27.4 C
Siwān
Thursday, September 11, 2025
Home Blog Page 3651

चलती बस में मासूम से दुष्कर्म , गिरफ्तार

0
apradhi

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-सिवान मुख्य मार्ग पर चलती बस में एक मनचले अधेड़ ने पांच वर्षीय मासूम के साथ अश्लील हरकत करते हुए उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मासूम की चीख सुनकर बस में सवार लोगों ने अधेड़ को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद बस को रोक कर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया और महिला को सूचित कर उसे महिला थाना के सिपुर्द कर दिया। वहीं घायल बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कचनार से सिवान चलने वाली एक बस में पीड़िता की मां किसी चिकित्सक के पास इलाज कराने आ रही थी। बस में काफी भीड़ थी। बस में अत्यधिक भीड़ होने के सामने की सीट पर बैठे एक अधेड़ ने पीड़िता की मां से कहाकि बच्ची को मेरे पास दे दीजिए, अधेड़ की मंशा से अनजान मां ने मासूम को उसके पास बैठने के लिए भेज दिया। इसके बाद अधेड़ ने उसके साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। भीड़ ज्यादा होने के कारण किसी का ध्यान अधेड़ पर नहीं गया। बस चैनपुर पहुंची ही थी कि बच्ची जोर जोर से चीख कर रोने लगी। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर मां कुछ पूछती तबतक बच्ची के शरीर से खून देखकर हैरान हो गई। इसके बाद बच्ची से जब पूछताछ की गई तो बच्ची ने उस हैवान की सारी करतूत बताई। फिर क्या था बस में सवार कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र एवं अन्य लोगों ने उसे बस से उतारकर जमकर पिटाई की। इसकी जानकारी किसी ने चैनपुर ओपी को दी। सूचना पाकर चैनपुर ओपी प्रभारी वीरेंद्र राम तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपित को अपने कब्जे में ले लिया तथा उसे थाने ले गए। आरोपित गोपालगंज जिले के उचकागांव थाने के बरारी जगदीश गांव निवासी मुंशी राय(45) है जो प्रखंड में फेरी लगाकर चश्मा बेचने का कार्य करता है। चैनपुर पुलिस आरोपित एवं पीड़ित बच्ची को लेकर महिला थाना ले गई जहां से पीडिता का 164 के बयान के लिए कोर्ट ले जाया जाएगा। इस मामले में महिला थाना में पीड़िता की मां के बयान पर एफआइआर दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया।

कहती है थानाध्यक्ष

पीड़िता की मां के बयान पर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गई है। लड़की का मेडिकल कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। फिलहाल आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मंजू सिंह
महिला थानाध्यक्ष, सिवान[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान शहाबुद्दीन की धरती, यहां से उनकी पत्नी लड़ेंगी चुनाव : भाई वीरेंद्र

0

डीएम व एसपी की पोस्टिंग सरकार रिश्वत लेकर कर रही है

परवेज़ अख्तर/सिवान :- सिवान शहाबुद्दीन की जन्म भूमि है और कर्म भूमि भी। इसलिए यहां से राजद की तरफ से उनकी पत्नी हिना शहाब ही आगामी लोक सभा का चुनाव लड़ेंगी और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें जीत दिलाने के लिए अभी से ही एड़ी चोटी एक कर चुके हैं। यह बातें शनिवार को सर्किट हाउस में मनेर से राजद विधायक सह निवेदन समिति के अध्यक्ष भाई वीरेंद्र ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मै निवेदन समिति का अध्यक्ष हूं इसलिए हर जिले का दौरा कर रहा हूं। बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है आए दिन अपराध हो रहे हैं, हत्या करना आम बात हो गयी है सूबे के मुखिया नीतीश कुमार रोज झूठ बोलते जा रहे है। अभी तक उन्होंने 38 घोटाले किए हैं उन्होंने जेल जाने के डर से बीजेपी के गोद में चले गए हैं नहीं तो आज वह जेल में होते। उन्होंने दूसरी ओर कहा की दहेज प्रथा कांग्रेस के सरकार में ही लागू हो चुकी थी। अगर सामाजिक कुरीतियों के प्रति इतनी ही सरकार गंभीर है तो मुख्यमंत्री पहले अपने बेटे की शादी बिना दहेज के करके दिखाएं। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की बालू नहीं तो कोई भी विकास नहीं है।

virendra
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते भाई वीरेंद्र

जनता की अदालत में मोदी जी पकड़े गए हैं जनता उनको छोड़ने वाली नहीं है। उन्होंने बिहार सरकार के मंत्रियों पर हरेक जिले में पहुंच कर रुपयों की वसूली करने का आरोप लगाया। साथ ही ट्रांसफर पोस्टिंग में भी रिश्वत लेने का आरोप सरकार पर लगाया। उन्होंने कहाकि जो पैसा देगा वह डीएम-एसपी बनाया जा रहा है। महागठबंधन सरकार बनने के बाद घोटाले की जांच कर के सभी को जेल भेजने का काम होगा। इस मौके पर राजद  जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, अफजल इकबाला उर्फ सना, उमेश प्रसाद सहित काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रमजान के चौथे जुमे पर नमाज अदा कर मांगी सलामती की दुआ

0
namaj

परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों के मस्जिदों में शुक्रवार की दोपहर रमजान के चौथे जुमे की नमाज अदा की गई। इस दौरान नमाजियों ने अमन चैन एवं भाइचारे की दुआ मांगी। नमाज अदा करने के लिए बच्चों से बूढ़े काफी संख्या में नमाजी समय के पूर्व ही मस्जिदों में पहुंच गए थे तथा निर्धारित समय पर एक साथ नमाज अदा की। इसको लेकर नमाजियों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं मस्जिदों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ज्ञात हो कि शहर के बड़ी मस्जिद, रजिस्ट्री कचहरी मस्जिद, मखदुमस सराय, गोसुलवारा मस्जिद, दरबार मस्जिद, ग्यारहवीं मस्जिद, नवलपुरा, पुरानी किला, इस्लामिया हाईस्कूल मस्जिद, महादेवा, चकिया सहित सभी मस्जिदों में नमाजियों की काफी भीड़ देखी गई। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में महाराजगंज शहर के पुरानी मस्जिद जामा मस्जिद, पटेढ़ा मस्जिद, नई मस्जिद, अफराद, टेघड़ा मस्जिद, हजपुरवा, मैरवा, कविता, इंग्लिश, दरगाह, छोटका मांझा, बड़कामांझा, तरवारा,दीनदयालपुर, उसुरी, चौकी हसन, दारौंदा, भीखाबांध, सतजोड़ा, रुकुंदीपुर, बड़हरिया, फखरुद्दीन पुर, कुवही, लौवान, मुर्गिया टोला, यमुनागढ़, लकड़ी दरगाह, पहाड़पुर, भगवानपुर, ब्रह्मस्थान, मोरा मैरी, भीखमपुर, सरेयां, बिठुना, चौरासी, बसंतपुर, बसांव, शहरकोला, शेखपुरा, कन्हौली, गोरेयाकोठी, शेखपुरा, महम्मदपुर, दुधरा, नबीगंज, लखनौरा, डुमरा, मदारपुर, ख्वासपुर, हसनपुरा, शेखपुरा, रजनपुरा, जीरादेई, अकोल्ही, जामापुर, चांदपाली, ठेपहां, नौतन, मुरारपट्टी, सिसवन, चैनपुर मुबारकपुर, भीखपुर, ग्यासपुर, आंदर, असांव, हुसैनगंज, बड़रम, गोपालपुर, हथौड़ा, मचकना, फरीदपुर, सिधवल, पचरुखी, जसौली, मखनुपुर, गुठनी, दरौली समेत अन्य जगहों पर रमजान के चौथे जुमे की नमाज अदा की गई।

मस्जिदों में किए गए थे पुख्ता इंतजाम

रमजान के जुमे की नमाज को लेकर विभिन्न मस्जिदों में पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान मस्जिदों के आसपास की सफाई, नमाजियों के बैठने के लिए कालीन, दरी की व्यवस्था, हाथ-पैर धोने के लिए पानी तथा धूप से बचने के लिए टेंट आदि की व्यवस्था की गई थी। वहीं विभिन्न मस्जिदों के पास शांति व्यवस्था को ले पुलिस भी गश्त करती रही।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पदयात्रा निकाल केंद्र सरकार के खिलाफ माले ने की नारेबाजी

0
maale

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के चकरी पंचायत में शुक्रवार को भाकपा माले द्वारा भाजपा भगाओ देश बचाओ कार्यक्रम के तहत माले प्रखंड सचिव सत्येंद्र राम के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई,इस दौरान केंद्र सरकार के गलत नीतियों के विरोध में नारे लगाए गए। इस दौरान माले सचिव ने कहा कि केंद्र की गलत नीति के कारण देश में काफी बेरोजगारी बढ़ी है और महंगाई अपने चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में देश की जनता भाजपा सरकार को सबक सिखाते हुए सत्ता से अलग कर देगी। पद यात्रा नादियाव गांव से प्रारंभ होकर सोनबरसा, पचवारा,जयजोरी, जमनपुरा, चकरी बाजार में आकर संपन्न हुआ। इस मौके पर पंचायत मुखिया लीलावती देवी, सीमा देवी, किशन पटेल, चंद्रमा राम, राजीव पटेल, चमेली पासवान, महात्मा पटेल, सुभावती देवी सहित अन्य माले कार्यकर्ता मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मो. शहाबुद्दीन के तीन सेशन मामलों की हुई सुनवाई

0

परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े तीन सेशन मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में तीनों सेशन मामलों की सुनवाई की गई। राजीव रोशन हत्याकांड से जुड़े पूरक मामले अखलाक एवं चंदन के मामले में कांड के प्रथम ग्रांड के प्रथम आइओ संजीव कुमार रंजन ने अपनी गवाही दर्ज कराई। विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह की उपस्थिति में आइओ संजीव रंजन ने अपनी गवाही दी। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता रामेश्वर सिंह एवं अन्य जिरह किया। इसी अदालत में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत पाठक के पुत्र सोनू हत्याकांड में गवाही के लिए तिथि निश्चित थी। मामले में मृतक सोनू के पिता रमाकांत पाठक की गवाही होनी थी, किंतु अस्वस्थता के कारण अदालत नहीं पहुंच पाने की वजह से मामले में गवाही नहीं हो सकी। दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय परिसर में मारपीट से जुड़े मामले में अभियोजन ने बचाव पक्ष के साक्ष्य को बंद करने का निवेदन अदालत से किया। अभियोजन ने कहा कि सफाई साक्ष्य के लिए बहुत दिनों से मामला लंबित है। इसलिए अब इसे बंद कर बहस के लिए निश्चित कर देना चाहिए। दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात अदालत ने मामले में दूसरी तिथि निर्धारित कर दी। अदालत में अभियोजन की ओर से सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन, मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गांधीगिरी के तहत फूल देकर किसान सलाहकारों ने जताया विरोध, हड़ताल जारी

0
kishan salahkar

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सभी प्रखंडों के किसान सलाहाकारों ने किसान भवन एवं कृषि कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करते हुए गांधीगिरि कर अपना आक्रोश विभाग एवं सरकार के प्रति जताया। पूरे जिले में एकजुट होकर हड़ताल को सफल बनाने के लिए उत्साहवर्धन करते हुए जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने कहा कि सरकार हमें सरकारी नीतियों का हवाला देकर धमकाने का कार्य न करें हम तो कुर्बानी देने ही आए हैं। विभाग अपनी विफलताओं से घबरा गया है। जिला प्रवक्ता नवीन पांडेय ने कहा कि उनका हड़ताल जारी रहेगा, जब तक कोई फैसला हमारे हित में नहीं होता आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस दौरान किसान सलाहकारों ने सदर समेत बड़हरिया में प्रखंड कृषि पदाधिकारी नंदलाल राम को अध्यक्ष नंद लाल प्रसाद के नेतृत्व में, गुठनी में जिला उपाध्यक्ष मुस्तक़ीम अंसारी के नेतृत्व में बीएओ राम सेवक सिंह को गुलाब का फूल तथा मांग पत्र दे गांधीगिरी कर अपना आक्रोश जताया। वहीं मैरवा में मैरवा में अजय सिंह ने बीएओ जनार्दन प्रसाद यादव को,जीरादेई में हरेंद्र पाठक, रघुनाथपुर में रामबाबू कुंवर, दरौंदा में अर्जुन महतो, गोरेयाकोठी में विजय कुमार सिंह, सदर में धरना के साथ सलाहकारों ने अपना विरोध दर्ज कराया। दारौंदा कृषि कार्यालय के गेट पर किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार तिवारी के नेतृत्व मे धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांग को बताते हुए कहा कि जनसेवक या ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर बहाल करें, नियुक्ति होने तक वीएलडब्लू का वेतनमान दें, भविष्य निधि संघ का गठन करने आदि मांगें की गई। किसान सलाहकारों ने कहा कि जब तक सरकार इन तीन मांग को पूरा नहीं करेगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने को संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार तिवारी, सचिव अजीत कुमार, विद्या कुमार प्रसाद, सुदर्शन महतो, मुनीलाल प्रसाद, संजय कुमार ठाकुर, बलवंत राम,अनिल कुमार राम, निक्की कुमारी आदि ने धरना को संबोधित किया तथा अपनी मांग के समर्थन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के ई किसान भवन पर किसान सलाहकार के अध्यक्ष रामबाबू कुमार के नेतृत्व में धरना दिया गया तथा बीएओ प्रभुनाथ मांझी को तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर किसान सलाहकार के जिला प्रवक्ता नवीन पांडेय, प्रदीप राम, अमित राम, ओमप्रकाश चौरसिया, धीरज कुमार, रमाकांत पांडेय, अमरेंद्र पांडेय, उपेंद्र साह सहित अन्य किसान सलाहकार मौजूद थे। बड़हरिया ई किसान भवन परिसर में संघ के प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल प्रसाद के नेतृत्व में धरना दिया तथा मांगों का ज्ञापन बीएओ नंदलाल राम को सौंपा तथा मांगें पूरी होने तक धरना जारी रखने का आह्वान किया। इस मौके पर किसान सलाहकार संजय चौधरी, दिलीप कुमार, राजीव कुमार केसरी, संजीव कुमार श्रीवास्तव, राकेश गिरि सहित सभी किसान सलाहकार मौजूद थे। पचरुखी ई किसान भवन में किसान सलाहकारों ने धरना दिया तथा मांगों का ज्ञापन बीएओ को सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, शिवचंद सिंह, सत्येंद्र यादव, अवधेश साह आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोहे की रॉड से पीट कर हत्या करने वाले चार हत्यारोपित गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जामो थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर निवासी अदालत मांझी (60) की हत्या नाली के पानी निकासी के विवाद मामले में गत 18 मई की दोपहर में उसके पट्टीदारों ने कर दी थी। इस मामले में 19 मई को मृतक के पुत्र अक्षय कुमार मांझी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें अपने सगे पट्टीदार राजू मांझी, इंदल मांझी, अल्हा मांझी, रूदल मांझी समेत 16 लोगों को आरोपित किया था। जामो थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार को सैदपुर गांव में दोपहर पहुंच कर हत्या के चार आरोपितों क्रमश: रूदल मांझी, इंदल मांझी, राजू मांझी, आल्हा मांझी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मनचले की धुनाई कर पुलिस को सौंपा

0
manchla

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक मनचले की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी। बीच बचाव करने के बाद राहगीरों व ग्रामीणों ने मनचले को सड़क किनारे ले जाकर पीटा। फिर रस्सी से हाथ-पांव बांध दिए और पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे दो नाबालिग छात्राएं पचरुखी प्रखंड मुख्यालय से कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थीं। तभी सादिकपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के समीप एक मनचले ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी का प्रयास किया इसका विरोध छात्राओं ने किया। छात्राओं के शोर मचाने वहां से गुजर रहे राहगीर एवं ग्रामीणों ने उस युवक को पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई कर दी और पुलिस को बुलाकर उन्हें सौंप दिया। गिरफ्तार युवक हुसैनगंज थाना क्षेत्र का आफताब आलम बताया जाता है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नवजात को रिलीज करने को ले चिकित्सक संग मारपीट, तोड़फोड़

0
hangama in siwan hospital

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महादेवा ओपी क्षेत्र के पकड़ी मोड़ समीप एक चिकित्सक के क्लीनिक पर शुक्रवार की दोपहर नवजात बच्ची के परिजन और चिकित्सक कर्मियों के बीच नवजात को रिलीज करने को ले मारपीट हो गई। मारपीट में बच्ची के चाचा के सिर में चोट लगी थी जबकि चिकित्सक के नर्सिंग होम में काम करने वाले कर्मियों को भी आंशिक चोटें आईं थी। इस मारपीट में चिकित्सक के क्लीनिक पर लगी एक नई कार का शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इधर मामले की जानकारी मिलते ही महादेवा ओपी के पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। मामले में दोनों पक्षों के तरफ महादेवा ओपी में आवेदन दिया गया है। नवजात के परिजनों द्वारा बताया गया कि तीन दिन पहले पकड़ी मोड़ समीप डॉ. आरके आर्या के क्लीनिक में आंदर थाना के बलियपुर निवासी राजकुमार कुशवाहा ने अपनी नवजात भतीजी को इलाज के लिए भर्ती कराया। भर्ती कराने के दौरान नवजात की स्थिति नाजुक थी जिसका इलाज चिकित्सक द्वारा किया गया। इलाज के क्रम में चिकित्सक द्वारा लापरवाही बरती गई। इसके बाद शुक्रवार को जब नवजात को रिलीज करने को कहा गया तो चिकित्सक के कर्मियों ने मारपीट की। मारपीट में राजकुमार कुशवाहा के सिर में चोट लगी जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं दूसरी ओर डॉ. आरके आर्या ने बताया कि तीन दिन पूर्व नवजात को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। बच्ची की स्थिति नाजुक थी और उसे इलाज द्वारा ठीक कर दिया गया था। शुक्रवार को रिलीज करने के लिए जब बिल दिया गया तो नवजात के परिजन उसे दूध पिलाने के बहाने क्लीनिक से लेकर भागने लगे। यह देख जब कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया राजकुमार कुशवाहा ने अपने संग आए हुए लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान क्लीनिक में तोड़फोड़ की गई। इसी क्रम में मेरी पत्नी कार में सवार होकर जा रही थी तभी राजकुमार कुशवाहा संग आए लोगों ने गाड़ी के दोनों शीशा को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और पत्नी रीता राज के गले से सोने की चेन जिसकी कीमत 70 हजार के करीब थी छीन लिया और फरार हो गए।

घायलों में चिकित्सक पक्ष से रीता राज, अभिषेक कुमार, राजन कुमार, सुनील कुमार शरफराज आलम शामिल हैं। जबकि नवजात बच्ची के तरफ से सिर्फ राजकुमार कुशवाहा ही घायल हैं। वहीं खबर प्रेषण तक दोनों पक्षों के आवेदन की पुलिस जांच कर रही थी जबकि प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी।
चिकित्सक का आरोप जातिसूचक कह किया अपशब्द का प्रयोग डॉ. आरके आर्या ने अपने दिए आवेदन में कहा है कि राजकुमार कुशवाहा और उनके साथ आए लोगों ने मारपीट के दौरान मेरे संग भी मारपीट की और जाति सूचक कहकर अपशब्द का प्रयोग किया। इधर दलित चिकित्सक संग मारपीट की जानकारी मिलने के बाद भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेदव बौद्ध चिकित्सक के क्लीनिक पहुंचे और हालचाल जाना।

siwan hospital hamgama

पीड़ित बच्ची के परिजन का आरोप चापाकल के हैंडल से की पिटाई

मारपीट के दौरान घायल हुए राजकुमार कुशवाहा ने सदर अस्पताल में बताया कि चिकित्सक के कर्मियों ने चापाकल के हैंडल से मारपीट की और मेरे सिर पर वार कर दिया। जिससे मैं घायल हो गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ट्रक के धक्का से युवक घायल

0
truck accident

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिवान- छपरा मुख्य मार्ग के दारौंदा जंक्शन के समीप ट्रक के धक्के से एक युवक शुक्रवार की शाम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दारौंदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य में चल रहा है, जबकि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दारौंदा निवासी मो. आजाद के पुत्र मो. सफियान दारौंदा जंक्शन की ओर से सड़क पार कर अपने घर लौट रहा था। तभी छपरा की ओर से सिवान तेज गति से जा रहा ट्रक से धक्का लगने से घायल हो गया। स्थानीय बाजार वासियों के सहयोग से घायल घायल को दारौंदा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!