परवेज अख्तर/सिवान: पुलिस लाइन परिसर में गुरुवार को जिलाधिकारी रंजीता के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा, एएसपी कांतेश मिश्रा, उत्पाद विभाग निरीक्षक अमृतेश कुमार तथा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात सदर बीडीओ रमेंद्र कुमार की मौजूदगी में जिले के विभिन्न थानों में जब्त 20 हजारों लीटर शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया गया। विनिष्ट किए गए शराब की बाजार में अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है। शराब विनिष्ट के लिए जीबी नगर थाना, आंदर थाना, जीरादेई थाना व अन्य थाने के थानाध्यक्ष शराब लेकर आये थे। एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि आदेश के बाद कुछ थानों में जब्त 20 हजार लीटर शराब पर रोलर चलाया गया। जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ की है। इनमें उत्पाद विभाग द्वारा 8900 लीटर शराब को विनिष्ट किया गया। जिसकी कीमत तकरीबन 60 लाख के करीब थी। इसके पूर्व में हजारों लीटर शराब नष्ट को तत्कालीन डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरव कुमार साह की उपस्थिति में विनिष्ट किया गया था। उस समय भी तकरीबन दो करोड़ रुपये के शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलाया गया था। विनिष्ट शराब में कई महंगी शराब भी शामिल थीं।
जर्जर सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त होने से बची स्कूली बस
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के एमएम कॉलोनी बाईपास में गुरुवार की सुबह इकरा पब्लिक स्कूल की बस पलटने से बच गई। इसका कारण एममए कॉलोनी समीप से सिसवन ढाला के सामने निकली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। इस सड़क में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जिस समय बस असंतुलित हुई उस वक्त स्कूल के बच्चे बस में ही सवार थे, लेकिन ड्राइवर के सूझ-बूझ से बस को उसी हालत में रोक कर तुरंत ही बच्चों को गाड़ी से नीचे उतारा गया। नगर परिषद के वार्ड 28 में आने वाली ये सड़क जो की बाईपास रोड है। यह सड़क स्टेशन रोड से होकर बाहर-ही बाहर होकर हरदिया मोड़ पर निकल जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी इस सड़क में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है। बावजूद इसके इस तरफ किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जाता है।
शिक्षा का स्तर जांचा, संतुष्ट हुए बीईओ
परवेज़ अख्तर/जीरादेई(सिवान):- जिले के तमाम चिह्नित स्कूलों में औचक निरीक्षण का कार्य पूर्व की भांति पुनः बुधवार को भी जारी रहा। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने चिह्नित स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों में दिनभर की गतिविधियों की विधिवत जानकारी ली गई। जिसमें चेतना सत्र, प्रार्थना, साफ-सफाई, शिक्षक-छात्र उपस्थिति से लेकर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता तक की गहन जांच की गई। गौरतलब है कि मंगलवार की देर रात प्राथमिक शिक्षा निदेशक अरविन्द कुमार वर्मा ने एक पत्र जारी किया। जिसमें जिलें के अलग-अलग प्रखंडों के स्कूलों के औचक निरीक्षण करने का निर्देश प्राप्त था। शिक्षा महकमों में गुणवत्ता के उद्देश्य को लेकर स्कूलों की जांच की जा रही है। निदेशक के निर्देश पर बुधवार को स्कूल खुलने के लगभग 20 मिनट पहले ही जीरादेई बीईओ शमसी अहमद खां ने प्रखंड क्षेत्र के प्रा वि भीखपुर औचक निरीक्षण किया। चेतना-सत्र सुबह 9:30 बजे से संचालित की गई। चेतना-सत्र के पूर्व ही सभी शिक्षक उपस्थित पाये गए। स्कूल में नामांकित कुल 90 बच्चों के विरुद्ध 69 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाए गए। बीईओ ने यहां छात्रों की संख्या संतोषप्रद बताया।संचालित कक्षा का विधिवत अवलोकन किया गया। बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग परंतु स्वच्छ शौचालय पायी गई। एमडीएम मीनू के अनुसार बना था। भोजन की गुणवता एवं भंडारण व्यवस्था संतोषप्रद पाई गई।
अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में युवक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़के के साथ शनिवार को अप्राकृतिक यौनाचार का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित बच्चे की मां के बयान पर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर सातवीं कक्षा का छात्र जो दिव्यांग है वह शौच के लिए गया था। इसी क्रम में ईटावा गांव का युवक विनोद कुमार (22) ने उसके अपनी बातों में फंसाकर मक्के के खेत में उसके साथ दुराचार किया, घटना के बाद जब बच्चे ने शोर मचाया तो आसपास के लोग खेत की तरफ दौड़े इसी बीच आरोपित वहां से फरार हो गया। इधर नाबालिक छात्र को लहूलूहान देख लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया। इधर पुलिस ने दिए आवेदन के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
मानव तस्करी से बचाने वाले आरपीएफ कर्मियों को आईजी ने किया सम्मानित
परवेज अख्तर/सिवान: मानव तस्करी से बच्चों को बचाने के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह सहित कांस्टेबल गंगा प्रसाद और कांस्टेबल राजू यादव को मुख्य सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर राजाराम ने सम्मानित किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि मानव तस्करी से बचाने और भटके बच्चों को परिजनों को सौंपने के मामले में आईजी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिससे आरपीएफ पोस्ट सहित रेलवे के अन्य विभागों में खुशी देखी गई। बता दें कि छह जनवरी को आरपीएफ को ट्वीटर के जरिए यह सूचना मिली कि 12523 अप न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन में मेघालय के नाबालिग बच्चों को मानव तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है इसके बाद ट्रेन में छापेमारी कर नाबालिग एक लड़की सहित चार लड़कों को आरपीएफ की टीम ने बरामद कर लिया। लेकिन दलाल मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। चारों नाबालिगों में एक किशोरी भी शामिल थी जिससे मानव तस्करी के लिए जालंधर ले जाया जा रहा था। उन बच्चों को मुक्त कराने और सराहनीय कार्य करने पर आईजी द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त सामान के कारण अन्य बल एवं कर्मियों के लिए प्रेरणा है।
दारौंदा पिनर्थु के अभय कुमार बने रूस में विधायक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के पिनर्थु गांव के किसान परिवार के अभय कुमार सिंह रूस में 2017 के चुनाव में वहां के लोकल असेंबली के विधायक बनने के बाद पहली बार घर पहुंचे। जहां गर्मजोशी के साथ लोगों ने उनका स्वागत किया। ग्रामीणों ने बताया कि अभय कुमार सिंह पहले पटना में अपने रोजगार के लिए गए थे। वहीं से 1991 में फार्मासिस्ट की डिग्री लेकर व्यवसाय करने गए थे। रूस की जनता में उनकी लोकप्रियता एवं पैठ इतनी बढ़ गई कि उन्हें अक्टूबर 2017 के लोकल असेंबली के चुनाव जीत कर रुलिंग पार्टी के विधायक बना दिया। अभय कुमार सिंह को रविवार को अपने गांव पहुंचने पर फूलमाला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। रूस के विधायक अभय कुमार पिनर्थु खुर्द पंचायत के पूर्व मुखिया सत्यदेव सिंह के चाचा हैं। पूर्व बीडीसी संतोष कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सत्यदेव सिंह, इंद्र दीप मिश्रा, डॉ. संजय सिंह, बच्चा राय, अरुण कुमार, डॉ. अनिल कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, पंकज, राजेश्वर सिंह, नवनीत कुमार, पंकज सिंह, अमित कुमार, दिलीप कुमार सिंह आदि ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। उनके विधायक बनने पर लोगों में खुशी व्याप्त है।
बड़हरिया-तरवारा में जाम से जूझते रहे लोग
परवेज अख्तर/सिवान : बड़हरिया एवं तरवारा में रविवार को पूरे दिन जाम लगने से जहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं प्रशासन को भी जाम हटाने में काफी फजीहत झेलनी पड़ी। जाम में वाहन रेंगते रहे। जानकारी के अनुसार बड़हरिया मुख्यालय में रविवार की सुबह से लेकर शाम तक यानी पूरे दिन जाम से लोग और यात्री हलकान रहे। जाम से रक्षाबंधन में आने-जाने वालों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। बड़हरिया के थाना चौक, जामो चौक, कचहरी मोड़, ब्लॉक मोड़ सहित सभी चौक-चौराहों पर जाम से लोग जूझते रहे। जाम हटाने को ले पुलिस दिन पर मशक्कत करती रही। वहीं तरवारा इंदिरा चौक पर रविवार को जाम लगने से सभी सड़क में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जिससे यात्री परेशान हो गए। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस की पसीना छूटने लगे। पुलिस के अथक प्रयास से घंटो बाद जाम की समस्या से निजात मिली और यातायात सुचारू हो पाया, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि अंचलाधिकारी के आदेशानुसार तरवारा बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
मंडल कारा में कैदियों को बांधा गया रक्षा सूत्र
परवेज अख्तर/सिवान : रक्षाबंधन के अवसर पर आचार्य फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा रविवार को मंडल कारा में रक्षाबंधन महोत्सव मनाया गया। इस दौरान चयनित कैदियों को रक्षासूत्र बांधकर महिला सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान अध्यक्ष जगदीश सिंह ने कहा कि रक्षा प्रेम, वचन एवं संकल्प का त्योहार है। इसमें जहां रक्षा भाई एवं बहन की सुरक्षा के साथ प्रेम बढ़ाता है वहीं रक्षा के माध्यम से बहनों द्वारा सुरक्षा का संकल्प लिया जाता है। इस मौके पर कैदियों को मंडल कारा में अपनी बहनों की कमी नहीं खलेगी। कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष जगदीश सिंह के नेतृत्व में किया गया। रक्षा बांधने वालों में संस्था की सोनू प्रिया, संयोगिता कुमारी, मोहित कुमार, राधा कुमारी, चंदन कुमार आदि शामिल थे। इस मौके पर बड़ा बाबू मो. जुबैर खां, मनोज कुमार, दुष्यंत कुमार, चंदन साह, मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे।
डीएम की अध्यक्षता में हुई चिकित्सक, मीडिया व जिला प्रशासन की बैठक
परवेज अख्तर/सिवान: शुक्रवार को निजी क्लीनिक में बच्चे की मौत के बाद हुए बवाल को ले जिलाधिकारी रंजीता ने शनिवार की शाम अपने सभागार में एक बैठक बुलाई। जिसमें सांसद ओमप्रकाश यादव, विधायक व्यास देव, सिविल सर्जन शिवचंद्र झा, आइएमए के अध्यक्ष व सचिव सहित मीडिया कर्मी मौजूद थे। मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि अब चिकित्सक अपने अपने कर्मियों को ट्रेंड करेंगे और उन्हें मरीज के साथ सहानुभूति के साथ पेश आने की सलाह देंगे। ताकि भविष्य में इस तरह की गलतियां दोहराई ना जाएं। वहीं सोशल मीडिया में वायरल होने वाली खबरों को भी दरकिनार करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से डीएम रंजीता ने एसडीएम को निर्देश दिए। साथ ही मीडिया कर्मियों को भड़काऊ खबरों और शब्दों का प्रयोग करने से परहेज करने की सलाह दी गई। वहीं सांसद ने इस बैठक में चिकित्सकों को शालीनता बरतने की अपील की। जिस पर सभी ने सहमति जताई।