परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के कड़सड़ गांव में सोमवार को भाजपा भगाओ लोकतंत्र बचाओ कार्यक्रम के तहत भाकपा माले द्वारा एक समारोह का आयोजन माले प्रखंड सचिव सत्येंद्र राम के नेतृत्व में किया गया, जिनमें माले के पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि देश में भाजपा की सरकार से सभी लोग ऊब चुके हैं। केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है और अपना चार साल की कार्यकाल में अपना अस्तित्व खो चुकी है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा का चुनाव में देश से जनता भाजपा को भगा देगी। इस मौके पर राम सूरत शर्मा, प्रखंड सचिव सत्येंद्र राम, रमावती सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
माले ने निकाली लोकतंत्र बचाओ यात्रा
परवेज अख्तर/सिवान :- भाजपा भगाओ देश बचाओ लोकतंत्र बचाओ बिहार बचाओ अभियान के तहत रविवार को माले ने पदयात्रा की। प्रखंड सचिव सत्येन्द्र राम के नेतृत्व में करसर गांव से बेलवार गांव तक पदयात्रा निकाली गयी। जबकि पूर्व सरपंच रामसूरत शर्मा के नेतृत्व में हरनाथपुर गांव से गोंहरिया गांव तक पदयात्रा निकाली गयी। इस दौरान लोगों को जागरुक किया गया। मौके पर हरि शर्मा, कृष्ण ठाकुर, बेचू सिंह, विभा देवी, चन्दन राम, मुकेश राम, मालती देवी, लखपतिया देवी, राजेश राम, योगेंद्र पासवान, ओमप्रकाश साह, बनारसी भर, अकबर मियां, सुरेश भर, मंजू देवी, छोटेलाल राम व दशरथ राम थे। आंदर प्रखंड के मानपुर पतेजी व असांव पंचायत में माले का जनअधिकार महासम्मेलन प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर के अध्यक्षता में हुयी। इस मौके पर जिला पार्षद शीतल पासवान, प्रमुख मीना देवी, एपवा नेत्री मंजिता कौर, ललन यादव, प्रेमचंद राम व चन्द्रभान ठाकुर थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बच्चे को रौंदने वाली गाड़ी जब्त
परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ कार्यालय समक्ष शनिवार की सुबह मिनरल वाटर सप्लाई करने वाली वैन की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। मामले में मृत बच्चे के परिजनों के बयान पर शीतल जल के चालक, संचालक पर नगर थाना में एफआइआर दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया। नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि गाड़ी को महादेवा स्थित प्लांट से जब्त किया गया जबकि आरोपित संचालक और चालक अभी भी फरार हैं। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
दलित बस्ती पहुंचे सांसद, केंद्रीय योजनाओं की दी जानकारी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखंड के मंद्रपाली पंचायत के दलित बस्ती में रविवार को सांसद ओमप्रकाश यादव ने जनसंपर्क कर स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। सांसद ने नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि देश में हर तरह से विकास का कार्य किया जा रहा है। गरीबों के हक में जन धन योजना, उजाला योजना, आयुष्मान योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सौभाग्य योजना, सुकन्या विवाह योजना आदि योजना को लागू कर अपनी प्रतिबद्धता को बरकरार रखा है। मुफ्त गैस कनेक्शन देने की बात कही। वहीं बिजली के बारे में बताया कि 18 हजार गांव बिजली से वंचित था जिसमें 13 हजार घरों को बिजली दी जा चुकी है और 5 हजार घरों को दिया जाना है। आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज किया जाना है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिला प्रशासन से मिलकर दलित टोले को संपर्क सड़क से जोड़कर पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष दारौंदा ब्रजनंदन सिंह, मंडल अध्यक्ष हसनपुरा रघुनाथ यादव, प्रतिनिधि महेश यादव, स्वामीनाथ राम, शैलेश कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, सुंदर राम, गोरखधाम, मुंशी राम, रामजी चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
फंदे से लटका मिला युवक का शव
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महादेवा ओपी क्षेत्र के माधोनगर में किराए के मकान में रह रहे एक युवक ने मानसिक तनाव से तंग आकर गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मृतक छपरा जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के जलालपुर शीतलपुर निवासी अनुराग कुमार गुप्ता बताया जाता है। वह एमआर का काम करता था। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले में खबर प्रेषण तक कोई आवेदन नहीं मिला था। घटना के बारे मृतक के बड़े भाई विभूति गुप्ता ने बताया कि मै और छोटा भाई अनुराग महादेवा थाना क्षेत्र के माधवनगर में प्रदीप शर्मा के मकान में किराया पर रहते थे। जहां पर रहकर दोनों भाई एमआर का काम करते थे। मेरा भाई कारगिल कंपनी में एमआर था। रविवार को मैंने उसको दोपहर के एक बजे फोन किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद जब मकान मालिक को फोन कर इसकी जानकारी दी तो उन्होंने ऊपर जाकर देखा तो कमरे के दरवाजे और खिड़की बंद थे। इसके बाद मकान मालिक ने खिड़की का दरवाजा खोला तो अनुराग का शव फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद मकान मालिक ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद थाना पहुंचा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। विभूति ने बताया कि अनुराग पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था पिछले महीने ही बहन की शादी थी और 15 दिन पूर्व ही कार भी लिया था। विभूति ने बताया कि मैं सिवान और गोपालगंज में एमआर का काम करता हूं लेकिन भाई के साथ दो साल से सिवान ही रहता था। भाई छह साल से काम करता था। मेरे पिता जी शीतलपुर में शिक्षक हैं। वहीं इस मामले में महादेव ओपी प्रभारी फैराज हुसैन ने बताया कि सूचना मिला कि एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच किया जा रहा है हो सकता है कि प्रेम प्रसंग मामला हो फिलहाल अभी कुछ नहीं बता सकते हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
25 कार्टन शराब बरामद, धंधेबाज फरार
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी पुलिस ने छापेमारी कर शनिवार की देर रात लखनौरा निवासी दिलीप कुमार साह के मकान से 25 कॉर्टन शराब बरामद किया। पुलिस के आने की भनक मिलते ही दिलीप कुमार साह समेत अन्य परिवार के सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। ओपी प्रभारी रवींद्र पाल ने बताया कि इसके पूर्व पिछले वर्ष मई, 17 में भी पुलिस छापेमारी कर भारी मात्रा शराब के साथ दिलीप कुमार साह को गिरफ्तार किया था। इस मामले में दिलीप कुमार साह तथा बसंतपुर के मोलनापुर निवासी शेखर साह को नामजद किया गया था।
तब से शेखर साह फरार चल रहा था, जबकि दिलीप कुमार साह जमानत पर घर आया था। फरार चल रहे शेखर साह को पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व गिरफ्तार कर लिया था जिसकी निशानदेही पर छापेमारी की गई। पुलिस ने दिलीप साह के घर छापेमारी की जिसमें घर में रखे 25 कॉर्टन शराब बरामद किया। बरामद शराब में 180 एमएल, 375 एमएल तथा 750 एमएल के कुल 238 बोतल शराब बरामद किए गए जिसे जब्त कर लिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर पत्नी की हत्या
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के आंदर थाना के बलिया पंचायत के बेलाही गांव में शनिवार की रात एक महिला द्वारा अपने पति का दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग का विरोध करना महंगा पड़ गया। पति ने पत्नी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए उसके शव को केरोसिन डालकर जलाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना लाया और रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। मृतका बेलही गांव निवासी रामदहीन सिंह की पत्नी कलावती देवी थी। पुलिस ने रामदहीन सिंह से पूछताछ बाद रविवार को जेल भेज दिया। बता दें कि आरोपित आंदर थाना में डकैती, लूटपाट, हत्या सहित अन्य मामले में आंदर थाना से कई बार जेल जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात रामदहीन सिंह अपने घर देर रात आया। रात में पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद रामहीन ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई की। पिटाई के शनिवार की रात एक पति ने अपने ही पत्नी को पहले मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ दिया और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिए उसके शरीर पर केरोसिन छिड़ककर महिला को जलाने का प्रयास किया। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को फोन से दी। पुलिस रात्रि में करीब 11 बजे पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना लाया और रविवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
प्रेम प्रसंग का पूर्व से करती थी विरोध
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात कलावती ने जब अपने पति से देर से आने का कारण पूछा तो रामदहीन सिंह नाराज हो गया और उसने अपनी पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। हत्या के बाद गांव में लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि रामदहीन सिंह का पास के गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध था जिसका विरोध कलावती हमेशा करती थी।
चौकीदार के बयान पर हुई प्राथमिकी
पत्नी की हत्या की घटना के बाद उज्जैन के बंगरा निवासी चौकीदार रमाशंकर बैठा के लिखित बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बयान में कहा गया है कि भोजन करने के बाद घर से बाहर निकला तो हल्ला सुनाई दिया। जब वह पता करने गया तो रामदहीन सिंह के घर पर
ग्रामीणों की भीड़ लगी है। पूछताछ करने पर उसके पड़ोसी कृष्ण सिंह, छोटेलाल सिंह, कमलेश सिंह, अजय कुमार सिंह,तारकेश्वर सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि थोड़ी देर पहले रामदहीन सिंह ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है तथा सबूत मिटाने एवं घर के आसपास के लोगों को फंसाने की नीयत से मृतका के शरीर पर केरोसिन छिड़क आग लगा दी। रामदहीन आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। इसका बगल के गांव की एक महिला के साथ अवैध संबंध है जिसकी मृतका ने पुष्टि की थी।
मृत महिला ने गोद लेकर बच्चा का किया था पालन पोषण
आंदर थाना के बेलही गांव निवासी रामदहिन सिंह की पत्नी कलावती देवी के शरीर से एक भी बच्चा नहीं था। इसके बाद किसी हॉस्पिटल से एक बच्चे को गोद लेकर उसका पालन पोषण कर उसे अपने पैरों पर खड़ा कर दिया। लड़का संजय कुमार सिंह अपने परिवार के साथ कहीं बाहर रहकर काम करता है और अपनी मां को खर्च के लिए रुपये भेजता था। चर्चा तो यह भी थी कि संजय अपने पिता के कारनामों से खुश नहीं था और इसी कारण अपने परिवार के साथ बाहर रहता है।
एक फीट जमीन के लिए चचेरे भाई की हत्या
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के कन्हौली के टोला मंगरैली में दो पट्टीदारों के बीच जमीन विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। मृतक लक्ष्मण राम का 25 वर्षीय पुत्र विनोद राम था। हत्या का कारण एक फीट पुश्तैनी जमीन का विवाद है जिसपर 15 मई से घर बनाने का काम शुरू हुआ था। मृतक के भाई मनोज राम ने बताया कि शनिवार की रात विनोद रात के करीब दस बजे परिजनों के साथ घर की नींव पर खाट लगा बैठा था। इसी दौरान जमीन के बंटवारे से नाराज चल रहे मृतक के चचेरे भाई व परिजन उसके साथ तू-तू मैं-मैं करने लगे। बात बढ़ने पर चचेरे भाइयों व उनके परिजनों ने लाठी- डंडे व ईंट से पीट-पीटकर विनोद राम को बुरी तरह घायल कर दिया। इस घटना में उसका सिर लहुलुहान हो गया। पिटाई से विनोद बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद भी सभी उसके सीने पर ईंट से मारते रहे। लगा कि उसकी मौत हो गई है तो सभी वहां से भाग निकले। घायल को परिजन आनन-फानन में लेकर मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने पर वहां के डॉक्टर ने विनोद को मृत घोषित कर दिया।
इधर, गांव में विनोद राम का शव पहुंचते ही परिजन शव से लिपट कर रो पड़े। परिजनों के विलाप से गांव में सन्नाटा छा गया। रविवार की सुबह पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी हुई दरवाजे पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि विनोद मिलनसार स्वभाव का था। परिवार की स्थिति ठीक नहीं होने से गांव में टेंट व आटा चक्की में काम कर परिवार का सहयोग करता था।
हमारा करेजा के टुकड़ा के मुआ देहलस रे दादा…
विनोद राम का शव घर पहुंचते ही उसकी मां छाती पीट-पीट कर रोने लगी। वह बार-बार रोते हुए बस यही कहे जा रही थी कि हमारा करेजा के टुकड़ा के मुआ देहलस रे दादा…। विनोद की मां मीरा देवी छोटे बेटे की मौत की खबर पाकर बेहोश हो रही थी। जमीनो ले लेहलस अवरु हमरा सोना के कूच-कूच के मुआ दे हलस रे दादा कहते-कहते वह बेहोश हो रही थी। उसकी बात सुनकर दूसरों की भी आंखें नम हो रही थी। ग्रामीणों का कहना था कि विनोद की पिटाई के दौरान परिजनों ने उसकी मां को भी बुरी तरह से पीटा था। उसे इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया।
मार्किंग से खुश नहीं थे आरोपित
मृतक विनोद राम के भाई मनोज राम ने बताया कि 15 मई से घर बनाने का काम शुरू हुआ था। चचेरे भाई व उसके परिजन मकान बनाने से रोक रहे थे। पंचायती के बाद पांच दिन तक ही काम हुआ। लेकिन बाद में फिर रोक दिया गया। शनिवार को पंचायती हुई तो पंचों ने जमीन का बंटवारा कर मार्किंग करने के बाद खूंटा लगा दिया। इसपर नींव की खुदाई शुरू हो गई। इस बीच शाम हो गई। चचेरा भाई व उसके घरवाले मार्किंग से खुश नहीं थे। इसी बात को ले अनिल राम, महेश राम, उमेश राम , सविंदर राम, सुनील राम व उसकी बहन से कहासुनी होने लगी। बाद में विवाद बढ़ने पर हत्या की घटना को अंजाम दे दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
ईद रोजेदारों के लिए मजदूरी मिलने का दिन : हाफिज शाहिद इमाम
परवेज अख्तर/सिवान : पचरुखी के मंद्रापाली निवासी हाफिज शाहिद इमाम ने रमजानुल मुबारक पर फजिलत बयान करते हुए कहा कि हर चीज की जकात है लेकिन बदन की जकात रोजा है। इसलिए रोजे का एहतेमाम करें। आगे उन्होंने कहा कि इस महीने में अजरों सवाब बढ़ जाता है। नफील का सवाब फर्ज के बराबर और फर्ज का सवाब 70 गुना कर दिया जाता है। इस मुबारक महीना की खुशूशियत यह भी है कि अल्लाह ने इसमें कुरान पाक नाजिल फरमाया है तो हमें चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा कुरान की तिलावत करें और साथ ही इस माह में गरीबों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें।
दूसरी ओर उन्होंने कहा कि नबी. स.अ. का फरमान है कि माहे रमजान में घर वालों के खर्च में इजाफा करो, क्योंकि माहे रमजान में खर्च करना अल्लाह की राह में खर्च करने की तरह है। नबी स.अ. फरमाते हैं कि जिसने रमजान के एक दिन का रोजा बगैर मजबूरी नहीं रखा तो जमाना भर का रोजा भी उसकी कजा नहीं हो सकता। अगर वो बाद में रोजा रख भी ले, यानी वो फजीलत जो रमजान में रोजा रखने की थी अब उसे किसी तरह नहीं पा सकता। इसलिए हमें हरगिज गफलत का शिकार होकर रमजान का रोजा नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईद उन मुसलमानों के लिए है जिन्होंने माहे रमजान का रोजा रखा। तो ये ईद उनके लिए अल्लाह के तरफ से मजदूरी मिलने का दिन है। दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि ईद की नमाज अदा करने से पहले जकात व फितरा की अदायगी कर दें ताकि कमजोर व मिसकिन लोग भी ईद की तैयारी कर सकें और आपस में मिलकर गले लगाकर खुशी का इजहार करें। उन्होंने नमाजे तरावीह पर चर्चा करते हुए कहा कि नबी स.अ. ने फरमाया कि जो सख्श इमान और इकान के साथ रमजान की रातों में कयाम यानी तरावीह पढ़ेगा तो उसके पिछले तमाम गुनाह बख्श दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जन्नत में एक दरवाजा है जो रमजान के रोजेदारों के लिए है जिसका नाम बाबुर रइयान है यानी जो सही अदायगी के साथ रोजा रखेगा वह इसकी दरवाजे से जन्नत में दाखिल होगा। ऐसे तो जन्नत में आठ दरवाजे हैं जो रमजान के महीने में खोल दिए जाते हैं। अंत में उन्होंने कहा कि रमजान के पूरे महीने में अर्श से फर्श तक रहमतों की लगातार बारिश होती है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ी, दो की मौत
परवेज अख्तर/सिवान :- सिवान-छपरा मुख्य पथ पर ढोलकिया पुल के समीप शनिवार की रात हुई सड़क हादसे में एक और घायल ने दम तोड़ दिया, जिससे इस दुर्घटना में दो की मौत एवं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरे मृतक की पहचान रामाधार सिंह के तौर पर हुई जो मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। इधर घटना में घायल चार अन्य का इलाज पटना में चल रहा है। बात दें कि शनिवार की रात छपरा से एक कार में सवार होकर छह लोग सिवान आ रहे थे तभी दारौंदा थाना क्षेत्र के ढोलकिया पुल के समीप सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। जिसमें एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जिसकी पहचान छपरा जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र के नदौवा निवासी धीरज कुमार शर्मा उर्फ चंद्रशेखर शर्मा के रूप में की गई है। घटनास्थल से क्षतिग्रस्त कार को दारौंदा पुलिस ने थाना लाया। इस संबंध में दारौंदा थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि फिलहाल घायलों का फर्दबयान नहीं आया है। आने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मामले की जांच चल रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]