परवेज अख्तर/सिवान: परिसदन में सोमवार को जनता दल यूनाइटेड के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल का स्वागत पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने फूल माला और अंगवस्त्र देकर किया। मंसूर आलम ने इंद्रदेव सिंह पटेल को बधाई देते हुए मीडिया कर्मियों का भी धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा कि इसका सारा श्रेय मीडिया को जाता है जिसकी बदौलत आज पार्टी को स्थाई जिलाध्यक्ष मिला है। साथ ही पूर्व अध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, लालबाबू प्रसाद और कुणाल आनंद सहित जदयू नेताओं ने भी फूल माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया। वहीं युवा जनता दल यू के जिला अध्यक्ष सह मुखिया अनिल कुमार राम उर्फ सोहन राम ने जदयू के जिला अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल को बनाने जाने पर बधाई दी। नंद लाल राम, जयनाथ ठाकुर, लाल बाबू कुशवाहा,असरफ अंसारी मौजूद रहे।
शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : नौतन थाने की पुलिस ने वाहन जांच अभियान के क्रम में 180 एमएल के दो पीस शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक नौतन निवासी विनोद साह है। वहीं हुसैनगंज थाने की पुलिस ने स्कार्पियो पर लदा 22 पेटी शराब नष्ट किया तथा उस पर सवार एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर सोमवार का जेल भेज दिया जबकि एक धंधेबाज भागने में सफल रहा। इस मामले में हुसैनगंज पुलिस ने हसनपुरा के अरंडा निवासी संदीप राम तथा प्रमोद कुमार को नामजद किया है।
फेसबुकिया आंदोलनकारी चढ़ा पुलिस के हत्थे
फेसबुक पर आंदोलन की चेतावनी देने में था माहिर
बड़हरिया के रह चुका था उपप्रमुख
पूर्व उपप्रमुख व तीन पर दर्ज हुई थी रंगदारी मांगने की प्राथमिकी
परवेज़ अख्तर/सीवान:- रविवार की देर शाम नगर थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर रंगदारी के मामले में फरार चल रहे पूर्व उपप्रमुख फहीम आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे नगर थाना के हाजत में बंद करके रखी हुई है।उधर नगर थाना की पुलिस ने इसकी सुचना बड़हरिया थाना पुलिस को भी दे दी है।बतादें की जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के महबूब छपरा गांव निवासी पूर्व उपप्रमुख सह बीडीसी सदस्य फहीम आलम और तीन अन्य अज्ञात लोगों पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मो. नसरुद्दीन ने बड़हरिया थाने में प्राथमिकी कांड सं.207/18 दर्ज कराई थी पीड़ित व्यक्ति गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छितौली गांव निवासी मो. साकिर के पुत्र हैं। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान के क्रम में घटना सही निकली।और वरीय पुलिस पदाधिकारी के सुपरविजन में केस को सत्य माना गया।तथा गिरफ्तारी का आदेश भी दिया गया था।बतादें की पीड़ित नसरुद्दीन ने अपने बयान में कहा था कि महबूब छपरा निवासी सह पूर्व प्रमुख फहीम आलम और तीन अज्ञात लोगों ने पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की बात कही थी।उधर पुलिस अन्य कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास में जुटी हुई है।उधर उसके गिरफ्तारी पर बड़हरिया विधान सभा के पूर्व प्रत्यासी मो.लड्डन मियां ने कहा की कानून को मानते हुए पुलिस ने अपना काम किया है।दूसरी ओर उन्होंने कहा की गिरफ्तार रंगदार फेसबुकिया आंदोलनकारी है।तथा सिर्फ फेसबुक पर ही आंदोलन की चेतावनी देता है।तथा सभ्य व सम्भ्रांत परिवार को झूठा आश्वासन देकर गुमराह व ठगने का काम इसके आदतों में सुमार है।
पांच दिवसीय पोलियो अभियान शुरू, 5.90 लाख दी जाएगी खुराक
परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल के आइसीयू परिसर में रविवार को पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान नवजात को खुराक पिलाकर सिविल सर्जन शिवचंद्र झा ने शुरू किया। अभियान के तहत पांच लाख 90 हजार 627 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान सीएस ने बताया कि जिले के सभी पांच वर्ष तक के बच्चों को अगले पांच दिनों तक पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। जिले में कुल पांच लाख 25 हजार 858 घरों के बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए 1302 होम टू होम टीम का गठन किया गया है। जबकि 148 ट्रांजिट टीम बनाई गई है। 34 मोबाइल टीम भी है। वहीं अभियान की सफलता के लिए 475 सुपरवाइजर की सेवा ली जा रही है। मौके पर डीएस डॉ एमके आलम, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन,अस्पताल प्रबंधक निशांत सगार, इमामुल होदा, अशोक कुमार शर्मा सहित अस्पताल के सभी चिकित्सक व कर्मी मौजूद है।
वक्फ बोर्ड की भूमि का फर्जीवाड़ा करने वालों पर होगी कार्रवाई : मंसूर आलम
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवार बाजार स्थित अब्दुल करीम रिजवी के आवास पर रविवार को सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर आलम ने बताया कि चौकी हसन गांव स्थित 480 बीघा भूमि में से निबंधन की गई भूमि की रजिस्ट्री फर्जी है। उक्त भूमि की रजिस्ट्री करवाने वाले और करने वाले के विरुद्ध क़ानूनी सुन्नी वक्फ बोर्ड कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि सुन्नी वक्फ बोर्ड की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर जल्द ही कार्रवाई करते हुए उक्त भूमि को मुक्त करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड की भूमि को दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा किया गया है, इसको मुक्त कराने की कार्रवाई चल रही है। वक्फ स्टेट के मैनेजर जमाल अहमद ने बताया कि यह भूमि 1951 में रजिस्टर्ड हुई थी, इसका डीड संख्या 524/1917 है। चौकी हसन गांव में वक्फ बोर्ड की भूमि 480 बीघा है। इस भूमि पर 454 बीघा जमीन दबंगों के कब्जे में है। वहीं 26 बीघा भूमि वक्फ बोर्ड के कब्जे में है। उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड जरूरतमंद को 30 वर्षों के लिए लीज पर देगी जिस पर जरूरतमंद कोई फैक्ट्री, दुकान, मार्केट कांप्लेक्स बनवा कर जीवन यापन कर सकता है। किसी को वक्फ बोर्ड की जमीन रजिस्ट्री करने का हक नहीं है। इस मौके वक्फ बोर्ड सेक्रेटरी फिरोज आलम, आलमगीर खान, सोना खान, रिजवान आलम, सैफ आलम, सलीम सिद्दीकी, मुबारक अंसारी, अनवर, जदयू के वरीय नेता अब्दुल करीम रिजवी उपस्थित थे।
रंगदारी मामले में फरार चल रहे दो अन्य की तलाश
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव निवासी अरुण कुमार वर्णवाल से अपराधियों द्वारा पांच लाख रुपये की मांग के मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने जहां तीन अपराधियों को जेल भेजे जाने की पुष्टि की थी वहीं इस मामले में अभी भी दो अन्य अपराधियों के फरार होने की सूचना सूत्रों से मिली है। मुख्य अपराधी के मोबाइल का सीडीआर निकालने के बाद मोबाइल टावर लोकेशन से उसके घर पर छापेमारी कर तीन को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान इस घटना के मुख्य अपराधी आशिर मंसूरी एवं अन्य एक अपराधी का नाम बताया है। यह दोनों अभी फरार चल रहे हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास तीन पिस्टल,चार मोबाइल, पांच जिंदा गोली, दो चाकू, एक काली रंग की अपाची बाइक बरामद की गई थी।
जिला बॉर्डर पर पकड़ी गई 15 लाख की हरियाणा निर्मित शराब
परवेज अख्तर/सिवान: उत्पाद विभाग की टीम ने गुठनी-मेहरौना बॉर्डर पर बनाए गए चेक पोस्ट से रविवार को शराब लदे एक ट्रक को जब्त किया। जब्त ट्रक में हरियाणा निर्मित शराब थे। जिनकी कीमत 15 लाख रुपये बताई गई। मौके पर चालक सहित दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार झा ने बताया कि ट्रक के नीचे बॉक्स बना कर शराब को लाया जा रहा था।यह छापेमारी डीएम रंजीता के आदेश पर मेहरौना चेक पोस्ट पर जांच किया गया। इसी क्रम में एक हरियाणा नंबर ट्रक की जांच की गई तो ट्रक के नीचे एक बॉक्स बना कर उसमें 1067 लीटर हरियाणा निर्मित शराब बरामद किया गया जिसकी गिनती करने पर 3552 बोतल पाए गए। गिरफ्तार धंधेबाज में हरियाणा निवासी महेंद्र सिंह और संदीप सिंह है। छापेमारी में उत्पाद एसआई राजेश कुमार सिन्हा, एसआई चंद्रमणि, एसआई राकेश कुमार, एसआई अरविंद सिंह थे।
करंट लगने से बेतिया के कपड़ा व्यवसायी की मौत
परवेज अख्तर/ सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर-बेलौर मुख्य मार्ग पर जतौर बाजार के पास बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त पश्चिमी चंपारण के डुमरा थाना के गुनौली गांव निवासी नंदन पटेल के पुत्र रवि पटेल के रूप में हुई। बेतिया का रहने वाला बताया जाता है। वह गुठनी में किराए के मकान में रहकर कपड़ा का व्यवसाय करता था। आस पास के लोगों की मानें तो रवि सुबह स्नान कर अपने पिता से बात कर रहा था। वह सिवान कपड़ों की खरीदारी के लिए आने वाला था। जैसे ही फ़ोन रख कर कमरे में गया तभी अचानक बिजली आ गई और पूरे मकान में धारा प्रवाहित हो गई। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। लोगों ने बताया कि जब मकान के दूसरे किराएदार बाहर निकले तो देखा कि रवि अचेतावस्था में गिरा हुआ था। जब लोग उसे उठाने पहुंचे तो उन्हें भी करंट का झटका लगा, इससे और लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे और इसकी सूचना गुठनी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले बिजली का तार काट कर रवि को कमरे से बाहर निकलवाया। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं गुनौली पंचायत के मुखिया संजय कुमार मल्ल ने बताया कि रवि के पिता मजदूरी कर अपने परिवार का खर्च चलाते हैं। मृतक दो भाइयों में बड़ा था।
हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग पर लगाया दस हजार का जुर्माना
परवेज अख्तर/सिवान : भारतीय शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के प्रमाण पत्र पर नियोजित कार्यरत शिक्षकों का मानदेय भुगतान हेतु उच्च न्यायालय पटना में दायर सीडब्ल्यूजेसी 10910/2015 सुनीता कुमारी राय बनाम राज्य सरकार में समय पर प्रति शपथ पत्र दाखिल नहीं करने के कारण उच्च न्यायालय पटना ने शिक्षा विभाग पर दस हजार का दंड लगाया है। इस दंड को अगली सुनवाई यानी 7 अगस्त के पूर्व जमा करने का भी आदेश दिया है। डीपीओ स्थापना (शिक्षा) में कार्यरत शिक्षकों को परेशान करने के नीयत से विभागीय अधिसूचना संख्या 3716 दिनांक 23.अक्टूबर 2008 तथा जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के वाद सं. 485/015 में पारित आदेश के विरुद्ध निर्णय लेने के लिए आदेशित किया था। जो कार्ट के आदेश ही नहीं विभागीय अधिसूचना के भी अवमानना से जुड़ा था।