28.1 C
Siwān
Thursday, August 28, 2025
Home Blog Page 3670

अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली, हालत गम्भीर

0

आक्रोशितों ने किया 6 घंटे तक सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

पुलिस ने समझा बुझा कर किया मामला शांत

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के नौतन थाना क्षेत्र में अपराधियों के बढ़ते हौसले कम होने का नाम नही ले रहे हैं । जहाँ एक ओर सिवान एसपी नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में प्रत्येक अपराधों का उद्भेदन हो रहा है, वहीं जिले में अपराध भी थमने का नाम नही ले रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार की रात्रि जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सेमरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता को बंका मोड़ स्थित अपनी दवा की दुकान पर बैठे थे, कि अपराधियों ने गोली दाग दी । करीब 3 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने दुकान में घुसकर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी । अपराधियों को देख सुनील कुमार काउंटर के पीछे छुप गए, जिससे गोली उनके पैर में जा लगी । वहीं गोलियाँ बरसाने के बाद अपराधी मौके से आराम से फरार हो गए ।गोली लगने से गंभीर रूप से घायल पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार साह को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया । घटना की सूचना पाकर सीवान एएसपी, मैरवा पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार, मैरवाँ थाना प्रभारी, नौतन थाना प्रभारी अनिल कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया तथा पुलिस अपराधियों के तलाश में जुट गई । परन्तु घटना के सुबह बंका मोड़ के व्यवसायी सहित आमलोगों ने बंका मोड़, नौतन, मठिया, तितरा , सीवान जाने वाले सभी मार्गों को सुबह पाँच बजे ही जाम कर टायर जला कर आगजनी करते हुए नारेबाजी करने लगे । इसकी सूचना मिलते ही मौके पर मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर अरुण कुमार एवं नौतन थानाध्यक्ष अनिल कुमार मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराना चाहा, तो प्रदर्शनकारी एसपी के आने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात करते रहे । मैरवा इंस्पेक्टर के छह घण्टे के अथक प्रयास एवं एक सप्ताह के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए एवं आवागमन बहाल हुआ ।

perdarshan

इस बीच आवागमन बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । वहीं प्रदर्शनकारी पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार से लगातार हो रही घटना को लेकर पुलिस चौकी की मांग की । साथ ही पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए कहा कि चार माह पहले विडियो मिक्सिंग लैब के मालिक मनीष कुमार को बंधक बनाकर पाँच लाख रुपए मूल्य की संपत्ति लूट ली गई, जिसका उद्भेदन करने में नौतन पुलिस विफल रही है । एक मई को पायल मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर नगदी सहित एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी हो गई और थाने में मामला दर्ज भी नहीं किया गया । घटना के सम्बन्ध में बताया जारहा है कि रात्रि 8 बजे सुनिल कुमार अपने दवा की दुकान में बैठे थे , कि अचानक नकाब लगा कर एक बाइक पर सवार दो अपराधी आए एवं उन्हें दुकान से बाहर निकलने को कहा । जैसे ही व्यवसायी बाहर आए उन पर ताबड़तोड़ पिस्टल निकाल कर फायरिंग करना शुरु कर दिए । सुनिल भाग कर काउंटर के नीचे छुपने लगे , तब तक एक गोली उनके पैर में जा लगी जिससे वे घायल होकर गिर गए । बंका मोड़ पर अफरा तफरी का माहौल हो गया । आस पास के लोगों ने नौतन पुलिस को इसकी सूचना दिया । मौके पर पुलिस पहुंच कर घायल को सीवान सदर अस्पताल में भिजवाया, जहाँ गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सीवान से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया । इस सम्बंध में मैरवा थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आवेदन नही मिला है, बयान लेने के लिए पुलिस पदाधिकारी को पटना भेजा गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वार्ड 27 में घर पर गिरा बिजली का पोल व तार

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- नगर परिषद के वार्ड 27 लक्ष्मीनगर में सोमवार की देर रात एक घर पर बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। हालांकि इसमें जानमाल की किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। वार्ड 27 के लक्ष्मीपुर टावर के पास बिजली का पोल व तार टूट कर डॉ. रामाशीष प्रसाद के घर पर सोमवार की देर शाम गिर पड़ा। हालांकि किसी को करंट तो नहीं लगा, लेकिन मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बिजली कंपनी वार्ड में बिजली का कार्य करा रहा है। इसी क्रम में पोल टूट कर गिर गया। गृहस्वामी डॉ. रामाशीष प्रसाद ने मंगलवार को इस संबंध में टाउन थाने में आवेदन दिया है। इसमें घर पर हाईवोल्टेज तार व पोल के टूट कर गिरने से मकान का छज्जा व छत टूटने की बात कही गई है। मोहल्ले में बिजली के कमजोर तार व खंभा से हमेशा खतरे की आशंका जताई गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विवेक बने सहायक विद्युत अभियंता

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- शहरी सेक्शन जेई विवेक कुमार का प्रमोशन सहायक विद्युत अभियंता के पद हो गया। इस संबंध में कम्पनी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। विवेक कुमार 2011 बैच के जेई हैं। ये अप्रैल 2013 से सीवान शहरी सेक्शन दो में पदस्थापित हैं। इनके प्रमोशन पर बिजली कम्पनी के कार्यालय में खुशी मनायी गई। विद्युत कार्यपालक अभियंता अंकित कुमार, सहायक विद्युत अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर, राजस्व पदाधिकारी वीर छत्रशाल, जेई शशिभूषण कुमार व रुपेश आनन्द ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ट्रांसफार्मर जलने से परेशानी

0
transformer

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया प्रखंड के सत्यनारायण मोड़ तेतहली का ट्रांसफार्मर चार से जलने की वजह से लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। भीषण गर्मी व रमजान के महीने में बिजली संकट से जूझ रहे लोगों ने बताया कि फाल्ट की शिकायत करने पर कोई कर्मी ध्यान नहीं देता है। वही ग्रामीणों ने 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। मौके पर अखलाक अहमद, ई. नौशाद अली, उमर अली, लालबाबू यादव, बड़ेलाल यादव, प्रमोद यादव, शिव वचन साह, किशोर साह, गुलाब अहमद, अब्दुल सलाम, विनोद सिंह, टिंकू सिंह, दौलत अली, मिंटू थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दो दिन बाद शुरू हुई बिजली सप्लाई

0
power grid

परवेज़ अख्तर/सीवान :- आंधी तूफान से टूटे पोल और तार के कारण दो दिन से ठप बिजली सप्लाई सोमवार की देर शाम शुरू हो गयी। पूरे 48 घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रही। लौकीपुर ग्रिड से गुठनी के रास्ते बिजली सेवा बहाल की गयी। मंगलवार की शाम को सीवान ग्रिड से मिलने वाली बिजली सप्लाई ठीक नहीं हो सकी। देर शाम तक कर्मचारी इसे ठीक करने में लगे रहे। विजयीपुर के समीप फाल्ट के कारण पावर होल्ड नहीं हो रहा था। यह बिजली श्रीनगर पावर सब स्टेशन के रास्ते से मिल रही है। हालांकि मैरवा के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सप्लाई के लिए इंतजार करना होगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तीन दिनों से नहीं है बिजली

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जीरादेई प्रखंड के भंटापोखर पंचायत के अखौनिया गांव में रविवार की रात से बिजली नहीं है। रेपुरा व गंगौली के बीच पांच बिजली का पोल तेज आंधी में टूट गया। इस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में रमेन्द्र दुबे, उत्तम कुमार वर्णवाल, भरत प्रसाद, बिटू कुमार वर्णवाल व शिक्षक उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि उनके यहां चार दिनों से बिजली नहीं है। इस संबंध में कम्पनी के अधिकारियों से कई बार बात की गई लेकिन सप्लाई शुरू नहीं की गयी[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ठेकेदार पर बिजली चोरी की एफआईआर

0
FIR

परवेज़ अख्तर/सीवान:- बिजली कम्पनी के जेई विवेक कुमार ने टाउन थाने में बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में छठ घाट के निर्माण करा रहे ठेकेदार पूजा साह को आरोपित किया गया है। जेई ने बताया कि जब छापेमारी टीम दाहा नदी स्थित छठ घाट पर पहुंची तो पाया कि ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के दौरान बिजली चोरी की जा रही है। जांच के दौरान उनका भार 373 वाट गैर घरेलू संवर्ग में पाया गया। कम्पनी ने इनपर छह हजार आठ सौ 76 रुपये का जुर्माना किया है। छापेमारी टीम में सहायक विद्युत अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर, जेई शशिभूषण कुमार व लाइन मैन जटेश्वर दीक्षित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान में बिजली कंपनी के ठेकेदार को बनाया बंधक

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- शहर के इस्लामिया नगर मोहल्ले में लाइन विस्तार कर रहे ठेकेदार व उसके कर्मियों सोमवार को बंधक बनाया लिया गया। इससे इस्लामिया नगर समेत ग्रामीण फीडर के छाता, छपिया, महुअल, जुड़कन, मड़कन, प्रतापपुर, सलेनेपुर समेत कई गांवों में करीब पन्द्रह घंटे बिजली गुल रही। इस्लामिया नगर और उसके आसपास के मोहल्ले में ग्रामीण क्षेत्र से बिजली सप्लाई होती है। इससे वहां काफी कम बिजली मिलती थी। इस संबंध में मोहल्लेवासियों में बिजली कम्पनी में आवेदन देकर शहरी फीडर से बिजली आपूर्ति की मांग की थी। बिजली कम्पनी के निर्देश पर ठेकेदार सोमवार को इस्लामिया नगर मोहल्ले में लाइन विस्तार का काम कर रहा था। स्थानीय लोग ने 11 वोल्ट को केबल के माध्यम से ले जाने और इसको शहरी क्षेत्र तक ही सीमित रखने की मांग कर रहे थे। ऐसा नहीं करने पर नाराज मोहल्लेवासियों ने ठेकेदार और उसके कर्मियों को बंधक बना लिया। साथ ही स्थानीय लोगों ने लगाए गए पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया। काफी मशक्कत के बाद सोमवार की देर रात स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ठेकेदार और उसके कर्मियों को मुक्त कराया गया। मंगलवार को कार्यपालक विद्युत अभियंता अंकित कुमार के निर्देश पर जेई शशिभूषण के नेतृत्व में बिजली कर्मियों के अथक प्रयास के बाद लाइन को चालू कराया गया। अभी वहां ग्रामीण क्षेत्र से बिजली मिल रही है। इस संबंध में पूछने पर प्रोजेक्ट के जेई संजू राज सिंह ने बताया कि इस्लामिया नगर में निर्माण कार्य करा रहे लोगों को मारपीट कर बंधक बना लिया गया था। वहीं प्रोजेक्ट के कार्यपालक विद्युत अभियंता अजय कुमार साहा ने बताया कि इस्लामिया नगर में कम्पनी के निर्देश पर काम चल रहा था। वहां पर कुछ असामाजिक तत्व अपने हिसाब से कार्य कराना चाहते थे। जो कि नियमानुसार नहीं था। मना करने पर ठेकेदार के साथ मारपीट की गई और उन्हें बंधक बना लिया गया। थाने को सूचना देने के बावजूद उचित सहयोग नहीं मिला। इस मामले की जानकारी एसपी को दी जाएगी। फिलहाल काम बंद है। इस मामले में एफआईआर दर्ज करानी की प्रक्रिया चल रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन में दवा दुकान में घुस अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली

0
goli mari

परवेज़ अख्तर/सीवान:- सीवान में सक्रिय बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक चर्चित पैक्स अध्यक्ष को गोली मार गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। उक्त घटना जिले के नौतन थाना क्षेत्र के बंका मोड़ स्थित एक दवा दुकान पर मंगलवार की देर शाम को घटित हुई।प्राप्त विवरण के मुताबिक जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत के चर्चित पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता मंगलवार की शाम बंका मोड़ स्थित अपनी दवा की दुकान पर बैठे थे. उसी वक्त करीब 3 की संख्या में नकाबपोश अपराधी आ धमके तथा दुकान में घुसकर उन पर ताबड़तोड़ फायर शुरू कर दी. अपराधियों को देख सुनील कुमार गुप्ता काउंटर के पीछे छुप जान बचाने की कोशिश की लेकिन गोली उनके पैर में जा लगी. वहीं गोली लगने के बाद अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए।गोली के शिकार घायल चर्चित पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता को उनके परिजनों ने आनन-फानन में इलाज हेतू सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुँच छानबीन में जूट गयी है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तरवारा थाना में तैनात मेराज का निधन, गांव में मातम

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी. बी. नगर थाने के चौकीदार सह कार्यकारी सिरिस्ता मुंसी के पद पर तैनात मेराज अली दिलकश का निधन मंगलवार की दोपहर पटना के एक निजी हॉस्पिटल में हो गयी। मृतक मेराज अली दिलकश अपने पिता सलाउद्दीन शाह के निधन के बाद उनके जगह अनुकम्पा पर नौकरी कर रहे थे।उनके पिता सलाउद्दीन का निधन 10 वर्ष पूर्व बिमारी के कारण हो गयी थी। उनके पिता भी इसी थाने में चौकीदार के पद पर तैनात थे। उधर जैसे ही मेराज के आकस्मिक निधन की सुचना थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ललन कुमार को मिली तो उन्होने इस दुःखद खबर की सुचना थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारियों को दी और सुचना पाकर सभी पुलिसकर्मियों व थाने के सभी हल्का के चौकीदारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बतादें की मृतक मेराज को एक पखवारे से टाईफाइड की शिकायत थी जिनका इलाज सीवान के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। इस दौरान उनकी हालत को गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया था। अंततः उन्होंने इलाज के दौरान पटना के एक निजी चिकित्सालय में मंगलवार को अंतिम सांस ली। इस बाबत थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया की मेराज दो दिन पूर्व इलाज कराने वास्ते छुट्टी लेकर गए हुए थे की तभी मंगलवार की देर शाम मुझे मनहुश् खबर मिली। उनके आकस्मिक निधन से सभी पुलिसकर्मी मर्माहत है।

शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

…और जैसे ही मृत मेराज का शव मंगलवार को करीब 8 बजे रात्रि में उनके पैतृक गाँव इसी थाना के पचपकड़िया गांव पहुँचा तो परिजनों के हृदय बिदारक चीत्कार से पूरा गाँव शोकाकुल हो गया। बिधवा माँ आसमा खातुन का रोते-रोते बुरा हश्र हो गया है। वही बिधवा पत्नी के रोते-रोते उसके रिमझिम आँखो के आंसू ही सुख गए है। उसे क्या पता की मेरे पति मुझे ठुकरा के जिंदगी के उस दहलीज पे ले जाकर खड़ा कर देंगे जहाँ मेरे रिमझिम आँखो के आंसू ही सुख जायेंगे।

तीन अबोध बच्चों के सर से उठा पिता का साया

मृतक मेराज अपने पीछे तीन अबोध बच्चे व एक बिधवा माँ व पत्नी को छोड़ गए। पिता के आकस्मिक निधन पर तीनों अबोध बच्चे पिता के शव से लिपट-लिपट बिलख रहे थे। अबोध बच्चे को बिलखते देख उपस्थित लोग भी अपनी -अपनी आँखो के बहते आंसू को नही रोक पाये। कई लोग अबोध बच्चे को बिलखते देख फफक-फफक रो पड़े। मृतक के अबोध बच्चों में क्रमशः फरहान,अदनान व सुफियान हैं। मृतक अपने माँ-बाप के चार बहनों में एकलौता पुत्र था। चारों बहनें की शादी हो चुकी है।

फरहान, अदनान व सुफियान के जीवन पर लगा ग्रहण!

पिता के असमय सर से साया उठ जाने के कारण तीनों अबोध बच्चे के जीवन पर ग्रहण लग गया! अब इन अबोध बच्चो का पालन-पोषण कौन करेगा। लोग इस बात की चर्चा नमीं आँखो से कर रहे है।

मृतक के चाचा है जिले के चर्चित अमीन

मृतक मेराज के चाचा जमादार साई जो जिले के एक चर्चित अमीन है जो हसनपुरा व पचरुखी अंचल में सरकारी अमीन के पद पर काबिज है।

ईद की खुशियां पल भर में हुई काफूर

रमजान के चाँद के बाद से ही जहाँ पहली रमजान शुरू होतेे ही मृतक मेराज के परिजन व उनके अबोध बच्चे ईद व रमजान की जश्न में डूबे हुए थे की मेराज की आकस्मिक निधन के बाद ईद का जश्न पल भर में काफूर हो गया।

बुधवार को नमाजे जोहर बाद होगी जनाजे की नमाज

मृतक मेराज की जनाजे की नमाज पचपकड़िया गाँव के बगल स्थित कब्रिस्तान में बुधवार को नमाजे जोहर बाद अदा की जायेगी। उक्त आशय की जानकारी उनके परिजनों ने दी है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!