32.3 C
Siwān
Wednesday, July 9, 2025
Home Blog Page 3561

पुत्र की सलामती को कल करेंगी महिलाएं जीवित्पुत्रिका व्रत, नहाय खाय आज

0
puja

परवेज अख्तर/सीवान : पुत्रों की सलामती को लेकर महिलाएं मंगलवार को जीवित पुत्रिका व्रत करेंगी। इसको लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। महिलाएं सोमवार को नहाय-खाय के साथ रात्रि में पितरों को तरोई के पत्ता पर अपने नियमानुसार भोजन अर्पित करेंगी और अपने सरगही ग्रहण कर मंगलवार को पूरे दिन निराजल रहेंगी। इस दौरान पुत्रवती महिलाएं गले या बांह में जिउतिया ग्रहण करेंगी। दोपहर के बाद स्नान करने के बाद घरों में या मंदिरों में पहुंच आचार्यों द्वारा जीवित पुत्रिका व्रत की कथा सुनेंगी और पूरे दिन एवं रात निराजल रहने बाद अगले दिन बुधवार की अल सुबह बने व्यंजन को तरोई के पत्ते पर चिल्होड़-चिल्होरिन को अर्पित करने तथा ब्राह्मणों को दक्षिणा देकर पारण करेंगी।

जिउतिया व्रत नियम

इस व्रत को करते समय केवल सूर्योदय से पहले ही खाया पिया जाता है। सूर्योदय के बाद व्रती कुछ भी खाने-पीने की सख्त मनाही होती है। इस व्रत से पहले केवल मीठा भोजन ही किया जाता है, तीखा भोजन करना अच्छा नहीं होता। जिउतिया व्रत प्रारंभ होने के बाद कुछ भी खाया या पिया नहीं जाता। इसलिए यह निर्जला व्रत कहलाता है। व्रत का पारण अगले दिन प्रातःकाल किया जाता है जिसके बाद कैसा भी भोजन कर सकते हैं।

पूजा विधि

आश्विन माह की कृष्ण अष्टमी को प्रदोषकाल में महिलाएं जीमूतवाहन की पूजा करती है। माना जाता है जो महिलाएं जीमूतवाहन की पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ पूजा करती है उनके पुत्र को लंबी आयु एवं सभी सूखों की प्राप्ति होती है। पूजन के लिए जीमूतवाहन की कुशा से निर्मित प्रतिमा को धूप-दीप, चावल, पुष्प आदि अर्पित किया जाता है। इसके साथ ही मिट्टी तथा गाय के गोबर से चील एवं सियारिन की प्रतिमा बनाई कर पूजा की जाती है। सिसवन के कचनार निवासी पंडित हरिशंकर उपाध्याय ने बताया कि पुत्र की लंबी आयु, आरोग्य तथा कल्याण की कामना से स्त्रियां इस व्रत को करती हैं। जो महिलाएं पूरे विधि-विधान से निष्ठापूर्वक कथा सुनकर ब्राह्मण को दान-दक्षिणा देती है, उन्हें पुत्र सुख एवं समृद्धि प्राप्त होती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रमुख का चुनाव पांच अक्टूबर को, बढ़ी सरगर्मी

0
chunav

परवेज अख्तर/सीवान: पूर्व प्रखंड प्रमुख के पदमुक्ति के बाद नए प्रखंड प्रमुख के चुनाव को लेकर लंबे समय से चली आ रही अनिश्चितता अब समाप्ति के कगार पर है। चुनाव आयोग द्वारा 5 अक्टूबर की तिथि निर्धारित कर दी गई है। तिथि निर्धारित होते ही राजनीतिक तापमान बढ़ गया है और तोड़ मोड़ का खेल भी जारी है। ज्ञात हो कि 1 सितंबर को मतदान के माध्यम से प्रियंका देवी के नेतृत्व में 9 सदस्यों ने बबीता देवी को पदमुक्त कर दिया। समय बीतने के साथ चुनाव की तिथि निर्धारित नहीं होने से जनता एवं सदस्यों में असंतोष की भावना जग रही थी, लेकिन चुनाव की तिथि निर्धारित होते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार और बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी ने रविवार को बताया कि राज्य चुनाव आयोग ने नए प्रमुख चुनाव की तिथि 5 अक्टूबर निर्धारित कर दी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जबरन ले जा रहे शराब धंधेबाज ने बाइक से लगाई छलांग

0
sharab

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के भगवानपुर हाट पुरानी बाजार में शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे चलती बाइक से एक युवक कूद गया और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर जबतक लोग वहां पहुंचे बाइक सवार दो युवक भाग निकले। इसके बाद सड़क पर गिरे युवक को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. पंकज कुमार के देख रेख में उसका इलाज किया गया। देर रात में यह चर्चा शुरू हो गई कि उक्त युवक को अपहरण कर्ता उसे अपहरण कर बाइक से हथियार के बल पर ले जा रहे थे, कि भगवानपुर पुरानी बाजार में लोगों को देख उक्त युवक ने बाइक से छलांग लगा दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि जख्मी युवक अंतरजिला शराब धंधेबाज है, जिसकी पहचान लकड़ी नबगंज ओपी क्षेत्र के डमछो गांव के अजय राय के रूप में की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बालू लदे ट्रक से अवैध वसूली व चालक-खलासी की पिटाई के विरोध में सड़क जाम

0
awaidh vasuli

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हिलसड़ गांव के समीप एनएच 101 पर रविवार को एक बालू लदे ट्रक को रोकर पुलिस की गश्त पार्टी द्वारा उसके चालक व खलासी से अवैध वसूली व पिटाई का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 101 को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया और खलासी की रिहाई व दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। घंटों सड़क जाम के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। ट्रक चालक के पक्ष में कई वाहन चालकों ने भी सड़क के बीचोबीच अपनी गाड़ी खड़ी कर दी और जाम में सहयोग करने लगे। सूचना पर पहुंचे सीओ योगेश दास, डीआई महावीर मांझी, मुखिया हरेश सिंह, भाजपा मंडलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय, अनिल सिंह ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखे जाने का आश्वासन दिया इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम को हटाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूर्व के विवाद को ले की फायरिंग, सनसनी

0
vivad

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद थाने में एक पक्ष द्वारा कराई गई प्राथमिकी को सुलह करने के लिए दूसरे पक्ष के कुछ लोगों द्वारा शनिवार की रात नौ बजे शनिवार की रात एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया हरि नारायण माली बताया जाता है। घटना के संबंध में घायल बघौना गांव निवासी इंद्रदेव सिंह के पुत्र पीयूष रंजन सिंह ने सिसवन थाने में दिए आवेदन दिया है, जिसमें उसने कहा है कि शुक्रवार की सुबह खेत में पटवन के बाद पाइप लेकर घर लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए बघौना गांव निवासी हरिनारायण माली, मदन माली, पंकज माली, कबाड़ी माली ने लाठी डंडे से लैस होकर हमला बोल दिया और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इन लोगों से मेरा पूर्व से विवाद चल रहा है। मारपीट की घटना को देखने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आकर मेरी जान बचाई और मुझे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सिसवन ले गए। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज होने से नाराज इन लोगों ने शनिवार की देर रात करीब 9 बजे तीन चार की संख्या में आए लोगों ने मेरे दरवाजे पर फायरिंग की और केस उठाने की बात कहते हुए ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की बात कही। गोली चलने की सूचना पाकर सिसवन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जहां से उसने एक जिंदा गोली एवं एक खोखा बरामद किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त हरिनारायण माली को गिरफ्तार कर लिया। सिसवन थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस लाइन में 3 करोड़ की जब्त शराब की बोतलों पर चला रोलर

1
rolar

परवेज अख्तर/सीवान : पुलिस लाइन परिसर में रविवार को जिलाधिकारी रंजीता के निर्देश पर एएसपी कांतेश मिश्रा, उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार, एसडीएम अमन समीर तथा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात सदर बीडीओ रमेंद्र कुमार की मौजूदगी में जिले के विभिन्न थानों का लगभग 200 कांडों में जब्त लगभग 30 हजार लीटर शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया। विनिष्ट किए गए शराब की बाजार में अनुमानित कीमत तीन करोड़ रुपये आंकी जा रही है। शराब विनिष्ट के लिए नगर थाना, मुफस्सिल थाना, महादेवा ओपी व अन्य थाने के थानाध्यक्ष शराब लेकर आए थे। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि आदेश के बाद कुछ थानों में जब्त 30 हजार लीटर शराब पर रोलर चलाया गया। जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मारपीट में चार घायल

0

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के जसौली मठिया पर अल सुबह शौच जाने के समय में किसी बात को लेकर हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में कमलकिशोर गिरि, दुर्गावती देवी, रिंकू देवी तथा शोभा देवी। समाचार लिखे जाने तक थाने में आवेदन नहीं आया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भाजपा का शक्ति केंद्र की हुई बैठक

0
bjp

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के अरंडा स्थित भाजपा जिला प्रतिनिधि सुधीर कुमार श्रीवास्तव के आवास पर रविवार को शक्ति केंद्र के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि मनोज कुमार सिंह ने उपस्थिति में कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसे माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस सदस्यता लेने वालों में सैयद अंबर इमाम, बबीता सोनी आदि शामिल थीं। इस अवसर पर अनंत साहनी, जितेंद्र यादव, रितेश कुमार अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, रामधनी भगत, शशि साह, नीरज पटवा, वृजानंद उप मुखिया,अरविंद कुमार प्रसाद, महावीर प्रसाद आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सदर अस्पताल के तीन फार्मासिस्टों का तबादला

0
sadar aspatal siwan

परवेज अख्तर/सीवान : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के आदेश पर सदर अस्पताल के तीन फॉर्मासिस्टों का तबादला दूसरे जिलों में कर दिया गया है। ये सभी कई वर्षों से एक ही स्थान पर जमे हुए थे। बताया जाता है कि सदर अस्पताल में पदस्थापित फॉर्मासिस्ट ब्रजेंद्र कुमार, रामाशंकर यादव व राजकिशोर प्रसाद का तबादला क्रमश: भागलपुर, औरंगाबाद व अररिया कर दिया गया है। विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। तीनों फॉर्मासिस्टों को 10 दिन के अंदर ज्वाइन करने की सख्त निर्देश दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आने से बच्चा घायल

0
scorpiyo accident

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव में रविवार की शाम तेज रफ्तार स्कार्पियों की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चा थाना क्षेत्र के छोटपुर निवासी अशोक कुमार गुप्ता का 12 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार गुप्ता है। बच्चे को इलाज के लिए लोगों ने आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा था। इधर लोगों ने स्कार्पियो चालक को बंधक बना लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर चालक सहित थाना लाया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग स्थित छोटपुर गांव में बच्चा सड़क पार कर रहा था। तभी अचानक गोपालगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की स्कार्पियों ने धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्कार्पियों को अपने कब्जे में लेकर चालक को बंधक बना लिया। वहीं परिजनों की सहायता से घायल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!