27.3 C
Siwān
Wednesday, September 10, 2025
Home Blog Page 3656

जंक्शन पर दो घंटे ठप रही बिजली, बिना एनाउंसमेंट के आईं पांच ट्रेनें

0
siwan jn

परवेज अख्तर/सिवान: रविवार को जंक्शन पर दो घंटे तक ब्लैक आउट रहने से यात्रियों व अधिकारी को काफी परेशानी का समान करना पड़ा। ओवर हेड मेंटेनेंस का काम चलने के कारण सुबह 9:30 से 11:30 तक बिजली सप्लाई को विभाग ने बंद कर दिया था। इस दौरान पूछताछ सेवा भी पूरी तरह से ठप रही। ना पूछताछ वाले ट्रेनों की सही स्थिति यात्रियों को बता पा रहे थे और ना ही यात्री ही अपनी बोगी में सही समय पर पहुंच पा रहे थे। इसी बीच बिजली नहीं होने के कारण पांच ट्रेनें जंक्शन पर आई लेकिन यात्रियों को उनके जंक्शन पर रुकने के बाद ही पता चला। ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिलने से भाग दौड़ा में चढ़ने उतरने के दौरान कुछ यात्री चोटिल भी हो गए। इंक्वायरी सिस्टम से ट्रेनों का एनाउंसमेंट बंद हो गया। खिड़की पर यात्रियों को सही पोजीशन नहीं मालूम हो सकी। दो घंटे में पांच ट्रेनों के यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ी। डाउन मौर्य एक्सप्रेस, ग्वालियर मेल, न्यूजलपाईगड़ी, अप आम्रपाली एक्सप्रेस और लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन आई। सिनियर सेक्शन इंजीनियरिंग विद्युत के मनीष कुमार ने बताया कि मात्र एक घंटे के लिए बिजली बंद था ओवर हेड मेंटेनेंस का काम चला रहा था आंधी आने पेड़ तार में सट जा रहा है इस कारण बंद हुआ था। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक ने फोन पर सूचना दिया कि सप्लाई दे दी गई।

पीआरएस काउंटर का लिंक रहा फेल नहीं हुई बुकिंग

जंक्शन पर रविवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे से 2 बजे तक पीआरएस काउंटर का लिंक फेल रहा। इस कारण टिकट की बुकिंग नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार तत्काल का समय जैसे ही बिता उसके बाद तुरंत ही लिंक फेल हो गया। लिंक फेल होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चौपालों में किसानों को मिल रही आय दोगुनी करने की जानकारी

0
kishan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर, बसंतपुर, रघुनाथपुर समेत अन्य प्रखंडों में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को कृषि से संबंधित कई जानकारियां निकाली गई। भगवानपुर हाट प्रखंड के शंकरपुर पंचायत के भेड़वनिया गांव स्थित विष्णु धाम मंदिर परिसर में शनिवार को आयोजित किसान चौपाल में पंचायत स्तर के किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर बीएओ वीरेंद्र कुमार मांझी ने किसानों की समस्या को सुना एवं उनके निदान के उपाय बताए। बीएओ ने किसानों के आय दोगुनी करने के भी टिप्स दिए। इस अवसर पर बीज ग्राम, मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार योजना, कृषि यांत्रीकरण, मिट्टी जांच, धान की सीधी बोआई, जैविक खेती आदि पर चर्चा की गई। तकनीकी सहायक पर्यवेक्षक नवनीत गोस्वामी, किसान सलाहकार शंकर यादव, पैक्स अध्यक्ष शंभू प्रसाद, उप मुखिया लखी चंद यादव, भिखारी प्रसाद, गणेश यादव, हीरा लाल प्रसाद,गौरी शंकर प्रसाद आदि किसान उपस्थित थे। बसंतपुर प्रखंड के सरेया श्रीकांत पंचायत के बभनौली सामुदायिक भवन तथा सूर्यपुरा पंचायत भवन पर शनिवार को दो जगहों पर कृषि चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं पर विचार किया गया। इस मौके पर कृषि पदाधिकारी सूर्य कुमार राम, प्रखंड प्रमुख शशिकांत सिंह, कृषि समन्वयक देवेंद्र कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, अरविंद कुमार उपाध्याय, मनोज कुमार सिंह, अखिलेश राम, मुखिया रीना देवी, उप मुखिया नन्हें कुमार, विनोद कुमार राम, रोशन कुमार तिवारी, मनौवर हुसैन आदि मौजूद थे। बड़हरिया प्रखंड के परासवा टोला गांव में शनिवार को कृषि चौपाल का आयोजन मुखिया पति नसीम अखतर की अध्यक्षता में की गई। इस चौपाल में बीएओ नंदलाल राम, एटीएम सतीश सिंह, पौधा संरक्षक रवि शुक्ला, एसी डॉ. रहमत, कौशल श्रीवास्तव, कृषि समन्यवक मनोरंजन कुमार, किसान सलाहकार अशोक कुमार प्रसाद, दिलीप कुमार, जाहिद अंसारी सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे। बीईओ ने किसानों को खेती के बारे में नई तकनीकी की जानकारी देते हुए आय दोगुनी करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब किसी भी प्रकार का अनुदान किसानों के खाते में सीधे भेज जाएगा। किसान अपना रजिस्ट्रेशन ऑन लाइन कर सकते हैं।

किसान चौपाल में कुव्यवस्था को ले किसानों में रोष

कृषि विभाग द्वारा पंचायतों में चलाए जा रहे किसान चौपाल के अंतर्गत शनिवार को प्रखंड के कुशहरा पंचायत और खुजवा पंचायत में कृषि चौपाल का आयोजन किया गया। दूसरे पाली में खुजवा पंचायत के मीरपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किसान चौपाल में कुव्यवस्था देखने को मिली। इस दौरान अधिकारियों को बोलने के लिए न बाइक की व्यवस्था थी और न किसानों के लिए भोजन की। विभाग द्वारा सभी व्यवस्था को ले कृषि पदाधिकारी को सौंपा गया था जिसमें 12000 रुपये प्रति पंचायत आवंटित किया गया है। बावजूद इसके बीएओ द्वारा किसानों को भोजन के नाम पर महज एक रसगुल्ला और एक समोसा खिलाकर चौपाल संपन्न करा लिया। इस संबंध में बीएओ से पूछे जाने पर उन्होंने टालमटोल करते हुए कहा कि किसान सलाहकार को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। किसान सलाहकार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं मिली है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इफ्तार कराने का बहुत सवाब है : मुफ्ती इश्तेयाक

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित सिवान रोड में शुक्रवार की संध्या अब्दुल रजाक मार्केट परिसर में समाजसेवी मो. फिरोज खान के नेतृत्व में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत किया। इस मौके पर मौजूद मुफ्ती इश्तेयाक रजा कादरी ने कहा कि रमजान के महीने में रोजेदारों को इफ्तार कराने का सवाब बहुत है। इस मौके पर मौलाना हामिद रजा, अब्दुलम हमीद खान, इमाम हुसैन, अरमान बाबू, मरगुब सईद, बाबू हसन अंसारी, डॉ. मुज्जम खान, अख्तर परवेज, डॉ. एचएन प्रसाद, इमामुद्दीन, बाबू हुसैन समेत काफी संख्या में रोजेदार शामिल थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाजार करने गई युवती की शादी के नियत से अपहरण

0
apharan

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के गांव में बाजार करने गई युवती को शादी की नीयत से अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में युवती की मां ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर यह आरोप लगाई है कि 17 मई को गांव स्थित पोखरा पर मेरी पुत्री बाजार करने गई थी, जहां से वापस लौटकर नहीं आई। मुझे शक है कि गांव के ही इमरान अली, ईश मोहम्मद मियां, चांद तारा खातून, भोला मियां, रेहाना खातून तथा इसी थाना क्षेत्र के भेलपुर गांव निवासी पप्पू आलम ने शादी के नीयत से मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया है। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि अपहृता की मां द्वारा मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच चल रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डी एल एड परीक्षा : अंतिम दिन 236 गुरुजी रहे अनुपस्थित

0
dlad exam

परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार से चल रही डीएलएड की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में शनिवार को संपन्न हो गई। इस दौरान जहां परीक्षार्थीं ने टेंशनमुक्त हुए वहीं प्रशासन ने भी राहत की सांस लिया। डीएलएड परीक्षा के गुरुवार से शनिवार को पदाधिकारी कदाचारमुक्त परीक्षा कराने को ले विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे तथा संबंधित केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों का आदेश देते रहे। अंतिम दिन 236 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जबकि 10 हजार 491 उपस्थित रहे। बता दें कि 10 हजार 727 गुरुओं को परीक्षा में शामिल होना था। वहीं परीक्षार्थी भी प्रश्नपत्र में पूछे गए सभी प्रश्नों का हल काफी सहजता एवं विवेक से करते देखे गए।

महाराजगंज में 2831 परीक्षार्थी हुए सम्मिलित, 231 अनुपस्थित

महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के छह परीक्षा केँद्रोँ पर चल रहे डीएलएड परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को प्रशासनिक पदाधिकारी चुस्त दिखे। परीक्षा शुरू होते ही एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार, बीडीओ रवि कुमार,सीओ रविराज, थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा बारी-बारी से सभी केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। केंद्रीक्षक प्रो. अभय कुमार सिंह, वीणा राय,रामप्रवेश पांडेय, अख्तर अली, अजय कुमार मिश्र, रामबच्चन यादव भी मुस्तैद। मुख्यालय के गोरख सिंह महाविद्यालय, सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर, सेंट जोसेफ हाई स्कूल, उमांशकर प्रसाद उच्च विद्यालय तथा एसकेजेआर उच्च विद्यालय केंद्र पर 3062 परीक्षार्थी को सम्मलित होना था, लेकिन 231 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 2831 परीक्षार्थी दूसरे दिन परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं बसंतपुर हाई स्कूल में डीएलएड की परीक्षा तीसरे दिन शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। इस केंद्र पर 580 परीक्षार्थियों में 576 ही शामिल हुए, चार अनुपस्थित रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा सम्पन्न हो गई ।
इसके अलावा आंदर, जीरादेई समेत अन्य परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई।

शहर में रही जाम की समस्या

डीएलएड परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षा खत्म होने के बाद सभी को अपने घर जाने की होड़ रही। सभी परीक्षा खत्म होने के बाद अपने घर जाने के लिए वाहन पकड़ने के लिए बस स्टैंडों पर पहुंचे। इस दौरान शहर में जाम की भी समस्या उत्पन्न हो गई थी जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घर के दरवाजे से बाइक चोरी

0
bike chor

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा हाता टोला गांव निवासी तारकेश्वर दुबे ने जी. बी. नगर थाने में आवेदन देकर गांव के ही मधुसूदन दुबे पर बाइक चोरी करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि वह अपनी बाइक दरवाजे पर खड़ी कर कहीं चले गए थे। इसी दौरान बाइक चोरी कर ली गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पानी सप्लाई करने वाली वैन के धक्के से मासूम की मौत

0
bachhe ki maut

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के कचहरी रोड स्थित जिला परिषद कैंपस में शनिवार की सुबह कार्यालय में मिनरल वाटर सप्लाई करने वाले एक वैन के धक्के से सात वर्षीय मासूम की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गई। इसके बाद आक्रोशितों ने मासूम के शव को एसडीओ कार्यालय के सामने बीच सड़क पर रख कर आवागमन को बाधित करते हुए दो घंटे तक प्रदर्शन किया। इसके बाद आक्रोशितों ने जिला परिषद के मुख्य द्वार को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसडीओ अमन समीर और एएसपी कांतेश मिश्रा मौके पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं सदर बीडीओ बसंत कुमार सिंह द्वारा तत्काल मृत बच्चे के परिजनों को मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शीतल जल मिनरल वाटर के संचालक और ड्राइवर पर मामला नगर थाना में दर्ज किया गया। वहीं पुलिस ने मामले में नामजद प्राथमिकी नहीं की है। ऐसे में दोषियों पर कार्रवाई करने में दिक्कतें आएंगी क्योंकि शीतल जल के नाम से शहर में कई मिनरल वाटर वाले हैं। मृत मासूम शंभू बांसफोड़ का पुत्र रंजय कुमार बताया जाता है। मृतक का पिता नगर परिषद में सफाई कर्मचारी है। मामले में बताया जाता है कि शनिवार की सुबह जिला परिषद कैंपस के अंदर बच्चा खेल रहा था और यहां कैंपस में शीतल मिनरल वाटर की गाड़ी लगी थी। गाड़ी ले जाने के क्रम में बच्चा कैंपस के अंदर स्थित मत्स्य विभाग के कार्यालय के समीप चपेट में आ गया। धक्के के दौरान उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। इधर घटना के बाद गाड़ी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। वहीं घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने बच्चे के शव को कचहरी दुर्गा मंदिर रोड में एसडीओ कार्यालय के सामने लाकर बीच में रख दिया और आवागमन बाधित कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

sadak jaam

सड़क जाम के कारण कचहरी होकर लोगों ने किया आना जाना

सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों की संख्या अधिक देख लोगों ने कचहरी होकर ही आना जाना मुनासिब समझा। इस कारण कचहरी रोड में कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। सूचना पाकर पहुंचे जनप्रतिनिधियों को झेलना पड़ा आक्रोश आक्रोशितों को समझाने पहुंची पुलिस की टीम के साथ जनप्रतिनिधि भी पहुंचे थे। लेकिन उन्हें आक्रोशितों का आक्रोश झेलना पड़ा। इसके बाद सदर विधायक भी वहां से अपने आप को असहज समझते हुए वहां से निकल गए।

सूचना पाकर पहुंची महादेवा, मुफ्फसिल और नगर थाना

मौत की सूचना के बाद नगर थाना, महादेवा ओपी और मुफ्फसिल के थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और सड़क जाम किए हुए लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया। जाम के कारण करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा।

वैन चालक समझ युवक को पीटा, पूछताछ बाद छोड़ा

मिनरल वाटर के धक्के से मासूम की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मत्स्य विभाग के एक कर्मी को मिनरल वाटर गाड़ी का चालक समझ कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसी बीच उत्पाद विभाग के गार्ड ने उसे बचाकर नगर थाना के हवाले कर दिया। मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि जिसे लोगों ने गाड़ी का चालक समझा वह मत्स्य विभाग में चपरासी है। मनीष श्रीवास्तव को पूछताछ के बाद देर शाम छोड़ दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैक्टीरिया, वायरस व फंगल बीमारियों से बच्चों को बचाएगा पीसीवी वैक्सीन : प्रभारी डीएम

0

परवेज अख्तर/सिवान: अब सरकारी अस्पतालों में निमोनिया से बचाव के लिए न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन का शुभांरभ शुक्रवार को सदर अस्पताल के आइसीयू परिसर में प्रभारी जिलाधिकारी विधुभूषण चौधरी ने बच्चों को खुराक पिलाकर किया। प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन से पांच वर्ष तक बच्चों की मृत्यु दर में काफी कमी आएगी। यह नया वैक्सीन नहीं है 141 देश में इस वैक्सीन का उपयोग किया जा रहा है। भारत में 2005 से ही पीसीवी निजी अस्पतालों में बच्चों को दिया जा रहा है। वहीं सिविल सर्जन शिवचद्रं झा ने बताया कि भारत में पीसीवी वैक्सीन की शुरुआत तीन राज्यों के 35 जिलों में हो गया है जिसमें बिहार के 17 जिले,उत्तर प्रदेश 6, एवं हिमाचल प्रदेश के 12 जिले शामिल किए गए थे। दुनिया में प्रतिवर्ष दस लाख बच्चे जो पांच साल से कम के हैं उनकी मौत हो रही है। उसमें 16 प्रतिशत सिर्फ न्यूमोनिया के कारण हैं। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि भारत में दो तरह का पीसीवी उपलब्ध है पीसीवी 10 और पीसीवी 13। हमलोग को नियमित टीकाकरण में पीसीवी 13 का ही उपयोग करना है। इसका अभी तक कोई विपरीत परिणाम रिपोर्ट नहीं है। यह एक महंगा टीका है। यह टीका तीन डोज में दिया जाएगा। पहला डोज डेढ़ माह, दूसरा डोज साढ़े तीन माह और तीसरा टीका नौ माह पर लगाया जाएगा। तीनों टीका सरकारी अस्पतालों में निश्शुल्क लगाएं जाएंगे बाजार में यह टीका काफी महंगा मिलता है। मौके पर डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, उपाधीक्षक डॉ एम के आलम, एसएमओ डॉ. सुबीन सुब्रमनियम, अकाउंटेंट शत्रुघ्न ठाकुर, अशोक कुमार शर्मा, आदि अस्पताल के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
भगवानपुर हाट में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने शिशुओं को टीका दे अभियान का आगाज किया। अभियान का शुभारंभ डॉ. कुमार ने फीता काट किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने बताया कि निमोनिया एक खतरनाक बीमारी है। इससे सबसे अधिक शिशुओं के मृत्यु दर काफी बढ़ा हुआ था, लेकिन अब इस बीमारी को टीका पीसीवी नामक वैक्सीन से रोक लगा शिशुओं के मृत्यु दर में हो रही बेतहासा वृद्धि पर रोक लगाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि न्यूमोकोक्स बैक्टेरिया निमोनिया नामक रोग का मुख्य कारण है। यह टीका डेढ़ माह, साढ़े तीन माह एवं नौ माह पर तीन बार में दिया जाता है। अब तक यह महंगी टीका प्राइवेट अस्पतालों में चिकित्सकों के पास हुआ करता था, जिसे भारत सरकार ने नियमित टीकाकरण के तहत मुफ़्त में उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया यह टीका प्रथम चरण में बिहार प्रदेश के 17 जिलों में आज शुरू हुआ है, जिसमें सिवान जिला भी शामिल है। इस अवसर पर डॉ. पंकज कुमार,डॉ. विधु शेखर, स्वास्थ्य कर्मी सुमित कुमार, एएनएम रंजू देवी,कमलावती देवी आदि उपस्थित थे। बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवारको निमोनिया और दिमागी बुखार से बच्चों को बचाव करनेवाला निमोकोकल वैक्सिन का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सोनेलाल राय ने किया। इस मौके पर यूनिसेफ के वकील अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार सिंह,पद्मावती कुमारी, पुष्पा कुमारी, चंदन कुमार, उपेंद्र मालाकार, लालबाबू ठाकुर, मुन्ना कुमार आदि कर्मी मौजूद थे।
पचरुखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पीवीसी वैक्सीन का उद्घाटन बीडीओ डॉ. इस्माइल अंसारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने किया। इस मौके पर अरुण कुमार,आलोक कुमार, मुन्ना कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक, एएनएम समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मो. शहाबुद्दीन की तीन सेशन मामलों की सुनवाई

0

परवेज अख्तर/सिवान : राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े तीन सेशन मामलों की सुनवाई मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को हुई। विशेष अदालत के विशेष सेशन न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में तीनों मामलों की सुनवाई अभियोजन एवं बचाव पक्ष की उपस्थिति में हुई। कमरुल हक अपहरण कांड मामले में अभियोजन एवं बचाव पक्ष ने कानूनी बिंदुओं पर अपना-अपना पक्ष प्रस्तुत किया। अदालत ने आरोप गठन की बिंदु पर अंतिम बहस हेतु तिथि निश्चित कर दिया। सुरेंद्र पटेल हत्याकांड मामले में गवाही के बिंदु पर अभियोजन और बचाव पक्ष की ओर से आंशिक सुनवाई की गई। एक क्रिमिनल रिवीजन मामले में भी अदालत ने संक्षिप्त सुनवाई किया। अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह,सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन, मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शिक्षक संघ ने रोजेदारों को दी दावत ए इफ्तार

0
iftar party

परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष महबूब आलम ने रोजेदारों को दावत ए इफ्तार दी। इसमें काफी संख्या में रोजेदार शामिल हुए। लालगंज में आयोजित इस दावत ए इफ्तार में रोजेदारों को स्थानीय मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद शमशाद ने बताया कि इफ्तार के समय रोजेदारों की दुआ अल्लाह ताला कबूल करते हैं। रोजेदारों के इफ्तार कराने को बहुत अधिक सवाब है। उन्होंने रमजान के रोजे की फजीलत भी बताई।मस्जिद से अज़ान की आवाज सुनाई देते ही रोजेदारों ने इफ्तार कर दिन भर का रोजा पूरा किया। इस दावते इफ्तार में सैयद जहीर अनवर, मोहम्मद अबू शहमा, शिक्षक रफीक अंसारी, मो. हाफिजुल्लाह अंसारी, शुकरुउल्लाह अंसारी, नसरुल्लाह अंसारी, अफजल हुसैन, दुखी अंसारी, आफताब आलम, मो. सद्दाम, मो. इरफान,मो. इमरान, मुस्तफा अंसारी, साबिर अली, वकील अंसारी, अब्दुल जब्बार अंसारी समेत काफी संख्या में रोजेदार शामिल हुए। दावते इफ्तार के समापन पर प्रखंड अध्यक्ष महबूब आलम ने कहा कि ऐसे आयोजन भाइचारे को बढ़ावा देता है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!