परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा बीडीसी अमित कुमार सिंह उर्फ भीम सिंह के घर पर हुई फायरिंग के मामले मे छपरा जिला के रसूलपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने दारौंदा थाना कांड संख्या 91/18 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। छपरा जिले के रसूलपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने दारौंदा थाने में प्राथमिकी में कहा है कि रसूलपुर थाना कांड संख्या 63/18 के नामजद अभियुक्त दारौंदा थाना के बगौरा निवासी अमित कुमार सिंह उर्फ भीम सिंह को गिरफ्तार करने एकमा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, जनता बाजार थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार और दारौंदा थाना के सअनि दिनेश शर्मा पुलिस बल के साथ छापेमारी की। पुलिस ने भीम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। भीम सिंह के परिजन प्रदीप सिंह, राजीव सिंह और संदीप सिंह पुलिस से गालीगलौज तथा फायरिंग कर भीम सिंह को छुड़ा लिए। आत्मरक्षा में जनता बाजार थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने दो राउंड गोली चलाई। ऐसी प्राथमिकी दर्ज होने से क्षेत्र मे तरह-तरह की अटकलें लगनी तेज हो गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
हत्या मामले में पुलिस कर रही छापेमारी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के एमएच नगर थाना में रसूलपुर थाना के डोहर निवासी विजेंद्र सिंह द्वारा कराई गई हत्या मामले में प्राथमिकी के बाद छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि डोहर निवासी पुष्पेंद्र कुमार सिंह की हत्या ईंट पत्थर से पीट-पीट कर की गई थी, जिसमें मृतक के चचेरे भाई ने चुनमुन सिंह, राज किशोर सिंह, राहुल सिंह, चंदन दुबे, संतोष शर्मा, राजन बारी, भीम सिंह सहित छह अज्ञात को अभियुक्त बनाया है। पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
हत्याकांड के नामजद दो अभियुक्त दोषी करार
परवेज अख्तर/सिवान :- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अवधेश कुमार दुबे की अदालत ने बुधवार को हत्याकांड से जुड़े मामले में नामजद दो अभियुक्तों को कांड का दोषी पाया है ।अन्य नामजद अभियुक्तों की कोर्ट में अनुपस्थित रहने पर अदालत ने उनका बेल बांड निरस्त करते हुए गिरफ्तारी का आदेश भी पारित किया है। अभियोजन की ओर से बहस करने वाले अपर लोक अभियोजक रघुवर प्रसाद सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने नामजद अभियुक्त जितेंद्र चौबे, मोगल राम को हत्याकांड का दोषी पाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दरौली थाना के गड़वार गांव निवासी सुरेंद्र चौबे के खेत में लगी फसल को पड़ोसी जितेंद्र चौबे की गाय घटना के 2 दिन पूर्व अर्थात 27 अप्रैल 2010 को चरने लगी। इसी बात को लेकर वाद विवाद आरंभ हो गया। 2 दिन पश्चात 29 अप्रैल 2010 को पुनः वाद-विवाद आरंभ हो गया तथा दोनों पक्षों की ओर से लोग जुटने लगे ।इसी क्रम में सुरेंद्र चौबे के चचेरे भाई नारायण चौबे भी सुरेंद्र चौबे के दरवाजे पर पहुंच गए और बीच बचाव का प्रयास करने लगे। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग हर हरवा हत्यार से लैस होकर आ गए तथा गोलीबारी की घटना हो गई । गोलीबारी की घटना में सुरेंद्र चौबे के चचेरा भाई नारायण चौबे की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । सुरेंद्र चौबे के बयान पर दरौली थाना में जितेंद्र चौबे, मोगल राम ,बबलू राजभर एवं मूलेस गोंड के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। बुधवार को अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए अंतिम तिथि निश्चित करते हुए सभी जमानत पाए अभियुक्तों को अदालत में उपस्थित रहने का आदेश पारित किया था। किंतु नामजद अभियुक्त बबलू राजभर एवं मुलेस गोंड अदालत में सुनवाई के समय अनुपस्थित रहें ।अदालत में उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निर्गत करते हुए उनका जमानत अधिपत्र रद्द कर दिया। अदालत मामले में फैसला 28 मई को करेगी । अदालत में सूचक की ओर से अधिवक्ता घनश्याम नाथ तिवारी ने बहस किया जबकि बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता वीपेंद्र वर्मा एवं अनिल कुमार तिवारी ने बहस किया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बैंक खाता से फर्जी निकासी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर निवासी जयराम साहब के बैंक खाता से फर्जी तरीके से 28 हजार 500 रुपया पंजाब नेशनल बैंक के एक खातेदारी के नाम पर ट्रांसफर कर निकाल लिया गया। जयराम साह का बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक मैरवा में है। वह बुधवार को स्टेट बैंक मैरवा के एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे तो उन्हें मालूम हुआ कि उनके खाता से 28 हजार 500 रुपये निकाल लिया गया। उन्होंने इस संदर्भ में मैरवा थाना में आवेदन दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
होटल मजदूर को सांप ने काटा, मौत
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली पेट्रोल पंप के समीप एक होटल में काम कर रहे युवक को मंगलवार की देर रात्रि सांप ने काट लिया इससे उसकी मौत हो गई। मृतक झारखंड निवासी सुनील कुमार के पुत्र संदीप कुमार (26) बताया जाता है। होटल में काम रहे मजदूरों ने बताया कि भोजन करने के बाद सो गया था। इसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया। उसे अल सुबह चार बजे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां रास्ते में उसकी मौत हो गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
घर में घुसकर मारपीट व छेड़खानी की प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में वृद्ध दादा को घायल कर घर में घुस कर जबरन छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी 70 वर्षीय शिवनाथ मांझी द्वारा बुधवार को स्थानीय थाने में आवेदन देकर चार युवकों के विरुद्ध मारपीट करते हुए जबरन घर में घुसकर छेड़खानी करने का मामला दर्ज कराया है। दिए गए आवेदन के अनुसार जब वह अपने घर के दरवाजे पर अकेले बैठे हुए थे तभी लेजा (दोन) गांव निवासी कृष्णा यादव (18) नुकाम यादव(22), चमन यादव(22) एवं विजय यादव(18) अपनी बाइक से इनके दरवाजे पर पहुंच इनके पोती का नाम रखकर बुलाने लगे। उन्होंने जब इसका कारण पूछा तो चारों ने उनके साथ मारपीट कर घायल करने के बाद इनके घर में घुस इनकी पोती के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया, लेकिन इनके विरोध करने और शोरगुल मचाने पर आसपास के लोग जुट गए और लोगों ने कृष्णा यादव को धर दबोचा, जबकि शेष इसके 3 साथी भाग निकलने में सफल रहे लोगों ने पकड़े हुए एक व्यक्ति कृष्णा यादव को थाने को बुलाकर सौंप दिया। जहां पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने अपने सहयोगियों के नाम बताए। थानाध्यक्ष जय नारायण राम ने बताया कि शिवनाथ मांझी के आवेदन और कृष्णा यादव के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर स्थानीय कांड संख्या-112/018 दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कृष्णा यादव को जेल भेज दिया गया तथा शेष तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए खोजबीन जारी है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
महिला की हत्या में मामले में तीन पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में बांस काटने के विवाद को लेकर मंगलवार को भोजा यादव की पत्नी चंपा देवी (55) की हत्या कर दी गई थी, इसको लेकर मृतका की बहू धर्मेंद्र यादव की पत्नी पुतुल देवी ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें गांव के ही नागेश्वर यादव, पंचु यादव एवं मीना देवी को नामजद करते हुए यह आरोप लगाया है कि मेरी सास चंपा देवी मजदूर से अपने बांस के कोठ से बांस कटवा रही थी, तभी नागेश्वर यादव अपने पुत्र के साथ वहां पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। जब मेरी सास गाली देने से मना की तो उन्होंने अपने हाथ में लिए चाकू से प्रहार कर मेरी सास को मौत के घाट उतार दिए। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृतका की बहू के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
नागेश्वर यादव इसके पूर्व भी किया था एक हत्या
जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी अर्जुन यादव के पुत्र नागेश्वर यादव ने अपने पड़ोसी जोखन यादव की हत्या भूमि विवाद को लेकर किया था, जिसमें नागेश्वर यादव और उसके पिता गरजू यादव जेल गए थे तथा सजा काट कर नागेश्वर यादव अपने घर पर रहता था ग्रामीणों में चर्चा है कि नागेश्वर यादव छोटी-छोटी बातों पर भी गांव में हमेशा चाकू निकालकर लोगों में दहशत फैलाया करता था।
शव पहुंचते ही मचा कोहराम
मृतका चंपा देवी का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही बुधवार को उसके घर चांदपुर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया। शव पहुंचते ही
बहू पुतुल देवी पुत्र धर्मेंद्र यादव पुत्री अनीता देवी, भाई राजेंद्र यादव, अंजू कुमारी, गुड़िया कुमारी दहाड़ मार कर रोने लगी, जिससे गांव में कोहराम मच गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
आर्मी के सूबेदार ने ली एनसीसी भर्ती परीक्षा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा तथा गुठनी में बुधवार को 7- बिहार आर्मी बटालियन छपरा द्वारा एनसीसी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान शारीरिक एवं लिखित परीक्षा ली गई। इसमें सफल प्रतिभागियों का चयन किया गया। मैरवा के हरिराम उच्च विद्याल में कक्षा 9 के एक सौ छात्र शामिल हुए। कई चरणों की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अंतिम रूप से 15 कैडेटों का चयन हुआ। हालांकि 50 कैडेट का चयन होना निर्धारित था, लेकिन प्रतिभागी छात्रों की संख्या कम होने के कारण निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकी। प्रतिभागियों की संख्या कम होने का कारण विद्यालय में नामांकन की सुस्त रफ्तार, ग्रीष्मावकाश होना और एनसीसी भर्ती का प्रचार-प्रसार की कमी बताई जाती है। एनसीसी भर्ती परीक्षा 7 बिहार आर्मी बटालियन छपरा के सूबेदार जाकिर हुसैन और हवलदार धनंजय के द्वारा ली गई। इस अवसर पर ट्रुप संख्या 216 हरिराम उच्च विद्यालय मैरवा के एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट रमेश चंद्र प्रभारी मौजूद थे। कड़ी धूप के बावजूद प्रथम चरण में शारीरिक परीक्षा क्रीड़ा मैदान में आयोजित हुआ। इसमें ऊंची कूद पुशअप सीटअप दौड़ के बाद शारीरिक फिटनेस के लिए मेडिकल चेक अप किया गया। इसमें सफल रहे छात्रों को अंतिम चयन के लिए लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ा, लिखित परीक्षा 100 अंक की हुई। इसके बाद 15 प्रतिभागी चयनित घोषित किए गए।
वहीं गुठनी स्थित लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में बुधवार को नेशनल कैडेट्स कोर के 7बिहार बटालियन द्वारा ६८ बच्चों का चयन किया गया। चयन के पूर्व बच्चों का शारीरिक,लिखित और मेडिकल जांच भी किया गया। सर्वप्रथम दौड़ कराकर कुछ व्यायाम कराया गया। 7 बिहार बटालियन छपरा के कर्नल जितेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर आर के ग्रूम, सूबेदार रवींद्र कुमार सिंह,हवलदार अमोद कुमार, एनसीसी शिक्षक संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से छत्रों का चयन किया। चयनित छात्रों में अंकित कुमार चौधरी, आशुतोष पांडेय, रत्न वर्णवाल, शिवम पटेल, आफताब आलम, आशीष कुमार, दीपक यादव,रजनीश यादव, निखिल कुमार, छत्राओं में शिल्पी कुमारी,मधुरिमा, सोनी, संजना, अंजली, नीरज, आकृति,काजल, पल्लवी, कंचन, खुशी, सालेहा खातून, शबाना खातून,प्रगति द्विवेदी, स्मिता मिश्र, निशा शर्मा शामिल हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
रमजान में वेतन नहीं मिलने से शिक्षक नाराज : कुणाल
परवेज अख्तर/सिवान : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की इकाई के शिक्षक नेता कुणाल सिंह ने कहा कि पर्व-त्योहारों में शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से उदासी छा जाती है। रमजान का महीना चल रहा है और शिक्षक परेशान हैं कि रमजान का महीना कैसे बीतेगा इसकी चिंता सता रहा है। फलों की खरीदारी, बच्चों के कपड़े और अपने दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए शिक्षकों को कर्ज का सहारा लेना पड़ रहा है। शिक्षक नेता ने कहा कि मुस्लिम शिक्षक भाइयों को पूरे वर्ष के त्योहारों में से सबसे ज्यादा खर्च रमजान के महीने में होता है, लेकिन इस पाक महीने में भी शिक्षकों को वेतन के लाले पड़े हैं। सरकार को इस संबध में ठोस कदम उठानी चाहिए,ताकि शिक्षकों को समय से वेतन मिल सके।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]