परवेज अख्तर/सिवान : पटना रहकर इंटर की पढ़ाई की तैयारी कर रहे सिवान शहर के भावनाथ मंदिर समीप रहने वाले एक छात्र का शव शुक्रवार की देर शाम उसके घर पहुंचा। शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने उसके शव का दाह संस्कार कर दिया। इस मामले में मृत छात्र के परिजनों ने बताया कि आकाश कुमार इंटर की पढ़ाई के लिए पटना में रहकर तैयारी करता था। गुरुवार को वह सिवान ट्रेन से लौट रहा था। हाजीपुर में उसने जनसेवा ट्रेन से दोपहर साढ़े तीन बजे वीडियो कॉल कर घरवालों को इसकी जानकारी दी। लेकिन देर रात तक जब वह अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई और पूरी रात सभी ने उसकी तलाशी की। इस क्रम में उसका मोबाइल बंद आ रहा था। सिवान जंक्शन पर आने वाले सभी ट्रेनों में परिजनों ने आकाश की तलाशी ली, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला।इसके बाद गोरखपुर में जीआरपी को सूचना देकर जनसेवा ट्रेन को 45 मिनट रोकर जांच करवाई गई, लेकिन सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजन थक हार कर घर आ गए। शुक्रवार को आकाश के दोस्त ने एक अखबार में छपी खबर की तस्वीर खींचकर आकाश के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने इसके बाद उक्त स्थल पर गए और वहां जीआरपी से संपर्क कर शव की शिनाख्त की। आकाश के शव की पहचान परिजनों ने हाथ में पहने हुए ब्रेसलेट और मिले बैग से की और शव को देर शाम लेकर घर आए। जानकारी के अनुसार आकाश का शव क्षत विक्षत था, परिजनों ने बताया कि उसका मोबाइल भी गायब है।
हत्या मामले में तीन अभियुक्त दोषी करार
परवेज अख्तर/सिवान : अपर जिला न्यायाधीश द्वितीय अवधेश कुमार दुबे की अदालत ने पुरानी रंजिश को लेकर हत्याकांड से जुड़े मामले में तीन नामजद अभियुक्तों को कांड का दोषी पाया है। अदालत ने दोनों पक्षों द्वारा बहस समाप्त किए जाने के पश्चात नामजद अभियुक्त हरेराम गिरि, गायत्री देवी एवं सरिता देवी को कांड का दोषी पाते हुए कस्टडी में लेने का आदेश पारित कर जेल भेज दिया। मामले में सजा के बिंदु पर पांच सितंबर को सुनवाई होगी और उसी दिन अदालत सजा निर्धारित करेगी। अभियोजन की ओर से बहस करने वाले अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार पाठक से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने हत्याकांड के नामजद अभियुक्त हरेराम गिरि, गायत्री देवी एवं सरिता देवी को भादवि की धारा 302/34 के अंतर्गत दोषी करार दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दारौंदा थाना के सतजोड़ा मठिया निवासी राज नारायण गिरि एवं उसके पड़ोसी हरेराम गिरि के बीच पुरानी रंजिश थी। इसी रंजिश को लेकर हरेराम गिरि ने राज नारायण गिरि को विश्वास में लेकर 11 सितंबर 2015 की संध्या साढ़े चार बजे चाय पीने के बहाने अपने दरवाजे पर लेकर गया। चाय पीने के क्रम में रामायण गिरि के परिवार की दो महिलाएं गायत्री देवी एवं सरिता देवी ने राज नारायण गिरि को पकड़ लिया तथा हरेराम गिरि ने गड़ासा से गर्दन पर वार कर राज नारायण गिरि की हत्या कर दी। राजनारायण की पुत्रवधू उमा देवी के बयान पर दारौंदा थाना में उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता ईष्टदेव तिवारी ने बहस किया।
जनार्दन हत्या मामले में चार नामजद व आठ अज्ञात पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के भरथुई मोड़ पर बुधवार को जीप- बाइक के साइड लेने में हुए मारपीट में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत के बाद जीप चालक धर्मेंद्र यादव ने बुधवार की रात में ही थाने में आवेदन देकर चार लोगों को नामजद तथा अज्ञात आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जीप चालक धर्मेंद्र यादव के आवेदन में चांदपाली पंचायत के मुखिया बलिंद्र सिंह, उनके पुत्र हिमांशु सिंह, भतीजा अनु सिंह तथा प्रियांशु सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित अन्नु सिंह को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मुखिया सहित बाकी अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सारे अभियुक्त घर छोड़ कर फरार हैं। उन्होंने बताया कि अज्ञात अभियुक्तों में कुछ और लोगों के नाम का खुलासा होने वाला है। जल्द ही सबको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
को-ऑपरेटिव बैंक के तत्कालीन एमडी पर वारंट
परवेज अख्तर/सिवान : मारपीट से जुड़े मामले में गवाही देने नहीं आ रहे को-आॅपरेटिव बैंक के तत्कालीन एमडी दिनेश सिंह पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अनुपमा त्रिपाठी की अदालत ने गुरुवार को सुनवाई के पश्चात वारंट निर्गत कर दिया। मामले का निस्तारण एमडी दिनेश सिंह की गवाही के लेकर विलंबित है। अदालत द्वारा बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी बतौर गवाह दिनेश सिंह के अनुपस्थित रहने पर अदालत में दिनेश सिंह के विरुद्ध कदम उठाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोरेयाकोठी बाजार निवासी दशरथ साह को-आॅपरेटिव बैंक के ऋणि था तथा ऋण वसूली के दौरान दशरथ एवं अन्य ने ऋण वसूल करने गए एमडी दिनेश सिंह एवं अन्य के साथ मारपीट किया था। उक्त मामले में दिनेश सिंह को गवाही देनी है।
भूमि विवाद में दो पक्षो में मारपीट, सात घायल, पांच गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान:जिले के सराय ओपी क्षेत्र के छपरा रोड स्थित माहपुर में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। इसके बाद पट्टीदारों ने घायलों के लाइन होटल में भी तोड़फोड़ की। इसके बाद दुकान के गल्ले में रखे 10 हजार रुपये भी निकाल लिए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में बद्री यादव, रामाजी यादव, सुनील यादव, संजय यादव,राजदेव यादव शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष से वीरेंद्र यादव, संतोष यादव भी आंशिक रूप से घायल हैं। माहपुर गांव निवासी संजय यादव ने बताया कि सिवान-छपरा रोड स्थित धर्म कांटा के समीप मेरे पिता बद्री यादव का ढाबा (होटल) है। वहीं पास में मेरी भूमि है, उक्त भूमि पर मेरे पट्टीदारों द्वारा काम कराया जा रहा था। जब इसका विरोध किया गया सभी ने मारपीट शुरू कर दी।

जबकि इस भूमि पर पूर्व से ही केस चल रहा है। इस घटना में पुलिस ने इस घटना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है। सराय थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि भूमि विवाद कुछ लोग घायल हुए है दोनों पक्ष से मामला दर्ज कर पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तारी में संतोष यादव, राजदेव यादव, राकेश यादव, रामजी यादव, भुवर यादव शामिल हैं।
सिवान में पास लेने के विवाद में कांवरिया की पीटकर हत्या, छह घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के भरथुई गांव समीप बुधवार की सुबह गाड़ी से पास लेने के मामूली विवाद में एक कांवरिया मॉब लिचिंग का शिकार हो गया। जबकि एक महिला सहित छह अन्य कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज पास के ही निजी क्लीनिक में चल रहा है। मृतक की शिनाख्त असांव गांव निवासी 60 वर्षीय जर्नादन यादव के रूप में हुई। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित गांव के ही अन्नु कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी जबकि कांवरियों की पिटाई करने वाले अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में एएसपी कांतेश मिश्रा, नगर थाना के पुलिस पदाधिकारियों संग सदर अस्पताल में पहुंचे और मृतक के परिजनों व अन्य कांवरियों से मिलकर पूछताछ की। मिली जानकारी के अनुसार कांवरियों की पिटाई करने में आसपास के करीब दो दर्जन से अधिक लोग थे जिन्होंने सभी कांवरियों की पिटाई हॉकी, लाठी, डंडा से की है। एक महिला से दुर्व्यवहार भी किए जाने की सूचना है। घायलों में दीना पर्वत, संतोष यादव, छोटे शर्मा, धर्मेंद्र यादव, कांति देवी, विजय यादव शामिल हैं। सभी कांविरया असांव थाना परशुरामपुर, लोहगाजर, शिवपुर सकरा, मनिया और मझवलिया गांव के हैं। बताया जाता है कि देवघर से जलाभिषेक के बाद कांवरियों का जत्था जीप में सवार होकर अपने घर लौट रहा था। जीप जैसे ही भरथुआ मोड़ पर पहुंची अपने गांव भरथुआ से अरविंद सिंह का पुत्र अनु सिंह (30) जामापुर अपनी किताब का दुकान खोलने जा रहा था। जैसे ही जीप और बाइक भरथुआ मोड़ पर पहुंची ड्राइवर ने अचानक ब्रेक ले लिया। इसके बाद अनु ने चोट लगने की बात कह फोन कर गांव के लोगों को बुला लिया और कांवरिया से भरी जीप से लोगों को उतार कर मारपीट शुरू कर दी।
दो दर्जन की संख्या में मारपीट करने पहुंचे लोगों ने हॉकी, लाठी, डंडा से सभी की पिटाई की। इस पिटाई में चार लोग को गंभीर रूप से चोटें आईं। घायलों को इलाज के लिए पीएचसी जीरादेई ले जाया गया, जहां स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने जर्नादन को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।अस्पताल ले जाने के क्रम में जनार्दन यादव की मौत हो गई। जबकि घायल लोगों इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इलाजरत बच्चे की मौत पर निजी क्लीनिक में हंगामा
परवेज अख्तर/सिवान: बुधवार की रात करीब दस बजे शहर के एक निजी क्लीनिक में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा। जिससे क्लीनिक परिसर में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही नगर थाना से दो गाड़ी फोर्स जांच को पहुंची और यहां हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। मामले में मृत बच्चे के परिजनों ने नगर थाना में आवेदन देकर चिकित्सक की शिकायत की है। बताया जाता है कि आंदर थाना क्षेत्र के उगो कुसहरा गांव निवासी संजय पांडेय ने बुधवार को 11 बजे अपने पुत्र दस वर्षीय विवेक कुमार को इलाज हेतु मखदुम सराय समीप एक शिशु रोग विशेषज्ञ के क्लीनिक में भर्ती कराया और उसका दिन भर इलाज जारी रहा। शाम आठ बजे क्लीनिक के कर्मियों ने बीमार बच्चे के परिजनों को ब्लड की व्यव्स्था करने को गया। इधर परिजन अभी ब्लड की व्यवस्था में लगे ही थे कि इलाजरत बच्चे की मौत हो गई। मौत की सूचना पर क्लीनिक परिसर में परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के कारण क्लीनिक में अफरा तफरी का माहौल हो गया और रात में अन्य इलाजरत बच्चों के परिजन चिंतित हो गए। इधर क्लीनिक के कर्मियों और चिकित्सक ने इसकी सूचना नगर थाना को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। इस घटना को लेकर नगर थाना में संजय पांडेय ने चिकित्सक व उसके कर्मियों के विरुद्ध आवेदन दिया है। मामले में डॉ. मो इसराइल ने बताया कि बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया गया था लेकिन मामले को शांत कर दिया गया है। वहीं इस मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि आवेदन मिला है मामले कि जांच किया जा रहा है। जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के छह मामलों की हुई सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में मो. शहाबुद्दीन से जुड़े कुल छह मामलों की सुनवाई गुरुवार को की गई। विशेष सेशन न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में दो मामलों की सुनवाई की गई, जबकि विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में कुल पांच मामलों की सुनवाई की गई। विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में आंदर के व्यवसाय एवं क्षेत्रीय नेता शंभू प्रसाद के साथ मारपीट से जुड़े मामले में दोनों पक्षों द्वारा साक्ष्य समाप्त होने के पश्चात गुरुवार को बहस आरंभ किया गया। अदालत ने उक्त मामले में बहस के लिए तिथि पूर्व से ही निश्चित किया था। गुरुवार को अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह ने मामले में बहस आरंभ किया। समय अभाव के चलते बहस पूरी नहीं की जा सकी। अदालत ने शेष बहस के लिए मामले में दूसरी तिथि निर्धारित कर दिया। इसी अदालत में अन्य चार मामलों में संक्षिप्त सुनवाई की गई। बहस के दौरान बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन एवं मो. मोबीन भी उपस्थित थे। उधर विशेष सेशन न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में बहुचर्चित प्रतापपुर गोलीकांड मामले में गवाही के लिए तिथि निश्चित था। इस मामले में कांड के सूचक तत्कालीन हुसैनगंज थाना के दारोगा शिवजी सिंह का मुख्य परीक्षण भी गत तिथि को अभियोजन की ओर से आरंभ हुआ था जो समयाभाव के कारण पूरा नहीं किया जा सका था। गुरुवार की तिथि शेष परीक्षण के लिए निश्चित था, लेकिन,कांड के सूचक एवं गवाह शिवजी सिंह के अस्वस्थ रहने और अदालत नहीं पहुंचने के कारण मामले में गवाही नहीं हो सकी। अदालत ने मामले में गवाही के लिए दूसरी तिथि निर्धारित कर दी गई। एक अन्य क्रिमिनल रिवीजन मामले में सुनवाई की गई। अदालत में अभियोजन की ओर से सहायक लोक अभियोजक रघुवर सिंह एवं रामराज प्रसाद उपस्थित थे।
पाकिस्तानी झंडा पहन राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाला गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : पाकिस्तानी झंडा पहनकर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली शेखपट्टी निवासी तैयब हुसैन का पुत्र साजिद हुसैन है। एसपी नवीनचंद्र झा ने नगर थाने में प्रेस वार्ता कर बताया कि 23 अगस्त को सोशल साइट पर युवक की एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें युवक पाकिस्तानी झंडा पहने हुए है और राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर खड़ा है। इसकी सूचना मिलने के बाद पचरुखी पुलिस को इसकी जांच कर पुष्टि करने को कहा गया। पचरुखी थाना की पुलिस फोटो को लेकर जांच कर रही थी। तभी गुप्त सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के जसौली गांव में उक्त युवक है। इसके बाद बुधवार की सुबह जसौली गांव में छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि वायरल फोटो के माध्यम से देश की एकता व अखंडता को ठेस पहुंचाने का कार्य किया गया है। गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले में एसपी ने बताया कि युवक के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया गया।