परवेज़ अख्तर/सिवान:- शुक्रवार को एक तेज रफ्तार आॅटो के चालक ने साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को धक्का मार दिया। इससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा धनौती थाना क्षेत्र सिरिस्तापुर निवासी रेशमा कुमारी है। घायल छात्रा को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद आॅटो चालक को लोगों ने पकड़ लिया। रेशमा ने बताया कि घर से साइकिल पर सवार होकर राजवंशी हाई स्कूल के निकली थी तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूत मिल के पास सामने से तेज गति में आ रही एक आॅटो के चालक ने टक्कर मार दी। सृष्टि के पैर व हाथ में चोट है। वहीं चालक ने छात्रा का इलाज कराने की बात कही।
सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के क्रम में मौत, कोहराम
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सारीपट्टी गांव में चार दिन पूर्व घर से काम पर गए एक युवक की मौत गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव गुरुवार की रात मृतक के घर जैसे ही पहुंचा परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की शिनाख्त सारीपट्टी निवासी विक्रमा सिंह के पुत्र भोला सिंह (50) के रूप में हुई। वहीं पूरी रात गांव के लोगों का जमावड़ा भोला सिंह के आवास पर लगा रहा। वह अपने परिवार के एक मात्र कमाऊ सदस्य थे। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। वह विगत तीन वर्ष से पचरुखी के पड़ौली स्थित वात्स्यान स्कूल में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रूप में काम करते थे तथा उसी से मिलने वाले पैसे से परिवार का जीवन यापन करते थे। बताया जाता है कि भोला सिंह चार दिन पूर्व मंगलवार को घर से काम पर गए थे। गुरुवार की शाम खबर आई कि भोला सिंह की मौत सदर अस्पताल में सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण इलाज के क्रम में हो गई। खबर मिलते ही पत्नी सुनैना देवी एवं बूढी मां यशोदा देवी बदहवास हो इधर-उधर भागने लगी एवं रो-रो कर बेहोश हो जा रही थी। भोला को एक पुत्र मनीष कुमार है। ग्रामीण मणिंद्र सिंह, द्वारिका नाथ उपाध्याय, अखिलेश्वर शर्मा के अनुसार भोला अति शांत प्रिय व्यक्ति के रूप में गांव में जाने जाते थे। उनका गांव के सभी लोगों से मधुर संबंध था।
मामले की सुनवाई को कोर्ट पहुंचे ससुराल पक्ष आपस में भिड़े, तीन घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान :- सिवान कचहरी परिसर शुक्रवार को रणक्षेत्र में बदल गया। यहां दहेज को लेकर मामले की सुनवाई में पहुंचे दोनों पक्षों के लोगों में जमकर मारपीट हुई । मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। जिसमें एक महिला समेत अबोध बच्ची भी शामिल है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चिकित्सकों ने किया। घायलों में एक बिहार पुलिस का जवान भी है जो सीतामढ़ी के पुपरी थाना में कार्यरत है। घायलों की शिनाख्त दारौंदा थाना क्षेत्र के सवान विग्रह निवासी सवालिया सिंह का पुत्र प्रवींद्र कुमार उसकी बहन किरण देवी तथा किरण की नौ माह की दूधमुंही बच्ची सुधा शामिल है। मामले में बताया जाता है कि दारौंदा थाना खेत्र के सवान विग्रह गांव निवासी सवालिया की पुत्री किरण देवी की शादी सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के रीठ गांव निवासी अनिल तिवारी के पुत्र नितेश तिवारी के साथ 2016 में हुई थी। शादी के बाद से ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए विवाहिता को आए दिन प्रताड़ित करते थे तथा उसके साथ मारपीट भी करते थे। बाद में थक हार कर विवाहिता ने कानून की शरण लेते हुए दारौंदा थाने में प्राथमिकी कांड सं. 55/18 धारा 498 (ए)34 भादवि के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें पति नितेश तिवारी उर्फ बिट्टू तिवारी, सास निर्मला देवी, ससुर अनिल तिवारी उर्फ धनेश्वर तिवारी, ननद निधि कुमारी, मोनी कुमार एवं देवर निखिल तिवारी उर्फ निशु तिवारी को आरोपित किया। इस मामले में मुकदमे का निपटारा वर पक्ष के अधिवक्ता प्रेम बाबू के द्वारा समझा बुझाकर शांतिपूर्वक करा दिया गया तथा विवाहिता के पति व उसके ससुराल वालों द्वारा बीते 11 जुलाई को विदाई कराकर किरण को अपने घर लेकर चले गए, लेकिन जब विवाहिता अपने मायके गई तो मामला यथावत बना रहा।

इसके बाद विवाहिता की पिटाई करा उसे मायके छोड़ दिया। इस बात की भनक जब पीड़िता किरण देवी के भाई सह बिहार पुलिस के जवान प्रवींद्र कुमार सिंह को लगी तो वे छुट्टी लेकर अपने गांव पहुंचे तथा इसकी सूचना सुलहनामा लगाए गए अधिवक्ता प्रेम बाबू को दी। जहां अधिवक्ता प्रेम बाबू ने पक्ष एवं विपक्ष दोनों को शुक्रवार को अपने सीट पर बुलाया था। इसी बीच दोनों पक्षों से कोर्ट परिसर में ही कहा सुनी हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई। अचानक कोर्ट परिसर में मारपीट को देख लोगों की भीड़ काफी संख्या में जाम हो गई। घायल किरण देवी ने बताया कि पति नितेश तिवारी एवं इनके फूफा भगवानपुर थाना क्षेत्र के अरुआ गांव निवासी हरेंद्र तिवारी एवं दो अज्ञात लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। इस मारपीट में मेरी नन्हीं बच्ची को भी हल्की चोट आई है। तीनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया जहां पुलिस जवान प्रवींद्र कुमार सिंह की हालत सर में चोट लगने के कारण गंभीर बनी हुई थी। पीड़िता किरण देवी के भाई प्रवींद कुमार सिंह ने बताया कि इलाज के बाद मारपीट करने वालों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराउंगा। इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से अगर आवेदन प्राप्त हुआ तो प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मारपीट देख दंग रह गए अधिवक्ता, मुकदमा लड़ने से किया इन्कार
वर पक्ष के अधिवक्ता प्रेम बाबू के सीट पर जब मारपीट होने लगी तो वे यह देख दंग रह गए और वर पक्ष की ओर से मुकदमा लड़ने से इन्कार कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि घटना की सारी जानकारी मैं न्यायाधीश को दूंगा।
कहते हैं पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता
पीड़ित विवाहिता पक्ष के अधिवक्ता धर्मनाथ सिंह ने कहा कि वर पक्ष के द्वारा कचहरी परिसर में अधिवक्ता के सीट पर मारपीट करना गलत बात है। लोग यहां न्याय के लिए आते हैं लेकिन वर पक्ष के लोगों द्वारा न्याय वाली जगह पर मारपीट कर दिए।
लोहार समाज ने मनाया आदिवासी दिवस
परवेज अख्तर/सिवान : स्टेशन रोड स्थित शर्मा मार्केट में गुरुवार को आदिवासी दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम लोहार समाज के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। जहां अनुसूचित जनजाति सह लोहार संघ के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार शर्मा ने बिरसा मुंडा के तैल चित्र माल्यार्पण कर उनको नमन किया। उन्होंने ने कहा कि 9 अगस्त का दिन अदिवासी समुदाय के लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की संस्कृति, भाषा, लोकगीत,नृत्य, संस्कारों आदि को संरक्षित रखने के लिए संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा 9 अगस्त 1994 को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया था। आदिवासी समाज को अपनी संस्कृति, संस्कार आदि को संरक्षित रखते हुए अपने अधिकारों के प्रति सचेत होने की जरूरत है। वर्तमान युग में सामाजिक,राजनैतिक, आर्थिक परिस्थितियों से गुजरते हुए विकास की मुख्य धारा से जुड़ना ही विश्व आदिवासी दिवस मनाए जाने की सार्थक पहल होगी। इस अवसर पर लोहार कल्याण समिति के संगठन सचिव शंभू शर्मा, कृष्णा शर्मा, भोला शर्मा, उत्तम शर्मा, कामेश्वर शर्मा, नागेंद्र शर्मा, अनूप शर्मा, विजय शर्मा, संदीप शर्मा, बलिंद्र शर्मा, अश्विनी शर्मा, पृथ्वीनाथ शर्मा, विकाश शर्मा, रामजी शर्मा, अभिमन्यु शर्मा, सरिता शर्मा, गीता शर्मा, अनुराधा शर्मा, अजीत शर्मा उपस्थित थे।
दारौंदा में अतिक्रमण हटाने के बाद बेघर हुई महिलाओं का प्रदर्शन
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को कौथुआ सारंगपुर धोबीटोला की महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना था कि प्रशासन ने घर तोड़ दिया, लेकिन यह नहीं सोचा कि हम इस बारिश के मौसम में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कहां जाएंगे। हमलोग भी जान माल रखे हैं उन्हें कहा रखें। इस बरसात के मौसम में यदि प्रशासन रहने की व्यवस्था नहीं की तो हम सभी अपने पूरे परिवार एवं मवेशियों के साथ प्रखंड कार्यालय में ही रहेंगे। महिलाओं ने बीडीओ को एक ज्ञापन देकर अविलंब रहने की व्यवस्था करने की मांग की। बता दें कि प्रखंड कार्यालय के समक्ष कौथुआ सारंगपुर, धोबीटोला गांव के तालाब किनारे की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया था इसके बाद से बेघर हुए परिवार की महिलाओं ने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में तरुण निशा, रोजादिन बीबी, रशिदन बीबी, मेहताज बीबी, जैनुद्दीन बीबी, नईमा खातून, नूरजहां खातून, नजमा खातून, कुरैशा खातून, सलमा खातून, बिगन बीबी, सलमा बीबी शामिल थी। इस संबंध में बीडीओ सह सीओ रीता कुमारी ने कहा कि वैसे लोग जो पूर्णतः भूमिहीन हैं की पहचान करने के लिए राजस्व कर्मचारी को निर्देश दिया गया है। उनके रहने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ़ शुक्रवार को एसडीओ महाराजगंज को आवेदन देकर कौथुआ सारंगपुर निवासी रामेश्वर पड़ित ने कहा है कि प्रशासन ने न्यायालय के आदेश के बावजूद पूर्णतः अतिक्रमण नहीं हटाया है। पुनः लोग प्लास्टिक एवं एस्बेस्टस रखकर रहने लगे। यह न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है।
महिला से बलात्कार मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, तीन अज्ञात की पहचान में जुटी पुलिस
मक्का के खेत में हुआ था बलात्कार
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हाइवे पर हकाम और झुनापुर गांव के समीप दिन दहाड़े मक्का के खेत में हुए महिला के साथ बलात्कार के मामले में महिला थानाध्यक्ष सिंधु सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर मक्के के खेत में जाकर स्थल का देखा . जिसके बाद एसपी नवीन चंद्र झा के आदेश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी के क्रम में बलात्कार के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया . उसके बाद महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हकाम गांव और ओरमा गांव सहित अन्य गांव में छापेमारी कर अज्ञात बलात्कार करने वालों का पता लगा रही है . ताकि उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाय . बताते चले कि गुरुवार को पीड़ित महिला धनौती ओपी थाना क्षेत्र की अघैला मठिया गांव निवासी पूरण साह की पत्नी रुबी देवी ने महिला थाना में आवेदन दिया था . जिसमें बलात्कार की पीड़िता रुबी ने बताया था कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा नवका टोला गांव निवासी खुर्शेद आलम बहना बना कर फोन पर मिलने को बुलाया . जब मैं उससे मिलने आयी तो वह मुझे जबरदस्ती हकाम और झुनापुर हाइेव पर ले गया . जहां उसने मक्का के खेत में ले जाकर मेरे साथ बलात्कार किया. मैंने इसका विरोध किया तो मुझे मारने की धमकी दी .
उसने मेरा वीडियो बना कर बोला कि वायरल कर दूँगा . उसके बाद उसके तीन दोस्त मेरे साथ बलात्कार किये . जब मैंने विरोध किया तो तीनों ने मेरे साथ मारपीट किया . जब मुझसे नहीं रहा गया तो हल्ला होने पर ग्रामीण पहुंच गये . तब चारों मौका देख फरार हो गये . उसके बाद महादेवा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच गयी . जिस कारण मेरा जान बच सकी.

राजद के पूर्व सांसद के जुड़े मामले में गवाह ने बदला बयान
परवेज़ अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े दो मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में पचरुखी के मुखिया प्रफुल्ल पटेल हत्याकांड से जुड़े मामले में गवाही के लिए तिथि निर्धारित थी। अभियोजन गवाह के रूप में पवन कुमार को अदालत में प्रस्तुत किया। उक्त गवाह ने अनुसंधान के क्रम में यह बयान दिया था कि वह घटना के समय मिश्रा लॉज में उपस्थित था तथा घटना को देखा था। किंतु जब मो. शहाबुद्दीन के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने उक्त गवाह से जिरह किया तो गवाह ने अपनी उपस्थिति के साथ घटना के हर एक पहलू से इन्कार कर दिया। तत्पश्चात अभियोजन ने उक्त गवाह को पक्षद्रोही करार कर दिया। अदालत में एक अन्य क्रिमिनल रिवीजन मामले में आंशिक सुनवाई की गई। अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक के अलावा सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह, रामराज प्रसाद तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन के अलावा मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।
15 सूत्री मांगों को ले अभाकिस ने चलाया जेल भरो अभियान
परवेज अख्तर/सिवान : अपनी 15 सूत्री मांगों को ले अखिल भारतीय किसान महासभा के आह्वान पर गुरुवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव एवं जिला सचिव जयनाथ यादव, जिलाध्यक्ष शीतल पासवान के नेतृत्व में 9 अगस्त क्रांति दिवस पर जेल भरो अभियान के तहत प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पूरे शहर में माले द्वारा मार्च निकाला गया। मार्च माले कार्यालय से निकल कर शहर के गोपालगंज मोड़ होते हुए जेपी चौक के रास्ते बबुनिया मोड़ पहुंचा। इसके बाद वहां से पुन: मुख्य पथ पर भ्रमण कर माले कार्यकर्ता जेपी चौक पर बीच सड़क बैठ गए और सरकार विरोधी नारेबाजी की। इस कारण शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो गया। जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान करीब 600 करीब माले समर्थित किसानों ने मुफस्सिल थाना में गिरफ्तारी दी। सभी को गोपालगंज मोड़ समीप राजेंद्र पार्क में बैठाया गया था। इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि सबका पेट भरने वाले किसान कर्ज की बोझ से आत्महत्या करने को विवश हैं। किसान मेहनत से उगाई अपनी सब्जियों को कम दामों में बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार को किसान विरोधी बताया। शीतल पासवान, जयनाथ यादव ने बंद पड़े नलकूपों को अविलंब चालू करने, बटाईदार किसानों को भी डीजल अनुदान देने, बैंक ऋण उपलब्ध कराने, पैक्सों द्वारा डेढ़ गुना समर्थन मूल्य के साथ किसानों के गेहूं की खरीद करने आदि की मांग की। भाकपा किसानों ने प्रदर्शन करते हुए तथा नारे लगाते हुए किसानों ने गांधी मैदान से कचहरी होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे और गिरफ्तारी दी। उनकी मांगों में बढ़ी हुई मालगुजारी को वापस लेने, किसानों के सभी कर्म माफ करने,सभी को पांच हजार प्रति माह पेंशन की गारंटी देने, समान काम के बदले समान वेतन देने, सबको राशन-केरोसिन की गारंटी करने, मनरेगा कानून को पूर्ण रूप से लागू करने, तमाम ठेका कर्मियों को नियमित करने,दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक तथा महिलाओं हो रहे हमले को बंद करने, सबको आवास की गारंटी देने आदि मांगें थी। प्रदर्शन का नेतृत्व मुंशी सिंह ने किया। इस मौके पर अर्जुन यादव, एनए कारवां,मार्कंडेय दीक्षित, लक्ष्मण पाठक, फुल मोहम्मद अंसारी,गणेश राम, बाजीलाल भगत, राजेंद्र प्रसाद, प्रभुनाथ सिंह, गुलाबचंद्र प्रसाद गुप्ता, विपिन सिंह, कमलावती देवी, राजेंद्र मांझी, हरिवंश प्रसाद शादी, दुलारी कुंवर, सुभावती कुंवर, चंद्रमा प्रसाद आदि प्रमुख थे।
कम्पाउंडर फेराज हत्याकांड : जमीनी विवाद में हुई हत्या, दो गिरफ्तार, पूछताछ जारी
मृतक के पिता के बयान पर तीन नामजद
चिकित्सकों ने लगाया रात्रि गश्ती न करने का आरोप
डीएम के आदेश पर रात्रि में ही हुई पोस्मार्टम
परवेज़ अख्तर/सिवान:- नगर थाना क्षेत्र के एमएम कॉलोनी से कुछ ही दूरी पर बुधवार की रात करीब 11 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में एक नर्सिंग होम के कर्मी को गोलीमार गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसने इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद से अपराधी फरार हो गए। मृत कर्मी को अपराधियों ने पैर व पेट में दो गोली मारी थी। मृतक की शिनाख्त हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा गांव का फेराज के रूप में हुई। घटना के बाद सदर अस्पताल में काफी संख्या में शहर के चिकित्सक व अन्य लोग जानकारी लेने पहुंचे थे। मृतक अपने क्लीनिक से एक मरीज के ऑपरेशन के बाद भोजन करने के लिए होटल में गया था। इधर घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव का डीएम के आदेश पर रात में ही पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा, एक जिंदा कारतूस और एक कारतूस के अगले हिस्से को बरामद किया है। मामले में दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनसे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मृतक फेराज शहर के एमएम कॉलोनी से कुछ ही दूरी पर ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. एमडी शादाब के क्लीनिक में कम्पाउंडर का काम करता था। बुधवार की रात एक मरीज के ऑपरेशन के बाद वह रात में खाना खाने के लिए पास के एक होटल में गया। वहां से लौटने के क्रम में काले रंग की प्लसर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उससे लूटपाट की कोशिश की। इसी बीच अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की जिसमें एक गोली फेराज के पैर को भेदती हुई निकल गई और दूसरी गोली पेट में लगी। इसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तो फेराज को सड़क किनारे खून से लथपथ देख इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक मुंतजिर आलम, डॉ. शहनवाज, डॉ. राजीव रंजन ने पेट में फंसी गोली को निकालने का प्रयास किया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसकी मौत इलाज के क्रम में हो गई। इधर घटना के बाद से चिकित्सकों सहित लोगों में काफी आक्रोश था। डॉ. एमडी शादाब ने बताया कि रात में इस तरह से लोगों की हत्या करना पुलिस की नाकामी का नतीजा है। रात में गश्त नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। उन्होंने एसपी से अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान डॉ. अमजद खान, निशांत सागर, डॉ. रामएकबाल सहित काफी संख्या में चिकित्सक मौजूद थे। उधर मृतक फेराज हुसैन के पिता फारूक मियां के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 498/18 दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया गया है। दर्ज प्राथमिकी में हुसैनगंज थाना के कुतुब छपरा गांव निवासी जफर कमाल, यनामी तथा नामी को आरोपित किया गया है। नगर थाना की पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए। हत्या कांड के दो नामजद आरोपित यनामी और नामी को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ कर रही है तथा एक अन्य आरोपित जफर कमाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।