32.7 C
Siwān
Wednesday, August 27, 2025
Home Blog Page 3672

एसी सुपरफास्ट में महिला यात्री से एक लाख की चोरी

0
robbery

परवेज अख्तर/सिवान : एसी सुपर फास्ट में एक महिला यात्री के सामानों की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला 18 मई की है। मामले में पीड़ित यात्री पूनम मिश्रा के पति मनीष मिश्रा ने घटना के दिन ही आवेदन देकर ट्रेन के टीटीई सितेश कुमार से शिकायत की थी, लेकिन मामले में सितेश कुमार ने लापरवाही बरतते हुए इसकी सूचना सिवान आरपीएफ को नहीं दी। यह मामला उस समय उजागर हुआ जब घटना के दो दिन बाद पीड़ित यात्री ने मामला दर्ज होने की जानकारी सिवान आरपीएफ पोस्ट में ली। मामले में एफआइआर दर्ज नहीं होने की जानकारी मिलते ही यात्री भड़क गए। इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर ने तत्काल संबंधित टीटीई से शिकायत पत्र की जानकारी ली तो मामला उजागर हुआ इसके बाद मामला को दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की गई। बताया जाता है कि पूनम मिश्रा का टिकट आनंद विहार से नहरालागांव तक था। वो गाड़ी संख्या 02412 में उनकी टिकट बी-10 में थी। इसी क्रम में लखनऊ से कुछ यात्री बिना टिकट ट्रेन में सवार हुए और गोरखपुर के बीच में इनके सारे सामान लेकर रात में उतर गए। गोरखपुर में जब यात्री अपने सामानों की खोजबीन की तो सामान गायब थे। इसके बाद पीड़ित यात्री ने टीटीई सितेश कुमार को इसकी जानकारी लिखित दी। लेकिन टीटीई ने अगले स्टेशन यानी सिवान आरपीएफ को इसकी जानकारी नहीं दी और शिकायत पत्र को अपने साथ लेकर चले गए। पीड़ित यात्री ने अपने आवेदन में एक कान की बाली, चार अंगूठी, 1 सोने की चैन, कपड़ा सहित एक लाख रुपये की संपत्ति के चोरी की बात कही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रास्ते के विवाद को ले मारपीट में दो घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के पास रविवार की दोपहर रास्ते के विवाद को लेकर श्रीकांत गिरि तथा जनार्दन गिरि के बीच खूनी संघर्ष हो गया जिसमें दोनों पक्षों से दो लोग घायल हो गए। घायलों में श्रीकांत गिरि की पत्नी तथा जनार्दन गिरि के पुत्र टेनी गिरि बताया जाता है। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि किसी के द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीडीओ पिटाई मामले में बड़हरिया प्रमुख समेत अन्य को मिली जमानत

0
Patna high court

हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद मिली जमानत, थाना को नहीं मिली रिकॉल

दो महीने से चल रहीं थी फरार, लंबे समय से जेल में बंद है प्रमुख पति

भसुर, भतीजा समेत अन्य हमलावर – बीडीओ को पूर्व में ही मिल चुकी है जमानत

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी की पिटाई के मामले में अप्राथमिक अभियुक्त सह बड़हरिया प्रखंड प्रमुख सुबुक तारा खातून को हाईकोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दे दी है, हालांकि पुलिस को अभी इसकी रिकॉल प्राप्त नहीं हुई है। इससे पूर्व गिरफ्तारी की डर से प्रखंड प्रमुख दो महीने से भूमिगत थी। पुलिस ने इस मामले में प्रखंड प्रमुख की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण कोर्ट से जारी इश्तेहार की कार्रवाई कर चुकी थी और कुर्की की तैयारी में थी, लेकिन इससे पूर्व ही प्रखंड प्रमुख को हाइकोर्ट से जमानत मिल गई जिससे पुलिस की कार्रवाई पर फिलहाल विराम लग गया। उधर जेल में बंद पचरुखी प्रखंड प्रमुख के पति मो. अली अंसारी एवं जेल में बंद जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी के दो अन्य परिजन को भी पटना हाई कोर्ट से जमानत मिलने की सूचना है। इसके पूर्व गुठनी प्रखंड प्रमुख कामोद नारायण सिंह को पटना हाई कोर्ट से विगत 27 अप्रैल को जमानत मिली थी जो अभी जेल से बाहर है। बताते चले कि जेल में बंद प्रमुख पति ऐनुल सैफी उर्फ डॉक्टर, प्रमुख का भतीजा कमरान सैफी, प्रमुख के भसुर सह जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी समेत अन्य आरोपितों का बेल एडीजे चतुर्थ मनोज कुमार तिवारी की अदालत ने 26 मार्च को दो पक्षों की दलील सुनने के बाद रिजेक्ट कर दिया था जिस कारण कांड के सभी आरोपित जेल में बंद हैं। बता दें कि बड़हरिया बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा पर 12 मार्च को हुए जानलेवा हमला हुआ था। हालांकि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पहली प्राथमिकी गंभीर रूप से घायल बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा के बयान पर थाना कांड सं. 70/18 दर्ज कराई गई थी जिसमें प्रमुख भसुर सह जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी, कमरान सैफी, प्रमुख पति ऐनुल्लाह सैफी, पचरुखी प्रखंड प्रमुख पति मो. अली अंसारी समेत अन्य नामजद और कुछ अज्ञात हमलावर को आरोपित किया गया था। बता दें कि कांड के सुपरविजन में कुछ लोग अप्राथमिकी अभियुक्त भी बनाए गए थे। करीब-करीब कांड के सभी नामजद एवं अप्राथमिकी अभियुक्त जेल में बंद हैं और घटना के बाद से बड़हरिया प्रखंड प्रमुख सुबुक तारा खातून फरार चल रही थीं। घटना में दूसरी प्राथमिकी प्रमुख सुबुक तारा खातून के बयान पर 71/18 दर्ज कराई गई थी जिसमें बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा को आरोपित किया गया था। प्रमुख ने बीडीओ पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। उधर आरोपित बीडीओ को सीजेएम के यहां से मार्च महीने में ही जमानत मिल गई है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शव को सड़क पर रख आरोपियों की गिरफ्तारी को ले प्रदर्शन

0
sadak jaam

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जामो थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर नाली में पानी गिराने के विवाद में हुई दो पक्षों के बीच मारपीट में एक वृद्ध समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस विवाद में वृद्ध अदालत मांझी की मौत इलाज के दौरान शनिवार को हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद जब मृतक अदालत मांझी का शव पोस्टमार्टम करा शनिवार की शाम उनके पैतृक गांव पहुंचा तो आक्रोशितों ने बीच सड़क पर शव को रखकर जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घायल के परिजन समेत अन्य ग्रामीणों ने शव को बलडिहा-सिधवलिया सड़क पर रखकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया तथा आवागमन बाधित कर दिया। सूचना मिलते ही महाराजगंज एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर वकील अहमद, बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, जामो थानाध्यक्ष नौशाद आलम पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। साथ ही महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की पहल पर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन पर जाम हटा। इसके बाद ग्रामीण शव का दाह संस्कार कर दिए। इस मौके पर बसंतपुर बीजेपी अध्यछ रंजीत प्रसाद, नबीगंज भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश पांडेय, त्रिभवन राम, त्रिभुवन सिंह, पूर्व शंभू साह, ब्रजेंद्र सिंह उर्फ पप्पू, राजेश्वर सिंह, महातम राय, बीडीसी सुनील राय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो कि इस घटना में अक्षय कुमार, धर्मेंद्र मांझी, तूफान मांझी, चंद्रावती देवी, छठिया देवी, मांति देवी। इस संबंध में मृतक के पुत्र अक्षय कुमार मांझी के बयान पर गांव के ही रुदल मांझी, मोहर मांझी, अल्लाह मांझी, इंदल मांझी, नागेंद्र मांझी, शैलेश मांझी समेत अन्य को आरोपित किया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अनुसंधान को जा रहे निरीक्षक को अपराधियों ने चाकू मारा, बाइक लूटी

0

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी के पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को बनियापुर-छपरा रोड पर उमधा गांव समीप शनिवार की रात बाइक लूटेरों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद अपराधियों ने उनकी बाइक की लूट भी कर ली। घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अनिल कुमार कांड संख्या 8/18 का अनुसंधान एवं जांच सत्यापन हेतु मदारपुर के धनु साह के बाइक पर सवार होकर छपरा जा रहे थे, तभी बनियापुर-छपरा रोड पर उमधा गांव के पास करीब रात्रि आठ बजे एक काले रंग के पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें ओवर टेक कर रोक लिया। इसके बाद बाइक से उतर कर बाइक चालक धनुषा के कनपट्टी पर पिस्टल सटा कर बाइक की चाबी मांगी। जिसका विरोध पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने किया तो अपराधियों ने उनके पेट में चाकू घोंप कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद अपराधियों ने बाइक की लूट कर ली। घटना की सूचना मिलते ही छपरा के मुफ्फसिल थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, छपरा डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर घायलावस्था में जमादार अनिल सिंह को छपरा अस्पताल में भर्ती कराया। घायल जमादार अनिल सिंह के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना की सूचना मिलते ही नबीगंज ओपी प्रभारी रवींद्रपाल, पुलिस निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह छपरा अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया। जमादार अनिल सिंह ने बताया कि वे कांड सं. 8/18 के अनुसंधान हेतु जा रहे थे तब तक अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मां काली की प्राण प्रतिष्ठा व अष्टयाम को निकाली कलश यात्रा

0
kalash yatra

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के भोपतपुर नवनिर्मित काली मंदिर परिसर में मां काली प्राण प्रतिष्ठा एवं अखंड अष्याम को लेकर बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 2001 कन्याओं ने भाग लिया। मां के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल चलकर मदारपुर गंडकी नदी से जल भरकर लखनौरा होते हुए पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचा जहां यज्ञ शुरू हुआ। आचार्य रूपनाथ तिवारी के देखरेख में दैविक मंत्रोच्चारण के साथ मां काली प्राण प्रतिष्ठा एवं अखंड अष्टयाम शुरू हुआ। इस मौके पर आयोजन समिति के संचालक सह अध्यक्ष संतोष कुमार साह, सदस्य व्यापार मंडल अध्यक्ष रामनाथ साह, वार्ड सदस्य अनिल पासवान, लक्ष्मण मांझी, देवेश्वर मांझी, विश्वनाथ साह, रामलाल साह, शंकर साह, समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कार-ट्रैक्टर की आमने- सामने की टक्कर में आधा दर्जन घायल

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के सराय ओपी क्षेत्र के तरवारा-सिवान मुख्य पथ पर सहलौर-निजामपुर गांव के बीच रविवार की देर शाम 8 बजे कार और ट्रैक्टर कि आमने- सामने की टक्कर में कार में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घायलों में 2 महिलाएं शामिल हैं, जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही थी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को कार से निकाल कर सदर अस्पताल इलाज के भेजा। मिली जानकारी के अनुसार घायलों में शामिल संगीता देवी की तबीयत खराब थी और उन्हें सिवान परिजन इलाज के लिए लाए थे। लौटने के क्रम में निजामपुर के समीप सामने से एक ईंट लोडेड ट्रैक्टर सामने आ गया जिससे कर और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई। घायल बसन्तपुर के बताए जाते हैं। सुचना पाकर सराय ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुँच छानबीन शुरू कर दी है। घायलों में संगीता देवी, धर्मेंद्र प्रसाद, भरत कुमार, उर्मिला देवी, परशुराम प्रसाद, और देवंती शामिल हैं।सभी घायलों को सदर अस्पताल में त्वरित उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

accident in siwan

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विद्युत आपूर्ति को करना होगा इंतजार, 500 पोल तार ध्वस्त

0

परवेज अख्तर/सिवान :- चक्रवात ने मैरवा- सिवान के बीच विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को ध्वस्त कर डाला है । 33 हजार व 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार और विद्युत खंभे गिर जाने से विद्युत आपूर्ति की समस्या खड़ी हो गई है। मैरवा और सिवान के बीच करीब 500 विद्युत पोल गिर गए हैं और इनमें लगे तार ध्वस्त हो गए है। विद्युत विभाग को लाखों की क्षति होने का अनुमान है। 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है,जिससे आम जन परेशान रहे। वहीं स्थिति सामान्य करने के लिए विद्युत विभाग युद्ध स्तर पर अपने कर्मियों को लगा कर काम कर रहा है। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों का मोबाइल चार्ज समेत अन्य परेशानी झेलनी पड़ रही है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राजद के जिला सचिव के लिए चयन

0
rjd

परवेज अख्तर/सिवान:- सिवान जिला राष्ट्रीय जनता दल उच्च स्तरीय सलाहकार कमेटी द्वारा मैरवा प्रखंड के कोल्हुआ दरगाह निवासी सैयद इकबाल अहमद को राष्ट्रीय जनता दल के जिला सचिव पद पर चयनित किया गया। राजद के जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने इन्हें अधिकृत पत्र प्रदान करते हुए आशा व्यक्त की है कि वह निष्ठापूर्वक दल के वफादार सिपाही बनकर कार्य करेंगे और पार्टी को बल प्रदान करेंगे। सैयद इकबाल का राजद जिला सचिव चयन पर स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नरकटियागंज के डीएसपी के भांजे की बाइक चोरी

0
bike chor

परवेज अख्तर/​सिवान : पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज के डीएसपी मो. निसार अहमद के भांजा वाहिद अख्तर की बाइक रविवार की दोपहर अज्ञात चोरों ने एक निजी क्लीनिक के पास से चोरी कर ली। वाहिद अख्तर जिला मुख्यालय के अस्पताल रोड स्थित डॉ. शहनवाज आलम के निजी क्लीनिक में भर्ती अपने एक रिश्तेदार से मिलने आए हुए थे। तभी किसी ने उनकी बाइक बीआर 29 एन 3878 नंबर की स्प्लेंडर की चोरी कर ली। काफी खोजबीन के बाद भी इसका सुराग नहीं मिला। डीएसपी के भांजा ने नगर थाने में आवेदन देकर उल्लेख किया है कि चोरी की घटना के बाद जब हमने अस्पताल का सीसीटीवी खंगलवाया तो देखा कि एक गुलाबी रंग का टी शर्ट पहला एवं टोपी लगाया नवयुवक उसकी बाइक लेकर भाग रहा है। बहरहाल चाहे जो हो नगर थाना को आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस प्राप्त फुटेज के आधार पर छापेमारी शुरू कर दी है। पीड़ित डीएसपी का भांजा वाहिद अख्तर जिले के जामो थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी इमामुल हक हवारी का पुत्र है।

सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा राज

चोरी कर जाते समय चोर ने अपनी पहचान सीसीटीवी में छोड़ गए हैं। अब चोर का कारनामा कैमरे में कैद हो गया है। चोरी कर जाते समय अपनी पहचान छोड़ गया है। इससे उसकी पहचान कर गिरफ्तारी संभव है।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!