25.2 C
Siwān
Wednesday, September 17, 2025
Home Blog Page 3590

बकरीद को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को ले जवानों ने किया फ्लैग मार्च

0
flag march in siwan

परवेज अख्तर/सिवान : मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाए जाने वाला बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर सोमवार को पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान एसडीओ अमन समीर व एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अभिजित कुमार, सराय ओपी प्रभारी अपने अपने अधीनस्थ अधिकारियों सहित पुरुष व महिला पुलिस बल के साथ मुफस्सिल थाना से निकलकर नगर क्षेत्र के गोपालगंज मोड़, पटेल चौक, जेपी चौक, कचहरी रोड़, नवलपुर, नया किला, पुरानी किला, डीएवी मोड़, शांति बटवृक्ष, बडी मस्जिद, थाना रोड़ में भ्रमण करते हुए पुन: मुफस्सिल थाना लौट आए। फ्लैग मार्च के दौरान समाज के बुद्धिजीवी लोग व जनप्रतिनिधियों से सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मनाने की अपील की गई। शांति समिति संग समाहरणालय में अधिकारियों की बैठक वहीं दूसरी तरफ बुधवार को मनाई जाने वाली पर्व बकरीद को ले समाहरणालय सभागार में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सुनिल कुमार ने की। बैठक में डीडीसी ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सतर्कता बरतने व स्थिति की कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया। डीडीसी ने कहा कि विधि व्यवस्था के मद्देनजर सभी महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि पर्व को ले विधि व्यवस्था संधारण के लिये प्रशासन पूर्णत: मुस्तैद हैं। सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। बैठक में डीडीसी ने लोगों से फेंक न्यूज से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर है। कहा, जो भी असामाजिक तत्व वाट्सएप के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उनके विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नाबालिग के अपहरण मामले में मुख्य आरोपी को 5 साल की सजा

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान : अपर जिला न्यायाधीश प्रथम वीके शुक्ला की अदालत ने शादी की नीयत से नाबालिग के अपहरण करने वाले मुख्य आरोपित को कांड का दोषी पाकर पांच साल सश्रम कारावास की सजा दी है। अभियोजन की ओर से बहस करने वाले विशेष लोक अभियोजक ललन राम से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने नामजद अभियुक्त रामसूरत चौहान को भादवि की धारा 366 ए के अंतर्गत 5 साल सश्रम कारावास की सजा एवं 5 हजार का आर्थिक दंड दिया है।अर्थदंड नहीं देने की स्थिति में अभियुक्त को तीन माह अतिरिक्त कारावास भुगतनी होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना की एक नाबालिग को 21 मई 2013 की रात्रि में पड़ोस के ही रामसूरत चौहान एवं अन्य ने शादी के नीयत से बहला फुसलाकर अगवा कर लिया। ग्रामीणों द्वारा भी लड़की के साथ रामसूरत चौहान को देखा गया था। अपहृता की मां किशोरी देवी के बयान पर मुफस्सिल थाने में रामसूरत चौहान एवं मोतीलाल चौहान के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अदालत ने मोतीलाल चौहान को साक्ष्य के अभाव में संदेह का लाभ देते हुए बरी करने का आदेश पारित कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घायल के भाई ने दो पड़ोसी व एक अन्य अज्ञात को किया नामजद

0
mahila

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के एक दवा व्यवसायी को गोली मारकर लूट के मामले में सोमवार की शाम बैकुंठपुर थाने की पुलिस ने पीएमसीएच पहुंचकर घायल का जायजा लिया। इसे बाद घायल के भाई प्रिंस कुमार तिवारी उर्फ गोल्डन तिवारी ने लिखित बयान देकर उक्त घटनाक्रम मामले में अपने गांव के पड़ोसी वीरेंद्र राय, उनके पुत्र प्रदीप राय एवं अन्य अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पूर्व में वीरेंद्र राय और उनके पुत्र द्वारा अंजाम भुगतने की कई बार धमकी दी गई थी साथ ही विगत वर्ष 2014 में भी उक्त दवा दुकानदार बिट्टू तिवारी के घर वापसी के क्रम में अपराध कर्मियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था, लेकिन किसी तरह से जान बचाकर बाल-बाल बच कर भाग निकले थे वहीं सफियाबाद मोड़ स्थित बिट्टू तिवारी के दुकान पर सन्नाटा पसरा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक बैकुंठपुर पुलिस ने दवा दुकान और घटनास्थल समेत पीड़ित परिवार के परिजनों से सीधे संपर्क हासिल नहीं किया है जिससे बैकुंठपुर पुलिस के विरुद्ध परिजनों में रोष व्याप्त है ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानलेवा हत्या को ले कुख्यात रईस पर आरोप गठित

0
police in siwan

परवेज अख्तर/सिवान : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम रणविजय सिंह की अदालत ने सोमवार को जानलेवा हमले से जुड़े मामले में मुख्य आरोपी कुख्यात रईस खान सहित 8 अभियुक्तों पर आरोप गठित कर दिया। अभियोजन की ओर से बहस करने वाले अपर लोक अभियोजक रवींद्र नाथ शर्मा एवं अनिल कुमार पाठक से मिली जानकारी के मुताबिक दालत ने मामले के नामजद अभियुक्त रईस खान, ईस मोहम्मद, मुन्ना खान, आफताब आलम, कल्लू खान, तारा खान, हरेंद्र बैठा,संतोष कुमार, छोटेलाल साह पर भादवि की धारा 307, 147, 148, 386, 504 एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत आरोप गठित कर दिए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिसवन थाना अंतर्गत जईछपरा गांव निवासी राजू कुमार सिंह पर नामजद उपरोक्त अभियुक्तों ने 24 मार्च 2016 को प्रातः रंगदारी को लेकर जानलेवा हमला कर दिया था। राजू कुमार सिंह के बयान पर सिसवन थाने में उपरोक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उपरोक्त मामले में आरोप गठन की बिंदु पर सुनवाई के लिए पूर्व से तिथि निश्चित थी एवं प्रोडक्शन वारंट निर्गत था। चुकी रईस खान आपराधिक मामले मे दिल्ली कारा में बंद था इसलिए प्रोडक्शन वारंट पर कुख्यात रईस खान को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को अदालत में प्रस्तुत किया। मामले में संक्षिप्त सुनवाई के पश्चात अदालत ने मामले के नामजद सभी अभियुक्तों पर आरोप गठन कर दिया। इसी अदालत में दो अन्य मामले भी सुनवाई के लिए तिथि निश्चित थी। सत्र वाद संख्या 4/18 एवं सत्र वाद संख्या 70/18 में भी रईस खान की पेशी हुई। 4/18 में रईस खान सहित कुल तीन अभियुक्त तथा सत्र वाद 70 /2018 में पांच अभियुक्त नामजद थे। उपरोक्त दोनों मामलों में अभियुक्त बबलू साईं के अनुपस्थित रहने पर अदालत ने बबलू साईं का जमानत अधिपत्र निरस्त कर दिया। फिरोज साईं हत्याकांड मामले में रईस खान दिल्ली जेल में बंद है। प्रोडक्शन वारंट पर रईस खान की अदालत में सोमवार को पेशी हुई थी। अदालत के आदेश के पश्चात मामले में आरोप गठन हो जाने के बाद पुनः रईस खान को दिल्ली पुलिस के माध्यम से वापस दिल्ली कारा के लिए भेजने का आदेश अदालत ने पारित कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यूपी से 50 हजार की शराब लेकर आ रहे तीन धंधेबाज गिरफ्तार

0
sharab baramad

परवेज अख्तर/सिवान : उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की अलसबुह गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौर मोड़ समीप छापेमारी कर 243 बोतल देशी शराब के साथ तीन शराब के धंधेबाज को दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज दरौली थाना क्षेत्र का दोन निवासी हरिशंकर चौधरी, पवन कुमार राम व महेश मांझी है। उत्पाद निरीक्षक जनार्दन प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि यूपी से तीन शराब धंधेबाज अपनी बाइक पर शराब लेकर आ रहे हैं। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान यूपी से दो बाइक पर तीन धंधेबाज दो बोरे को लेकर आ रहे थे। इसी बीच उन्हें रोक कर पकड़ लिया गया। पकड़े जाने के बाद जब बोरे की तलाशी ली गई तो उसमें से 243 बोतल शराब बरामद किया गया। जब्त शराब की कीमत 50 हजार बताई जा रही है। उत्पाद पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीएल 6एस 2200 व यूपी 52एपी 6462 को जब्त कर लिया। छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक राजेश सिन्हा व अन्य उत्पादकर्मी व सशस्त्र बल शामिल थे। गिरफ्तार धंधेबाजों को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शांति समिति की बैठक में दिए गए कई निर्देश

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान : बकरीद, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आदि पर्व को शांतिपूर्ण एवं भाइचारे के बीच मनाने के लिए मुफस्सिल, बड़हरिया,दारौंदा थानों में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान भाइचारा एवं शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस दौरान शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व आपसी भाइचारे का है। इसे हम सभी को एक-दूसरे के सहयोग एवं प्रेम के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि जब उन्हें किसी पर शांति भंग होने का संदेह हो वे तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा तथा शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शहर में टाउन थाना में इंस्पेक्टर के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गई इसमें शहर में साफ सफाई, बिजली की व्यवस्था, जर्जर तारों को ठीक कराने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया। साथ ही बबुनिया मोड़ से लेकर पी देवी मोड़ तक जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को भी हस्तक्षेप करने पर चर्चा की गई। वहीं मुफस्सिल थाना परिसर में थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में रवींद्र पांडेय, संतोष चौधरी, लड्डू मियां, रवींद्र यादव उर्फ लड्डू यादव,उपेंद्र सहनी, विवेक लाल, उदय कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे। दारौंदा थाना परिसर में बीडीओ रीता कुमारी, थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर, एसआई भगवान तिवारी, रामसागर सिंह, एएसआई शैलेश कुमार सिंह, दिनेश शर्मा, दारौंदा मुखिया संघ के अध्यक्ष रामकृष्ण सिंह, राजमोहन साह, मुन्नी देवी, सुनील प्रसाद, शौकत अली, टुनटून प्रसाद, भूषण सिंह, जलील अहमद, अनिल तिवारी, छोटू सिंह समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी मौजूद थे। बड़हरिया थाना परिसर में सीओ गौरव प्रकाश की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, महासचिव सुदीष सिंह, अली इमाम खान, अनिल गिरि,वीरेंद्र प्रसाद, अनुरंजन मिश्रा, शिव लाल शर्मा, विपिन शर्मा,सीताराम पासवान, अभिषेक सिंह, राजू कुमार साह, अच्छे सिंह, राय किशोर साह,रामनाथ सोनी, मुमताज अहमद, प्रो तारिक सुजा, अली असगर कुरैसी, मो. जलालुद्दीन,मकसूद आलम, रिंकू तिवारी, सुरेश पांडेय, गौरी खान, प्रमोद पटेल सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान जेल में निरहुआ के पास मिला दो मोबाइल व एक सिम

0
siwan mandalkara

परवेज अख्तर/सिवान: मंडल कार में जेल प्रशासन ने छापेमारी कर वार्ड संख्या 11 में सजायाफ्ता कैदी शत्रुघ्न सिंह के पास से दो मोबाइल व एक सिम को बरामद किया है। जेल प्रशासन ने यह छापेमारी 17 अगस्त को रूटीन छापेमारी के तहत बरामद किया था। इस मामले में मुफस्सिल थाना में मंडल कारा के उच्च वर्गीय लिपिक सह प्रभारी उपाधीक्षक जुबैर खान के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके पूर्व 13 अगस्त को भी जेल में रूटीन छापेमारी के दौरान जेल प्रशासन ने पाकशाला में तलाशी के क्रम में सजायाफ्ता कैदी मुकेश महतो उर्फ मंटू के पास से तीन पुड़िया गांजा को बरामद किया था। दोनों ही मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। इधर जिला प्रशासन और जेल प्रशासन द्वारा 11 से लेकर 20 अगस्त के बीच में तीन बार बंदियों की तलाशी ली गई है। इस छापेमारी से जेल में बंद बंदियों में हड़कंप मचा हुआ है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 17 अगस्त की सुबह 7:20 से 7:50 बजे तक वार्ड नंबर 11 की तलाशी के दौरान बंदी शत्रुघ्न सिंह उर्फ निरहुआ उर्फ शैलेश सिंह की तलाशी के दौरान उसके पास से दो मोबाइल तथा एक सिम बरामद किया गया। बरामद मोबाइल में एक सैमसंग ब्लैक रंग का बिना सिम के तथा दूसरा चैंपियन ब्लैक रंगीन कैमरा वाला सिम सहित पाया गया। बताते चले कि 11 अगस्त को मंडल कारा में राज्य सरकार के निर्देश पर डीएम रंजीता, एसपी नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में लगभग चार घंटे तक छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी में पुलिस ने आठ मोबाइल जिसमें एक स्मार्ट फोन भी शामिल था उसे बरामद करते हुए कई आपत्तिजनक सामग्री को बरामद किया था

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार जूनियर फुटबॉल टीम में मैरवा की चार खिलाड़ियों का चयन

0
academy

परवेज अख्तर/सिवान : आॅल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा गोवा में बारह दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय जूनियर महिला फुटबाल चैंपियनशिप के लिए बिहार की 20 सदस्यीय टीम में मैरवा लक्ष्मीपुर की चार बेटियों को शामिल गया है। ये रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी हैं। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता गोवा में 20 से 31 अगस्त तक होगा। इस एकेडमी के संयोजक सह प्रशिक्षक संजय पाठक ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन जमुई में 5 से 15 अगस्त तक आयोजित चयन सह प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।इस एकेडमी की पांच खिलाड़ी इस चयन शिविर में शामिल हुईं थीं। इनमें से चार खिलाड़ी बिहार टीम जगह बनाने मे कामयाब रहीं। चयनित खिलाड़ियों में ममता कुमारी, निशा कुमारी, सिंधु कुमारी एवं खुश्बू कुमारी शामिल हैं। चंपा कुमारी का चयन कम उम्र होने के कारण नहीं हो सका। संजय पाठक ने बताया कि चारों चयनित खिलाड़ियों को कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने का अनुभव है। इसका फायदा टीम को होगा। निशा कुमारी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुकी है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का चयन भारतीय फुटबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इंजीनियर का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

0
sav

परवेज अख्तर/सिवान : सिविल इंजीनियर का शव रविवार की शाम चैनपुर में जैसे ही पहुंचा, चारों तरफ चीत्कार मच गया। बताते चलें कि चैनपुर ओपी क्षेत्र के पंच मंदिर स्थित पटेल मोहल्ला निवासी अक्षय कुमार सिंह पटेल के पुत्र शशिकांत पटेल की मौत शुक्रवार की संध्या ड्यूटी से अपने आवास लौटने के क्रम में ट्रक की चपेट में आने से हो गई थी। सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंच गए। शनिवार को प्रशासनिक प्रक्रिया को पूरा करने के बाद रविवार को जैसे ही उसका शव गांव पहुंचा परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। वहीं ईं. शशिकांत के अंतिम दर्शन को ले ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं ग्रामीण शोकाकुल परिजन को ढाढ़स बंधाने में जुटे हुए थे। ज्ञात हो कि शशिकांत दिल्ली के भिवाड़ी में सात वर्षों से आरटेक स्ट्रीट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एक मैनेजर के पद पर कार्य करते थे। वे शुक्रवार की संध्या अपने ड्यूटी से निकल बाइक से रूम पर लौट रहे थे, तभी भिवाड़ी के यूटीआई थाना क्षेत्र स्थित बाबा मोहनराम मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय यूटीआई थाने की पुलिस ने मृतक के पॉकेट से आइडी कार्ड एवं मोबाइल बरामद की और उसी आधार पर परिजनों को सूचना दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिजली के लिए ग्रामीणों ने पीएसएस पर किया हंगामा

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान : लगातार चार दिनों से अरंडा गांव में बिजली नहीं रहने से दर्जनों ग्रामीणों ने रजनपुरा पावर सब स्टेशन पर हंगामा एवं प्रदर्शन किया। हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि विगत चार दिनों से बिजली व्यवस्था काफी चरमरा गई है। बिजली का बिल समय पर जमा होता है और बिजली समय से नहीं रहती है। हंगामा करने वालों में शेख गुड्डू, इंतखाब आलम, समीर अली, शाहबाज़ आलम, धीरज पंडित, नौशाद आलम, नाहिद इकबाल, सद्दाम हुसैन, तौफीक इक़बाल, सोनू अली, शाहंशाह अली, तौफीक आलम, शेरू, धन्नू, मुकेश कुमार, रामचंद्र कुमार राम आदि शामिल थे। वहीं लोगों ने कहा कि लगातार 4 दिनों से बिजली मिस्री अलताज़ आलम को फ़ोन किया जा रहा है, लेकिन फ़ोन नहीं उठा रहे हैं। इस संदर्भ में जेई से संपर्क करने पर बताया कि कोई जवाब नहीं दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!