परवेज अख्तर/सिवान :- उत्पाद विभाग ने मंगलवार की रात रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर मोड़ समीप चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की। इसी क्रम में एक आॅटो जो यूपी के बलिया से नरहन की तरफ आ रही थी अचानक उसके चालक ने गाड़ी को बीच सड़क ही रोक दिया और फरार हो गया। गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो उसमें से 306 बोतल देसी शराब पाया गया। वहीं आॅटो को जब्त कर लिया गया। जब्त शराब की कीमत 36 हजार के करीब बताई जाती है। मामले में उत्पाद विभाग के निरीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि उत्पाद टीम ने मंगलवार की रात रधुनाथपुर के राजपुर मोड़ चेक पोस्ट पर शराब को लेकर वाहन तलाशी ली इसी क्रम में एक आॅटो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। टेंपो की जब तलाशी ली गई तो उसमें से 306 बोतल शराब पाया गया। टेंपो चालक का पता लगाया जा रहा है। छापेमारी टीम में उत्पाद निरीक्षक जनादेश प्रसाद, अवर निरीक्षक चंद्रमणि सहित उत्पाद बल शामिल थे।
अभी-अभी : अपराधियों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली, दहशत
परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के डोमडीह-सेवतापुर गांव के बीच बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से हथियार का भय दिखा कर लूट का प्रयास किया तथा विफल होने पर अपराधियों ने संचालक को गोली मर कर घायल कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद एक बाइक सवार दो अपराधी भागने में सफल रहे। घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल कायम है। घायल संचालक जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सिरिसिया गाँव निवासी मुंद्रिका यादव के पुत्र अजय चौधरी है। जो बाइक से बुधवार की शाम मैरवा से अपने घर लौट रहा था की तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उससे लूट का प्रयास किया लूट में असफल होने पर अपराधियों ने उसके शरीर पर फायरिंग दी। अजय चौधरी को दाहिना बांह में गोली लगा है। घटना की सुचना पा कर आस-पास के लोगों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल संचालक को जीरादेई के पूर्व प्रत्यासी सह समाज सेवी श्री निवास यादव अपनी निजी गाड़ी से इलाज हेतु सदर अस्पताल लेकर आये। जहाँ घायल का इलाज चल रहा है। घायल व्यक्ति मैरवा स्थित बैंक से 1 लाख 43 हजार रुपया लेकर घर लौट रहे थे तभी मैरवा की ओर से ओवरटेक कर बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अनजाम दिया। उधर सुचना पाकर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुँच कर घायल व्यक्ति से घटना की तहकीकात में जुट गयी है। वही सूचना पाकर एएसपी कांतेश मिश्रा सदर अस्पताल पहुंचे तथा गोली के शिकार सीएसपी संचालक से पुछताछ की घायल का फर्दबयान नगर थाना में तैनात महिला और निरीक्षकअफसा परवीन ने लिया फर्दबयान की कॉपी सम्बंधित थाना को भेज दी गयी।
ऋण माफी व सूखा ग्रस्त की मांग को ले राजद का धरना
परवेज अख्तर/सिवान : किसानों की ऋण माफी तथा प्रदेश को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग को ले राजद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को समाहरणालय पर धरना दिया। धरना की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने की। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि बिहार के किसान जो ऋण लेकर खेती करता है मौसम की मार, नकली खाद-बीज के प्रयोग तथा उसकी उपज के लिए उपयुक्त बाजार नहीं मिलने के कारण उसकी मेहनत तथा उपज का लागत नहीं मिलने के कारण प्रतिवर्ष घाटा उठाते हैं जिसके कारण तनाव में रहते हैं। वह सरकारी ऋण
चुकाने में असमर्थ हैं तथा बार-बार आत्महत्या की बात सोचते हैं। हमलोगों की सरकार से मांग है कि किसानों की ऋण माफ किया जाए तथा इस वर्ष मानसून नहीं होने से बिहार सूखा की स्थिति में है इस कारण बिहार को सूखाग्रस्त घोषित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों के हित में हमारी मांगों को नहीं मानने पर हम सड़क पर उतरने तथा लोकतांत्रिक तरीके से सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। वहीं पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद ने सरकार को किसान विरोधी बताया। धरना की समाप्ति के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने राज्य की गिरती विधि-व्यवस्था तथा व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जेपी चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। धरने को लीलावती गिरि, कृष्णा देवी, रेनु सिंह, रश्मी कुमारी, सुरेंद्र पांडेय, ओसिहर यादव, उमेश कुमार,चंद्रमा प्रसाद, मो. फजलुद्दीन, लड्डन खान, संजय कुशवाहा, अशोक राय, अरविंद गुप्ता, हरिश्चंद्र जायसवाल, अजय चौहान, हरेंद्र सिंह पटेल,एहतेशामुल हक सिद्दीकी, अजय जायसवाल गुड्डू, रंजीत यादव,विजय जायसवाल आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर कमलेश बैठा, रामदेव राम, ओमप्रकाश यादव, अवधेश चौहान, रवींद्र यादव,अनिल यादव, लालबाबू चौधरी, भोला चौधरी, जितेंद्र सिंह, शैलेंद्र यादव,ललन यादव, परवेज आलम, अविनाश कुशवाहा, अफजल मुखिया, लक्की बाबू, अफजल इकबाल सना, शंकर प्रसाद, रेयाज अहमद आदि उपस्थित थे। धरने के दौरान मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल
को दिया गया।
हुसैनगंज थाना के पूर्व थानाध्यक्ष रामएकबाल गुप्ता पर परिवाद दायर
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना में निलंबित चौकीदार गोरख मांझी ने पुलिस पदाधिकारी सह हुसैनगंज थाना के पूर्व थानाध्यक्ष रामएकबाल गुप्ता पर शराब माफिया से संबंध को लेकर विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में 20 जुलाई को मुकदमा दाखिल किया है जिसमें आरोप लगाया है कि दूसरे जिले से अनुसंधान हेतु 19 जुलाई को आए पूर्व थानाध्यक्ष रामएकबाल गुप्ता ने उसके साथ मारपीट करते हुए जाति सूचक का प्रयोग किया। चौकीदार ने आरोप लगाया कि मारपीट करते हुए कहा कि तुम्हारे चलते मेरे शराब धंधेबाजों से संबंध की जानकारी एसपी को लग गई और मेरा स्थानांतरण दूसरे जिले में हो गया। निलंबित चौकीदार ने आरोप लगाया कि शराब धंधेबाजों के संबंध में उजागर होने के बाद उन्होंने अपने कार्यकाल 2016-17 के दौरान निलंबित कर दिया था।
कांग्रेस की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के आंदर प्रखंड के असांव स्थित अमरावती भवन में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष पं. अवधेश मिश्र ने की। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि इस शासन काल में महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा की मार लोग झेल रहे हैं। केंद्र सरकार की जीएसटी, नोटबंदी के कारण लोग काफी परेशान हैं। गरीबों को राशन-केरोसिन मिलना बंद हो गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की लहर चल रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से राहुल गांधी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस मौके पर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
तरवारा के जलालपुर गांव मे साइकिल और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की स्थिति गम्भीर
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित आश्रम और मध्य विद्यालय के बीच एसएच 73 पर साइकिल और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक एवं साइकिल चालक दोनों घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों स्थिति गंभीर बताई जाती है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के गौर गांव निवासी महंथ प्रसाद अपने घर से साइकिल से तरवारा बाजार जा रहे थे तभी तरवारा से तेज गति से जा रही बाइक पर सवार दोनों लोगों ने तेज गति होने के कारण नियंत्रण खो दियातथा साइकिल में टक्कर मार दिया जिससे बाइक एवं साइकिल चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल का इलाज चल रहा है, आवेदन मिलने पर अग्रिम क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटनाग्रत साइकिल और मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है।
लेव कराने जा रहे ट्रैक्टर सवार की मौत, दो घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मचकना गांव में मंगलवार की सुबह नहर के समीप धान की रोपनी के लिए लेव करने जा रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हुसैनगंज थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह पहुंचे और किसी तरह से ट्रैक्टर में दबे घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। मृतक की शिनाख्त मचकना गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई। जबकि घायलों में बलइपुर निवासी सह ट्रैक्टर चालक छोटू मियां तथा डब्ल्यू यादव शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर बलईपुर निवासी चालक छोटू मियां मचकना गांव निवासी मनीष कुमार के खेत लेवाही करने के लिए ट्रैक्टर लेकर आया था।
बड़हरिया डी.सी कॉलेज के प्राचार्य डकार गए 78 लाख 57 हजार 220 रुपये
कोर्ट परिवाद पत्र के आधार पर दर्ज हुई प्राथमिकी
जिले के कांग्रेस पार्टी के है चर्चित नेता आरोपित
परवेज़ अख्तर/बड़हरिया (सीवान) :- मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी सिवान न्यायालय के आदेश पर बड़हरिया थाना में बड़हरिया स्थित डी.सी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. तारिक सुजा पर प्राथमिकी लाखो रुपया गबन करने का आरोप में दर्ज कराई गई है।उक्त प्राथमिकी की सुचना थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने दी।बतादें की जिले के जीवी नगर थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव निवासी दीपक कुमार के द्वारा सी.जी.एम सिवान के न्यायालय में दायर परिवाद पत्र संख्या 1479/ 17 पर सुनवाई करने के बाद बड़हरिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार को डी.सी कॉलेज के प्राचार्य सह थाना क्षेत्र के छक्का टोला गाँव निवासी सह जी.एम. उच्य विद्यालय बड़हरिया के रिटायर्ड प्राचार्य जनाब फजलुरहमान के पुत्र प्रो. तारिक़ सूजा पर उक्त कॉलेज के लाखो रुपया गबन करने को लेकर बड़हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिले के जी बी नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी पूर्व प्राचार्य सुरेश यादव के पुत्र दीपक कुमार ने प्रो.तारिक सूजा पर 24 मार्च 2013 से 31- मार्च 2017 तक कालेज में अध्य्यन कर रहे छात्रों के पोशाक राशि, छात्रवृति राशि, कॉलेज के नामांकन , फार्म शुल्क में पैसा उगाही का 78 लाख 57 हज़ार 220 रुपये के गबन कर लेने का आरोप लगाया है।इस सन्दर्भ में थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा की आगे की कारवाई वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में की जायेगी। बतादें की गबन मामले में फंसे प्रो.तारिक सुजा जिले के चर्चित कांग्रेस पार्टी के नेता है। तथा पार्टी में प्रदेश स्तर तक इनकी अच्छी पकड़ है।