25.2 C
Siwān
Monday, September 15, 2025
Home Blog Page 3610

मैरवा में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन को करना पड़ा विरोध का सामना

0
atikarman

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के ​मैरवा में प्रशासन में ने सोमवार को अतिक्रमणकारियों को अपनी ताकत का एहसास करा दिया। अतिक्रमण हटाने के लिए लाव लश्कर के साथ अधिकारियों ने सड़क के दोनों किनारे स्थित नाले पर किए गए अवैध कब्जा को हटा दिया। इसदौरान कई जगहों पर विरोध का सामना भी करना पड़ा। अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर दिनभर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिक्रमण हटाने की योजना दो महीने पहले ही बनाई गई थी, जिसको लेकर व्यवसायियों और नगर वासियों के साथ नगर पंचायत और जिला प्रशासन के कई अधिकारियों ने बैठक कर समस्या के समाधान के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इसके बाद लाउडस्पीकर से लगातार कई दिनों तक अतिक्रमण हटा लेने की सूचना प्रसारित की गई थी।maiwa me atikarman इसके पहले भी कई बार नगर पंचायत और अंचलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने इस बार भी अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद थे। उन्हें उम्मीद थी कि इस बार भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाएगी। अतिक्रमण हटाने के लिए 23 जुलाई की तिथि निर्धारित थी। इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक अनुमंडल पदाधिकारी काफी संख्या में सशस्त्र बल के साथ सोमवार को मैरवा पहुंच गए। उधर अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी ट्रैक्टर समेत कई अन्य वाहन की व्यवस्था नगर पंचायत ने की थी। मैरवा के अलावा गुठनी, दरौली, नौतन, जीरादेई की पुलिस को भी बुला लिया गया था। मझौली रोड में नगर पंचायत सीमा से अतिक्रमण हटाना शुरू किया गया। ​mairwa siwan atikarman

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन थाना प्रभारी का वेतन काटने का आदेश

0
police

परवेज अख्तर/सिवान : सर्विस रिपोर्ट नहीं दिए जाने से जुड़े मामले में सुनवाई करते हुए एसीजेएम प्रथम धीरेंद्र कुमार मिश्रा की अदालत ने नौतन थाना प्रभारी का वेतन काटने का आदेश दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत के आदेश के बाद भी थाना प्रभारी द्वारा सर्विस रिपोर्ट नहीं दिए जाने तथा अदालत का आदेश का अनुपालन नहीं करने पर उनके वेतन के मद से तीन हजार रुपये काटने का आदेश अदालत ने पारित किया है। अदालत ने संबंधित आदेश की प्रति पुलिस कप्तान को भी प्रेषित किए जाने का निर्देश दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रेमी युगल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
arrest

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गई एक युवती का अपहरण 15 दिन पूर्व गांव के ही एक युवक द्वारा शादी की नीयत से कर लिया गया था। इस मामले में युवती के पिता ने चौकी हसन शाह टोला निवासी हजरत अली को आरोपित किया था। कांड के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक संजीव कुमार रंजन ने गुप्त सूचना के आधार पर नाटकीय ढंग से तरवारा बाजार स्थित इंदिरा चौक से कहीं जाने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि अपहृत युवती का उस युवक से करीब चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अपहरणकर्ता दो बच्चों का पिता है। एक योजना के तहत 15 दिन पहले दोनों घर से फरार होने के बाद गोपालगंज जिले के बखरी गांव में अपहरणकर्ता के घर चले गए जहां से दोनों कहीं और भागने के लिए तरवारा बाजार पहुंचे थे जिसकी सूचना हरजत अली की पत्नी रब्या खातून के भाई ने स्थानीय थाना को दी, इसकी सूचना पर पुलिस ने नाटकीय ढंग से तरवारा बाजार से गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि हरजत अली की शादी 31 दिसंबर 2015 को रब्या खातून के साथ हुई थी जिससे दो पुत्री क्रमशः तीन वर्षीय हसीना बेगम तथा सात माह की शाहिस्ता परवीन है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​ट्रक पलटने के मामले में प्राथमिकी

0
truck palti

​परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर रविवार को मांस से भरे ट्रक के पलट जाने के मामले में स्थानीय थाना में ट्रक मालिक ट्रक चालक पर अवैध रूप से मांग तस्करी के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। मांस को थानाध्यक्ष ललन कुमार ने अपने खर्चे से ठिकाने लगाया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि पशु मांस की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है, जिसको लेकर एक टीम का गठन करते हुए छापेमारी कर तस्करी करने वाले व्यक्तियों को पहचान करते हुए गिरफ्तार की जाएगी।​

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पिकअप ने तीन महिला समेत चार को रौंदा, दो की मौत

0
rote parijan

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरमा उत्तर टोला में सोमवार की सुबह सिवान की तरफ आ रहे एक पिकअप के चालक ने दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान मॉर्निंग वाक पर निकली तीन महिला समेत चार लोगों को रौंद दिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो अन्य महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया। मृतकों में ओरमा गांव के उत्तर टोला के सुभाष प्रसाद उर्फ ललन प्रसाद और इसी गांव की मंजू देवी शामिल हैं। जबकि घायलों की पहचान कुमारी देवी तथा उसकी पुत्री सरोज देवी के तौर पर हुई है। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारीगण घटना स्थल पर पहुंचे। यहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर मुआवजा की मांग की, इसके बाद बीडीओ ने मृतकों को तत्काल चार-चार लाख रुपये मुआवजा के तौर पर देने की घोषणा की। घटना के बाद उत्तर टोला में कोहराम मचा हुआ है। parijan ka ghar

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बंगाल के युवक को चलती ट्रेन से सिवान में फेंका

0
bangal ka yuvak

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जंक्शन समीप एक युवक को जीआरपी ने रेलवे ट्रैक समीप से गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल युवक के सिर में गंभीर रूप से चोट लगी है। घायल युवक पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के कुलुथ गांव निवासी मेराज काजी बताया जाता है। घायल ने बेहोशी की हालत में बताया कि किसी तरह से बताया कि उसके पास से अपराधियों ने लूटपाट कर पांच हजार रुपये लूट लिए और विरोध करने पर ट्रेन से धक्का दे दिया। घायल ने बताया कि वह गोरखपुर में ब्रेड कंपनी में काम करता है और छुट्टी पर पूर्वांचल एक्सप्रेस में सवार होकर अपने घर जा रहा था। तभी अपराधियों ने उससे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने उसे ट्रेन से धक्का दे दिया। युवक के सिर में और हाथ में गंभीर चोट है। वहीं इस मामले में जीआरपी ने अपनी अनभिज्ञता जताई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रिजवान पर चले देशद्रोह का मुकदमा : श्याम बहादुर सिंह

1
vidhayak syam bahadur

एसडीओ के निर्देश पर रिजवान समेत 100 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर

बड़हरिया में किया गया राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

प्राथमिकी में जिक्र करना भूल गए कांड के सूचक

परवेज़ अख्तर/सीवान:- सदर एसडीओ के अमन समीर के निर्देश के आलोक में बड़हरिया बीडीओ सह प्रभारी सीओ अशोक कुमार के लिखित आवेदन पर स्थानीय थाना में थाना कांड संख्या 230/18 दर्ज कराई गई है। जिसमे कांग्रेस नेता रिज़वान व 100 अज्ञात प्राथमिकी अभियुक्त बनाये गए है। जबकि इस मामले में 100 अज्ञात भी है जिनका सबूत पुलिस वायरल वीडियो फुटेज व प्राप्त फ़ोटो से करेगी। बतादें की सदर एसडीओ अमन समीर ने नेता रिजवान अहमद व उनके अज्ञात कार्यकर्ताओं पर बिना अनुमति के जुलुस निकालने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उधर प्राथमिकी का इल्जाम जदयू के स्थानीय विधायक श्याम बहादुर सिंह को नेता रिज़वान लगा रहे है। नेता रिज़वान का कहना है की मेरे विरुद्ध प्राथमिकी एक साजिश है। वही आरोप के दौर से गुजर रहे विधायक श्याम बहादुर सिंह का कहना है की मेरा नाम लेकर “रिज़वान” मशहूर होने के लिए हाइट्रेक ड्रामा रच रहा है। जबकि उसकी मशहूर होने का हाईटेक ड्रामा बिल्कुल गलत है। श्री सिंह ने दुसरी कहा की जिसके पास जनाधार हो वही नेता है। उन्होंने कहा की रिज़वान एक दलबदलू नेता है। उनके करतूत को बड़हरिया की भोली -भाली जनता सब कुछ जानती है।जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा की नेता रिज़वान ने अर्धनग्न प्रदर्शन के दौरान रास्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है।congress perdarsan रिज़वान ने रास्ट्रीय ध्वज नुमा बैनर बनाकर अपने हाथ में लिए खुलेआम अर्धनग्न प्रदर्शन किया। और स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने कहा की प्रदर्शन में राष्ट्रीय ध्वज का प्रयोग तब किया जाता है की जब लोकतान्त्रिक व्यवस्था पर संकट हो अथवा संवैधानिक संकट हो परन्तु ऐसी मांगो में उग्र प्रदर्शन करते समय रास्ट्रीय ध्वज का प्रयोग करना निश्चित तौर से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है। ऐसी कृत्यों की प्रशासनिक जाँच होनी चाहिये। उन्होंने कहा की हम भारत वासियों को धरना प्रदर्शन करना मौलिक अधिकार में शामिल है इसका मतलब ये नही हुआ की रास्ट्रीय ध्वज का अपमान करें। उन्होंने कहा की अगर प्रशासन अपने द्वारा की गई प्राथमिकी के धारा में संशोधित नही करती है तो मैं रास्ट्रीय ध्वज के सम्मान में मर मिटने को तैयार हूँ। और यह मुद्दा बिहार विधान सभा में उठाऊँगा। बहरहाल चाहे जो हो प्राथमिकी के बाद से पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है। तथा प्राप्त फ़ोटो व वायरल विडिओ फुटेज के आधार पर अज्ञात की पहचान करने में जुटी हुई है। इस बाबत थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा की प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। प्राप्त विडिओ फुटेज से अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद उन्हें भी वरीय पुलिस पदाधिकारी के सुपरविजन के बाद केस में उनका भी नाम जोड़ा जायेगा। वही दर्ज कांड के सूचक बीडीओ सह प्रभारी सीओ अशोक कुमार ने कहा की एसडीओ अमन समीर के निर्देश के अनुपालन में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा की दर्ज कांड के आरोपित रिज़वान को एसडीओ सीवान द्वारा प्रदर्शन की अनुमति नही दी गई थी।और मैंने भी उन्हें प्रदर्शन करने से मना भी किया था इसके बावजूद उन्होंने बड़हरिया-जामों मुख्य सड़क की जर्जरता को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया था जो कानून के खिलाफ है। उन्होंने ने कहा की किसी भी जूलूस या प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है। लेकिन उन्होंने कानून का अनुपालन नही किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तपन राम हत्याकांड : बसपा की टीम ने हबीबपुर पहुंच पीड़ित परिवार को दी सांत्वना

0
neta

परवेज अख्तर/सिवान : बड़हरिया थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में बुधवार रात्रि दबंगों द्वारा गांव के ही तपन राम की हत्याकांड मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की टीम हबीबपुर पहुंच कर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर बसपा के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश महासचिव द्वारिका प्रसाद ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही। उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से शोकाकुल परिजनों की सुरक्षा एवं न्याय दिलाने की मांग की। जिलाध्यक्ष बाल्मीकि प्रसाद गुप्ता ने प्रशासन से आरोपितों को हर हाल में गिरफ्तार करने की मांग की तथा स्पीडी ट्रायल चला कर जल्द से जल्द सजा दिलवाए। जिलाध्यक्ष ने सरकार से शोक संतप्त परिवार को मुआवजा दिलाने की भी मांग की। टीम में जिला प्रभारी विमलेश कुमार, बसपा के मीडिया प्रभारी इम्तेखार आलम,चंद्रशेखर बौद्ध, संतोष बौद्ध समेत कई बसपा कार्यकर्ता मौजूद थे। ज्ञात हो कि हबीबपुर गांव में बुधवार की रात्रि तपन राम (60) की हत्या कचरा भरा पानीयुक्त पॉलीथिन फेंकने का विरोध करने पर लाठी-डंडा से पीट-पीटकर कर दी थी। इस घटना को लेकर मृतक तपन राम के बड़े पुत्र हरेंद्र राम के बयान पर प्राथमिकी कांड सं. 227/18 दर्ज कराई गई है जिसमें 13 लोगों को आरोपित किया गया है जिसमें फतेह वारिस उर्फ सुकट, सद्दाम हुसैन, हजरत अली, वसीम अंसारी, सीबू अंसारी, दिलशाद उर्फ बबलू, गोल्डेन अंसारी, रहमत मियां, बबलू अंसारी, दुदुल मियां, अनवर अली,हफिजुल्लाह अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि शनिवार को फुलजहां खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छेडखानी को ले दो गांवों में तनाव, सड़क जाम कर प्रदर्शन

0
perdarsan

परवेज अख्तरसिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की स्कूली छात्राओं के साथ लकड़ीनबीगंज और बसंतपुर थाना की सीमा पर अवस्थित मदारपुर पोखरा मशान माई समीप कुछ शरारती लड़कों द्वारा छेड़खानी किए जाने के बाद दो गांव के लोगों में तनाव हो गया और लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस हंगामे में शरारती तत्वों द्वारा तीन बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बसंतपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। आक्रोशितों ने एनएच को घंटों जाम कर प्रदर्शन भी किया। इधर घटना की सूचना मिलते ही दोनों प्रखंडों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया। वहीं स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस ने कैंप जारी रखा था। बताया जाता है कि बसंतपुर और लकड़ीनबीगंज थाना की सीमा पर अवस्थित मदारपुर पोखरा मशान माई के पास कुछ मनचलों द्वारा स्कूल आने-जाने के समय छात्राओं से रोजाना छेड़खानी की जाती थी। इससे तंग आकर इसकी शिकायत छात्राओं द्वारा अपने अभिभावकों से की गई। अभिभावकों द्वारा मनचलों के अभिभावकों से शिकायत की गई, लेकिन शिकायत के बावजूद छेड़खानी को बंद नहीं किया गया। रविवार को सूर्यपुरा के कुछ लोगों ने नबीगंज थाना पहुंच कर इसकी शिकायत की, इसके बाद मदारपुर के मनचलों ने सूर्यपुरा के लोगों से मारपीट की। इसके बाद दोनों गांवों में तनाव हो गया। इसी क्रम में सूर्यपुरा निवासी सीताराम सिंह अपनी बाइक से बालू खरीदने जा रहे थे तभी कुछ शरारती तत्वों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें घायल कर दिया तथा उनकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने अपनी क्षतिग्रस्त बाइक दिखाते हुए बताया कि 9000 नकद भी छीन लिया गया है। इसके बाद सूर्यपुरा निवासी महराणा सिंह तथा धन्नी सेठ की भी बाइक को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान ग्रामीण नीरज सिंह, प्रदीप सिंह और अशोक राय घायल हो गए। घटना से आक्रोशित सूर्यपुरा के सैकड़ों लोगों ने न्याय की मांगों को लेकर एनएच 101 को जाम कर दिया,वहीं 500 गज की दूरी पर मदारपुर वाले भी एनएच पर जमे थे। सड़क जाम से घंटों आवागमन बाधित रहा है और लोग परेशान रहे। इसकी सूचना जैसे ही बसंतपुर तथा नबीगंज थाने को मिली पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन ग्रामीणों के आगे पुलिस मौन रही। इधर एनएच के दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियों की कतार लग गई। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार, नवीगंज ओपी प्रभारी रवींद्र पाल घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। सूर्यपुरा के घायल नीरज कुमार सिंह तथा प्रदीप सिंह का इलाज बसंतपुर पीएचसी में किया गया। खबर प्रेषण तक पुलिस घायलों का बयान दर्ज रही थी। मौके पर लोगों को समझाने में संजय तिवारी, मनोज पटेल,रुपेश सिंह, धनधन तिवारी, अरुण सिंह आदि मौजूद थे। इधर गांव में तनाव को देखते हुए दोनों थानों के पुलिस पदाधिकारियों को वहां तैनात कर दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नदी में डूबा वृद्ध, परिजनों में मचा कोहराम

0
nadi me duba

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना के पचबेनिया गांव के सरयू नदी में रविवार की संध्या एक 65 वर्षीय वृद्ध डूब गया जिसकी तलाशी देर शाम तक जारी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार पचबेनिया निवासी प्रेम चौहान (65) अपना खेत में घूमने के लिए गए थे तभी अचानक उसका पैर नदी में फिसल गया और नदी में डूब गया। डूबने के क्रम में वृद्ध ने हल्ला किया, लेकिन उसे बचाने के लिए कोई नहीं पहुंचा। नदी का पानी तेज रफ्तार से बहने के कारण वह बहकर दूर चला गया। अभी तक कोई अता-पता नहीं चल रहा सका है। वृद्ध की डूबने की सूचना कशिला पचबेनिया पंचायत की मुखिया किरण कुमारी ने असांव पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद असांव थाना के एएसआई शत्रुघ्न सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए है। मुखिया ने बताई कि पानी का तेजधार होने के कारण नदी में डर से कोई नहीं घुस रहा है। इसकी सूचना गोताखोर को दी गई है। नदी में डूबे हुए वृद्ध को देखने के लिए सैकड़ों संख्या में नदी के किनारे भीड़ उमड़ पड़ी। इस घटना को ले परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!