परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मैरवा के बड़कामांझा के उसरा टोला में एक ग्रामीण के घर के बरामदे में बोरा में रखा गेहूं की चोरी करते हुए एक युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले उसे कर दिया गया। बताते हैं गिरफ्तार युवक उसी गांव का मनीष शर्मा है। वहीं पकड़े गए चोर के दो अन्य साथी फरार है।
कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़खानी, दो नामजद
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव में कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़िता ने इसकी शिकायत करते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया है। छेड़खानी का आरोप गांव के ही युवक अंशु कुमार पर लगा है। मामले में बताया जाता है कि छात्रा कोचिंग जा रही थी तभी गांव के अंशु कुमार सहित ने इसकी शिकायत घर वालों से की। जब घर वाले इसकी पूछताछ करने अंशु के घर गए तो उसके घरवालों ने पीड़िता के परिजनों संग गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद इस मामले में स्थानीय थाने में पीड़िता ने इसकी शिकायत की । जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अंशु कुमार समेत अशोक यादव को नामजद किया गया है।
डीएसपी के वाहन में टक्कर मारने वाले ट्रक चालक पर प्राथमिकी
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा चौक के समीप एक ट्रक ने गुरुवार की शाम पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सिवान के वाहन टाटा सूमो में धक्का मार दिया था गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं रही। वहीं पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। चालक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सुकौली थाना क्षेत्र के पिपराही निवासी ऋषि मुनी यादव बताया जाता है। इस संबंध में उपाधीक्षक के वाहन चालक राजेश कुमार रोशन ने सराय ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बढ़ेया के तत्कालीन उप मुखिया पर जानलेवा हमले के मामले में गवाह पक्ष द्रोही
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल का राम गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े तीन मामलों की सुनवाई की गई। तीनों मामले पूर्व से विशेष सेशन न्यायाधीश बीके शुक्ला की अदालत में सुनवाई के लिए निश्चित थे। बढ़या पंचायत के उप मुखिया विश्वनाथ चौधरी पर जानलेवा हमले से जुड़े मामले में बतौर साक्षी के रूप में गवाही के लिए अभियोजन पक्ष ने उप मुखिया के गांव के ही निवासी राजेश यादव को गवाही के लिए प्रस्तुत किया। मुख्य परिक्षण में अभियुक्त ने घटना का समर्थन तो किया किंतु मो. शहाबुद्दीन की संलिप्तता से इन्कार कर दिया। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने उक्त गवाह से जिरह किया। गवाही के दौरान गवाह राजेश यादव ने घटना की पुष्टि की और कहा कि चुनावी रंजिश को लेकर तत्कालीन उप मुखिया विश्वनाथ यादव पर बाजार में जानलेवा हमला किए गए थे। उनको गोली लगी थी। किंतु पुलिस को दिया गया बयान पलटते हुए गवाह ने मो. शहाबुद्दीन की घटना में संलिप्तता से पूर्णता इनकार कर दिया। अभियोजन पक्ष ने गवाह को पक्षद्रोही कबूल कर लिया। इसी मामले में दरोगा प्रसाद राय कॉलेज परिसर में पुलिस पदाधिकारियों पर जानलेवा हमले से जुड़े मामले में आंशिक सुनवाई की गई ।एक अन्य मामले में भी संक्षिप्त सुनवाई हुई। अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह, सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह तथा बचाव की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन के अतिरिक्त अधिवक्ता मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।
रघुनाथपुर थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस
परवेज़ अख्तर/सिवान :- अदालत के आदेश के बावजूद भी केस नहीं दर्ज किए जाने पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की अदालत ने रघुनाथपुर थाना प्रभारी पर कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए पुलिस कप्तान को आदेश की प्रति भी प्रेषित करने का निर्देश जारी कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रघुनाथपुर थाना के मुरार पट्टी गांव निवासी गायत्री देवी ने पड़ोसी पाटीदार कुंती देवी एवं अन्य के विरुद्ध मारपीट, दुर्व्यवहार तथा छिनतई को लेकर रघुनाथपुर थाने में मामला दर्ज करने का निवेदन किया। थाना प्रभारी द्वारा मामला दर्ज नहीं किए जाने पर गायत्री देवी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दोषियों के विरुद्ध परिवाद दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई। मामले में सुनवाई के पश्चात अदालत ने भादवि की धारा 156 (3) के अंतर्गत रघुनाथपुर थाना प्रभारी को अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज करने का निर्देश दिसंबर 17 को जारी कर दिया। मामला दर्ज नहीं किए जाने पर अदालत ने जून 2018 में रिमाइंडर करते हुए थाना प्रभारी को पुनः मामला दर्ज किए जाने का आदेश जारी किया। बावजूद इसके थाना प्रभारी द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी नहीं दर्ज किए जाने पर अदालत ने आदेश की अवमानना मानते हुए थाना प्रभारी पर कारण बताओ नोटिस निर्गत कर 15 दिनों के अंदर जवाब तलब किया है।
लड्डन की जमानत याचिका पर आंशिक सुनवाई
परवेज़ अख्तर/सिवान :- अपर जिला न्यायाधीश तृतीय मनोज कुमार की अदालत ने होमगार्ड के जवान वासिंद्र नाथ पांडेय हत्याकांड मामले में दाखिल की गई अजरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन की ओर से जमानत याचिका पर शुक्रवार को आंशिक सुनवाई की। अदालत में अभियुक्त लड्डन की ओर से अधिवक्ता नवीन कुमार श्रीवास्तव ने बचाव का पक्ष प्रस्तुत किया। मामले में अभियोजन का पक्ष रखते हुए अभियोजन पदाधिकारी ने अदालत का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि मामले में सुनवाई केस डायरी को लेकर विलंबित थी। केस डायरी आ गया है।अतः केस डायरी का अद्यतन अवलोकन कर मामले में सुनवाई की जाए। अभियोजन के निवेदन पर अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए दूसरी तिथि निर्धारित कर दिया।
अश्लील हरकत के बारे में पूछने पर दबंगों ने की पिटाई, तीन घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बलहा अली मर्दनपुर गांव में दबंगों द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर पीड़ित महिला समेत उसके दो पुत्रों को घर में घुस लाठी-डंडे से पिटाई कर घायल कर दिया। इसके बाद दबंगों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर दिया है। दबंगों की पिटाई से पीड़ित महिला एवं उसके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आनन-फानन में सभी को घायलों के परिजनों इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पीड़ित महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। घायलों में उक्त गांव के मो. नूरहसन की पत्नी हमीदा परवीन तथा पुत्रों में आशिफ रजा एवं आरिफ रजा शामिल हैं। घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि गांव के बाबर अली हमसे आए दिन अश्लील हरकत करते आ रहा था जिसका विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो जता था। इस बात की भनक जब मेरे पुत्रों क्रमश: आशिफ रजा एवं आरिफ रजा को लगी तो घटना के बारे में बाबर अली से पूछने गए इसपर बाबर अली मेरे पुत्रों उलझ गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया। उसके बाद बाबर अली ने एक सोची समझी साजिश के तहत अपने अन्य साथियों के साथ घर में प्रवेश कर मेरे पुत्रों की पिटाई करने लगा। बीच बचाव करने पहुंची तो मुझे भी उक्त लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर भाग निकले। उधर घटना को लेकर स्थानीय थाना में पीड़िता द्वारा एक लिखित शिकायत की गई कि जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। दर्ज प्राथमिकी में गांव के बाबर अली, असलम अली, शहबाज अली,हुसैन राज, हिरण अली, गुफरान अली को आरोपित किया गया है। वहीं उक्त घटना के बाद से पीड़िता के पूरा परिवार दहशत में है। पीडिता ने इस मामले में एसपी नवीनचंद्र झा को भी आवेदन दिया है। दूसरी तरफ पीड़िता हमीदा परवीन ने कहा कि गांव के असलम मियां का दामाद अहमद रजा उर्फ मोती ने दरवाजे पर आकर धमकी दे रहा है। मुकदमा नहीं उठाने पर अंजाम भुगतने की बात कह रहा है।
इधर असलम मियां के दामाद अहमद रजा उर्फ मोती द्वारा धमकी मिलने पर पीडिता के घर वाले और दहशत में आ गए हैं।अहमद रजा उर्फ मोती सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के बसही गांव का रहने वाला है। पीडिता ने एसपी के अलावा सारण के एसपी हरिकिशोर राय को भी एक लिखित आवेदन सौंपी है। इस संबंध में भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रामगढ़ गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़ गांव में गुरुवार की सुबह भूमि विवाद में हुई मारपीट में पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में चल रहा है। घायलों में रामगढ़ निवासी मोहन यादव(50) एवं उनकी पत्नी सुदमियां देवी (48) शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है किमोहन यादव गुरुवार की सुबह अपनी जमीन पर शौचालय का निर्माण करा रहे थे तभी उनके पट्टीदार विनोद यादव जो रामगढ़ पंचायत के चौकीदार हैं ने आकर उक्त जमीन पर शौचालय निर्माण नहीं करने को कहा। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहा-सुनी हो गई और बात गाली गलौज से मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चलने लगा जिसमें मोहन यादव एवं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मोहन यादव ने चैनपुर ओपी में चौकीदार विनोद यादव, वीरेंद्र यादव, प्रेम यादव, पिंटू यादव, भूपेंद्र यादव, सुनीता कुमारी, कलावती देवी को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में चैनपुर ओपी प्रभारी वीरेंद्र राम ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं। जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा।
20 लीटर देसी शराब बरामद एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : गुठनी पुलिस ने थाना क्षेत्र के बकुलारी गांव से गुरुवार के शाम एक शराब धंधेबाज को 20 लीटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुठनी-सोहगरा मुख़्य सड़क पर बकुलारी स्थित एक झोपड़ी में देसी शराब बेचते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति बकुलारी गांव निवासी शिवजी बारी बताया जाता है। पुलिस की माने तो आरोपी झोली में पाउच बनाकर देसी शराब बेच रहा था। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया जाएगा।