परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के टारी बाजार में गुरुवार को प्रखंड जदयू अध्यक्ष कृष्णा सिंह पटेल की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया तथा बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। बैठक में शिवनाथ सिंह, डैजी सिंह, दिलीप राउत, निर्मला देवी, द्रौपदी देवी, सीताराम पटेल,रवींद्र चौहान, पशुपति बैठा, राजकुमार बैठा, मनोज मिश्र आदि उपस्थित थे।
दूसरी शादी करने के आरोप में एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के ओपी क्षेत्र के गोपालपुर कोठी गांव निवासी असगर राजा को पुलिस ने गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में उसकी पत्नी तबस्सुम खातून ने प्रताड़ित करने तथा विरोध करने के बावजूद दूसरा निकाह कर लेने का आरोप लगाई थी।
मूक बधिर विद्यालय में मना 61वां अंतरराष्ट्रीय मूक बधिर दिवस, बच्चों ने काटे केक
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के नई बस्ती स्थिति मूक बधिर विद्यालय में गुरुवार को 61वां अंतरराष्ट्रीय मूक बधिर दिवस मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में लायंस क्लब के सदस्यों व विद्यालय के बच्चों ने संयुक्त रूप से केक काटा। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के सदस्यों ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के बीच फल का वितरण किया। प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र ने इशारों की भाषा में बच्चों को मूक बधिर दिवस के बारे में जानकारी दी तथा इसके महत्व को बताया। वहीं लायंस क्लब के अध्यक्ष अब्दुल हामिद व सचिव अरविंद पाठक ने इस मौके पर विद्यालय के बच्चों को लिखित रूप से बताया कि उन्हे ंजो भी जरूरतें होंगी, क्लब पूरी करने का प्रयास करेगा। डा. एहतेशाम ने कहा कि आप बच्चे बेहद प्रतिभाशाली हैं। थोड़ी और मेहनत करें तथा पढ़ाई करें और ध्यान देकर कामयाबी प्राप्त करें। किसी बीमारी की स्थिति में विद्यालय के बच्चे उनके पास लायंस क्लब से जुड़े किसी चिकित्सक के पास मुफ्त में अपना इलाज करा सकते हैं। साथ ही बच्चों के बताया गया कि लायंस क्लब के सौजन्य से अाराध्या चित्रकला की ओर से मूक बधिर विद्यालय में समय समय पर पेंटिंग और स्केचिंग भी सिखाया जाएगा, ताकि बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ अन्य प्रतिभा भी विकसित हो सके। इस मौके पर विद्यालय में पढने वाले कई मूक बधिर बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे।
क्षेत्रीय उप निदेशक ने मांगा रिपोर्ट, नियोजित शिक्षकों का वेतन दिया रोक
परवेज अख्तर/सिवान: शिक्षा विभाग ने क्षेत्रीय उप निदेशक सारण ने वेतन भुगतान मामले की शिकायत मिलने पर संज्ञान लेते हुए तत्कालीन डीपीओ अमरेंद्र कुमार मिश्र से प्रखंडवार नियोजित शिक्षकों की सूची मांगी थी। साथ ही वेतन भुगतान संबंधी रिपोर्ट की मांग की थी, लेकिन डीपीओ ने उनके पत्र का जवाब देते हुए शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार से नियोजित सभी शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का कोरम पूरा करते हुए कोर्ट के आदेश पर वेतन भुगतान की बात कही है। साथ ही उनके पत्र का हवाला देते हुए प्राधिकार से नियोजित शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाने की कार्रवाई की है। इससे जिले में प्राधिकार के आदेश पर नियोजित करीब 15 सौ शिक्षकों का वेतन जांच प्रक्रिया पूरी होने तक प्रभावित रहेगा। ज्ञात हो कि कार्रवाई गोरेयाकोठी विधायक सत्यदेव सिंह के शिकायत पर क्षेत्रीय उप निदेशक सारण डीपीओ पर की है, लेकिन स्थापना से उनके पत्र का जवाब सही तरीके से नहीं देते हुए सीधे उक्त शिक्षकों का वेतन बंद कर सभी बीईओ, संबंधित नियोजन इकाई, प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को इसकी प्रतिलिपि भेज दिया है। सभी बीईओ को सख्त हिदायत दी है कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के पहले अगर इन शिक्षकों का वेतन भुगतान होता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी आपकी होगी।
जंक्शन की किलाबंदी कर पकड़े गए 300 बेटिकट यात्री
परवेज अख्तर/सिवान : पूर्वोत्तर रेलवे के सिवान जंक्शन पर गुरुवार को किला बंदी टिकट जांच अभियान सीनियर डीसीएम वाराणसी आरसी श्रीवास्तव एवं एसीएम टिकट चेकिंग वाराणसी एके सुमन के नेतृत्व चलाया गया। किलाबंदी की जानकारी जैसे ही जंक्शन आए यात्रियों को हुई। जंक्शन के अनारक्षित टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ उमड़ गई। बावजूद इसके अधिकारियों ने जांच अभियान में 300 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा। जिनसे किराया व जुर्माना के रूप में 60 हजार रुपये की वसूली की गई। अचानक जांच अभियान को देख लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं जंक्शन के अंदर बिना टिकट के फंसे लोग किसी तरह से जंक्शन के बाहर निकलने की फिराक में लगे हुए थे। लेकिन हर निकासी द्वार पर टीटीई और आरपीएफ सहित जीआरपी के जवानों की तैनाती के कारण लोग पकड़े गए और उन्हें जुर्माना किया गया। इधर जंक्शन के बाहर लोग प्लेटफॉर्म टिकट लेने के लिए कतारबद्ध होकर टिकट लेने लगे। जिससे लोगों की भीड़ काउंटर पर देखने को मिली। मुख्य चल टिकट निरीक्षक आरएन साह ने बताया कि किलाबंदी अभियान चला कर 300 बेटिकट यात्रियों को पकड़ गया जिनसे किराया व जुर्माना के रूप में 60 हजार रुपये की वसूली की गई। जांच टीम में टीटी से एमके सिंह,मनोज कुमार, आरके गुप्ता, राकेश कुमार,आरके पांडेय,सुनिल कुमार, आरपीएफ सेसब इंस्पेक्टर श्रीनिवास आदि सुरक्षा बल मौजूद थे।
मोबाइल चोर के साथ खरीदार गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के समीप पोस्टमार्टम हाउस के बगल वाली गली में पुलिस को देख भाग रहे एक मोबाइल चोर को गश्त टीम ने पकड़ लिया। उसने पुलिस को बताया कि माबाइल अस्पताल में कार्यरत एएनएम मनोरमा देवी से चुराकर लाया था और इसे छह सौ रुपये में नौतन थाना क्षेत्र के सेमरिया निवासी सोनू कुमार गुप्ता से बात कर बेच रहा था। गिरफ्तार चोर महादेवा ओपी क्षेत्र के पकड़ी मोड़ डोमटोली निवासी राम लड्डू बताया जाता है। पुलिस ने मोबाइल चोर एवं खरीदारी को गुरुवार को जेल भेज दिया।
अपहृत किशोरी पटना एयरपोर्ट से बरामद, अभियुक्त भेजा गया जेल
परवेज अख्तर/सिवान : 18 सितंबर से अपहृत शहर की रहने वाली एक किशोर व उसके प्रेमी को पुलिस ने पटना एयरपोर्ट से बरामद कर सिवान लाया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित लड़के को गुरुवार को जेल भेज दिया। प्रभारी नगर थानाध्यक्ष फेराज ने बताया कि नगर थाना कांड संख्या 590/2018 में पीड़िता के पिता ने अपनी प्राथमिकी में कहा था कि 18 सितंबर को मेरी छोटी पुत्र को मखदुम सराय मिस्कार टोली निवासी रेहान आशिक व अन्य ने अपहरण कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल कर दोनों के मोबाइल नंबर के आधार पर उनका लोकेशन ट्रैप किया। वहीं जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि दोनों बिहार छोड़कर फ्लाइट से दूसरी जगह जाने वाले हैं केस के अनुसंधान कर्ता सहत एएसआई राजेश कुमार ने एयरपोर्ट में छापेमारी कर दोनों को हिरासत में ले लिया और नगर थाना लाया। इसके बाद लड़के को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।
चोरी से बिजली का उपयोग कर विभाग को लगाया 2.91 लाख का चूना
परवेज अख्तर/सिवान: चोरी से बिजली का उपयोग कर राजस्व की चोरी करने का मामले में विभाग के कनीय विद्युत अभियंता शिवम कुमार ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कनीय अभियंता ने अपने आवेदन में कहा है कि थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाजार के समीप एक दुकान के मालिक भृगुनाथ शर्मा पर चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे थे। जब जांच की गई तो 2 लाख 91 हजार रुपये का विभाग को इनके द्वारा नुकसान पहुंचाया गया है।
तीन डीजे व तीन आर्केस्ट्रा संचालकों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : बसंतपुर में आयोजित महावीरी मेला के दौरान प्रशासन के आदेश के बावजूद भी डीजे एवं आर्केस्ट्रा संचालकों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। बसंतपुर थाने के एएसआई अशोक कुमार चौधरी के बयान पर कांड संख्या 320/18 दर्ज की गई है। बयान में कहा गया है 25 सितंबर की रात 12.45 में थानाध्यक्ष द्वारा सूचना दी गई कि मेले में आर्केस्ट्रा का संचालन हो रहा है। सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस बलों के साथ शांति मोड़ के समीप पहुंचा। पुलिस को देखते ही सूरज आर्केस्ट्रा के संचालक एवं अन्य कलाकार भीड़ का फायदा उठा भाग गए। उसके बाद अंशु साउंड के डीजे के साउंड बॉक्स, हॉर्न आदि जब्त कर सब्जी मंडी के समीप पहुंचा तो वहां सरस्वती कन्हैया साउंड सर्विस के संचालक एवं अज्ञात आर्केस्ट्रा संचालक अपना सारा सामान लेकर भाग गए थे। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में लगी है।
डीईओ ने विद्यालय का किया निरीक्षण, 344 में 133 बच्चे मिले उपस्थित
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के महात्मा गांधी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज गौर में गुरुवार को निरीक्षण के लिए डीईओ चंद्रशेखर राय ने विद्यालय के विभिन्न कक्षा में तकरीबन तीन घंटे तक निरीक्षण किया।उन्होंने एचएम को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय के स्वच्छ माहौल एवं शांति वातावरण में बच्चों को शिक्षा अध्ययन करना शिक्षकों की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने विद्यालय के प्रत्येक कक्षा में पढ़ रहे बच्चों के बीच काफी देर तक समय बिताते हुए कुल 17 बिंदुओं पर जांच की। जांच के लिए पहुंचे डीईओ ने बच्चों के यूनिफार्म की जांच की, तो वहीं विद्यालय परिसर में शौचालय एवं बच्चों के पीने की पानी संबंधित चापाकल की जानकारी ली। विद्यालय पहुंचे डीईओ कि पहली प्राथमिकता विद्यालय में उपस्थित बच्चों की उपस्थिति की जानकारी लेनी थी। जांच के दौरान कक्षा दस में नामांकित 344 छात्र-छात्राओं में से उपस्थित 133 मिले तो कक्षा 11 में नामांकित 217 बच्चों में 10 बच्चे एवं कक्षा 12 में नामांकित 51 बच्चों में मात्र 10 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। एचएम अख्तर अली ने बताया कि एनआईओएस द्वारा संचालित डीएलएड की परीक्षा को लेकर शिक्षकों के अभाव में कक्षा नौवीं की क्लास 25 सितंबर से 29 सितंबर तक स्थगित कर दी गई है। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक अखिलानंद पांडेय, शिक्षिका प्रतिभा कुमारी, गौतम कुमार दास, ब़ृज किशोर प्रसाद, अजीत कुमार, प्रदीप कुमार, राम स्वार्थ महतो, राम बलि कुमार, नीतू कुमारी समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।