परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जामो-बड़हरिया रोड पर सोमवार को जामो क्षेत्र के गुस्साए लोगों ने गंगा हता के समीप सड़क पर ही धान की रोपनी कर दिए। बताया जाता है कि ये सड़क इतना जर्जर हो गया है कि पैदल भी चलना दुश्वार हो गया है। जिले की शायद पहली सड़क है जो इतनी जर्जर है। हजारों लोग प्रतिदिन इस सड़क से जान जोखिम में डाल कर यात्रा करते हैं।इस सड़क को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर राज्य के मंत्री तक इस सड़क के पुनः निर्माण के लिए आवेदन दिए, लेकिन कोई असर न नेता पर पड़ा और न ही कोई असर जिला प्रशासन पर पड़ा।
असर हुआ तो सिर्फ एक युवा नेता पर मुकदमा कर दिया गया। बड़हरिया के एक युवा नेता ने इस सड़क की बदहाली की हालत को देख जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि की नींद खोलने के लिए एक दिन का धरना-प्रदर्शन किया। फिर क्या, प्रशासन ने बिना अनुमति के आंदोलन करने पर उसके ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया। हाला की बड़हरिया के स्थानीय बिधायक जी का कहना है की टेंडर प्रोसेस में है दो दिन पहले विधायक अपने मद से कुछ राशि से इस सड़क के कुछ जगहों पर ईंट गिरा कर गड्ढ़ों की भराई कराई, लेकिन अभी भी लोगों की परेशानी कम न हुई है। बारिश होते ही सड़क पूरी तरह झील में तब्दील हो गई।
बालक ने दवा समझ पी ली तेजाब, हालत गंभीर
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मझौली रोड स्थित मुहल्ला के मुनमुन प्रसाद वर्मा के 12 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार ने घर में रखे तेजाब दवा समझकर भूल वश पी लिया। घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज हेतु मैरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने त्वरित उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। इलाज कर रहे चिकित्सक अहमद अली ने बताया कि पीड़ित बालक की हालत नाजुक है। इलाज जारी है। उधर घटना के बाद पीड़ित बालक की मां पार्वती देवी का रोते-रोते बुरा हाल है।
घर में घुस दबंगों ने की पिटाई, तीन महिला समेत सात लोग घायल
खेत में लेव लगाने को लेकर हुआ विवाद
मौके पर पहुंच पुलिस कर ही जांच पड़ताल
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के भरतपुरा यादव टोला गांव में सोमवार को खेत में लेव लगाने के दौरान एक पक्ष के दबंगों द्वारा लाठी-डंडा से मारपीट कर तीन महिला समेत सात लोगों को घायल कर दिया गया। परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल मे भर्ती कराया जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में एक महिला एवं एक पुरुष की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में घायल दिनेश यादव ने बताया कि सोमवार को हम सभी परिवार खेत में बोआई को लेकर लेव लगा रहे थे, इसी बीच दूसरे पक्ष के जितेंद्र कुमार से लेव लगाने को लेकर बकझक हो गया और बात धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। इसी बीच जितेंद्र कुमार, दिनेश कुमार यादव, अरुण यादव, नंदकिशोर यादव, सूरज यादव, राजबल्लम यादव, हरेराम यादव समेत दो महिलाओं ने लाठी-डंडे से अचानक मुझपर हमला बोल दिए। बीच बचाव करने पहुंचे राजेंद्र यादव, दिलीप यादव को भी दबंगों ने लाठी-डंडा से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। उधर घायलों में क्रमश: राजेंद्र यादव, दिनेश कुमार यादव, दिलीप यादव जब इलाज कराने सदर अस्पताल आए गए तो पुन: दबंगों ने दिनेश यादव के घर पर चढ़कर हमला बोल दिया। घर में घुसकर परिजनों की बेरहमी से पिटाई की। इसमें रीता देवी, लालसा देवी, लालसा देवी एवं एक 12 वर्षीय मिथिलेश कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चारो घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। उधर घटना की सूचना जैसे ही जीबी नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेज दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि घायल पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाई से झगड़ने के बाद बहन ने खाई सल्फास, गंभीर
घटना : नौतन गांव का
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के नौतन गांव निवासी शाह मोहम्मद की पुत्री रुख्साना खातून ने रविवार को भाई-बहन के झगड़ा में सल्फास की गोली खाकर अपनी जीवन की इहलीला समाप्त करने की कोशिश की। परिजनों ने आनन-फानन में उसे तरवारा बाजार के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया जहां चिकित्सकों ने बिना इलाज किये उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़िता रुख्साना खातून इंटर की छात्रा है। उसकी मां मुमताज जहां ने बताया कि वह अपने भाई के झगड़ने में सल्फास की गोली खा ली। वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अहमद अली ने बताया कि फिलहाल उसकी हालत गंभीर है। इलाज चल रहा है।उधर इस घटना को लेकर गाँव में जितनी मुँह उतनी बातें हो रही है।लोग घटना को लेकर कई तरह से चर्चा कर रहे है।
कालाबाजारी मामले में डीएम को आवेदन, लगाया गया कई आरोप
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के आंदर में जब्त कालाबाजारी के अनाज मामले में नया मोड़ आ गया है। पिपरा गांव के राजन कुमार सिंह ने डीएम समेत अन्य वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर कालाबाजारी के मामले में भाई को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है। कहना है कि मेरा भाई राज्य खाद्य आपूर्ति के परिवहन सह हथालन अभिकर्ता का प्रतिनिधि हैं। वह राज्य खाद्य निगम का खाद्यान्न डीलरों के यहां पहुंचाता हैं। जिस गाड़ी से खाद्यान्न पहुंचाया जाता है उसमें जीपीएस लगा हुआ है। आंदर गोदाम से अभिकर्ता की दो गाड़ियां 16 जुलाई को 10 बजे गई। गाड़ी निर्धारित रास्ते से मानपुर पतेजी के अब्दुल सलाम खां के गोदाम पर साढ़े 11 बजे पहुंची। खाद्यान्न उतारने के बाद पुन: उसी रास्ते से वापस लौट आयी। इसके बाद से गोदाम से किसी भी प्रकार का उठाव नहीं किया गया है। इसकी जांच गाड़ी में लगे जीपीएस से किया जा सकता है। कहा कि तत्कालीन एमओ ने जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कुंजबिहारी सिंह के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करायी है। उसमें आरोप लगाया गया था कि गाड़ी से कालाबाजारी का अनाज उतारा जा रहा था। जबकि कुंजबिहारी सिंह ने आशकरण सिंह और उनके प्रतिनिधि रंजीत सिंह के पक्ष में शपथपत्र दिया है। उसमें उन्होंने कहा है कि एमओ ने उनसे सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया और बाद में मनगढंत बातें लिखकर आशकरण और रंजीत को फंसा दिया गया। राजन सिहं ने कहा कि खाद्यान्न कालाबाजारी की दर्ज एफआईआर सही नहीं है। उन्होंने 16 जुलाई को आपूर्ति में प्रयुक्त गाड़ी की जीपीएस, लोड सेल, आरटी चालान, एसआईओ व डीलर द्वारा प्राप्त किए गए खाद्यान्न की रसीद भी अधिकारियों को उपलब्ध करायी है। डीएम से फरियाद लगाते हुए कहा है कि कागजातों की जांच से सभी सच्चाई सामने आ जाएगी।
सड़क हादसे में स्वर्ण व्यवसायी दंपती की गुजरात में मौत, मातम
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिला मुख्यालय के शांति वटवृक्ष के निवासी स्वर्ण व्यवसायी दंपती की गुजरात के सुंदरपुर के समीप ट्रक व कार की भिड़ंत में मौत हो गई। मृतक शहर के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी युगल किशोर प्रसाद के पुत्र मनोज कुमार सिंह व पुत्रवधू रानी देवी थीं। मृतक के पिता युगल किशोर प्रसाद ने बताया कि दोनों तीर्थ यात्रा के लिए 25 जुलाई को घर से निकले। सीवान से वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद गुजरात के सोमनाथ में भोले बाबा का दर्शन किया। उसके बाद नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए द्वारिका के लिए प्रस्थान किया। लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था। 27 जुलाई की मध्य रात्रि के बाद चन्द्र ग्रहण काल में रास्ते में ही सुंदरपुर के समीप उनकी कार व ट्रक में जबर्दस्त टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना कार के चालक ने मृतक के पुत्र को दी। मृतक का पुत्र प्रिन्सु कुमार जो दिल्ली में इंजीनियर है, उस समय वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू में था। घटना की सूचना मिलते ही वह गुजरात के लिए रवाना हो गया।
दो महिला गिरफ्तार, भेजी गई जेल
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया पुलिस ने गुप्त रूप से छापेमारी कर अपहरण के आरोपित दो महिलाओं को महिला पुलिस के सहयोग से रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला थाना क्षेत्र के तिलसंडी गांव निवासी गुलशन खातून और दीनदयालपुर गांव निवासी नगमा खातून है। उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार महिला बड़हरिया थाना कांड संख्या 120/18 में धारा 362, 366 में आरोपित हैं।पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
पीआरएस पर छह लाख रुपये गबन लगाया आरोप
परवेज़ अख्तर/ सिवान:- सदर प्रखंड क्षेत्र के कृष्णपाली, भिटौली, सरना एवं कशिला पंचायत में मनरेगा के तहत पूर्व में संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन के नाम पर विकास खाते से लगभग छह लाख रुपये की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है। दरौली प्रखंड के मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सैफुद्दीन अंसारी ने एक आवेदन के माध्यम से जिला के उच्च पदाधिकारियों से यह शिकायत की है कि इन पंचायतों में पूर्व पीआरएस सुधीर कुमार भारती द्वारा पूर्व में संचालित योजनाओं में बिना मापीपुस्त के लगभग 6 लाख की अवैध निकासी कर ली गई है। आगे पूछे जाने पर कार्यक्रम पदाधिकारी दरौली ने बताया कि पीआरएस सुधीर कुमार भारती प्रखंड क्षेत्र के 4 पंचायतों कृष्णपाली, भिटौली, कशिला पचबेनीया एवं सरना के प्रभाव में थे। इसी दौरान महिपलवा सीमा से देवरिया सीमा तक सड़क का मिट्टी करण योजना, प्रखंड परिसर में मनरेगा भवन का निर्माण, पंचायत राज कशिला पचवेनिया में ग्राम बभनौली में केदार चौधरी के खेत से मुख्य सड़क तक मिट्टी कारण एवं ईंटकरण का निर्माण और प्रभाकर पांडेय के घर से रमजान मियां के घर तक सड़क का ईंटकरण एवं मिट्टी करण के नाम पर बिना मापीपुस्त के लगभग छह लाख रुपये का अवैध निकासी कर लिया गया है और इसके बाद भी पीआरएस सुधीर कुमार भारती द्वारा अपने स्थानांतरण के महीनों बाद अवैध रूप से जबरन प्रखंड विकास पदाधिकारी दरौली के आवास पर रहते हुए एक तो अपने द्वारा किए गए अवैध निकासी के मामले की जांच को प्रभावित कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रखंड में कार्यरत कर्मियों एवं पदाधिकारियों के साथ लगातार दुर्व्यवहार करने की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जानकारी हो कि विगत गुरुवार को पूर्व पीआरएस सुधीर कुमार भारती के द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में घुसकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी। पीआरएस भारती का अब तक का कार्यकाल हमेशा ही विवादित रहा है। वहीं पूर्व पीआरएस सुधीर कुमार भारती का कहना है कि पीओ द्वारा लगाया जा रहा गबन का आरोप बेबुनियाद है।
शराब सहित छह धंधेबाज गिरफ्तार, तीन कार व तीन बाइक जब्त
परवेज़ अख्तर/सिवान:- रविवार को जिले के पांच प्रखंडों में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब छह धंधेबाज सहित तीन कार और एक बाइक को जब्त किया। वहीं एक अन्य पूर्व के शराब से जुड़े मामले में पुलिस ने फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जब्त शराब में भगवानपुर से 15 कॉर्टन, बड़हरिया से 6 कॉर्टन , पचरुखी प्रखंड से एक बाइक की डिक्की से 36 बोतल शराब, चीनी मिल समीप एक कार से 1 कॉर्टन शराब और मैरवा में फ्रूटी शराब जब्त किए गए। शराब के धंधेबाजों के खिलाफ एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई से शराब के धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं तेज बारिश में चे¨कग कम होने का फायदा उठाकर धंधेबाजों ने शराब को बिक्री के लिए लाया था। जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाने की पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के समीप पिपरा उपवितरणी नहर के किनारे बउधा ब्रह्मस्थान के पास जाते हुए एक कार को जब्त किया। छापामारी का नेतृत्व कर रहे एसआई शैलेंद्र राय ने बताया कि गुप्त सूचना पर तेज गति से जा रही कार को रोकर जांच की गई जिसमें कार के अंदर रखे 15 पेटी अंग्रजी शराब बरामद किया गया। इसमें 135 लीटर बरामद हुए। शराब समेत कार को जब्त कर लिया गया तथा कार में सवार एक अन्य व्यक्ति तथा चालक समेत गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जगदीशपुर गांव के समीप नहर से हो कर गुजरती दिल्ली नंबर की कार को सादे लिवास में अधिकारी ने ओवरटेक कर बरामद किया गया। कार चालक सारण जिले के सहाजितपुर थाना के सिसई गांव का मुन्ना साह एवं जनता बाजार थाना क्षेत्र के मनगौली का गुड्डू महतो को ऑन स्पार्ट गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया बरामद शराब में 180 एमएल का 11 पेटी एवं 375 एमएल का चार कार्टन आफिसर्स च्यायस ब्लू नामक शराब है। उन्होंने बताया गिरफ्तार मुन्ना ¨सह सारण जिले के सहाजितपुर थाने में एक ट्रक शराब बरामदगी के मामले में नामजद है। वहीं दूसरी ओर बड़हरिया थाने की पुलिस ने रविवार को वाहन जांच अभियान में आधा दर्जन दो पहिया वाहन को जब्त किया। इसी दौरान मारुति कार (बीआर 27 जे 7996) को रोक कर पुलिस ने चेकिंग किया तो कार के पिछले सीट पर रखे 6 कॉर्टन शराब बरामद किया।
पुलिस गाड़ी को रोकने का इशारा की तो गाड़ी चालक और एक शराब धंधेबाज गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस कार और शराब को जब्त कर थाना लाई। पुलिस ने अज्ञात वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए गाड़ी की जांच हेतु डीटीओ को भेज दिया। सअनि विपिन कुमार महतो ने बताया कि पुलिस चालक एवं शराब धंधेबाज की पहचान के लिए जुटी हुई है। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तार कर ली जाएगी। वहीं पचरुखी पुलिस ने नाटकीय ढंग से सादे लिबास में पचरुखी चीनी मिल के उत्तर छापेमारी कर 180 एमएल के 36 पीस शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
बसपा का जिला सम्मेलन, तैयारी पर चर्चा
परवेज़ अख्तर/सिवान:- सिवान परिषदन में बसपा कार्यकर्ताओं का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बाल्मीकि प्रसाद ने की। बैठक में मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश प्रभारी पंकज कुमार सहनी तथा विशिष्ट अतिथि सारण जोन प्रभारी राजकुमार राम उपस्थित थे। बैठक में संगठन की मजबूती तथा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में द्वारिका प्रसाद राम, विमलेश कुमार राम, जफर अली, कन्हैया राम, इफ्तेखार आलम, मनीर आलम, संजय कुमार राम, वीरेंद्र सिंह, लखन मांझी, संयोग कुमार, प्रो. त्रिलोकी प्रसाद, सुधाकर सुमन, संजय राम, राम आसरे राम, प्रिंस प्रसाद, गोविंद कुमार, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।