30.1 C
Siwān
Tuesday, July 8, 2025
Home Blog Page 3563

राज्यस्तरीय तरंग प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहा सिवान

0
pertiyogita

परवेज अख्तर/सिवान : पटना में आयोजित राज्यस्तरीय तरंग प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करने वालों में सिवान दूसरे स्थान पर रहा। जिले के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाते हुए सात मेडल व प्रशस्ति पत्र झटक लिए। अंडर-14 में जीरादेई प्रखंड के जमापुर हिंदी उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्रा काजल कुमारी ने ऊंची कूद में प्रथम, डीएवी महाराजगंज के राकेश कुमार यादव ने लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि अंडर-17 में महाराजगंज सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के छात्र अभिषेक कुमार शॉट पुट में प्रथम, दो सौ मीटर दौड़ में पब्लिक हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज सहुली की छात्रा रंजू कुमारी ने तृतीय, एलमटी कॉलेज गुठनी के सुनील यादव ने लंबी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सौ मीटर दौड़ में हुसैनगंज प्रखंड के पब्लिक हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज की छात्रा पूजा कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त की है। इसके अलावा बड़हरिया प्रखंड के भीमपुर हाईस्कूल की छात्रा सिंधु कुमारी ने डिस्कस थ्रो में द्वितीय स्थान प्राप्त की है। शनिवार को प्रतिभागियों की टीम जिले में पहुंची। जहां उनका स्वागत किया गया। डीपीओ समरबहादुर सिंह, वीएसएस मीडिया प्रभारी राजेश कुमार, उमेश उपाध्याय,रितेश कुमार बबलू, अजय सिंह आदि ने छात्रों को इसके लिए बधाई दी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दिशा की बैठक में छाया रहा पीएम सड़क व आंगनबाड़ी सेविका में धांधली का मुद्दा

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान : कलेक्ट्रेट के सभागार में शनिवार को जिलास्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक सांसद ओमप्रकाश यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मनोनीत सदस्यों ने प्रधानमंत्री सड़क योजना में ठेकेदारों द्वारा बरती जा रही अनियमिता व आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों पर सेविका-सहायिका की बहाली में धांधली के मुद्दे पर डीएम से कार्रवाई की मांग की। पिछली बैठक की कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन नहीं मिलने से मनोनीत सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की। कहा कि पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि मेल आईडी उपलब्ध नहीं थी। इसलिए पहले नहीं भेजी गई इसे अब भेज दिया जाएगा। जिला पार्षद प्रद्दुमन राय ने पीएचईडी विभाग द्वारा आपदा के तहत एक सौ 32 चापाकल वितरण से संबंधित सूची की मांग की। उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की बहाली में कई पर्यक्षिकाओं की अनियमितता उजागर होने के बावजूद कार्रवाई नहीं किए जाने की बात कही। डीएम रंजीता ने कहा कि 26 आंगनबाड़ी पर्यक्षिकाओं का ऐसे भी रिन्यूअल नहीं किया गया है। जांच में इनकी अनियमितता पाई गई, तो सीधे एफआईआर दर्ज की जाएगी। अस्पताल में महिला डॉक्टर नहीं होने के मुद्दे पर प्रशासन द्वारा व्यवस्था करने की बात कही गई। शहर में विभिन्न जगहों पर हो रहे जलजमाव को लेकर नगर परिषद के ईओ को दस दिनों में डीएम ने कार्रवाई करने की बात कही। गांधी मैदान से सदर अस्पताल जाने वाली सड़क व दलित बस्तियों में नाले को ढकने की व्यवस्था शीघ्र करने की बात सदस्यों ने की। इसके अलावा नहर से किसानों को सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था करने की मांग की गई। सदर विधायक ने अस्पताल में पानी की व्यवस्था रोगी कल्याण कोष करने की बात रखी। गोरेयकोठी विधायक ने भी बैठक में कई ज्वलंत मुद्दे उठाए। मनरेगा के तहत पिछली बैठक में हाईस्कूलों में मिट्टी भराई एवं चारदीवारी का प्रस्ताव पारित होने के बाद कार्य नहीं शुरू किए जाने पर विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि पक्का कार्य के लिए फिलहाल राशि नहीं आई है। राशि आते ही कार्य शुरू हो जाएगा। बैठक में सभी विभागों में चल रही विभिन्न योजनाओं पर सदस्यों ने चर्चा की। बैठक में विधायक श्यामबहादुर सिंह, सत्यदेव सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, नगर परिषद अध्यक्ष सिंधु देवी, प्रखंड प्रमुख कामोदनारायण सिंह, विनोद सिंह, शहनाज खातून,डीडीसी सुनील कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं मनोनीत सदस्य शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दो, चार पहिया वाहन व शराब सहित चार गिरफ्तार, जेल

0
car me sharab

परवेज अख्तर/सिवान : गुठनी पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि गश्त के दौरान दो अलग-अलग जगहों से ढाई लाख रुपये की शराब के साथ चार शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस दौरान दो चार पहिया वाहन को जब्त किया गया। इसमें एक गाड़ी पर प्रेस लिखा हुआ पाया गया। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार की मध्य रात्रि पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त के दौरान यूपी मेहरौना के तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो (जेएच 01एपी 1511) को तेनुआ मोड़ के समीप रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय तेनुआ मोड़ से ही सोहागरा रोड की तरफ भगाना शुरू कर दिया। इसके बाद पीछा कर कुछ ही दूर आगे सोहागरा रोड में उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसमें 19 पेटी क्रेजी रोमियो शराब बरामद किया। वहीं तस्करी में शामिल पतउआ गांव निवासी हेमंत कुमार मिश्रा, मिश्रौली गांव निवासी राकेश मिश्रा उर्फ धन्नु मिश्रा को मौके से गाड़ी तथा शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं शराब धंधेबाज मिश्रौली गांव निवासी सत्यम मिश्रा अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। फरार शराब धंधेबाज सत्यम मिश्रा के विरुद्ध भी स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर शनिवार की अल सुबह करीब 3 बजे श्रीकरपुर पुलिस चेक पोस्ट के रास्ते यूपी की तरफ से आ रही एक नई स्कॉर्पियो (बीआर 04 पीए 2671) जिस पर प्रेस लिखा हुआ था की तलाशी ली गई तो उसमें यूपी निर्मित 238 बोतल अंग्रेजी शराब पाया गया। इस दौरान छपरा जिला के साहेबगंज निवासी चंदन कुमार तथा वरुण कुमार को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए चारों शराब धंधेबाज के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सिवान भेजने की तैयारी चल रही थी। बरामद शराब का मूल्य ढाई लाख के करीब आंकी जा रही है। उपाध्याय, राजेश्वर त्रिपाठी, वार्ड सदस्य धनकिशोर प्रसाद, राजू पांडेय, विवेक सिंह आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सांसद मद से कई जगहों पर लगे सोलर

0
solar

परवेज अख्तर/सिवान : लकड़ी नबीगंज के मुख्य सड़कों के चौराहों, सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल मद से सोलर लाइट लगाए जाने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है। सांसद मद से प्रखंड के महुआरी बाजार, मदारपुर, जगतपुर तिवारी टोला काली स्थान, मुसेपुर काली स्थान, उजैना महावीर मंदिर, बंगरा काली स्थान, नवादा महावीर मंदिर, पड़ौली चौमुहानी, बसौली आदि स्थलों पर सोलर लाइट लगाए गए हैं। सांसद पुत्र प्रमोद सिंह सिग्रीवाल ने बताया है कि सांसद मद से इसके अलावा सभी 11 पंचायतों के मतदान केंद्र के पोषक क्षेत्र में दो-दो सोलर लाइट लगाने की अनुशंसा सांसद ने की है,जो शेष वंचित जगहों पर भी सोलर लाइट संवेदक द्वारा लगवाया जाना है। क्षेत्र के लोगों ने सांसद के इस कार्य की सराहना की है। मौके पर भाजपा नेता विजय पांडेय, भाजपा युवा मोर्चा अध्यछ अनिल गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, शंभूनाथ सिंह, राजन उपाध्याय, राजेश्वर त्रिपाठी, वार्ड सदस्य धनकिशोर प्रसाद, राजू पांडेय, विवेक सिंह आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कब्रिस्तान की घेराबंदी कराने की मांग

0
kabristan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के काजी टोला निवासी मरगुब सईद, मो. इंतखाब आलम, मो. इस्लाम आदि लोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर तरवारा काजी टोला स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि स्थानीय विधायक को भी सौंपी है। ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व कर्मचारी के जांच के आधार पर प्रतिवेदित जमीन तरवारा काजी टोला थाना नं. 538, खाता नं. 376, सर्वे नं. 3427 जिसका रकबा एक बीघा पांच कट्ठा, सोलह धूर है और यह गैरमजरुआ आम कब्रिस्तान करके आरएस खतियान में दर्ज है। उक्त भूमि की पैमाइश पचरुखी अंचल के अमीन द्वारा करा लिया गया है। उन्होंने कहा है कि इस भूमि के पूरब की चौहद्दी में श्मशान घाट भी है। कब्रिस्तान और श्मशान घाट के सीमांचल के चलते हमेशा विवाद होता रहता है और घेराबंदी न होने से लोग यहां आए दिन गंदगी फैलाते हैं। इसलिए इसकी घेराबंदी आवश्यक है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गवाह बने पर शिक्षक को बेरहमी से सरेआम पीटा, प्राथमिकी

0
ghyal teacher
घायल शिक्षक जितेंद्र कुमार यादव

परवेज अख्तर/सिवान : मारपीट के मामले में गवाह बनने पर शरारती तत्वों ने एक सरकारी शिक्षक को हथियार का भय दिखाकर पिटाई कर दी। पिटाई से बचने के लिए सरकारी शिक्षक किसी तरह जान बचाकर जंक्शन की ओर भागे और जीआरपी पोस्ट पर बदहवास पहुंचे। खून से लथपथ युवक को देख जीआरपी ने आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया गया। घटना शनिवार की अल सुबह करीब आठ बजे की बताई जाती है। घायल सरकारी शिक्षक हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पकवलिया निवासी शारदानंद चौधरी के पुत्र जितेंद्र कुमार यादव हैं। घायल जितेंद्र कुमार यादव महाराजगंज में शिक्षक हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिक्षक जितेंद्र कुमार यादव शनिवार को की सुबह करीब आठ बजे अपनी बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। तभी स्टेशन के समीप फलमंडी के पास चार लोग पूर्व से घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही शिक्षक फलमंडी के पास पहुंचे तो अचानक चारों लोग दौड़ कर उनके पास आए और शिक्षक को घेरकर पिटना शुरू कर दिया। वहीं पिटाई करने वालों ने शिक्षक को हथियार का भय दिखा पिटाई की। पिटाई से शिक्षक खून से लथपथ हो गए। बाद में किसी तरह वह अपनी बाइक छोड़कर जान बचाने के लिए जीआरपी का शरण लिए। तब उसकी जान बच सकी। जीआरपी थाना ने बेहोशी की हालत में घायल शिक्षक को सदर अस्पताल पहुंचाया। इस घटना को लेकर शिक्षक जितेंद्र कुमार यादव के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें पकवलिया गांव निवासी शेखर चौहान, दखिन टोला निवासी बादल कुमार, श्रीराम भगत एवं पकवलिया निवासी मिथिलेश कुमार राम को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में ड्यूटी जाते समय केस में गवाह बनने के प्रतिशोध में हथियार के बल पर पिटाई का जिक्र किया गया है, वहीं दर्ज प्राथमिकी में इस बात का भी जिक्र है कि 27 सितंबर,18 की शाम पकवलिया निवासी हरेंद्र चौधरी के बेटे रूपेश कुमार यादव के साथ मारपीट की घटना घटी थी।ghyal इस घटना को लेकर घायल रूपेश कुमार यादव के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें शेखर चौहान भी आरोपित है। दर्ज कांड के सूचक का कहना है कि आरोपित शेखर चौहान ने ही पूर्व के प्राथमिकी में गवाह बनने एवं दबदबा बनाने के लिए ऐसी घटना का अंजाम अपने साथियों संग दिया है। बहरहाल, चाहे जो हो पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है। इस बाबत नगर प्रभारी थानाध्यक्ष फेराज अहमद ने बताया कि घायल सरकारी शिक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ट्रक व ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर में होमगार्ड की मौत

0
homegard accident

परवेज अख्तर/सिवान : सिवान-मैरवा मुख्य मार्ग स्थित श्यामपुर पुल समीप शनिवार की अलसुबह ट्रक व ट्रेलर में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रेलर नदी में पलट गया। इस दौरान पुल के समीप खड़े जीरादेई थाने की गश्त पार्टी में शामिल एक होमगार्ड जवान की मौत ट्रेलर के नीचे दब कर हो गई। घटना के करीब छह घंटे बाद शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृत होमगार्ड जवान की पहचान दरौली थानाक्षेत्र के डुमरहर निवासी 45 वर्षीय अवधेश यादव के रूप में हुई है। जिसका सिपाही कोड 6175 था। वहां पोस्टमार्टम कराने के बाद गृहरक्षा वाहिनी के कार्यालय पर जिला समादेष्टा रितेश पांडेय की उपस्थिति में जवानों ने गार्ड आॅफ आॅनर दिया। घटना के संबंध में जीरादेई थानाध्यक्ष सुनिल कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह चार बजे गुप्त सूचना मिली कि सिवान की ओर से एक ट्रक में कुछ अवैध सामान जा रहा है।trailer palti सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्त टीम को लेकर श्यामपुर पुल के समीप वाहनों की जांच शुरू की गई। तभी मैरवा की ओर से एक पाइप लदे ट्रेलर व सिवान की तरफ से आ रहे ट्रक में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का एंगल टूट गया और पाइप सहित ट्रेलर नदी में पलट गया। वहीं सड़क के किनारे खड़े होमगार्ड के जवान की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। अन्य साथी जवानों ने घटनास्थल से सरकारी राइफल बरामद कर लिया। जबकि गोली का बेल्ट जवान की कमर में बंधे होने के कारण शव निकालने के बाद बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों गाड़ियों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जदयू प्रखंड अध्यक्ष की गिरफ्तारी को ले प्रखंड कर्मी बैठे धरना पर

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड एवं अंचल मुख्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड एवं अंचल कर्मी जदयू प्रखंड अध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए धरना पर बैठ गए। कर्मियों का कहना था कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने प्रखंड कर्मी के साथ मारपीट किया और सरकारी कागजात को फाड़ दिया। उन्होंने बताया कि ऐसे ही हमलोगों के साथ घटना घटती रही तो कार्यालय में कैसे कार्य होगा। सभी कर्मी काला बिल्ला भी लगाए थे। पीड़ित कर्मी विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हम कर्मी काफी भयभीत हैं। इसलिए हमलोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए जदयू अध्यक्ष के खिलाफ कानूनी कार्यवाई हो। इस मौके पर प्रखंड एवं अंचल कर्मी क्रमशः प्रधान सहायक शाहिद इकबाल, नाजिर राधेश्याम,विकास कुमार श्रीवास्तव, प्रधान सहायक अंचल अमृता सहाय, अंचल नाजिर बालदेव प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, अनुराधा कुमारी, दुर्गेश कुमार,अमरजीत यादव आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दुकान से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी

0
robbery

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के यमुनागढ़ में स्थित एक वेल्डिंग दुकान से अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात एक लाख से अधिक रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। चोरी गए सामानों में मोटर सहित गेट ग्रिल, लोहे की चादर, जेनरेटर सहित अन्य सामान शामिल है। दुकान मालिक कोइरीगांवा निवासी रामनारायण प्रसाद ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस सहित मुखिया पति गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान : समकालीन अभियान के तहत रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नरहन राजपुर मार्ग के बीच मिर्जापुर गांव के समीप गुरुवार की रात वाहन जांच के क्रम में पुलिस ने नरहन पंचायत के मुखियापति सुनील सिंह को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुखिया पति के पास से पुलिस ने एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके बाद मुखिया पति को गिरफ्तार कर एएसआई कमरुद्दीन सहित अन्य मौजूद पुलिस बल ने गिरफ्तार कर थाना लाया। मुखिया वहीं जांच के क्रम में बाइक का कागजात नहीं देने पर बाइक भी जब्त कर लिया गया है। इस सबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत वाहन जांच की जा रही थी। तीन गोली जो 7.38 एमएम एवं एक पिस्टल बरामद है। जब्त बाइक (बीआर 29 एसी 2518) अवैध हथियार बरामदगी मामले में मुखिया पति पर प्राथमिकी थाना कांड संख्या 171/18 दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

मुखिया पति की गिरफ्तारी के बाद पंचायत में मची अफरा-तफरी

गुरुवार की रात वाहन जांच के दौरान नरहन पंचायत की मुखिया पति सुनील कुमार सिंह को पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया, इसकी जानकारी जैसे ही लोगों को हुई पंचायत सहित आसपास के गांव में लोगों में सनसनी फैल गई। गिरफ्तारी के बाद पंचायत के ग्रामीणों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

गांव लौटने के दौरान हुई थी गिरफ्तारी

नरहन पंचायत की मुखियापति रघुनाथपुर के तरफ से अपने गांव जा रहा था। इसी क्रम में उनकी गिरफ्तारी की गई थी। पुलिस प्रशासन अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है कि हथियार कहां से लाया था और किसका हथियार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ की गई लेकिन इसके द्वारा कुछ भी नहीं बताया जा रहा है।

गिरफ्तारी के बाद विपक्षी दलों द्वारा मनाई जा रही है खुशी

गुरुवार की रात वाहन जांच के दौरान हथियार के साथ मुखिया पति की गिरफ्तारी होने के बाद विपक्षी दलों के लोगों द्वारा जश्न मनाने का सिलसिला जारी था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!