गुजर रहे एक कार (यूपी 53 एएम 3332) को जब गार्डों ने रोका तो कार के चालक ने कार को बैक कर भगाना शुरू कर दिया। गार्ड कुछ सोचता तब तक गाड़ी के ड्राइवर गाड़ी से निकल कर भागने लगा और मेहरौना पुल से नीचे नदी में छलांग लगा दिया, लेकिन इसी बीचं गाड़ी में बैठा दूसरा युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं नदी में कूदे गाड़ी चालक का नदी किनारे खड़े मछुआरों ने पीछा किया, लेकिन चालक तैर कर यूपी मानिकपुर गांव के सामने निकल कर भागने में सफल रहा। इधर पुलिस ने वाहन की जांच की तो काफी मात्रा में शराब पाया। इसके बाद गाड़ी को जब्त कर पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक गोरखपुर के झनहा थाना क्षेत्र के राजे जगदीशपुर निवासी राहुल कुमार है।
मारपीट में पांच लोगों को किया घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के ओपी क्षेत्र के जगतपुर बंगरा निवासी वागेश उपाध्याय के घर में रविवार को उनके पट्टीदारों ने घुस कर 85 हजार रुपये चोरी की। इस मामले में वागेश उपाध्याय ने चोरी का आरोप लगाते हुए सोमवार को पंचायती बुलाई। मामले में स्थानीय प्रतिनिधि द्वारा हल करने का कोशिश की गई, लेकिन सोमवार की दोपहर पंचायती के बाद तेजधार हथियार से वागेश उपाध्याय के परिवार वालों पर पंचायती के दौरान ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे वागेश उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, उनके पिता योगेंद्र उपाध्याय, पप्पू उपाध्याय, आदर्श कुमार, रंजीता देवी घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायल वागेश उपाध्याय के बयान पर भीम शंकर उपाध्याय, उमेश उपाध्याय, रुपेश उपाध्याय, अनुराधा देवी, सावित्री देवी समेत अन्य को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष रवींद्र पाल ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लूटकांड में शामिल अपराधी को भेजा गया जेल
परवेज अख्तर/सीवान : शहर में सीएमएस कर्मी को गोली मारकर लूट के मामले में शामिल अपराधी जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र निवासी ओमप्रकाश तिवारी को पुलिस ने रविवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि सीएमएस कर्मी को गोली मार लूट मामले में ओमप्रकाश तिवारी ही बाइक चला रहा था। वह पेशे से एक सरकारी शिक्षक भी है। अभी इस मामले में कुछ अन्य अपराधियों की तलाश है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
जंक्शन पर अचानक पहुंची विजिलेंस की टीम
परवेज अख्तर/सीवान : जंक्शन पर रविवार को विजिलेंस की टीम बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट से अचानक आरपीएफ पोस्ट पर पहुंच गई। विजिलेंस की टीम के आने की जानकारी जैसे ही जंक्शन पर अधिकारियों को हुई सभी अपने अपने विभाग में कागजातों सहित अन्य कामों को निपटाने की फिराक में लग गए। पीआरएस काउंटर व अनारक्षित काउंटर पर बैठे बाबूओं ने आनन फानन में अपने अपने काउंटर में रखे रुपयों का मिलान शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान टीम जंक्शन से कुछ हाथ नहीं लगा। बात दें कि डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट में विजिलेंस की टीम गोरखपुर से चली। जैसे ही ट्रेन सिवान जंक्शन पर आई आरपीएफ पोस्ट पहुंच कर अधिकारियों ने हालचाल जाना इसके बाद पुन टीम छपरा के लिए रवाना हो गई। छपरा जाने के क्रम में टीम ने टेकनिवास स्टेशन से चार अवैध वेंडरों को पकड़ कर छपरा आरपीएफ को सौंप दिया।
उत्पाद बैरेक में जब्त शराब की गलत रिपोर्ट बनाना पड़ा महंगा, एफआइआर
परवेज अख्तर/सीवान :उत्पाद विभाग के बैरेक में जब्त शराब की कम रिपोर्टिंग करना रविवार की सुबह विभाग के अधिकारियों को भारी पड़ गया। इसकी जानकारी किसी ने डीएम को दी। जिसके बाद डीमए ने तीन सदस्यीय टीम का गठन कर उत्पाद विभाग के बैरेक स्थित मालखाना में छापेमारी का निर्देश दिया। छापेमारी में शामिल एसडीओ अमन समीर, एएसपी कांतेश मिश्रा और जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सुबह ढाई बजे छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ढाई घंटे तक मालखाना की जांच की गई। जांच के क्रम में 366 कार्टन शराब पाया गया। जबकि जब्ती रिपोर्ट में 280 कार्टन शराब अवैध दिखाया गया था। इस मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा व अन्य संबंधित अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए विभागीय कार्रवाई आरंभ करने का निर्देश डीएम ने उत्पाद अधीक्षक को दिया है। बताया जाता है कि 18 सितंबर की रात शहर के तरवारा मोड़ से उत्पाद विभाग ने एक मिनी ट्रक को शराब के साथ जब्त किया था। इसके बाद टीम द्वारा जब्त शराब की गलत रिपोर्ट तैयार कर 280 कार्टन शराब को दर्शाया गया। जबकि जब्त शराब की संख्या अधिक थी। इसकी सूचना किसी ने डीएम को रात्रि में डेढ़ बजे दी। साक्ष्य के रूप में अंडर रिपोर्टेड शराब को उत्पाद कार्यालय में ही छिपाकर रखने की जानकारी दी गई। इसके बाद डीएम ने सदर एसडीओ, सहत तीन सदस्यीय टीम का गठन कर जांच के निर्देश दिए। जांच में बात सही पाए जाने के बाद संबंधितों पर प्राथमिकी के बाद विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
बैरेक की गेट पर रात में अक्सर होता है रुपये लेकर शराबियों को छोड़ने का खेल
सूत्रों की माने तो उत्पाद विभाग में इस तरह का खेल कोई नया नहीं है। यहां रात्रि में बॉर्डर एरिया से पकड़े गए शराबियों को छोड़ने के लिए जवानों द्वारा मोटी रकम ली जाती है। यह सब यहां तैनात उत्पाद पदाधिकारियों की देखरेख में होता है। पकड़े जाने के डर से ये स्वयं के बजाए सिपाहियों से लेनदेन का काम करवाते हैं और रुपये मिलने के बाद रात में ही उन्हें छोड़ देते हैं। रुपयों की मांग हजारों में होती है। सूत्रों की माने तो बात 50 हजार से शुरू होती है और मोलभाव के बाद जब सबकुछ तय हो जाता है तो शराबियों को छोड़ दिया जाता है।
गांधी जयंती को छात्रों के साथ शिक्षक करेगे प्रभात फेरी
परवेज अख्तर/सीवान : सभी विद्यालयों में गांधी जयंती पर शिक्षक, छात्र-छात्राओं के साथ प्रातः 7 बजे से प्रभात फेरीनिकाली जाएगी। इसके बाद विद्यालय परिसर की सफाई की जाएगी। स्वच्छता कार्यक्रम के बाद गांधी जयंती पर प्रासंगिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस मौके पर विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गांधी जयंती के दिन सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन का निर्देश प्राप्त है।