परवेज़ अख्तर/सिवान:- शहर के छपरा-सिवान मुख्य पथ पर स्थित एक होटल में मंगलवार की सुबह एसआइटी और सराय ओपी के पुलिस पदाधिकारियों ने छापेमारी कर फर्जी आइडी के आधार पर पति-पत्नी बनकर आए एक प्रेमी युगल को पकड़ लिया। होटल में छापेमारी की सूचना मिलते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया। मुख्य पथ पर सुबह सुबह अचानक होटल के बाहर पुलिस बल को देख लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान पहले होटल के कमरे से लड़के को हिरासत में लेकर सराय ओपी लाया और लड़की को होटल के कमरा संख्या 208 में ही बंद कर दिया। थोड़ी देर बाद महिला पुलिस बल ने पहुंच कर लड़की को महिला थाना लाया। वहीं होटल के मैनेजर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की। इधर होटल के बारह काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। मामले में मिली जानकारी के अनुसार एसपी नवीन चंद्र झा को किसी ने फोन पर होटल में प्रेमी युगल के होने की सूचना दी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना एसआइटी को देते हुए छापेमारी करने का निर्देश दिया। एसआइटी, मुफस्सिल और सराय ओपी ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के मैनेजर शिव कुमार से पूछताछ की और होटल में ठहरने वाले लोगों की पड़ताल करते हुए कमरा संख्या 208 में रुकने वाले लोगों के बारे में पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में पता चला कि यहां एक पति-पत्नी ठहरे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने जब उस कमरे की तलाशी ली तो दोनों प्रेमी युगल वहां पाए गए। पुलिस ने लड़के को हिरासत में लेकर सराय थाना भेज दिया जहां पूछताछ के बाद उसे नगर थाना भेज दिया गया। वहीं लड़की को महिला बल ने महिला थाना लाया। प्रेमी युगल ने पुलिस को बताया कि हम दोनों पति पत्नी हैं।
होटल से प्रेमी युगल को एसआईटी ने पकड़ा, मैनेजर से पूछताछ
ट्रक ने साइकिल सवार छात्रा को कुचला, चालक वाहन छोड फरार
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बसन्तपुर थाना क्षेत्र के जुनेदपुर निवासी दीनानाथ प्रसाद की पुत्री सुरभि कुमारी उर्फ श्रुति कुमारी (15) मंगलवार को अपने दो सहेलियों सविता कुमारी एवं सारेबा परवीन के साथ विद्यालय साइकिल से आ रही थी। जब वे सब स्टेट हाई वे ७३ से सेंट्रल बैंक के आगे पहुंची तो आगे एक बाइक साथ खड़ा था, उसे देख सुरभि दाहिने साइकिल को मोड़ी और साइकिल फिसल गई जिससे वह गिर गई। पलक झपकते विपरीत दिशा पश्चिम से आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया। घायल के दाहिना पैर पूरी तरह जख्म हो गया है। सूचना मिलते ही लोग दौड़ कर आते तब तक चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। घटनास्थल पर खून के धब्बे तथा ट्रक के नीचे ध्वस्त साइकिल पड़ा था। घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक के शीशे तोड़ दिए। ग्रामीणों ने घायल छात्रा को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले शिक्षक मौलाना नुरुद्दीन अंसारी को बर्खास्त करने की मांग
2017 में छोटा भाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पद से हो चुके हैं सेवानिवृत्त
जन्म तिथि हेराफेरी का लगाया आरोप
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के भगवानपुर प्रखंड के रामपुर कोठी निवासी राज किशोर सिंह ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए उर्दू शिक्षक मौलाना नूरुद्दीन अंसारी को पद पर कार्यरत की जांच कराकर बर्खाश्त करने की मांग की है। उक्त शिक्षक यदु साह गोपाल जी प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय भगवानपुर हाट में पदस्थापित हैं। दिए गए आवेदन में यह उल्लेख किया गया है कि कार्यरत शिक्षक बीते 2005 में 27 विधानसभा बसंतपुर से लोजपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से दावा किया है कि उर्दू शिक्षक नुरुद्दीन अंसारी ने 10वीं की परीक्षा दोबारा उत्तीर्ण करके जन्मतिथि कम करके अभी तक सरकारी सेवा में बने हुए हैं जबकि इनके सगे छोटे भाई कमरुद्दीन अंसारी जो सारण जिले के बनियापुर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद से 2017 के शुरुआत में ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। डीएम को दिए आवेदन में आरटीआइ से मांगी गई सभी रिपोर्ट भी अपने आवेदन में संलग्न किया है जिसमें कई चौंकाने वाले तथ्यों का भी उजागर हुआ है।
वरुणा कप शतरंज प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण
परवेज़ अख्तर/सिवान:- स्थानीय सूरज मैरेज हॉल 27 जुलाई से चल रहे तीन दिवसीय वरुणा कप शतरंज प्रतियोगिता के
समापन के बाद विजेता प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता के विजेता श्याम कुमार गुप्ता तथा रीतेश कुमार ने कहा कि एक ही लक्ष्य रहा प्रतियोगिता जीतना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष डॉ. टीएन सिंह को अदनेश तोमर ने अंग वस्त्र देकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच संचालन अतिथि डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा ने किया। कार्यक्रम को डॉ. डीएन सिंह, डॉ. रामएकबाल प्रसाद गुप्ता, डॉ. आशुतोष कुमार सिन्हा,
निखिल मयंक, डॉ. विनय कुमार सिंह, प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका राजयोगिनी सुधा बहन, वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल प्रसाद, शंकर प्रसाद, राजेश कुमार आदि ने की। कार्यक्रम प्रमुख हरिओम कुमार ने इस प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता सात चक्रों में जूनियर वर्ग में कुल 74 तथा सीनियर वर्ग में 34 प्रतिभागी शामिल हुए थे। कई प्रतिभागी अपने प्रतिद्वंद्वियों को सातवें चक्र तक टक्कर दिए। चक्र में काफी उलटफेर के बाद कई प्रतिभागी ने अपने अंतिम चक्र में अपनी जीत सुनिश्चित किया। जूनियर वर्ग में अंशु कुमार, प्रिंस कुमार, निकेत कुमार तीसरे, चौथे एवं पांचवें स्थान पर रहे जबकि सीनियर वर्ग में अमरजीत कुमार, लखनदीप प्रसाद, राजीव कुमार क्रमश: चौथे एवं पांचवें स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार जूनियर वर्ग में साक्षी कुमारी, रीतू कुमारी, साक्षी श्रेया तथा सीनियर वर्ग में सुप्रिया कुमारी को दिया गया। वहीं अंडर सात वर्ष में नन्हें खिलाड़ी शुभम कुमार डीपीएस स्कूल, अंडर 9 में विकास कुमार महावीरी शिशु मंदिर शीर्ष स्थान पर रहे। इस सफल आयोजन में विजय कुमार, रजनीश बिहारी सिन्हा, राजेंद्र कुमार, अमित सोमानी, गदाधर विद्रोही, ओमप्रकाश मौर्य, अंजनी कुमार, अमरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, बंटी कुमार, राजा, दिनेश कुमार, संदीप गिरि, डॉ. शुभदेव नारायण, दिलीप जैन, शैलेंद्र बरनवाल, रंजीत कुमार, कृष्ण मोहन, रमण कुमार, संजीव, मुख्य निर्णायक सौरभ भारती आदि उपस्थित थे।
खोर गांव के लोग सड़क पर उतर जताया विरोध
अर्द्ध निर्मित संपर्क सड़क पर कीचड में तब्दील होने से गांव वासियों को चलना हुआ कठिन
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रहा है यह सड़क
बरसात के पहले नहीं हो सका संपर्क सड़क का कार्य
परवेज़ अख्तर/सीवान:- दरौली के टड़वा-केवटलिया मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली संपर्क मार्ग लगातार गत एक सप्ताह से हो रही बारिश से जलमग्न एवं कीचड़मय हो गया है। इससे इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। इस इस मार्ग से आने जाने वाले ग्रामीणों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क पर ठेकेदार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह संपर्क मार्ग खोर गांव को जोड़ती है। इस मार्ग पर चार पहिया, दो पहिया वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना मुश्किल हो गया है। संपर्क मार्ग की हालत जल जमाव एवं कीचड़ से इतनी खराब हो गई है कि कोई वृद्ध या गर्भवती महिला को गांव से अस्पताल ले जाना हो तो एंबुलेंस सहित कोई भी वाहन चलना मुश्किल हो जाएगा। वैसे लोगों के लिए एक मात्र उपाय है खाट पर लेटा बास बांध दो कंधों के सहारे ले जाने का। बरसात के मौसम में लोगों को बाजार सहित प्रखंड या ज़िला मुख्यालय में आने-जाने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं। गौरतलब हो कि यह संपर्क सड़क प्रधानमंत्री ग्राम योजना के अंतर्गत गत वर्ष नंबर 2017 में बनना शुरू हुआ था। संवेदक द्वारा सड़क बनाने के लिए दोनों तरफ से सड़क पर मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है। समय सीमा के अंदर संवेदक द्वारा संपर्क सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। इधर गत एक सप्ताह से बरसात शुरू हो जाने के वजह से सड़क निर्माण के लिए दोनों तरफ से डाला गया मिट्टी फैल जाने से काफी कीचड़ हो गया है,जिसस संपर्क सड़क पर चलना दुभर हो गया है। इस कारण खोर ग्रामवासियों को बहुत परेशानी हो रही है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा बरसात के पहले सड़क का कार्य समाप्त कर दिया गया होता तो हम लोगों को इस तरह की समस्याओं से जूझना नहीं पड़ता। रविवार खोर गांव के लोग इस सड़क को ले आक्रोशित हो विरोध प्रकट किया। विरोध प्रकट करने वालों में राकेश, प्रिंस, कृष्णा, खलील मियां, गुड्डू, हसरुद्दीन, रुस्तम, शहाबुद्दीन, चंद्रमा, परवेज सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
दो दिवसीय दौरा के दौरान तरवारा के बाद मजार शरीफ पर पहुंचे पूर्व डीआइजी
परवेज़ अख्तर/सीवान:- तरवारा बाजार पर दो दिवसीय दौरा के दौरान बड़हरिया के बभनबारा शरीफ मज़ार पर चादर पोशी करने जाने के दौरान पूर्व डीआईजी सुधीर कुमार सिंह ने तरवारा बाजार पर सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया की सिवान लोक सभा सीट से आगामी लोक सभा का चुनाव लड़ना है। भाजपा पार्टी की टिकट मिलने की संभावना है अगर न मिली टिकट तब भी निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा। मुझे सिवान की जनता का स्नेह प्यार मिला है और मै इसके पुर्व भी जनता का सेवा किया हूँ तथा फिर सेवा करने के लिए ही चुनाव लड़कर जीतने के बाद सेवा करूँगा। अगर जनता मुझे अपना प्यार फिर दिया तो उनके बिश्वास पर खर्रा उतरूंगा और विकास के लिए तत्पर रहूँगा। इस दौरान मिडिया प्रभारी अभय कुमार उपाध्याय उर्फ़ झाम बाबा, पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद जितेश सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।
अल्पसंख्यक विरोधी है जदयू : प्रो. महमूद हसन अंसारी
जदयू को छोड़ राजद में वापसी
परवेज़ अख्तर/सिवान:- राजद के पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन की पत्नी सह राजद नेत्री हिना शहाब एवं पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी से बातचीत के बाद राजद से नाराज होकर जदयू में शामिल प्रो. महमूद हसन अंसारी अब पुराने घर को वापस होंगे।बता दें कि प्रो. महमूद हसन अंसारी वर्ष 2001 से 2010 तक राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष थे। तथा वर्तमान में छपरा स्थित जेपी विश्व बिद्यालय के सीनेट सदस्य है।2010 के विधानसभा के चुनाव में बड़हरिया से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने को लेकर पार्टी से नाराज होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर जदयू का दामन थाम लिया था। बता दें कि प्रो. महमूद हसन अंसारी की पत्नी शमा परवीन 2006 से 2011 तक बड़हरिया प्रखंड प्रमुख रही हैं। प्रो. महमूद हसन अंसारी ने बताया कि जदयू अल्पसंख्यक विरोधी पार्टी है। उन्होंने कहा कि बिहार में जदयू पर भाजपा हावी है। उधर जदयू को छोड़कर पुराने घर की वापसी पर राजद के अल्पसंख्यक के प्रदेश महासचिव एहतेशामुल हक सिद्दीकी ने स्वागत किया है तथा उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी।