परवेज अख्तर/सिवान: जंक्शन पर करोड़ों रुपये की लागत से बन कर तैयार स्वचालित सीढ़ी (एस्क्लेटर) का उद्धाटन रविवार को सांसद ओमप्रकाश यादव व जदयू विधायक श्याम बहादुर ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान उन्होंने कहाकि जंक्शन पर एस्क्लेटर की जरूरत थी। इसके चालू होने से बुजुर्ग सहित अन्य यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। अब सामान लेकर चढ़ने और उतरने में भी जंक्शन पर यात्रियों को आसानी होगी। पहले एक नंबर से दो नंबर और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर जाने में काफी परेशानी का सामना करते हुए फुट ओवर ब्रिज के रास्ते ही आना जाना करना पड़ता था, लेकिन अब इससे राहत मिलेगी। वहीं सांसद ने कहाकि लिफ्ट की सेवा की भी शुरुआत अगले दो महीने में हो जाएगी। बता दें कि पिछले कई सालों से जंक्शन पर एस्क्लेटर का कार्य चल रहा था। इसके बनने के बाद ट्रायल किया गया। ट्रायल के बाद उद्धाटन के लिए रेल राज्य मंत्री के नाम की चर्चा थी लेकिन बाद में इसे सांसद द्वारा ही उद्धाटन कर दिया गया। केंद्र सरकार नारा है कि सबका साथ सबका विकास और इसी क्रम में रेलवे में भी विकास किया जा रहा है। वहीं एमएलसी के यात्रा के बारे में पूछा गया तो सासंद ने कहा कि सभी जाति के लोग एक साथ मिलकर रहा रहे है किसी को अब कोई दिक्कत नहीं है पहले अपराध होते थे अब नहीं इस यात्रा का कोई फायद नहीं है। आज जो अपराध कर रहा है उसे जेल जाना पड़ता रहा है। विधायक शयाम बहादुर ने कहा कि प्रधान मंत्री, मुख्यमंत्री और सासंद ने सिवान के बहुत दिनों से अधूरे पड़े सपने को पूरा करने काम किया है। मौके पर स्टेशन अधीक्षक सुरेश चंद्र गिरि, आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार सिंह, सीएचआई कमलेश सिंह, जीआरपी,सहित भाजपा कार्यकर्ताओं में सुधीर जायसवाल, अभिमन्यु सिंह, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
सांसद ने किया जंक्शन पर बने एस्केलेटर का उद्घाटन
सद्भावना यात्रा के माध्यम से समाज को जोड़ने की कोशिश
परवेज अख्तर/सिवान : विधान परिषद सदस्य टुन्ना पांडेय के नेतृत्व में रविवार को सद्भावना यात्रा निकाली गई। यह यात्रा गुठनी स्थित सोहागरा शिव मंदिर में पूजा अर्चना एवं गुठनी के बड़ी मस्जिद में इबादत के साथ गुठनी चौराहा से आरंभ की गई, जहां काफी संख्या में बाइक सवार एक तरफ भगवा गमछा सर पर बांधे खड़े थे वहीं दूसरी ओर काफी संख्या में युवा सर पर टोपी लगाकर इबादत कर रहे थे जो एक साथ हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दे रहे थे। जहां एक तरफ जयश्री राम का नारा लग रहा था तो वहीं दूसरी ओर अल्लाह के नाम का भी हुंकार हो रहा था। खुली जिप्सी पर विधान पार्षद टुन्ना पांडेय इस सद्भावना यात्रा के दूत के रूप में यात्रा का नेतृत्व रहे थे। जिनके पीछे बाइक सवारों का एक लंबा काफिला हाथों में तिरंगा झंडा लेकर कौमी एकता का संदेश दे रहे थे। इस तिरंगा यात्रा में सभी धर्म के लोग नौजवान, बुजुर्ग लोग शामिल हो तिरंगा लेकर मुल्क के अमन एवं चैन एवं कौमी एकता को बनाए रखने के लिए संकल्प ले रहे थे। इस दौरान विधान परिषद सदस्य टुन्ना पांडेय ने कहा कि हम समाज को जोड़ने वाले लोग हैं। सामाजिक ताना बाना बनाए रखना हमारा परम कर्तव्य है। इसलिए इस सद्भावना यात्रा को एक मिसाल के तौर पर पेश करना है जिसका अनुकरण पूरे राज्य एवं देश करे। हमें सभी मजहबों के साथ प्रेम है, हम मानवता के पुजारी हैं। उन्होंने बारिश के बावजूद जगह-जगह इस यात्रा के स्वागत करने पर गर्व महसूस करते हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। यह यात्रा गुठनी, जतौर, मैरवा, तितरा, श्यामपुर, सिवान दारोगा राय कॉलेज के पास यात्रा का भव्य स्वागत किया गया जहां आम नागरिकों ने फुल व मिठाइयां बांटकर यात्रा में शामिल लोगों का उत्साहवर्धन किया। सिवान में प्रवेश करते हुए टुन्ना पांडेय ने सर्वप्रथम राजेंद्र पार्क में डॉ. राजेंद्र प्रसाद तथा गोपालगंज मोड़ पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, चंद्रशेखर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जहां सलीम सिद्दीकी पिंकू ने अपने पूरे जत्थे के साथ उनका स्वागत किया। वहीं जेपी चौक पर लोक नायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नगर में विभिन्न जगहों पर लोगों फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद रैली सिसवन ढाला,गोपालपुर, हसनपुरा, चैनपुर, सिसवन, रघुनाथपुर होते हुए दरौली को प्रस्थान कर गई। गुठनी में यात्रा का संचालन उनके प्रतिनिधि मनोज पांडेय कर रहे थे इस मौके पर चुन्नू द्विवेदी, आजाद मिश्रा, जटाशंकर मिश्र के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार कांवरिया की मौत, एक घायल
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र की माधोपुर गांव स्थित जीन बाबा स्थान के पास एसएच 73 पर रविवार की अलसुबह तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से बाइक सवार एक कांवरिया की मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा दूसरा कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चिकित्सकों द्वारा किया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई मामले की जांच में जुट गई। मृतक तरवारा कुर्म टोला निवासी हरिशंकर सिंह उर्फ़ अलबेला सिंह का पुत्र पवन कुमार(18) बताया जाता है। वहीं घायल की पहचान तरवारा पुरानी बाजार गांव के विशाल कुमार के रूप में हुई। बताया जाता है कि तरवारा कुर्म टोला गांव निवासी पवन कुमार, ध्रुव बैठा,रतन कुमार और तरवारा पुरानी बाजार निवासी विशाल कुमार दो बाइक से सवार होकर रविवार की सुबह देवघर बैजनाथ धाम बाबा जलाभिषेक को निकले थे कि तभी तरवारा से दो किलोमीटर की दूरी पर माधोपुर गांव स्थित जीन बाबा स्थान के पास छपरा जिला से रिफाइंड लेकर बड़हरिया जा रही टाटा 407 (बीआर 04 2157) से सीधी टक्कर हो गई, जिससे बाइक चालक पवन कुमार की मौके पर मौत हो गई तथा बाइक पर सवार विशाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना पर मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने पिकअप को जब्त कर चालक को अपने हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार पिकअप चालक सारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेहिया माला निवासी राजेश पासवान है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
जलाभिषेक की उमंग पलभर में गम में बदली
पवन कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उसके घर तरवारा कुर्म टोला पहुंचा परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। उसकी मां धनमाया देवी, बहन विजय लक्ष्मी देवी, गुड़िया कुमारी, रानी कुमारी, भाई दीपक कुमार, राजा बाबू और पिता हरिशंकर सिंह उर्फ़ अलबेला सिंह के हृदय विदारक चीत्कार से कोहराम मच गया। दरवाजे पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा, वहीं ग्रामीण परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।
स्कूल में बेहोश हुई छात्रा, खून की थी कमी, अस्पताल में भर्ती
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के राजेंद्र स्टेडियम समीप स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रविवार की अल सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वर्ग सात की छात्रा बेहोश होकर अचानक विद्यालय परिसर में ही गिर गई। बाद में उस छात्रा को विद्यालय की वार्डेन प्रतिभा कुमारी एवं रसोइया सरोज कुंवर ने इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद में इसकी सूचना वार्डेन द्वारा उसके परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल में जब तक पहुंचते तब तक वार्डेन तथा रात्रि प्रहरी राजू कुमार की देखरेख में उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक अहमद अली ने बताया कि पीड़िता के शरीर में खून की कमी की शिकायत है इसकी वजह से वह कमजोर हो गई है। खून की कमी से सर में दर्द एवं चक्कर खाकर गिर जाना स्वाभाविक है। पीड़ित छात्रा गोपालगंज जिले के सुंदरपट्टी गांव निवासी कमल प्रसाद यादव की पुत्री अंशी कुमारी (13) है जो करीब एक वर्ष से उक्त विद्यालय में पढ़ती है। इस बाबत पूछे जाने पर विद्यालय की वार्डेन प्रतिभा कुमारी ने बताया कि सुबह में छात्रा के सर में दर्द हुआ जिसकी शिकायत पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराकर परिजनों को सूचना दी गई। वैसे विभागीय नियमानुसार विद्यालय की छात्राओं की स्वास्थ्य जांच भी कराई जाती है। समाचार लिखे जाने तक छात्रा का इलाज चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा था।
निर्माणाधीन मकान के छत से गिरे दो मजदूर, एक गंभीर
परवेज अख्तर/सिवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर स्थित सलाउद्दीन मियां के निर्माणाधीन मकान के छत पर पानी टंकी लगा रहे दो मजदूर रविवार की अल सुबह संतुलन खोने के कारण गिरकर घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों घायल मजदूरों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। घायल दोनों मजदूर गोपालगंज जिले के चौरांव गांव निवासी इजहारुल हक उर्फ चांद तथा एकरामुल हक हैं। घायल एकरामुल हक की हालत गंभीर बनी हुई है। चिकित्सक डॉ. अहमद अली ने बताया कि दोनों घायलों को अंदरूनी चोटें आई हैं। इसमें इजहारुल हक उर्फ चांद बाबू के सर में चोट लगने के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों मजदूर श्रीनगर मोहल्ला स्थित सलाउद्दीन मियां के निर्माणाधीन मकान के छत के ऊपर टंकी लगा रहे थे तभी संतुलन खोने के कारण नीचे गिर गए जिससे दोनों घायल हो गए।
चिकित्सक दंपती ने घटना को अंजाम दे मानवता किया शर्मसार: मीठू बाबू
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महादेवा ओपी क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड स्थित डाक्टर्स कॉलोनी में डॉ. रीता सिन्हा के क्लीनिक में मरीजों संग मारपीट में घायलों का जायजा लेने जिला पार्षद जुल्फिकार अहमद उर्फ मीठू बाबू ने रविवार को सदर अस्पताल पहुंचे तथा पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत तब्बसुम खातून, मो. इस्माइल, मो.इसराइल एवं इनके परिजनों से हाल-चाल जाना। इस दौरान जिला पार्षद ने कहा कि यह बहुत ही शर्मसार एवं दुखद घटना है। उन्होंने नर्सिंग होम के संचालक डॉ. रीता सिन्हा एवं उसके पति डॉ. शशिभूषण सिन्हा पर आरोप लगाते हुए कहा कि छोटी से विवाद में महिला चिकित्सक एवं उसके पति ने अपने पूरे कर्मियों के साथ मिलकर भर्ती प्रसूता रूबी खातून के परिजनों को कमरे में बंद करके बेरहमी से पीटा। उन्होंने कहा कि प्रसूता पीड़िता की स्थिति गंभीर होने के चलते रेफर के दौरान बकझक हुई तो दोनों चिकित्सकों ने धैर्यपूर्वक काम न करके परिजनों को बंधक बनाकर पिटाई शुरू कर दी जो मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। मीठू ने कहा कि पीड़ितों का अगर जख्म प्रतिवेदन में छेड़छाड़ की गई तो मैं इसके लिए सिवान से लेकर पटना तक स्वास्थ्य विभाग का कलई खोलूंगा। बता दें कि महादेवा ओपी क्षेत्र के हास्पिटल रोड स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी में डॉ.रीता सिन्हा के क्लीनिक में तीन अगस्त को इसी थाना क्षेत्र के बिंदुसार हमीद गांव निवासी इस्माइल मियां की पत्नी रूबी खातून को भर्ती कराया गया था। इस दौरान रेफर के विवाद को लेकर परिजनों एवं चिकित्सक तथा कर्मियों के बीच विवाद हो गया था, इसमें दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गए थे। घायलों में प्रसूता की भांजी तब्बसुम खातून, उसके पति इस्माइल मियां, नाहिद रजा, अब्दुल सलीम, इसराइल मियां जबकि दूसरे पक्ष के वशिष्ठ नारायण, मुन्ना कुमार, राजकिशोर यादव शामिल हैं। प्रसूता पक्ष के तब्बसुम खातून ने क्लीनिक में बंद कर पूरे परिजनों को बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है,जबकि क्लीनिक कर्मी मुन्ना कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें क्लीनिक में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। उधर पुलिस अभिरक्षा में तब्बसुम खातून, मो. इस्माइल एवं मो. इसराइल तथा दूसरे पक्ष के वशिष्ठनारायण, मुन्ना कुमार एवं राजकिशोर यादव का इलाज चल रहा है।
हरी झंडी दिखाकर बीईओ ने परिभ्रमण दल को किया रवाना
परवेज़ अख्तर/सीवान:- मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना अंतर्गत सदर प्रखंड के बीईओ मो मोहिउद्दीन ने हरी झंडी दिखाकर एसकेजी मध्य विद्यालय के चालीस छात्र -छात्राओं के जत्था को पटना के लिए रवाना किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि पटना में महात्मा गांधी सेतु, संजय गांधी जैविक उद्यान, गोलघर, शहीद स्मारक, पटना संग्रहालय, खुदाबख्श लाइब्रेरी आदि प्राचीन विरासतों, स्मारकों व अन्य ऐतिहासिक धरोहरों को प्रत्यक्ष रूप से देखने व उनके बारे में जानकारी हासिल करने के अवसर बच्चों को उपलब्ध होंगे। वहीं अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय के सीआरसीसी संतोष कुमार ने बताया कि गंगा और सोन नदी के संगम पर बसा पटना शहर ऐतिहासिक साक्ष्य को समेटे हमेशा से ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। शिक्षक संजीव कुमार ने बताया कि कई बच्चें पहली बार ऐतिहासिक परिभ्रमण पर अपने अनुभवों की छटा बिखेरने निकले हैं। जो सभी उत्साह से लबरेज दिखें।
शौच करने जा रही विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की अल सुबह घर से शौच के लिए निकली एक विवाहिता के साथ आधा दर्जन मनचलों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विवाहिता द्वारा हो-हल्ला करने पर मनचलों ने उसका गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की और उसके साथ मारपीट की। घटना के बाद सभी मनचले फरार हो गए। पीड़िता को उसके परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता के पति ने बताया कि रविवार को अल सुबह उसकी पत्नी शौच के लिए घर से बाहर गई थी तभी पूर्व से घात लगाकर बैठे गांव के ही उमेश यति, सुरेश यति, बृजमान यति, मुन्ना यति ने उसे घेर कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान हो-हल्ला करने पर जब वे कामयाब नहीं हुए तो उसकी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी तथा गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां से चिकित्सक द्वारा त्वरित उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक पीड़िता का बयान पुलिस द्वारा नहीं लिया गया था। पीड़िता के पति ने बताया कि वे पहले अपनी घायल पत्नी को स्थानीय थाना ले गए जहां थाने में पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पहले इसका इलाज कराएं। इसलिए मैंने इलाज के लिए अस्पताल लाया। इस घटना के बाद पीड़िता के पूरा परिवार भयभीत है
इंद्रदेव सिंह पटेल को मिली जदयू की कमान
परवेज अख्तर/सिवान : जदयू के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी नवीन कुमार आर्य ने पचरुखी प्रखंड के नथनपुरा निवासी इंद्रदेव सिंह पटेल को प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठनारायण सिंह के निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से जदयू सिवान का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। इंद्रदेव पटेल के जदयू के जिलाध्यक्ष बनने पर जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। बता दें कि दो दिन पूर्व जदूय की कार्यसमिति की बैठक में स्थाई जिलाध्यक्ष की मांग की गई थी। इसके बाद राज्य स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों ने इसकी चर्चा प्रदेश में की। इसके बाद इंद्रदेव पटेल को स्थाई तौर पर जिलाध्यक्ष बना दिया गया। इस पर खुशी व्यक्त करते हुए विधायक श्यामबहादुर सिंह, हेमनारायण साह, रमेश सिंह कुशवाहा, कविता सिंह, जदयू नेता अजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह,मुर्तजा अली कैसर, मंसूर आलम, अब्दुल करीम रिजवी, विशंभर सिंह,जिप अध्यक्ष संगीता यादव, जयराम चौधरी, निकेश चंद्र तिवारी, लालबाबू प्रसाद, युवा जदयू अध्यक्ष सोहन राम, प्रभुनाथ महतो, विजय कुशवाहा, सत्येंद्र ठाकुर, सुनील ठाकुर,विजय प्रसाद वर्मा आदि ने बधाई देते हुए कहा कि इससे संगठन मजबूत होगा। कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। उधर मनोनीत जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल कहा कि मैं पार्टी के प्रति लगातार कई वर्षों से कर्मठ सिपाही बनकर पार्टी की सेवा करते आ रहा हूं। मैं पार्टी को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए बूथ स्तर तक एक नई कमेटी का गठन करूंगा। वहीं बधाई देने वालों जदयू कोषाध्यक्ष नागेंद्र पटेल,युवा अध्यक्ष महावीर प्रसाद, माधो सिंह,उमेश सिंह पटेल, प्रकाश सिंह, बबलू सिंह, विपेंद्र सिंह, कमला सिंह, भोला सिंह, नंदकिशोर सिंह आदि शामिल हैं। ज्ञात हो कि पिछले जदयू अध्यक्ष राजेश्वर चौहान एक वर्ष पहले दुर्घटना में घायल होने के बाद से इंद्रदेव सिंह पटेल कार्यकारी अध्यक्ष थे। इनके अच्छे काम तथा पार्टी को सही दिशा में रखने हेतु इनाम मिला है।
अस्पताल से जेल भेजा गया बंदी का गर्दन काटने वाला अपराधी
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा से इलाज के लिए लाया गया हत्यारोपित भरत कुमार को सदर अस्पताल के डीएस डॉ. एम के आलम ने छुट्टी कर पुन जेल भेजने की इजाजत दे दी है। इजाजत मिलते ही सुरक्षा कर्मियों ने उसे रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल लेकर चले गए। वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर उसे पुन: जेल शिफ्ट किया गया। बता दें कि कुख्यात भरत ठाकुर नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार बैलहट्टा पोखरा मोहल्ला निवासी राजकुमार के अबोध बच्चा राहुल कुमार के अपहरण कर निर्मम हत्या के आरोप में जेल में बंद था। इसके बाद उसने जेल में ही एक अन्य बंदी सद्दाम जो शराब मामले में जेल में बंद था उसपर जानलेवा हमला करते हुए ब्लेड से वार किया था। हत्या मामले में जमानत मिलने के बाद वह जैसे ही बाहर आया उसे स्थानीय पुलिस ने जेल गेट से ही बंदी पर जानलेवा हमले के मामले में फिर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त घटना 10 जुलाई की थी।

घटना को अंजाम देने के बाद एवं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 11 जुलाई को कुख्यात भरत कुमार के पेट में दर्द की शिकायत मिली। दर्द की शिकायत पर मंडल कारा के कर्मियों ने इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसके लिवर पलट जाने को लेकर पीएमसीएच रेफर कर दिया तो उसी दिन आनन-फानन में उसे पटना ले जाया गया जहां 12 जुलाई को पीएमसीएच के चिकित्सकों ने आॅपरेशन किया। आॅपरेशन के बाद पुन: कुख्यात को लाकर सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में 23 जुलाई को शिफ्ट कर दिया गया। जहां उस समय से इसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था और रविवार को सदर अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। जहां उसे उसके सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी कड़ी सुरक्षा के बीच मंडल कारा लेकर लौट गए । बता दें कि नया बाजार निवासी भरत कुमार के विरुद्ध स्थानीय थाना में पूर्व में भी कई संगीन मामले दर्ज हैं।