परवेज़ अख्तर/सीवान :- जिले के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हाइवे पर हकाम और झुनापुर गांव के समीप दिन दहाड़े मक्के के खेत में हुए दुष्कर्म मामले में पीड़ित महिला ने गुरुवार को महिला थाना में एक नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में दुष्कर्म की पीड़िता ने कहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा नकवा टोला गांव का रहने वाला खुर्शेद आलम नामक युवक ने मुझे बहाना बना कर फोन कर मुझे मिलने को बुलाया. उसके बाद जब मैं उससे मिलने आयी तो वह मुझे जबर्दस्ती लेकर हकाम और झुनापुर हाइवे के समीप ले गया. जहाँ उसने मक्का के खेत में ले जाकर मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा. जब मैंने इसका विरोध किया तो वह मुझे मारने की धमकी देने लगा. मेरा वीडियो बना कर बोला कि वायरल कर दूंगा और मेरे साथ दुष्कर्म किया. उसके बाद उसके तीन दोस्त भी मेरे साथ दुष्कर्म करने लगे. जब मैंने विरोध किया तो तीनों लोगों ने मेरे साथ मारपीट किया. जब मुझसे नहीं रहा गया तो हल्ला होने पर ग्रामीण पहुंच गये. तब चारों मौका देख कर फरार हो गये. उसके बाद महादेवा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. जिस कारण मेरी जान बच सकी।उधर प्राथमिकी दर्ज के बाद महिला थाना पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच कराई।प्राथमिकी के बाद पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी में जुट गई है।पुलिस की छापेमारी के डर से आरोपित भूमिगत हो गया है।
प्रदेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ गया है : प्रो. महमूद हसन अंसारी
हिना शहाब ने दिलाई राजद की सदस्यता
परवेज़ अख्तर/सिवान : अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजद कार्यसमिति की बैठक जिला कार्यालय ह्वाइट हाउस में हुई। बैठक की अध्यक्षताजिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने की। इस अवसर पर जदयू नेता प्रो. महमूदहसन अंसारी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राजद की सदस्यताग्रहण की। इस अवसर पर राजद नेत्री हिना शहाब ने उन्हें फुलमालापहनाकर स्वागत किया। पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि इनके राजद में आने से हमारा संगठन और मजबूत होगा। उन्होंने प्रो.महमूद हसन अंसारी को पुन: घर वापसी पर बधाई दी। इस मौके परप्रो. महमूद हसन अंसारी ने कहा कि प्रदेश में अल्पसंख्यकों परअत्याचार बढ़ गया है। आज अल्पसंख्यक अपने को असुरक्षित महसूसकर रहे हैं। इसलिए मैंने जदयू से त्यागपत्र देकर पुन: राजद में वापसी की है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में राजग सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।इस मौके पर पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, विक्रम कुंवर, विधायक हरिशंकर यादव, लीलावती गिरि, कृष्णा देवी,सीमा चौधरी, प्रो. हारुण शैलेंद्र, प्रो. ओबेदुल्लाह, अजयचौहान,अरविंद गुप्ता, उमेश कुमार, हरेंद्र सिंह पटेल, नंदजी राम,ओसिहर यादव,परवेज आलम, शरीफ खान, महफूज आलम, अजयजायसवाल, एहतेशामुल हक सिद्दीकी,विजय जायसवाल आदि ने प्रो. अंसारी को राजद में आने पर बधाई दी है।
मेहंदार जलाभिषेक कर लौट रहे शिव भक्त की सड़क दुर्घटना में मौत, कई घायल
जावेद खान/सिवान:- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के भीमपुर गाँव निवासी सतेंद्र सिंह की मौत सिवान के सिसवन थाने के मेंहदार मन्दिर से जल चढ़ाकर लौटते समय सारण जिला के रसूलपुर थाना के समीप टोलटैक्स के पास अहले सुबह सड़क दुर्घटना में हो गई और वही बेलोरो वाहन में सवार आठ गंभीर रुप से घायल हो गए । वही घायल बीबीके बंगरा निवासी सिंघासन शर्मा के पुत्र मंटु शर्मा भीमपुर निवासी लालमोहर सहित अन्य घायल हो गए जिनका इलाज़ एकमा पीएचसी में किया गया और मंटु शर्मा और लालमोहर की हालत चिंता जनक देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां उनकी इलाज चल रहा है। मृतक सतेंद्र सिंह की लाश जैसे ही बड़हरिया थाने के भीमपुर गाँव में पोस्टमार्टम कराकर पहुँची तो गाँव में सन्नाटा पसर गया और परिजनों की चीख पुकार की आवाज सुनकर मृतक के दरवाजा पर लोगो की भीड़ उमड़ गई और गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया। सूचना पाकर सदरपुर पूर्व मुखिया सीताराम पासवान,मुखिया पति शम्भू शर्मा,पूर्व पार्षद संगीता कुमारी,ने परिजनों के ढाढस बधा रहे थे। ज्ञात हो कि भीमपुर गाव से मृतक सतेंद्र सिंह अपने साथियो के साथ 12 बजे रात्री में बोलोरो से मेंहदार के लिए निकले। मेहदार से जल भरकर चार बजे भोर में घर के लिए निकले जैसे ही सारण जिला के रसूलपुर थाना के समीप टोलटैक्स के पहुचे की पीछे से एक ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी जहाँ सतेंद्र सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। और गाड़ी में सवार आठ गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पाकर सारण के रसूलपुर थाना की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दी और घायलों की इलाज़ एकमा पीएचसी में की गई।जहाँ दो की हालत चिंता जनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बथान में सोए वृद्ध की धारदार हथियार से वार कर हत्या
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के एमएच नगर थाना के पियाउर में गांव में बुधवार की रात सुप्तावस्था में एक वृद्ध की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई। मृतक गांव के ही पारस सिंह (80) हैं। घटना की जानकारी लोगों को गुरुवार की सुबह उस समय हुई जब उन्होंने वृद्ध को खाट पर मृतावस्था में देखा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जांच पड़ताल में जुट गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पारस सिंह अपने मकान से कुछ ही दूरी पर अपने बथान में नीम के पेड़ के नीचे गुमटी समीप खाट पर सोए हुए थे, तभी अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से उनके सर पर वार कर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मृतक की दो पुत्र एवं दो पुत्री हैं। सभी की शादी हो गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है। ग्रामीण पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे हुए थे।
डॉक्टर शादाब के कंपाउंडर को अपराधियों ने गोली मार कर की हत्या
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले में सक्रिय बेख़ौफ़ अपराधियों ने जिले के एक चर्चित चिकित्सक डॉ. शादाब के कंपाउंडर को बुधवार की देर रात्री गोली मार कर हत्या कर दी। तथा घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए। घटना का अंजाम अपराधियो ने क्लिनिक के बाहर ही दी है। मृत कंपाउंडर जिले के हुसैनगंज थाना के क़ुतुब छपरा गांव के मो. फेराज हुसैन के रूप में की गई है। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कंपाउंडर मो. फेराज हुसैन अपने क्लीनिक के सामने खाना-खाकर टहल रहे थे की तभी विपरीत दिशा से एक बाइक पर सवार दो अपराधी आये और तबातोड़ हत्या की नियत से उसके ऊपर गोली फायर कर दी। फायर गोली मो. फेराज हुसैन के पैर में जा लगी। जब अपराधियों को भनक लगी की गोली उसके पैर में जा लगी तो पुनः अपराधियो ने दूसरी गोली उसके पेट में दाग दी। घटना को अंजाम देने के बाद मृत समझ कर बाइक सवार अपराधी भाग निकले। घायल कंपाउंडर की चीख-पूकार व गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े तब तक अपराधी भागने में सफल रहे। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से क्लीनिक के कर्मियों ने इलाज हेतु सदर अस्पताल भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी मौत का कारण अधिक रक्तश्राव होना बताया जा रहा है। उधर घटना की सुचना पाकर मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुँची। नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष फेराज हुसैन के नेतृत्व में अपराधियों के संदिघ्द ठिकानो पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। वही सुचना पाकर जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी भी सदर अस्पताल पहुँच कर कैम्प किये हुए है। खबर लिखे जाने तक पूरा सदर अस्पताल जिले के नामी-गिरामी चिकित्सको से भरा पड़ा हुआ है। उधर सुचना पाकर मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं।
न्यायालय के आदेश प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के कौथुआ सारंगपुर गांव के तलाब के किनारे सरकारी जमीन से न्यायालय के आदेश पर बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। सरकारी जमीन पर बने 32 घर न्यायालय के आदेश पर हटाने है। सभी अवैध ढंग से मकान बनाने वाले सूचना मिलने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाए, जिसके वजह से प्रशासन न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाई गई। आज ही सभी मकान तोड़ कर सरकारी जमीन से पूर्णतः अतिक्रमण हटाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसका दावा प्रशासन द्वारा की जा रही है। संवाद संप्रेषण तक अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा था । अतिक्रमण हटाने के दौरान इसके पीडित खुले आसमान के नीचे सामान को रखकर सुरक्षित करने में लगे तो कई पीड़ित परिवार के आंखों से घर टूटते देख आंखों मे आंसू गिर रहे थे । वे सभी बारिश एवं धूप से बचाने में लगे थे। इसके पहले 2016 में भी इसी तालाब के किनारे के सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया था। जिसे न्यायालय के आदेश पर हटाया जा रहा है। इंस्पेक्टर महाराजगंज अकील अहमद एवं बीडीओ सह सीओ दारौंदा रीता कुमारी के नेतृत्व में गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर, एसआई भगवान तिवारी, रामसागर सिंह, एएसआई शैलेश कुमार सिंह, अली अरशद खां, दिनेश शर्मा, सुनील कुमार, सीओ गोरियाकोठी विकास कुमार सिंह, जिला से काफी संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस बल शामिल थे।
विनोद निर्विरोध चुने गए रघुनाथपुर के प्रखंड प्रमुख
परवेज अख्तर/सिवान :- जिल के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जनगणना भवन में बुधवार प्रखंड प्रमुख का चुनाव का आयोजन किया गया। सिवान सदर एसडीओ अमन समीर, वरीय उप समाहर्त्ता राधाकांत एवं सहायक अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार की देख रेख में प्रखंड प्रमुख की चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ कराया गया। निर्वाचन प्रक्रिया में प्रखंड प्रमुख के दावेदार करसर पंचायत के बीडीसी सदस्य विनोद कुमार सिंह को 22 बीडीसी सदस्यों में 19 सदस्यों ने अपना मत देकर चुना। जिसके बाद वरीय पदाधिकारी द्वारा विनोद कुमार सिंह को प्रखंड प्रमुख के पद पर निर्वाचित होने की घोषणा की गई। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रमुख के पद पर विनोद कुमार सिंह को निर्विरोध निर्वाचित होने की खबर सुन समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा जश्न मनाया।
22 में 19 बीडीसी सदस्य प्रमुख के चुनाव में लिया हिस्सा, तीन सदस्य नहीं लिए भाग
रघुनाथपुर प्रखंड प्रमुख के चुनाव बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित जनगणना भवन में भारी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। इसमें 22 बीडीसी सदस्यों में से 19 सदस्यों ने चुनाव में हिस्सा लिया। तीन सदस्य चुनाव में हिस्सा नहीं लिए। इस प्रकार विनोद कुमार सिंह को निर्विरोध प्रखंड प्रमुख पद पर चुने गए। प्रखंड प्रमुख के चुनाव में हिस्सा लेने वाले बीडीसी सदस्यों में गीता देवी, निर्मला देवी, रीना देवी, उप प्रमुख रोहित कुमार यादव, शैल देवी, धर्मेंद्र साह, विनोद कुमार सिंह, उषा देवी, राजेंद्र साह, रंभा देवी, कृष्ण कुमार, मनन कुमार, मीना देवी, संजय कुमार पाल, लीलावती देवी, अमलावती देवी, निर्मला देवी, नागेंद्र मिश्रा शामिल हैं जिन्होंने बीडीसी सदस्य विनोद कुमार सिंह के पक्ष में मत किया। इस चुनाव में पूर्व प्रखंड प्रमुख देवंती देवी, विजय प्रताप सिंह एवं सुनीता देवी हिस्सा नहीं ली।
मोहम्मदपुरपट्टी गांव की घटना: आशिक ने साथी संग मिलकर माशुका कोे फांसी लगाकर मौत के घाट उतारा, सनसनी
माशुका द्वारा शादी के लिए बनाया जाता था दबाव
मृतका की माँ के आवेदन पर दर्ज हुई प्राथमिकी
आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुरपट्टी गांव में मंगलवार की देर रात्रि एक 18 वर्षीय माशुका को आशिक ने साथी संग मिलकर फाँसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम आशिक ने माशूका को घर से बुला कर उसके घर से लगभग दो सौ मीटर दुरी पर स्थित मक्का के खेत में दिया है। गांव में ऐसी चर्चा है की घटना के समय उसके साथ सामूहिक बलात्कार भी हुआ है।लेकिन इसका खुलासा पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहना सम्भव है। चौकीदार की सुचना पर बुधवार को जी.बी.नगर थाना पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम हेतू सदर अस्पताल भेजा। पोस्मार्टम की प्रकिया होने के बाद पुलिस ने बरामद लाश को परिजनों के हवाले कर दी। घटना का अंजाम आशिक द्वारा इसलिए दिया गया है की माशुका द्वारा बराबर शादी के लिए दबाव बनाया जाता था। उक्त घटना के बाद गांव व आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों से प्राप्त विवरण के मुताबिक़ उक्त गांव निवासी हरिकिशोर मांझी की पुत्री नीतू कुमारी (18 वर्ष) को गांव के चंदन मांझी नामक युवक से वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन एक सप्ताह से आशिक और माशुका के बीच शादी करने को लेकर विवाद शुरू हो गया था। इसी बीच सोमवार की अहले सुबह आशिक से माशुका का विवाद बढ़ गया। उसके बाद आशिक ने माशुका की हत्या करने की योजना बना डाली। उसके बाद अपने साथी संग मिलकर मंगलवार की देर रात्रि ऐसी घटना को अंजाम दिया। उधर घटना को लेकर मृतिका की माँ हरिकिशोर मांझी की पत्नी देवंती देवी के लिखित आवेदन पर प्रेम-प्रसंग में आशिक द्वारा शादी के लिए दबाव बनाये जाने को लेकर साथी संग मिलकर फंदा लगा कर हत्या कर देने की एक नामजद प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गई है।जिसमे गांव के चंदन मांझी व इसका दोस्त जिले के गोरियाकोठी थाना के सरारी गांव निवासी भिखारी मांझी के पुत्र तूफ़ान मांझी को आरोपित किया है। पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है। छापेमारी का नेतृत्व जी.बी.नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर ललन कुमार कर रहे है।
वन महोत्सव में पौधरोपण कर सभी ने लिया पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न प्रखंडों में बुधवार को वन महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर पौधरोपण कर सभी हरियाली बचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर पौधा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया। लकड़ी नबीगंज प्रखंड के पड़ौली पंचायत सरकार भवन में मनरेगा पीओ विजय सिंह परमार की देखरेख में बुधवार को वन महोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह और स्थानीय बीडीओ मो. अलाउद्दीन ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीडीओ एवं विधायक ने संयुक्त रूप से कहा कि जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए पौधरोपण अतिआवश्यक है। उन्होंने हर व्यक्ति से अपने घर के पास पौधरोपण करने का संकल्प लिया। इस मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, मुखिया अली हैदर, मुखिया वीरेंद्र साह, मुखिया परशुराम राम, मनोज सिंह, अवनीश कुमार सिंह, तकनीकी सहायक धीरेंद्र कुमार, रोजगार सचिव शाह आलम, प्रेम प्रकाश कुमार, अभिषेक सिंह, राजन वर्मा, कृपाल सिंह, नवीन सिंह, अभिषेक सिंह, अशोक सिंह, रामाशंकर चौधरी, दीपक सिंह, त्रिलोकी सिंह आदि उपस्थित थे। गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख उषा देवी के नेतृत्व में वन महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर अशोक कुमार सिंह, प्रमोद दुबे, मृत्युंजय सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। मैरवा प्रखंड के मुड़ियारी पंचायत में पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने भी पौधरोपण किया। इस मौके पर मुड़ियारी पंचायत के मुखिया अजय चौहान समेत कई जनप्रतिनिधि और जीविका के बीपीएम ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर आम महोगनी, सागवान, आंवला,अमरूद, पीपल के पौधे लगाए गए। दरौली प्रखंड के पंचायत के गौरी गांव स्थित झरही नदी के बांध पर प्रमुख रूपा देवी व उपप्रमुख उमेश यादव ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया। इस अवसर पर पीओ सैफुल्लाह अंसारी, मुखिया स्वामीनाथ चौधरी, बच्चा गुप्ता, जितेंद्र भगत सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। गुठनी प्रखंड के टड़वा पंचायत के भुलौली गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय तथा काली स्थान के प्रांगण में फलदार पौधे लगाए गए। इस मौके पर विजय सिंह, कृष्ण मुरारी श्रीवास्तव, हरिवंश रजक, मुखिया प्रतिनिधि श्रीनिवास गुप्ता, विनोद चौधरी, अंगद मिश्रा, पीआरएस जेपी सिंह, जितेन्द्र गुप्ता, अरविंद कुशवाहा, विकाश मित्र विकाश कुमार राम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। दारौंदा प्रखंड की शेरही पंचायत के दपनी गांव में वन महोत्सव सह सघन पौधरोपण अभियान शुरू हुआ। विधायक कविता सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण कर वृक्षारोपण शुरू किया। इस मौके पर जदयू नेता अजय सिंह, पीओ प्रमोद कुमार, वीरेंद्र शर्मा, मनोज कुमार विद्यार्थी, पंचायत सचिव सुरेंद्र सिंह, विजय प्रसाद वर्मा, ब्रह्मा प्रसाद, सत्यदेव महतो, दिनेश तिवारी, खलीफ गिरि, अजय यादव समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
किशोरी की हत्या के एक महीने बाद हत्यारा पिता गया जेल
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के हरनाटार और मुड़ा कर्मवार के बीच निकारी के नाला नदी के झाड़ी में गत 8 जुलाई को एक अज्ञात किशोरी का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा एक माह छानबीन के दौरान अज्ञात किशोरी के शव की पहचान थाना क्षेत्र के हरनाटार गांव निवासी संपत्ति कोहार के पुत्री सपना कुमारी (14 वर्ष) के रूप में की गई। एक माह के अनुसंधान के दौरान पुलिस पिता संपत्ति कोहार को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो मामला आनर किलिंग का निकला। पुलिस पूछताछ के बाद पुत्री की हत्यारा पिता संपत्ति कोहार को गत दिनों जेल भेज दिया गया। पुलिस हत्यारा पिता की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को दिए अपनी स्वीकारोक्ति बयान में अपने किए गए जुर्म वह हत्या की बात स्वीकार किया गया। हत्यारा पिता ने पुलिस को बताया कि अपनी पुत्री की हत्या 6 जुलाई की ही रात में कर दी थी। उसके बाद अपने मृत पुत्री का शव अगले 24 घंटे तक घर में रखने के बाद जब मृत शरीर से दुर्गंध आने लगी तो 7 जुलाई को देर रात्रि में अपने परिजनों के साथ मिल कर हरनाटार और मुड़ा करमवार के बीच निकरी नाला नदी के झाड़ी में फेंक दिया। परिजनों द्वारा साक्ष्य मिटाने के लिए चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया गया था। जहां से 8 अगस्त को लावारिस हालत में स्थानीय ग्रामीण के सूचना पर पुलिस द्वारा अज्ञात किशोरी का शव बरामद कर कांड संख्या 147/18 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया गया। पुलिस द्वारा कांड के अनुसंधान के दौरान अप्राथमिक अभियुक्त पिता को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो मामला आनर किलिंग का निकला। थानाध्यक्ष जय नारायण राम ने बताया कि हत्या में शामिल अन्य अज्ञात परिजनों को पुलिस का अनुसंधान जारी है।