परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर के चिकित्सक एवं पटना सचिवालय में पदस्थापित डॉ. एनके मिश्र की लूटी गई एक्सयूवी कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि कार कहां से बरामद की गई है इसकी जानकारी देने से पुलिस कतरा रही है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कार को गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र की तरफ से बरामद किया है। क्योंकि कार बरामदगी की सूचना मिलते ही स्कॉर्पियो में भगवानपुर थाना के पुलिस जवान थावे के लिए रवाना हो गए। कार बरामदगी के लिए कई थानों के अलावा एसआइटी और टेक्निकल सेल को लगाया था। घटना के पांचवे दिन बुधवार की रात करीब 9.30 बजे भगवानपुर, सारीपट्टी के गांव के लोगों में कार मिल जाने की खबर जंगल की आग की तरह फ़ैल गई। चिकित्सक के शुभचिंतकों की भीड़ उनके आवास सह नर्सिंग होम भगवानपुर में जमा होने लगी। खबर पुख्ता साबित होने पर सभी ने पुलिस कप्तान एवं एसडीपीओ महाराजगंज तथा थानाध्यक्ष के प्रयास की सराहना करते देखे गए। गुरुवार को चिकित्सक के आवास पर मिठाइयां बांटी गईं। थानाध्यक्ष ने दूरभाष पर बताया कि चिकित्सक की कार बरामदगी में पुलिस को सफलता मिल गई है। लुटेरों की शिनाख्त हो गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने कार बरामदगी वाले स्थल का खुलासा यह कहते हुए नहीं किया कि अपराधियों की गिरफ्तारी में बाधा आ सकती है। ज्ञात हो कि 18 अगस्त को चिकित्सक की पत्नी पटना स्थित अपने आवास से अपनी कार में सवार होकर चालक संग भगवानपुर आ रही थी तभी स्टेट हाइवे 73 मशरक-मलमलिया पथ पर स्कॉर्पियो से ओवरटेक कर चार अपराधियों ने चिकित्सक की पत्नी एवं चालक को हथियार का भय दिखा कार और नकद की लूट की थी। घटना के बाद कार चालक के आवेदन पर थाना में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छापेमारी में जुटी हुई थी। कार बरामदगी वाले स्थल पर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
मुकदमे की पैरवी के लिए आई विवाहिता की कोर्ट परिसर में पिटाई
परवेज़ अख्तर/सिवान :- व्यवहार न्यायालय में गुरुवार को उस समय अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जब मुकदमे की पैरवी के लिए आई एक नव विवाहिता को उसके ससुराल वालों द्वारा पिटाई शुरू कर दी गई। साथ ही पिटाई के दौरान उसके गले से सोने की चेन भी छीन ली गई। घटना के दौरान उपस्थित लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। इधर घटना की सूचना पाकर विवाहिता के पिता मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया गया। चिकित्सक के अनुसार उसे अंदरूनी चोटें आईं हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी शोएब अहमद की पत्नी मरियम खातून उर्फ गुड़िया खातून की शादी रेपुरा निवासी अहमद अली के बेटे शोएब अहमद के साथ दो नवंबर, 16 को हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने उसे दहेज प्रताड़ना के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और ससुराल से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता ने महिला थाना में इसकी शिकायत कर ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसको लेकर वह कोर्ट में पैरवी को पहुंची थी। इसी बीच उसके ससुराल वालों ने सीजेएम कोर्ट के बगल वाली गली में अकेला पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसे अकेला देख मरियम खातून को अकेला देख उसके ससुर अहमद अली, पति शोएब अहमद, देवर सोनू अहमद, सोहैल अहमद, जावेद अहमद एवं चार अज्ञात लोग उसे रोक कर मुकदमा उठाने की बात कहने लगे और ऐसा नहीं करने पर उसके साथ गाली गलौज करते हुए जमकर पिटाई कर दी। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान उसके गले से सोने की चेन भी निकाल लिया गया। पीड़िता के पिता मो. खुर्शीद आलम ने बताया कि अभी मैं अपनी घायल पुत्री का इलाज कराने में व्यस्त हूं। इस घटना को लेकर मैं महिला थाना में घटना का अंजाम देने वालों के विरुद्धप्राथमिकी दर्ज कराऊंगा। खबर प्रेषण तक वह महिला थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया में लगे थे।
सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे डॉ. अहमद अली
परवेज़ अख्तर/सिवान :- सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अहमद अली सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। वे बकरीद के मौके पर छुट्टी लेकर अपनी कार से घर जा रहे थे तभी उनके पैतृक गांव मोतिहारी जिले के चकिया के नजदीक चकिया-केसरिया मुख्य मार्ग पर शीतलपुर पेट्रोल पंप समीप तेज गति में गलत साइड से आ रहे बाइक चालक को बचाने के क्रम में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे वे बाल-बाल बच गए। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अहमद अली मोतिहारी जिले के चकिया गांव के मूल निवासी हैं। घटना की सूचना चिकित्सक अली ने अस्पताल प्रबंधक को दी। बता दें कि चिकित्सक की ड्यूटी गुरुवार की रात सदर अस्पताल में थी। घटना के कारण वे नहीं आ सके। उनकी जगह पर दूसरे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. देवेश को मरीजों की सेवा देने के लिए अस्पताल प्रबंधक ने तैनात किया है।
राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के आधा दर्जन मामलों की हुई सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में गुरुवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े कुल छह मामलों की सुनवाई की गई। विशेष सेशन न्यायाधीश बीके शुक्ला की अदालत में पांच मामलों की सुनवाई की गई, जबकि विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में एक मामले की सुनवाई की गई। विशेष सेशन न्यायाधीश बीके शुक्ला की अदालत में पूर्व से निश्चित राजीव रोशन हत्याकांड से ही जुड़े दो अभियुक्त अखलाख एवं चंदन के मामले में सुनवाई की गई। राजीव रोशन हत्याकांड मामले एवं अखलाक एवं चंदन के मामले में पूर्व में दिए गए गवाह फागु चौहान की पुनः गवाही के लिए दिए गए आवेदन पर अभियोजन एवं बचाव पक्ष की ओर से दिए गए जवाब पर विशेष लोक आयोजक जयप्रकाश सिंह ने बहस आरंभ किया,जबकि बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने बहस किया। अन्य शेष मामलों में आंशिक सुनवाई की गई। उधर विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में एक मामला विचारन वाद संख्या 3/12 सुनवाई के लिए निश्चित थी, चूंकि इस मामले में अभियोजन उच्च न्यायालय गया हुआ है। इसलिए अदालत ने अभियोजन पक्ष को उच्च न्यायालय का आदेश लाने का निर्देश दिया है। अदालत में अभियोजन की ओर से सहायक लोक अभियोजक रघुवर सिंह, रामराज प्रसाद तथा बचाव की ओर से अधिवक्ता मो. मोबिन एवं अन्य उपस्थित थे।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक घायल
परवेज अख्तर/सिवान : एनएच 101 पर बसंतपुर थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा मशान माई स्थान के समीप बुधवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक चालक गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाइक चालक लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के लकड़ी गांव का विनोद साह है, जिसको इलाज के लिए लोगों ने बसंतपुर पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
खरवार जाति संघ की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल
परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय पत्रकार भवन में बुधवार को खरवार जाति की राज्य स्तरीय बैठक बृजकिशोर सिंह खरवार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खरवार समाज का कार्य जिलाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार खरवार द्वारा सही एवं सराहनीय रहा। इसलिए राघवेंद्र कुमार खरवार को पुन: जिलाध्यक्ष बनाया जाता है। इस दौरान संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। साथ ही अखिल भारतीय खरवार कल्याण महासभा के कारनामे को दोषी ठहराया गया। बैठक का संचालन लालबाबू खरवार ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि बक्सर के राजू खरवार, राजेश खरवार,गोपालगंज के शैलेश सिंह खरवार, बैजनाथ प्रसाद खरवार समेत सिवान जिले रामाजी खरवार, दिलीप कुमार, बीडीसी कृष्णा प्रसाद खरवार, दीनानाथ खरवार, अमरजीत प्रसाद खरवार, कामेश्वर प्रसाद खरवार, कौशल कुमार प्रसाद, सरपंच जवाहर लाल खरवार, शिक्षक अलगू प्रसाद, अखिलेश खरवार, शिवबहाल खरवार, रामसुदीश खरवार, चनरमण खरवार समेत संख्या में खरवार जाति के लोग उपस्थित थे।
धूमधाम व भाईचारे के बीच मनी बकरीद
परवेज अख्तर/सिवान : त्याग एवं बलिदान के प्रतीक बकरीद का त्योहार बुधवार को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में भाइचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। बुधवार की सुबह नमाजी निर्धारित समय पर मस्जिदों में पहुंच बकरीद की नमाज अदा की। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिल बकरीद की बधाई दी। नमाज को ले जगह-जगह प्रशासन काफी चौकस रहा। हर मस्जिद के पास पुलिस बल की तैनाती की गई थी। नमाज अदा कर घर लौटने के बाद कुर्बानी का दौर शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा और एक-दूसरे घर जाकर बने व्यंजन का मजा लेते तथा बकरीद की बधाई देते रहे। जिला मुख्यालय के नवलपुर स्थित ईदगाह में ईद उल अज्हा (बकरीद) का मुख्य नमाज अदा की गई। इस मौके पर पूरे शहर के मुस्लिम भाई नमाज अदा करने पहुंचे हुए थे। इनकी नमाज अदा करने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। नमाजी निर्धारित समय पर वहां पहुंच सामूहिक नमाज में भाग लिए। यहां मेले भी लगे हुए थे जहां बच्चों ने खूब खरीदारी की। नमाज अदा करने के बाद भी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद उल-अज्हा की बधाई दी गई। शांति व्यवस्थाबनाए रखने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग सराहनीय रहा। शांति व्यवस्था रखने के लिए एसडीओ अमन समीर, एएसपी कांतेश मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एमएलसी टुन्ना पांडेय, शांति समिति अधिवक्ता राजीव रंजन राजू,दयाशंकर प्रसाद, मंसूर, आलम, श्रीनिवास यादव, सलीम सिद्दीकी पिंकू, युवा कांग्रेस महासचिव मो. आसिफ खान सोना, सदर बीडीओ, डीटीओ, डीएसपीसमेत काफी संख्या में प्रशासनिक पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
नमाजियों की सुविधाओं का रखा गया था ख्याल
ईदगाह एवं मस्जिदों नमाजियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया था। इस दौरान ईदगाह एवं मस्जिद के आसपास सफाई, नमाज अदा करने के लिए कालीन, चादर की व्यवस्था तथा हाथ-पैर धोने के लिए चापाकल एवं नल की व्यवस्था की गई थी।
मस्जिदों में उमड़ा सैलाब
बकरीद की नमाज अदा करने को ले जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों के मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी। नमाजी रंग-बिरंगे नए कपड़े एवं टोपी पहन, इत्र, सेंट लगा नमाज के निर्धारित समय के पूर्व अपने नजदीक की मस्जिदों में पहुंच गए, जहां मौलानाओं ने निर्धारित समय पर नमाज अदा कराई।
जगह-जगह मेले का आयोजन
जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों के पास मेले लगे थे जहां बच्चों ने मिठाई, रंग-बिरंगे खिलौनों की जमकर खरीदारी की। वहीं मस्जिदों के समीप गरीबों के बीच दान किया गया।
शांति व्यवस्था बनाए रखने को ले प्रशासन रहा चौकस
बकरीद परशांति व्यवस्था बनाए रखने को ले प्रशासन रहा चौकस जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों के ईदगाह एवं मस्जिदों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन चौकस रहा। जगह-जगह काफी संख्या में महिला-पुरुष पुलिस बल तैनात किए गए थे। वहीं शहर के चौक-चौराहों पर भी पुलिस के जवान तैनात थे।
कुर्बानी को ले दिखा उत्साह
मस्जिदों में नमाज अदा करने के बाद घर लौटने पर कुर्बानी का दौर शुरू हुआ। लोगों ने अपनी हैसियत के अनुसार कुर्बानी की। कुर्बानी में सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कई घरों में कीमती बकरों की कुर्बानी दी गई और इसे पड़ोसियों के बीच इसके मांस को बांटा गया।
जमकर हुई मेहमानबाजी
बकरीद की नमाज अदा के बाद तथा कुर्बानी की रस्म पूरी करने के बाद सुबह से देर रात तक जमकर मेहमानबाजी हुई। मुस्लिम भाइयों के साथ हिंदुओं ने भी उनके घर जाकर गले मिल बकरीद की बधाई दी तथा व्यंजन का स्वाद चखा। इस कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। इसको लेकर सड़कों पर काफी चहल-पहल रही।
यहां अदा की गई ईद उल अज्हा की नमाज
शहर के विभिन्न मस्जिदों में ईद उल अज्हा (बकरीद) की नमाज अदा गई जहां काफी संख्या में नमाजी भाग लिए। मुख्य नमाज शहर के नवलपुर स्थित ईदगाह में पढ़ा गया है जहां काफी संख्या में नमाजी पहुंचे हुए थे। इसके अलावा शहर में सिद्दीकी मस्जिद,नया एवं पुरानी किला चिक टोली मस्जिद,रजिस्ट्री कचहरी स्थित मस्जिद,नवलपुर स्थित रसीदी मस्जिद,लहेरा टोली औलिया मस्जिद,शेख मोहल्ला ग्यारहवीं मस्जिद,गौसुलवारा आसी जामा मस्जिद, मखदुम सराय पूरब टोला मस्जिद,एमएम कॉलोनी स्थित मस्जिदे बेलाल हाफिजी चौक करीम शाह मस्जिद, नया किला बड़ी मस्जिद,नया किला नवलपुर ईदगाह,चौक बाजार बड़ी मस्जिद,शेख मोहल्ला दरोगाइन मस्जिद, दरबार मस्जिद, चकिया मस्जिद में नमाज अदा की गई। मैरवा में कोल्हुआ दरगाह ईदगाह, इंग्लिश ईदगाह,मिस्करही ईदगाह, बड़ी मस्जिद स्टेशन चौक, लालगंज ईदगाह में ईद उज अज्हा की नमाज अदा की गई।वहीं ग्रामीण इलाकों में भी धूमधाम से मनी बकरीद मनाई गई। मैरवा में मिस्करही ईदगाह, लालगंज हमीदिया ईदगाह, बड़ी मस्जिद, बभनौली ईदगाह, इंगलिश ईदगाह, कोल्हुआ दरगाह, कविता, नौतन, मुरारपट्टी,फखरुद्दीन पुर, कीलपुर, जगदीशपुर आदि मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गई। बसंतपुर मुख्यालय सहित सिपाह,नगौली, सरेया, बखतौली, हुसेपुर नंद, शेखपुरा,खवासपुर, उसुरी आदि गांवों के मस्जिदों और ईदगाहों में मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा की। दारौदा प्रखंड मुख्यालय समेत बगौरा, भीखाबाध, जललापुर, कमसडा, हाथोपुर, रुकुंदीपुर, भीखाबांध, सतजोड़ा, कोडारी कला, पकवलिया, पांडेयपुर, रमसापुर, रामगढ़ा, हड़सर सहित सभी गांवों में भी शांति और सद्भाव के साथ बकरीद की नमाज अदा की गई। शांति व्यवस्था बनाए रखने को ले थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर, बीडीओ रीता कुमारी ने विभिन्न ईदगाहों का भ्रमण करते रहे। गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित ईदगाह में नमाज पढ़ा गया। इसके अलावा बलुआ बाजार, डरैला बाजार, धनौती चट्टी, किशुनपुरा, बरपलिया, मियागुंदी, चित्ताखाल, सेमाटार, डरैला, धनौती सहित कई गांवों में नमाज अदा की गई। शांति व्यवस्था बनाए रखने में बीडीओ धीरज कुमार दुबे, सीओ विजय कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, प्रखंड प्रमुख कामोद प्रसाद नारायण सिंह आदि भ्रमण करते रहे। जीरादेई प्रखंड मुख्यालय समेत चांदपाली, मियां के भटकन, चंदौली गंगौली,जामापुर, जीरादेई, विजयीपुर, तितिरा, हसुआ, महमूदपुर, गजियापुर आदि गांवों के मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गई। हसनपुरा, अरंडा, उसरी, शेखपुरा, खाजेपुर, निजामपुर, टोलापुर, सेमरी, पियाउर, गायघाट, विश्वंभरपुर, लहेजी आदि गांव में देखने को मिला। महाराजगंज शहर के पुरानी बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद, नखास चौक स्थित नई मस्जिद, धनछुहा, देवरिया, हजपुरवा, सारंगपुर, शाहपुर,खानपुरा, टेघड़ा आदि मस्जिदों में नमाज अदा की गई। इस मौके पर मस्जिद पहुंच विधायक हेमनारायण साह ने मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई दी। भगवानपुर हाट प्रखंड के सकरी, बहादुरपुर, बलहा एराजी, चौरासी, भीखमपुर, ब्रह्मस्थान, सुल्तानपुर, चोरौली, खेरवा, सरेयां, मोरा मैरी, लकड़ी नबीगंज, खवासपुर, मदारपुर, लखनौरा, पड़ौली, शेखपुरा,डुमरा, तेलिया, बसौली, गोरेयाकोठी के शेखपुरा, सादिकपुर, मुस्तफाबाद, महम्मदपुर, दुधरा, भिट्ठी आदि मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गई। तरवारा, उसुरी, फखरुद्दीनपुर, दीनदयालपुर, मिश्रवलिया आदि जगहों पर बकरीद पचरुखी, हरदिया, पपौर, इटावा, जसौली, मखनुपुर, हकाम, बिंदुसार बुजुर्ग, झुन्नापुर, निजामपुर, वैशाखी आदि गांवों में बकरीद की नमाज अदा की गई। वहीं दरौली दोन, बेलांव, किशुनपाली, सदर प्रखंड के पचलखी, ओरमा, रामपुर, विशुनपुर, नत्थू छाप, बरहन गोपाल समेत अन्य जगहों पर बकरीद की नमाज अदा की गई। सिसवन प्रखंड के भीखपुर, कचनार, ग्यासपुर, भागर, सिसवन, चैनपुर, उबधी, मुबारकपुर, घुरघाट, हुसेनाबंगरा, बघौना,रघुनाथपुर मुख्यालय समेत नरहन, पंजवार, अकटही, खुजवा, राजपुर, संठी, आदमपुर, राजपुर, कजरी, बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय सहित लौवान, हरदिया, मुर्गियां टोला, सिसवा, लकड़ी दरगाह, बहादुरपुर, अटखंभा, छक्का टोला, बड़सरा,तेतहली, हरपुर, सुरहिया, छपीछपरा, परसवा टोला, तीनभेड़िया बकरीद की नमाज अदा की गई। शांति व्यवस्था में सीओ गौरव प्रकाश, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ गश्त करते रहे। वहीं हुसैनगंज के हथौड़ा, फरीदपुर, गोपालपुर, बड़रम, चांप, सुरापुर आदि गांवों में बकरीद की नमाज अदा की गई और एक-दूसरे को बधाई दी।
नहर में डूबने से युवक की मौत
परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के चांदपाली नोनिया छापर गांव में नहर में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार की शाम सात बजे की है।बताया जाता है कि विशाल कुमार यादव अपने घर से समीप करीब एक बजे नहर में अपना साइकिल धोने के लिए गया हुआ था। जब विशाल अपने घर शाम सात बजे तक नहीं आया तो उसके माता-पिता काफी चिंतित हो गए और काफी खोजबीन किया। तो देखा गया कि विशाल नहर में डूबा हुआ है। गांव वालों ने उसे बाहर निकाला तो देखा कि उसकी मौत हो गई है। मृतक के पिता मदन यादव ने बताया कि विशाल को असाध्य बीमारी था। इसके पहले भी बहुत बार वह इसका शिकार हो चुका है और इसका इलाज भी चल रहा था। मृतक के पिता ने बताया कि एक बजे अपना साइकिल धोने के लिए नहर के पास गया हुआ था। जब शाम सात बजे उसके बाद भी घर नहीं लौटा तो काफी चिंता होने लगीकि विशाल कहां चला गया। विशाल के गायब होने की सूचना अपने पड़ोसी को दिए और उसके बाद उसे ढूंढने लगे। जब नोनिया गांव के हर के पास गए तो देखा गया कि विशाल पानी में डूबा हुआ है। उसके बाद उसे बाहर निकाला गया तो वह मर चुका था। मृतक विशाल कुमार के माता और पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
एनडीए की सरकार में किसानों की आय हो रही दोगुनी : प्रेम कुमार
परवेज अख्तर/सिवान: कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने परिसदन में बुधवार को प्रेस वार्ता कर कृषि विभाग में चल रही योजना के बारे में बताया। मंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में एक करोड़ 61 लाख किसानों की संख्या है जिसमें पहली बार 15 लाख किसानों का अभी तक निबंधन करा दिया गया है। किसानों को कई तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं ,ताकि मधुमक्खी पालन, बकरी, मछली गौ पालन कर आत्मनिर्भर बन सकें। डीजल सब्सिडी की राशि देने की प्रक्रिया को भी सरल कर दिया गया है। इससे किसानों की आय दोगुनी हो रही है। अब किसान आत्म निर्भर बन रहे हैं। पहले किसानों को छह माह से ज्यादा का समय सब्सिडी के लग जाता था लेकिन अब एक माह के अंदर ही राशि खाता में मिला जा रही है। मंत्री ने कहा कि किसानों को खेती के लिए बैकों से ऋण दिलाने की पुख्ता व्यवस्था की गई है। सभी प्रखंडों में वहां के संबंधित बैंक किसान क्रेडिट कार्ड कैंप लगाकर किसानों के कार्ड दे रहे हैं। अब हर माह 15 तारीख को सभी प्रखंडों में इसके लिए कैंप लग रहा है यहां सीधे आवेदन देकर किसान केसीसी ले सकते हैं। आॅन स्पॉट ऋण स्वीकृत होगा समय पर कृषि ऋण चुकाने वाले किसानों को तीन प्रतिशत ही ब्याज देना होगा। कृषि ऋण सात प्रतिशत ब्याज पर मिलता है इसमें तीन प्रतिशत ब्याज राशि केंद्र सरकार किसानों के लिए देती है।बिहार में किसानों के खेत की मिट्टी की जांच की जा रही है। स्वॉयल हेल्थ कार्ड के जरिए मिट्टी की जांच की जा रही है।उन्होंने कहाकि किसानों को यह पता नहीं रहता है कि उनके खेतों में कितने उर्वरक की जरूरत है इसलिए अब उनके खेतों की मिट्टी की जांच की जा रही है। उसके आधार पर कृषि रोडमैप तैयार किया जाएगा। मौके पर जिप अध्यक्ष संगीत यादव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी, मसूर आलम, सूरज गुप्ता आदि पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
जीरादेई स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर घायल हुई महिला
परवेज अख्तर/सिवान: जीरादेई स्टेशन पर बुधवार को गाड़ी संख्या 11124 डाउन ग्वालियर-बरौनी मेल ट्रेन से एक महिला गिर कर घायल हो गई। जीआरपी ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई गई। जानकारी के अनुसार भाटपाररानी निवासी अबू खातून ग्वालियर से बरौनी से आ रही थी, तभी जीरादेई स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर गिर गई, जिससे वहां घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन स्थित गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला को सिर में ज्यादा चोटें थी। खबर प्रेषण तक उसका इलाज चला रहा था।