परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना क्षेत्र के शिवपुर सकरा गांव में शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने मुकदमा उठाने से इन्कार करने पर एक व़ृद्ध को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और उसे मृत समझ लावारिस हालत में छोड़ फरार हो गए। बाद में आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल व्यक्ति गांव का राजेश्वर प्रसाद शाही (65) है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त गांव के श्रीनिवास शाही उर्फ बड़े शाही एवं राजेश्वर प्रसाद शाही के बीच पूर्व से भूमि विवाद में हुए मारपीट को मामला अभी न्यायालय में लंबित है तथा केस में साक्षियों की गवाही भी हो चुकी है और सिर्फ सजा की बिंदु पर सुनवाई होनी बाकी है। इसी मुकदमे को उठाने को लेकर शुक्रवार को आरोपित श्रीनिवास शाही उर्फ बड़े शाही अपने सहयोगियों के साथ आ धमका और मुकदमा उठाने की बात राजेश्वर प्रसार से कही। जब राजेश्वर प्रसाद शाही ने मुकदमा उठाने से इन्कार किया तो श्रीनिवास गालियां देने लगे। राजेश्वर अभी कुछ समझ पाते तभी श्रीनिवास शाही, प्रशांत शाही उर्फ विट्टू, प्रभात शाही उर्फ सिट्टू, बालदेव शाही, अक्षयबर शाही, मृत्युंजय शाही, केदार शाही ने हरवे-हथियार से से हमला कर राजेश्वर प्रसाद शाही को गंभीर रूप से घायल कर दिया और मृत समझ फरार हो गए। बता दें कि घटना को अंजाम देने वाले अधिकांश आपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिनके विरुद्ध स्थानीय थाना समेत कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। तभी परिजन एवं ग्रामीणों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस संबंध में असांव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि घायल का फर्द बयान नगर थाने की पुलिस द्वारा ली गई है। फर्द बयान आते ही प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वैसे परिजनों के मौखिक बयान के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
कांग्रेस के बुजुर्ग कार्यकर्ताओं को करें सम्मानित : राष्ट्रीय सचिव प्रभारी
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के गौशाला रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला कांग्रेस कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पांडेय ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रभारी राजेश लिलोठिया तथा सारण जिले के मांझी के विधायक विजय शंकर दुबे ने शिरकत किया। कार्यक्रम में संगठन की मजबूती के लिए कई रूप रेखा तैयार करने पर चर्चा हुई तथा पार्टी की नीतियों तथा कार्यक्रम को गांव-गांव में जाकर लोगों को जानकारी देने का आह्वान किया गया। राष्ट्रीय सचिव प्रभारी राजेश लिलोठिया ने कहा कि कार्यकर्ता गांवों में जाएं तथा कांग्रेस के जो बड़े बुजुर्ग घर बैठे हैं उन्हें सम्मानित करें इससे पार्टी के प्रति उनमें रुझान आएगा। उन्होंने कहा कि उन बुजुर्गों को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से सम्मानित कराया जाएगा। इस दौरान केंद्र सरकार की गलत नीतियों को भी जनता को बताने की अपील की गई थी। इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रभारी शौकत अली, उपाध्यक्ष रमाकांत सिंह,पूर्व अध्यक्ष विनय चंद्र श्रीवास्तव, राजाराम सिंह, डॉ. अशोक गगन, कमलदेव नारायण शुक्ल, बजरंग सिंह, फजले हक, शमीम अहमद, मथुरा पंडित, मेराज अहमद, जावेद अशरफ खान, ओमप्रकाश मिश्र, रुदल यादव वागी, पंचदेव राम, उमेश्वर प्रसाद ठाकुर, हाफिज जुबैर, अजीज असगर, कृष्णा कुशवाहा, मो. सोहैल, केदार सिंह, हरिशंकर तिवारी, विद्यावती देवी, बच्चा तिवारी समेत काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजेश लिलोठिया का पचरुखी में हुआ भव्य स्वागत
पचरुखी प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रभारी राजेश लिलोठिया का सिवान जाने के क्रम में पचरुखी आगमन पर कांग्रेस नेता ओमप्रकाश मिश्रा की अगुवाई में बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। लिलोठिया ने कार्यकर्ताओं संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अभी के समय मे राष्ट्र गंभीर संकट से गुजर रहा है। ऐसी परिस्थिति में अब देश को कांग्रेस पार्टी की जरूरत आ पड़ी है, इसलिए जन-जन के बीच कांग्रेस से नीति सिद्धांत और कार्यक्रम को जनता के बीच पहुंचाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रमाकांत सिंह, कमलेश कुमार सिंह, कन्हैया प्रसाद, उमाशंकर साह, जयमाला देवी, जयशंकर सिंह, रामशंकर सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
रजनपुरा में प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा में अंचलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को सरकारी जमीन को अतिक्रमण हटाया गया। रजनपुरा निवासी रामपृत चौधरी द्वारा कर्मचारी भवन के समीप सरकारी जमीन को पकड़कर छज्जा बनवा लिया गया था जिसे प्रशासन ने बलपूर्वक जेसीबी मशीन से अतिक्रमण मुक्त किया।स्थानीय सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि रामपृत चौधरी ने सरकारी भूमि पकड़ कर घर बनवाया गया है, जबकि थाना क्षेत्र के तेलकथु में बबन यादव के आवेदन पर राजेंद्र यादव वगैरह द्वारा सरकारी जमीन में नाद बनाकर सड़क अतिक्रमण हटाने का आवेदन दिया गया था, जिसमें महिलाओं के रवैये को देख बिना अतिक्रमण हटाए वापस लौटना पड़ा। इस बाबत सीओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पर्याप्त बल नहीं होने के चलते तेलकथु में अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। इस मौके पर हुसैनगंज, एमएच नगर पुलिस उपस्थित थी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
कार-टेंपो की आमने सामने की टक्कर में आधा दर्जन घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के सिवान-मैरवा मुख्य पथ पर श्यामपुर पेट्रोलपंप शुक्रवार की शाम कार-टेंपो की सीधी टक्कर में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। मामले में बताया जाता है कि घायल कमलावती देवी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी इसी को लेकर उनके परिजन उन्हें एक निजी चिकित्सक के पास दिखाने के लिए सिवान आए थे। इलाज के बाद अपने गांव ठेपहां में आॅटो में सवार होकर जा रहे थे। टेंपो में छह लोग सवार थे। तभी श्यामपुर पेट्रोल पंप के सामने से आ रही एक कार ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में ले लिया और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। घायलों में कमलावती देवी, सीमा देवी, शिवम पांडेय, भावना कुमारी, लालबाबू पांडेय, अजय कुमार भारती शामिल हैं। वहीं घटना के बाद कार और टेंपो चालक का कोई अता पता नहीं है। [sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बाइक चोरी की प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव गांव निवासी उपेंद्र साह ने अज्ञात के विरुद्ध बाइक चोरी की प्राथमिकी 182/18 दर्ज कर कराई है जिसमें बताया कि लखनौरा गांव स्थित सब्जी मंडी से 5 जून उसकी बाइक अज्ञात चोरों ने कर ली थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
गुंडा पंजी में शहाबुद्दीन के करीबी सहित 134 शामिल
परवेज अख्तर/सिवान : एसपी नवीन चंद्र झा ने गुंडा पंजी की लिस्ट में आपराधिक छवि वालों की संख्या को बढ़ाते हुए शुक्रवार को नई लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के करीबी सह राजद नेता व पूर्व प्रत्याशी एमएच नगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी हामिद रजा खां उर्फ डबलू खां का नाम शामिल है। डबलू खां पर दंगा भड़काने का आरोप है। वहीं इस थाना से 22 लोगों के नाम को शामिल किया गया है। सभी पर दंगा भड़काने का ही आरोप है। बता दें कि हामिद रजा खां शहाबुद्दीन के बहुत करीबी बताए जाते हैं और राजद में सक्रिय नेता की भूमिका निभाते हैं। इनकी सक्रियता से वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। एमएच नगर थाना क्षेत्र के शेख मोहम्मद, जाहिद शेख, शेख शरीफ, नसीम खां, शेख मेराज, शेख रेयाज, मासूम साईं सहित 22 लोगों पर दंगा भड़काने का आरोप है। इन लोगों पर कार्रवाई स्थानीय थाना की अनुशंसा पर की गई है। जबकि तीसरी लिस्ट जारी होने के बाद अब तक 265 लोगों के नाम शामिल किए गए हैं। इसके पहले दो लिस्ट में भी शराब विक्रेता,दंगाई, शराबी, छेड़खानी सहित अन्य आरोपों में आरोपित किए गए आपराधिक छवि वाले लोगों के नाम शामिल किएगए थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
रोजेदारों के लिए मस्जिदों में इफ्तार की व्यवस्था
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा में रोजेदारों के लिए मस्जिदों में इफ्तार की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था करीब हर मस्जिद में की गई है ताकि कोई मुसाफिर रोजेदार उधर सा गुजर रहा हो और इफ्तार का समय हो गया हो तो वह मस्जिद में जाकर इफ्तार में शामिल हो सकें। यह व्यवस्था स्थानीय लोगों के द्वारा है। मोहल्ले के लोग मस्जिद में इफ्तार की सामग्री भेजते हैं। कई लोग ऐसा करते हैं जिससे मस्जिद में रोजेदारों को इफ्तार कराने की व्यवस्था आसानी से हो जाती है। इसकी देखरेख मस्जिद के इमाम करते हैं। इसके अलावा आसपास के लोग भी मस्जिद मे इफ्तार में शामिल होने पहुंचते हैं। समूह में इफ्तार करने का सवाब कुछ ज्यादा ही है। इससे भाईचारा बढ़ता है। इफ्तार के बाद मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा की जाती है । इंग्लिश मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद नाजिम शहीद कहते हैं कि इफ्तार के समय रोजेदारों की दुआ कबूल होती है। इसलिए रोजेदारों को इफ्तार के समय अल्लाह से दुआ मांगनी चाहिए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बोलेरो में लदा 15 कार्टन शराब बरामद, दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम आज्ञा-मुस्तफाबाद मुख्य मार्ग पर एक बोलेरो पर संदेह होने की स्थिति में पीछा किया। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बोलेरो को घेर कर जब जांच की तो उसमें 15 कार्टन में रखे 180 एमएल का 720 बोतल विदेशी शराब पाया जिसे जब्त कर लिया। पुलिस को चकमा देकर भागने के फिराक में लगे दो धंधेबाजों को गाड़ी समेत धर दबोचा । गिरफ्तार युवक दारौंदा थाना क्षेत्र के कटवार निवासी विक्की कुमार चौरसिया तथा महाराजगंज पसनौली सागर निवासी रवि कुमार सिंह उर्फ पिंटू कुमार सिंह बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने तथा धंधेबाजों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
अनुसूचित जाति-जनजाति समुदायों के कल्याण के लिए 95 हजार करोड़ का बजट : स्वास्थ्य मंत्री
परवेज अख्तर/सिवान: सिवान परिसदन में बुधवार की संध्या स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने संध्या में प्रेस वार्ता कर सरकार के चार साल होने पर अपनी योजना के बार में जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर जो काम किया है वहां राज्य सरकार काम कर रही है। महत्व जनकल्याण काम आम आदमी तक पहुंचाने का काम कर रही है। 22 करोड़ गरीब परिवारों के जीवन स्तर को उठाने में अभूतपूर्व सफलता हुई है। 35 करोड़ चार वर्ष में नया बैंक खाता खोला गया है। उज्ज्वला योजना से 3,8 करोड़ गरीब महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिया गया। लक्ष्य को बढ़ाकर 8 करोड़ किया गया । देश के किसी भी गांव में अब अंधेरा नहीं है, सौभाग्य योजना के जरिए 4 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई जा रही है। 1 करोड़ से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया गया है। ग्रामीण सड़कों का 82 प्रतिशत निर्माण में विस्तार हुआ है। 11 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन दिया गया है। आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा पहल, करीब 50 करोड़ लोगों को इससे प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का हेल्थ कवरेज दिया जा रहा है। दवा कंपनी से बात कर दवा मूल्यों को कम किया गया है। अनुसूचित जाति- जनजाति समुदायों के कल्याण के लिए 95 हजार करोड़ रुपये का ऐतिहासिक बजट जो अनुसूचित जाति- जनजाति के विकास के मामले में आगे बढ़ेगे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, देवेश कांत सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्रटू सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, धनंजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामाकांत पाठक, युवा जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी, एमएलसी टूना पांडेय, जदयू के जिला अध्यक्ष इंद्रदेव पटेल, सुधीर जायसवाल, जितेंद्र स्वामी, देवेंद्र गुप्ता, संजय पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, बबलू साह, विनोद दुबे, पूनम गिरी, प्रदीप कुमार सिंह, प्रमिल कुमार गोप आदि समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]