परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पूरब बदली मोड़ समीप शनिवार की देर शाम हथियार बंद तीन अपराधियों ने एक दवा व्यवसायी से हथियार का भय दिखा तीन हजार रुपये, तीन मोबाइल और एक बाइक की लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामले में पीड़ित व्यवसायी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया है। घटना के बाद से ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की शाम करीब आठ बजे नारायणपुर गांव निवासी त्रिभुवन तिवारी बदली मोड़ स्थित अपनी दवा दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी गांव के पूरब सुनसान स्थान पर एक बाइक पर हथियारबंद तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें घेर लिया और हथियार का भय दिखाकर घटना का अंजाम दे दिया।थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
चार बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान: जीआरपी ने रविवार को चार बोतल शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। जीआरपी प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने बताया कि ट्रेन से उतर कर जा रहा एक यात्री को प्लेटफॉर्म संख्या दो पर रोक कर उसके बैग की जांच की गई तो उसके पास चार बोतल शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति बसंतपुर निवासी प्रेम कुमार है।
शादी की नीयत से लड़की भगाने का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर प्रखंड के एक गांव से 1 अगस्त को बैंक से रुपया निकालने आई एक किशोरी को शादी की नीयत से भगवानपुर थाने के सोंधानी निवासी हरेराम प्रसाद बहला फुसलाकर अपने घर लेकर चला गया। खोजबीन के क्रम में पता लगने पर परिजन सोंधानी उनके घर जाकर पूछताछ की उनलोगों ने कहा कि लड़की हमारे घर है और कहीं नहीं जाएगी। इस मामले में लड़की के मां के बयान पर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 384/18 दर्ज की गई, जिसमें उस लड़की की हत्या करने या कहीं बेंच देने की आशंका व्यक्त की गई है।
डीएम के आदेश पर महिला हेल्पलाइन पहुंची जांच टीम
परवेज अख्तर/सिवान : महिला हेल्पलाइन में सोमवार को दो सदस्यीय टीम जांच को पहुंची। इसका नेतृत्व एडीएम अनीशा ने किया। उनके साथ डीपीओ और मेडिकल टीम के सदस्य भी थे। मामले में जिलाधिकारी रंजीता ने बताया कि यह एक रूटीन जांच थी। संवासिनों के स्वास्थ्य जांच साथ ही अल्पावास में उन्हें कोई परेशानी ना हो इसकी भी जांच की गई। डीएम ने बताया कि अब अल्पावास में प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को मेडिकल टीम संवासिनों के स्वास्थ्य की जांच करेगी ताकि अगर उन्हें कोई परेशानी हो तो उसका समय पर इलाज किया जा सके। डीएम ने बताया कि उन्होंने सिविल सर्जन संग इसके लिए बैठक कर मेडिकल टीम के गठन का निर्देश दिया था। संवासिनों के चेचक संबंधी बीमारी के बारे में बताया कि छपरा से आई दो संवासिनों को चेचक की शिकायत थी जो अभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और वहां आरटीओ को भी चेचक की शिकायत थी लेकिन वह भी पूरी तरह से स्वस्थ है। अल्पावास में रह रहीं सारी संवासिनों को फिलहाल कोई परेशानी नहीं है। इस दौरान एडीएम, डीपीओ सहित अन्य लोग मौजूद थे।
मांगों को ले स्वच्छता ग्राहियों ने किया प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सभी स्वच्छताग्राहियों की बैठक महादेवा स्थित वीएमएच स्कूल परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता जावेद आलम तथा संचालन अरुण कुमार किया। इस दौरान स्वच्छता ग्राहियों ने अपनी मांगों को ले बैठक स्थल पर ही प्रदर्शन किया। इसके बाद स्वच्छता ग्राही अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय पहुंच मांगों से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। जावेद आलम ने कहा कि हम सभी स्वच्छता ग्राहियों की नियुक्ति संबंधित प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए 1 सितंबर, 17 को की गई थी, तभी से स्वच्छताग्राही अपने संबंधित पंचायतों में कार्यरत हैं तथा लोगों को स्वच्छ भारत मिशन तथा लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान में समुदाय को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। इसलिए सामुदायिक प्रेरक का दर्जा देते हुए सामुदायिक उत्प्रेरकों की सूची में शामिल किया जाए, सितंबर 17 से अब तक का दैनिक भत्ता प्रति कार्य दिवस का दो सौ रुपया का भुगतान किया जाए, सभी स्वच्छता ग्राहियों का मानदेय निर्धारित किया जाए, सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्वच्छता ग्राहियों को पहचान पत्र एवं यूनिफार्म उपलब्ध कराया जाए,दैनिक उपस्थिति पंजी संधारित करने की व्यवस्था करते हुए पंचायत सचिव को उपस्थिति पंजी उपलब्ध कराई जाए आदि मांगें शामिल हैं। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में साथी स्वच्छता ग्राहियों ने मांग पत्र के साथ डीएम को ग्रामीण विकास विभाग पटना, पूर्व में डीएम को दिए गए आवेदन की छाया प्रति, बैठक एवं मांग पत्र से संबंधित अनुमति के लिए दिए गए आवेदन की छाया प्रति शामिल हैं। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतीश कुमार यादव को पूरा सहयोग रहा। इस मौके पर संतोषी देवी, पुष्पा देवी समेत काफी संख्या में स्वच्छताग्राही उपस्थित थे।
युवक ने मंदिर में की तोड़फोड़, विरोध पर ग्रामीणों संग की मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना के शंकरपुर गांव में सोमवार की सुबह एक युवक ने काली मंदिर एवं ब्रह्मस्थान मंदिर में तोड़फोड़ की, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में असांव थाना के शंकरपुर गांव निवासी महेश राय ने असांव थाना में आवेदन देकर बताया है कि गांव के शंकर राम ने सोमवार की सुबह काली मंदिर में घुसकर पिंडी को क्षतिग्रस्त कर दिया एवं ब्रह्मस्थान मंदिर को कुदाल से खुदाई कर दी। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किए तो सभी के साथ मारपीट की और सभी के घरों में आग लगाने एवं जान से मारने की धमकी दे डाली। इस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने शंकर राम को पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में असांव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि शंकर राम को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
प्रभारी मंत्री ने तीन शहीद द्वार का किया लोकार्पण
परवेज अख्तर/सिवान: राष्ट्रीय युवा जन जागरण संस्था द्वारा आयोजित तीन शहीद द्वार का लोकार्पण राज्य पर्यटन मंत्री सह प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने किया। इस अवसर पर सांसद ओम प्रकाश यादव,सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, जिप अध्यक्ष संगीता चौधरी ने भी संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर सभी ने शहीद अमर रहें,वंदे मातरम के नारों को लगाते हुए शहीद स्मारक पर पुष्पार्चन और माल्यार्पण किया गया। अगस्त क्रांति के दौरान जिले के इतिहास में 13 अगस्त की घटना यादगार रही। समय बदला, लेकिन 13 अगस्त की प्रासंगिकता आज भी कायम है। तब अंग्रजी हुकुमत के खिलाफ नारा लगाते हुए झगरु साह, छटू गिरि व बच्चन प्रसाद ने अपनी शहादत दी थी। वहीं पचास से अधिक लोग अंग्रेजों की गोलियों से घायल हुए थे। प्रभारी मंत्री ने बताया कि शहीद सराय में शहीद दिवस में अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहाकि नगर परिषद को इसका और विकास करना चाहिए क्योंकि तीन महान पुरूष झगरू साह, छटू गिरि व बच्चन प्रसाद ने यही पर शहादत दी थी। जिस जगह पर में पुष्पार्चन किया। यह क्षण मेरे लिए गौर्वशाली है। में शहीदों को नमन कर रहा हूं। इस के लिए में सभी को बधाई देता हुआ। मौके पर पूर्व नगर पार्षद देवेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, अभिन्नयू सिंह, सोनी गुप्ता, जनक देव तिवारी,महात्मा भाई, योगेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, राजीव रंजन राजू,विकास सिंह उर्फ जीसू सिंह, मनीष कुमार, योगेन्द्र सिंह, निलेश वर्मा, रविरंजन श्रीवास्तव, सुरज गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।
जंक्शन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग में धराये 84 बेटिकट यात्री
परवेज अख्तर/सिवान: जंक्शन पर सोमवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान 84 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया, जिनकी पेशी सोनपुर मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के समक्ष की गई। जहां सभी से लगभग 95 हजार जुर्माना वसूल कर उन्हें छोड़ दिया गया, इससे पहले मजिस्ट्रेट चेकिंग की सूचना पूरी तरह से गोपनीय रखी गई थी। सुबह से जंक्शन के हर गेट पर आरपीएफ और टीटीई की तैनाती की गई थी, जो आने जाने वाले हर यात्रियों से टिकट की जांच कर रहे थे। इस दौरान जंक्शन से थावे तक के बीच ट्रेनों में भी सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। टिकट चेकिंग देखकर बिना टिकट यात्रा करने वालों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान जैसे ही लोगों को सूचना मिली कि जंक्शन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग है। इसको लेकर अनारक्षित द्वितीय श्रेणी पर टिकट के लिए यात्री लाइन में खड़े हो गए। आरपीएफ से परेश्वार कुमार, ओपी सिंह, रामकांत मिश्रा आदि सुरक्षा बल मौजूद थे।
मेहंदार जलाभिषेक को गए अधेड़ की सड़क दुर्घटना में मौत
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड थाना क्षेत्र के भेखपुरवा निवासी शिवशंकर साह (65) की मौत सोमवार को सिसवन के मेहंदार स्थित महेंद्रानाथ मंदिर से जलाभिषेक कर घर लौटने के क्रम में चैनपुर पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में हो गई। उन्हें दो युवकों ने बाइक से टक्कर मार दी, जिससे शिवशंकर साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद दोनों युवक बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। इधर मृतक के घर कोहराम मच गया है।