परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा में प्रशासन में ने सोमवार को अतिक्रमणकारियों को अपनी ताकत का एहसास करा दिया। अतिक्रमण हटाने के लिए लाव लश्कर के साथ अधिकारियों ने सड़क के दोनों किनारे स्थित नाले पर किए गए अवैध कब्जा को हटा दिया। इसदौरान कई जगहों पर विरोध का सामना भी करना पड़ा। अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर दिनभर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिक्रमण हटाने की योजना दो महीने पहले ही बनाई गई थी, जिसको लेकर व्यवसायियों और नगर वासियों के साथ नगर पंचायत और जिला प्रशासन के कई अधिकारियों ने बैठक कर समस्या के समाधान के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इसके बाद लाउडस्पीकर से लगातार कई दिनों तक अतिक्रमण हटा लेने की सूचना प्रसारित की गई थी। इसके पहले भी कई बार नगर पंचायत और अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने इस बार भी अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद थे। उन्हें उम्मीद थी कि इस बार भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाएगी। अतिक्रमण हटाने के लिए 23 जुलाई की तिथि निर्धारित थी। इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक अनुमंडल पदाधिकारी काफी संख्या में सशस्त्र बल के साथ सोमवार को मैरवा पहुंच गए। उधर अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी ट्रैक्टर समेत कई अन्य वाहन की व्यवस्था नगर पंचायत ने की थी। मैरवा के अलावा गुठनी, दरौली, नौतन, जीरादेई की पुलिस को भी बुला लिया गया था। मझौली रोड में नगर पंचायत सीमा से अतिक्रमण हटाना शुरू किया गया।
मैरवा में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन को करना पड़ा विरोध का सामना
नौतन थाना प्रभारी का वेतन काटने का आदेश
परवेज अख्तर/सिवान : सर्विस रिपोर्ट नहीं दिए जाने से जुड़े मामले में सुनवाई करते हुए एसीजेएम प्रथम धीरेंद्र कुमार मिश्रा की अदालत ने नौतन थाना प्रभारी का वेतन काटने का आदेश दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत के आदेश के बाद भी थाना प्रभारी द्वारा सर्विस रिपोर्ट नहीं दिए जाने तथा अदालत का आदेश का अनुपालन नहीं करने पर उनके वेतन के मद से तीन हजार रुपये काटने का आदेश अदालत ने पारित किया है। अदालत ने संबंधित आदेश की प्रति पुलिस कप्तान को भी प्रेषित किए जाने का निर्देश दिया है।
प्रेमी युगल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गई एक युवती का अपहरण 15 दिन पूर्व गांव के ही एक युवक द्वारा शादी की नीयत से कर लिया गया था। इस मामले में युवती के पिता ने चौकी हसन शाह टोला निवासी हजरत अली को आरोपित किया था। कांड के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक संजीव कुमार रंजन ने गुप्त सूचना के आधार पर नाटकीय ढंग से तरवारा बाजार स्थित इंदिरा चौक से कहीं जाने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि अपहृत युवती का उस युवक से करीब चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अपहरणकर्ता दो बच्चों का पिता है। एक योजना के तहत 15 दिन पहले दोनों घर से फरार होने के बाद गोपालगंज जिले के बखरी गांव में अपहरणकर्ता के घर चले गए जहां से दोनों कहीं और भागने के लिए तरवारा बाजार पहुंचे थे जिसकी सूचना हरजत अली की पत्नी रब्या खातून के भाई ने स्थानीय थाना को दी, इसकी सूचना पर पुलिस ने नाटकीय ढंग से तरवारा बाजार से गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि हरजत अली की शादी 31 दिसंबर 2015 को रब्या खातून के साथ हुई थी जिससे दो पुत्री क्रमशः तीन वर्षीय हसीना बेगम तथा सात माह की शाहिस्ता परवीन है।
ट्रक पलटने के मामले में प्राथमिकी
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर रविवार को मांस से भरे ट्रक के पलट जाने के मामले में स्थानीय थाना में ट्रक मालिक ट्रक चालक पर अवैध रूप से मांग तस्करी के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। मांस को थानाध्यक्ष ललन कुमार ने अपने खर्चे से ठिकाने लगाया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि पशु मांस की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है, जिसको लेकर एक टीम का गठन करते हुए छापेमारी कर तस्करी करने वाले व्यक्तियों को पहचान करते हुए गिरफ्तार की जाएगी।
पिकअप ने तीन महिला समेत चार को रौंदा, दो की मौत
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा उत्तर टोला में सोमवार की सुबह सिवान की तरफ आ रहे एक पिकअप के चालक ने दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान मॉर्निंग वाक पर निकली तीन महिला समेत चार लोगों को रौंद दिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो अन्य महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया। मृतकों में ओरमा गांव के उत्तर टोला के सुभाष प्रसाद उर्फ ललन प्रसाद और इसी गांव की मंजू देवी शामिल हैं। जबकि घायलों की पहचान कुमारी देवी तथा उसकी पुत्री सरोज देवी के तौर पर हुई है। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारीगण घटना स्थल पर पहुंचे। यहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर मुआवजा की मांग की, इसके बाद बीडीओ ने मृतकों को तत्काल चार-चार लाख रुपये मुआवजा के तौर पर देने की घोषणा की। घटना के बाद उत्तर टोला में कोहराम मचा हुआ है।
बंगाल के युवक को चलती ट्रेन से सिवान में फेंका
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जंक्शन समीप एक युवक को जीआरपी ने रेलवे ट्रैक समीप से गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक के सिर में गंभीर रूप से चोट लगी है। घायल युवक पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के कुलुथ गांव निवासी मेराज काजी बताया जाता है। घायल ने बेहोशी की हालत में बताया कि किसी तरह से बताया कि उसके पास से अपराधियों ने लूटपाट कर पांच हजार रुपये लूट लिए और विरोध करने पर ट्रेन से धक्का दे दिया। घायल ने बताया कि वह गोरखपुर में ब्रेड कंपनी में काम करता है और छुट्टी पर पूर्वांचल एक्सप्रेस में सवार होकर अपने घर जा रहा था। तभी अपराधियों ने उससे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने उसे ट्रेन से धक्का दे दिया। युवक के सिर में और हाथ में गंभीर चोट है। वहीं इस मामले में जीआरपी ने अपनी अनभिज्ञता जताई।
छेडखानी को ले दो गांवों में तनाव, सड़क जाम कर प्रदर्शन
परवेज अख्तरसिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की स्कूली छात्राओं के साथ लकड़ीनबीगंज और बसंतपुर थाना की सीमा पर अवस्थित मदारपुर पोखरा मशान माई समीप कुछ शरारती लड़कों द्वारा छेड़खानी किए जाने के बाद दो गांव के लोगों में तनाव हो गया और लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस हंगामे में शरारती तत्वों द्वारा तीन बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बसंतपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। आक्रोशितों ने एनएच को घंटों जाम कर प्रदर्शन भी किया। इधर घटना की सूचना मिलते ही दोनों प्रखंडों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया। वहीं स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस ने कैंप जारी रखा था। बताया जाता है कि बसंतपुर और लकड़ीनबीगंज थाना की सीमा पर अवस्थित मदारपुर पोखरा मशान माई के पास कुछ मनचलों द्वारा स्कूल आने-जाने के समय छात्राओं से रोजाना छेड़खानी की जाती थी। इससे तंग आकर इसकी शिकायत छात्राओं द्वारा अपने अभिभावकों से की गई। अभिभावकों द्वारा मनचलों के अभिभावकों से शिकायत की गई, लेकिन शिकायत के बावजूद छेड़खानी को बंद नहीं किया गया। रविवार को सूर्यपुरा के कुछ लोगों ने नबीगंज थाना पहुंच कर इसकी शिकायत की, इसके बाद मदारपुर के मनचलों ने सूर्यपुरा के लोगों से मारपीट की। इसके बाद दोनों गांवों में तनाव हो गया। इसी क्रम में सूर्यपुरा निवासी सीताराम सिंह अपनी बाइक से बालू खरीदने जा रहे थे तभी कुछ शरारती तत्वों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें घायल कर दिया तथा उनकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने अपनी क्षतिग्रस्त बाइक दिखाते हुए बताया कि 9000 नकद भी छीन लिया गया है। इसके बाद सूर्यपुरा निवासी महराणा सिंह तथा धन्नी सेठ की भी बाइक को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान ग्रामीण नीरज सिंह, प्रदीप सिंह और अशोक राय घायल हो गए। घटना से आक्रोशित सूर्यपुरा के सैकड़ों लोगों ने न्याय की मांगों को लेकर एनएच 101 को जाम कर दिया,वहीं 500 गज की दूरी पर मदारपुर वाले भी एनएच पर जमे थे। सड़क जाम से घंटों आवागमन बाधित रहा है और लोग परेशान रहे। इसकी सूचना जैसे ही बसंतपुर तथा नबीगंज थाने को मिली पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन ग्रामीणों के आगे पुलिस मौन रही। इधर एनएच के दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियों की कतार लग गई। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार, नवीगंज ओपी प्रभारी रवींद्र पाल घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। सूर्यपुरा के घायल नीरज कुमार सिंह तथा प्रदीप सिंह का इलाज बसंतपुर पीएचसी में किया गया। खबर प्रेषण तक पुलिस घायलों का बयान दर्ज रही थी। मौके पर लोगों को समझाने में संजय तिवारी, मनोज पटेल,रुपेश सिंह, धनधन तिवारी, अरुण सिंह आदि मौजूद थे। इधर गांव में तनाव को देखते हुए दोनों थानों के पुलिस पदाधिकारियों को वहां तैनात कर दिया गया है।
नदी में डूबा वृद्ध, परिजनों में मचा कोहराम
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना के पचबेनिया गांव के सरयू नदी में रविवार की संध्या एक 65 वर्षीय वृद्ध डूब गया जिसकी तलाशी देर शाम तक जारी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार पचबेनिया निवासी प्रेम चौहान (65) अपना खेत में घूमने के लिए गए थे तभी अचानक उसका पैर नदी में फिसल गया और नदी में डूब गया। डूबने के क्रम में वृद्ध ने हल्ला किया, लेकिन उसे बचाने के लिए कोई नहीं पहुंचा। नदी का पानी तेज रफ्तार से बहने के कारण वह बहकर दूर चला गया। अभी तक कोई अता-पता नहीं चल रहा सका है। वृद्ध की डूबने की सूचना कशिला पचबेनिया पंचायत की मुखिया किरण कुमारी ने असांव पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद असांव थाना के एएसआई शत्रुघ्न सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए है। मुखिया ने बताई कि पानी का तेजधार होने के कारण नदी में डर से कोई नहीं घुस रहा है। इसकी सूचना गोताखोर को दी गई है। नदी में डूबे हुए वृद्ध को देखने के लिए सैकड़ों संख्या में नदी के किनारे भीड़ उमड़ पड़ी। इस घटना को ले परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।