25.4 C
Siwān
Monday, September 15, 2025
Home Blog Page 3612

आखिरी अल्फाज……अल्लाहो अकबर…….अल्लाहो अकबर

0

मिस्र से तालीम लेकर लौटे तो अजहरी मियां कहलाए

ताजुश्शरिया हजरत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा खां अजहरी के निधन पर शोक की लहर

परवेज़ अख्तर/सीवान:- आला हजरत खानदान में पैदा हुए ताजुश्शरिया हजरत मौलाना अख्तर रजा खां अजहरी मियां की पूरी जिंदगी मसलके आला हजरत को आगे बढ़ाने में गुजरी। आला हजरत खानदान में मजहबी तालीम हासिल करने वाले लोगों में वह बचपन से ही अव्वल रहते थे। उनकी शुमारी उर्दू, फारसी और अरबी के बड़े आलिमों में होती थी। आला हजरत मौलाना अहमद रजा खां की अनगिनत किताबों को उन्होंने उर्दू में तर्जुमा किया था। अजहरी मियां की नातिया शायरी तो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद की जाती है। वही शुक्रवार को हुजूर ताजुश्शरिया हजरत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रजा खा अजहरी के निधन पर जहां पूरा देश ग़म में डूबा हुआ है। वही दूसरी ओर उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। शनिवार को जिले के कई मस्जिदों में नमाज़ जोहर बाद जिले के कई ओलमा व सोअराओं ने उन्हें जन्नत में आला से आला मुकाम अता हो इसके लिए दुआ की गई।बतादें की उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में उनके उनके आवास पर अजहरी गेस्ट हाउस में बीमारी के कारण शुक्रवार को निधन हो गया था।इसी कड़ी में उनके निधन पर जिले के तरवारा बाजार में मदरसा जामिया बरकातिया अनवारुल उलूम के प्रागण में हेडमास्टर मौलाना हामिद रज़ा की सेदारत में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।janaja इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता अब्दुल करीम रिज़वी ने कहा की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक और सामाजिक तथा इस्लामिक जगत को उनके निधन पर अपूरणीय क्षति हुई है। अमन चैन के पैरोकार के रूप में हमने एक बड़ी शख्सियत को खो दिया है वह अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत करते रहें इस वक्त के बहुत बड़े मुजद्दिद व आलिम ए दीन हुजूर ताजुश्शरिया इस दुनिया से रुखसत होने पर इस मुल्क के तमाम सुन्नी जमात के ऊपर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है ऐसा लगता है कि जमात का सूरज डूब गया। इस मौके पर संवेदना एवं दुख व्यक्त करने वालों में क़ौमी इत्तेहाद मोर्चा सीवान के सदर मौलाना मजहरुल कादरी, मौलाना इस्तेयाक रज़ा कादरी, मौलाना हामिद शाह, मौलाना मोहम्मद अली, मौलाना एखलाक कादरी, मौलाना नूरुद्दीन अंसारी मिसबाही, हाफिज तनविरुल कादरी, हजरत मौलाना गुलाम मुस्तफा रूही ,मौलाना सबा मोबशीर , हाफिज नौशाद, हाफिज कैस रजा, मौलाना अब्दुल मोबीन, हाफिज तौफीक हाफिज मकसूद, हाफिज मुजाहिद रजा, मोहम्मद नूरैन मौलाना लियाकत अली, मौलाना हाशिम, मौलाना महमूद आलम, मौलाना नौशाद ज़ैनुद्दीन मिसबाही, मुस्तफा अंसारी, हारून, कलीम बाबू,आदि शामिल है।

maulana
सिवान के उलेमाओं ने भी की शिरकत

ज़रूरी सूचना

बरेली पुलिस प्रशासन द्वारा बनाया गया ट्रैफिक मैप,
दरगाह आला हज़रत, पहुँचने बाले तमाम मुरीदीन को कोई दिक्कत न हो, इसको लेकर कोतवाली पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने मुरीदीन के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था की है,
1 पार्किंग विशप मंडल ग्राउंड सिविल लाइंस,
2 पार्किंग मॉल गोदाम सिटी स्टेशन के पास,
3 पार्किंग रेलवे मनोरंजन चौपला चौराहा के पास,
अगर किसी मुरीदीन को कोई परेशानी हो तो वह दरगाह आला हज़रत से जुड़े लोगों से संपर्क कर सकते है

kabr

सम्पर्क सूत्र

8218139407 अब्दुल हलीम खान रज़ा ( प्रबकता )
9897750191 चप्पा भाई
8532812505 हनीफ़ रज़ा
9897469442 हाफिज सलीम
9152475898 राशिद रज़ा
9897354194 महमूद भाई
8273325545 ताज खान
9012418771 इवने हसन
9319138675 साजू भाई
9760821224 हाफ़िज़ इमरान रज़ा बरकती
9528746218 जुल्फिकार रज़ा

वही उनके सुपुर्दे खाक में शामिल होने के लिए लखनऊ से बरेली शरीफ़ के लिए ट्रेन

  • 13019 – बाघ एक्सप्रेस-
    रात में लखनऊ से 12:25 पे बरेली के लिए।
  • 15005- गोरखपुर एक्सप्रेस
    सुबह 3 बजे लखनऊ से
  • 15715- ग़रीब नवाज़ एक्सप्रेस
    सुबह 4:55 पे लखनऊ से
    15909- अवध एक्सप्रेस
    सुबह 5:35 पे लखनऊ से
  • 13429- मालदा एक्सप्रेस
    सुबह 5:50 पे लखनऊ से
  • 14307- प्रयाग एक्सप्रेस
    सुबह 6:40 पे लखनऊ से
  • 14235- वाराणसी एक्सप्रेस
    सुबह 7:05 पे लखनऊ से
  • 12327 उपासना एक्सप्रेस
    सुबह 7:30 पे लखनऊ से
  • 54377 प्रयाग एक्सप्रेस
    सुबह 8:20 पे लखनऊ से
  • 24369- त्रिवेणी एक्सप्रेस
    सुबह 8:45 पे लखनऊ से
  • 13151 जम्मू तवी एक्सप्रेस
    सुबह 10:45 पे लखनऊ से

और ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें-
डॉ0 शकील अहमद बरकाती कानपुर
मोबाइल नंबर 9005029786

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य

0
police

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाने कि पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सिसवन थाने एवं चैनपुर ओपी की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुख्यात राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। चैनपुर ओपी क्षेत्र के नवादा गांव निवासी कुख्यात राजू सिंह की खोज पुलिस को काफी दिनों से थी। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कुख्यात राजू की साठगांठ अंतरराज्यीय गिरोह से हैं। जिन लोगों के संपर्क में आकर राजू लूट की बड़े-बड़े वारदातों को अंजाम देता था। राजू के ऊपर एक दर्जन से अधिक लूटपाट के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। शातिर दिमाग रखने वाला राजू लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए उत्तरप्रदेश, बंगाल,उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित नेपाल तक भी जाता था। राजू को बिहार पुलिस के अलावा और भी विभिन्न राज्यों की पुलिस को तलाश थी। सिसवन थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजू कोई लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। उसके बाद से पुलिस ने अपना जाल बिछाया जिसे राजू की गिरफ्तारी संभव हो सकी। राजू की गिरफ्तारी से जहां सिसवन और चैनपुर ओपी की पुलिस ने राहत की सांस ली, वहीं उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में हुए लूटपाट के उद्भेदन कर सकेंगी। राजू की गिरफ्तारी के बाद सिसवन थाना क्षेत्र के लोग को अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दो पक्ष के बीच भूमि विवाद में चली गोली, एक घायल

0
firing in siwan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में शनिवार की शाम भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद फायरिंग हो गई। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सक गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन बेहतर उपचार के लिए गोरखपुर लेकर चले गए। घायल युवक थानाक्षेत्र के डुमरहर गांव निवासी शंभू नाथ मिश्रा का 25 वर्षीय पुत्र कुंदन मिश्रा बताया जा रहा है। गोली युवक के जांघ में लगी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल तेज कर दी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डुमरहर गांव निवासी शंभू नाथ मिश्रा एवं पुरुषोत्तम राय के बीच लगभग 60 वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है। दोनों तरफ से न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है। शनिवार को चार बजे अपराह्न एक पक्ष के शंभू नाथ मिश्रा, पुत्र कुंदन मिश्रा एवं धनंजय मिश्रा तीनों खेत में बाजरा काटने गए तो दूसरे पक्ष के गुडन राय, बलिंदर राय, शिवजी राय, पिंटू राय, पुरुषोतम राय, रंजीत राय पहुंचकर बाजरा काटने से मना किया। इसके बाद दोनों पक्ष के बीच तू-तू मैं-मै होते हुए मारपीट होने लगी। इसी बीच एक पक्ष द्वारा हथियार निकाल कर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गई। जिसमें कुंदन मिश्रा के जांघ में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घटना के बाद सभी घटना स्थल से फरार हो गए। इधर परिजनों ने घायल कुंदन को दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सक गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस डुमरहर गांव पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई थी। खबर प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज के लिए कोई आवेदन नहीं पड़ा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मवेशी चराने गए वृद्ध की दियारा में मौत

0
Dead body in a mortuary

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नरहन गांव निवास गौरी यादव (70) की मौत नरहन गांव की दियारा में हो गई। इसकी सुचना लोगों को शनिवार की सुबह हुई। इधर मृतक गौरी यादव के परिवार शुक्रवार की पूरी रात उनकी खोज में लगे रहे। उनकी मौत से पूरा गांव में मातम छा गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गौरी यादव शुक्रवार को सुबह अपनी आधा दर्जन मवेशियों को लेकर दियारा में चराने गए थे। उसी दौरान इनकी किसी कारणवश मौत हो गई। इधर-उधर मवेशियों को चराने के दौरान भटकते देख किसी ने मवेशी को गांव में लाया और उनके लापता होने की खबर दी। इसके बाद परिजनों में परेशानी बढ़ गई। शुक्रवार की रात गौरी यादव के नहीं मिलने से परिजनों में और बेचैनियां बढ़ती गई। फिर शनिवार को सुबह होते ही दर्जनों लोगों ने गौरी यादव की छानबीन करने के लिए दियारा में निकल गए। इस दौरान सात बजे के करीब गौरी यादव का शव दियारा की झाड़ी में गिरा मिला। परिजन शव बरामद कर उसके दाह संस्कार कर दिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

न्याय के लिए बीच सड़क पर पूरी रात सोई रही महिला, मूकदर्शक बनी पुलिस

0
mahila leti sadak par

परवेज अख्तर/सिवान : जनता की रक्षा करने वाली पुलिस पर जब अनदेखी का आरोप लगेगा तो जनता जर्नादन का विरोधाभास पुलिस को ही झेलनी पड़ेगा। आंदर प्रखंड में भी पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए एक महिला शुक्रवार की रात से बीच सड़क पर लेट गई और वरीय अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाने लगी। सुनसान सड़क पर शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह तक वह सड़क पर लेटी रही। इसी बीच शनिवार की अलसुबह तेज गरज के साथ बारिश भी हुई फिर भी वह बीच सड़क पर न्याय के लिए भीगते हुए बैठी रही, बावजूद इसके स्थानीय पुलिस ने मूकदर्शक बनने का काम किया। इस बात की जानकारी जैसे ही जिलाधिकारी रंजिता को हुई उन्होंने तत्काल महिला हेल्पलाइन की काउंसलर और बीडीओ को घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित महिला का हाल जान उसे समझा बुझा कर सड़क से हटाने का निर्देश दिया। काफी मशक्कत के बाद उसे सड़क से हटाया गया। इस बीच पुलिस की चुप्पी को देख ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए आगजनी की। पीड़िता का आरोप था कि उसे उसके ससुराल वालों ने घर से बेदखल कर दिया है और स्थानीय थानाध्यक्ष द्वारा एक तरफ कार्रवाई की जा रही है। बीच सड़क बैठी थाना क्षेत्र के जयजोर गांव की अन्नपूर्णा देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली है। 2010 में सिवान के जयजोर गांव के मूल निवासी और वर्तमान में फैजाबाद में सपरिवार जा बसे संदीप कुमार से उसकी शादी हुई। शादी के पश्चात उसे दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। इसी बीच उस महिला ने एक पुत्र को भी जन्म दिया था। जिसका नाम श्रेष्ठ श्रीवास्तव (7 वर्ष) है। ससुराल वालों द्वारा लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित किए जाने के कारण वह अपने मायके लखनऊ आ गई और अपने पति एवं ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया जो कोर्ट में विचाराधीन है। हाल में उसने अपने पति के फेसबुक पर एक महिला के साथ उसकी एक तस्वीर देखी जिसमें उसके पति संदीप ने उसे अपनी पत्नी लिखा था। इसके बाद वह सिवान आई और एसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर उसने आंदर थाना जाकर अपना आवेदन दिया। इसके बाद पुलिस उसके साथ उसके ससुराल जयजोर गांव गई, वहां पर उसका पति संजीत तो नहीं मिला लेकिन उसके माता-पिता के साथ एक नई नवेली दुल्हन मिली, जिसने खुद को संदीप की पत्नी बताया। उसने यह भी कहा कि उसे नहीं मालूम था कि उसका पति की पहले से शादी हो चुकी है। वहीं अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि उसके सास-ससुर ने उस तीसरी औरत को घर के पिछले रास्ते से भगा दिया, जिसके बाद पुलिस ने अन्नपूर्णा को उसके ससुराल में छोड़ दिया और वापस चली गई, लेकिन पुलिस के जाते ही उसके सास-ससुर ने महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम मेरे बेटे को तलाक दे दो, अगर अपनी मर्जी से तलाक नहीं दोगी तो हम किसी भी हालत में तलाक लेकर रहेंगे। इसके बाद थाना में आवेदन देकर सारी जानकारी दी और पुन: शुक्रवार की शाम ससुराल रहने के लिए गई तो मेरी सास आरती देवी, ससुर शिवनाथ श्रीवास्तव मुझे अपना बहू मानने से इन्कार कर दिया और सारा सामान भी बाहर फेंक दिया। स्थानीय थाना पर लगाया गंभीर आरोप, पुलिस जवानों द्वारा मारने की कही बात इस मामले में पीड़िता ने बताया कि स्थानीय थाना पर एफआइआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया और थाना में जबरन बैठाए रहने का आरोप लगाते हुए जबरन गलत आवेदन लिखवाने की बात कही। साथ ही पूरी रात थाने में बैठाकर आधी रात को ससुराल छोड़ने का आरोप लगाया। पीड़िता ने कहाकि आंदर थाना से मुझे कोई उम्मीद नहीं है। पीड़िता ने यह भी कहाकि आंदर थाना में तैनात पुलिस बल के जवानों ने उसके साथ मारपीट की और बीच सड़क पर घसीटा साथ ही उसके कपड़ों को हटा दिया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया।

डीएम के आदेश पर बाद में पहुंची बीडीओ व महिला काउंसलर

इस संबंध में डीएम रंजिता के आदेश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलम कुमारी ने महिला हेल्पलाइन की काउंसलर रागिनी कुमारी पीड़िता के पास गईं और बातचीत की। जिस पर पीड़िता ने उसके पति की दूसरी शादी को खारिज करने और उसके पुत्र को न्याय दिलाने की मांग की। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पीड़िता को आवेदन के साथ मुख्यालय बुलाया गया है और आगे की कार्रवाई की बात कही गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिना अनुमति यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष को प्रदर्शन करना पड़ा महंगा

0
rijwan ahmad

परवेज़ अख्तर/​बड़हरिया (सिवान) :- सदर एसडीओ के बिना अनुमति के कांग्रेस नेता रिजवान अहमद को जुलूस निकलना महंगा पड़ गया। एसडीओ अमन समीर ने यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रिजवान अहमद पर बिना अनुमति के जुलूस निकलने को लेकर स्थानीय प्रशासन को जांच का आदेश दिया है। बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि एसडीओ के आदेश के बिना जुलूस निकलना या प्रदर्शन करना कानूनी अपराध है। एसडीओ अमन समीर के निर्देश पर कांग्रेस नेता रिजवान अहमद पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। खबर प्रेषण तक मामला बड़हरिया थाना में दर्ज नहीं हुआ था। विदित हो कि 19 जुलाई को कांग्रेस नेता रिजवान अहमद ने बड़हरिया-जामो मुख्य मार्ग की जर्जरता को लेकर सत्यनारायण मोड़ से प्रखंड कार्यालय तक अर्धनग्न होकर जुलूस और जन आक्रोश मार्च निकाला था। वहीं कांग्रेस नेता रिजवान अहमद का कहना है कि स्थानीय जदयू विधायक के इशारे पर मुझे फ़ंसाने की साजिश रची जा रही है। मैंने 13 जुलाई को ही जुलूस के लिए एसडीओ के कार्यालय में आवेदन दिया था। मेरा जुलूस 19 जुलाई को 11 बजे दिन में समाप्त हो गया, जबकि एसडीओ द्वारा जुलूस की अनुमति नहीं देने का पत्र साढ़े ग्यारह बजे प्राप्त हुई।

congress

कहते हैं अधिकारी

स्थानीय प्रशासन सहित थानाध्यक्ष को जांच के आदेश दिए गए हैं। बिना अनुमति के जुलूस कैसे निकाला गया। अगर स्थानीय प्रशासन आवश्यक कार्रवाई नहीं करेंगे तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। यह कानूनन अपराध है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। अगर दोषी पाए जाएंगे तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
अमन समीर
एसडीओ, सिवान सदर​

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मीडिया हाउस कोषाध्यक्ष लिखी हुई कार को एएसपी ने किया जब्त

0
sp ne kiya car japt

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र फखरुदीनपुर बाजार के समीप शनिवार को तरवारा से बड़हरिया की तरफ जा रही एक कार को कागजात के अभाव में जब्त कर स्थानीय थाना को सूचित कर दिया। कार पर मीडिया हाउस कोषाध्यक्ष का बोर्ड लगा हुआ था और कार के ऊपर हूटर लगा हुआ था। मामले में जी. बी. नगर तरवारा थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि एएसपी कांतेश मिश्रा ने गाड़ी को जब्त कर उसका चालान काटने का निर्देश दिया था। गाड़ी में सवार मस्तान कौशर अली शाह पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बता दें कि शाहगंज गांव निवासी मस्तान कौशर अली शाह कार में सवार होकर अपने साथियों के साथ बड़हरिया जा रहा था इसी बीच इसी सड़क से एएसपी गुजर रहे थे। उन्होंने सामने से आ रही एक कार पर हूटर लगा हुआ देखा इसके बाद गार्ड से गाड़ी को रोकने का आदेश दिया। आदेश मिलते ही गार्ड ने गाड़ी को रोकर कागजात की मांग की। कागजात नहीं होने पर एएसपी ने गाड़ी को जब्त कर स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और गाड़ी को जब्त कर थाने लाया। खबर प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जारी थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिना हेलमेट के बाइक चलाना पड़ा महंगा

0
बाइक चलाना

परवेज अख्तर/सिवान:- परिवहन विभाग ने बाइक चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ डंडा चलाना शुरू कर दिया है। शनिवार को बिना हेलमेट के बाइक की सवारी करने वालों को पकड़ जुर्माना लगाया गया। जांच अभियान के दौरान दो सौ से अधिक लोगों की जांच की गई। इनमें 51 लोगों से जुर्माना के रूप में 21 हजार छह सौ रुपये परिवहन विभाग ने वसूले किये। शहर के गोपालगंज मोड़, सीवान-मैरवा रोड, अस्पताल रोड व राजेन्द्र पथ समेत अन्य जगहों पर बाइक चालकों के हेलमेट की जांच की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी कृष्णमोहन सिंह व एमवीआई अर्चना कुमारी के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। एमवीआई ने गोपालगंज मोड़ पर बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों की जांच की, जबकि परिवहन पदाधिकारी ने सीवान-मैरवा रोड समेत अन्य जगहों की। जिला परिवहन पदाधिकारी कृष्णमोहन सिंह ने बताया कि हर हाल में बाइक की सवारी के दौरान हेलमेट लगाना ही होगा, जो ऐसा नहीं करते हैं, कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कोर्ट के आदेश बाद अधिकारियों की देख रेख में सील दुकान को खोला गया

1
court order

परवेज़ अख्तर/सीवान:- अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के सी न 5397/2013/टीआर नं.1019/2018 को पारित आदेश द्वारा महाराजगंज शहर के नखास चौक स्थित मुहरबंददुकान को शुक्रवार को बीडीओ नंद किशोर साह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र,राजस्व कर्मचारी गिरिश पांडेय के देखरेख में ताला तोड़कर दुकान मालिक को दुकान हस्तगत करा दिया गया। बीडीओ ने बताया कि अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को सील बंद दुकान को खोलना था। उक्त दुकान को 12 मार्च 2013 को सील किया गया था।​

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया थाना प्रभारी का वेतन रोकने का आदेश

0

परवेज़ अख्तर/सिवान :- वाहन रिलीज करने से जुड़े मामले में बड़हरिया थाना प्रभारी द्वारा अदालत के आदेश के बावजूद भी रिपोर्ट नहीं देने पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद सिंह की अदालत ने बड़हरिया थाना प्रभारी का वेतन रोके जाने का आदेश पारित करते हुए पुलिस कप्तान को आदेश की प्रति प्रेषित करने का भी निर्देश दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक व्यवहार न्यायालय सिवान में कार्यरत अधिवक्ता राजेश कुमार द्विवेदी ने अपने वाहन को रिलीज कराने का निवेदन अदालत से किया था। अदालत ने मामले में एक वर्ष पूर्व बड़हरिया थाना प्रभारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके कोई रिपोर्ट नहीं देने पर अदालत ने थाना प्रभारी पर कारण बताओ नोटिस भी पूर्व में निर्गत किया था। इन सबके बावजूद अभी तक थानेदार द्वारा कोई कार्रवाही नहीं किए जाने पर अदालत ने बड़हरिया थाना प्रभारी का वेतन रोके जाने का आदेश पारित किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!