27.3 C
Siwān
Tuesday, August 26, 2025
Home Blog Page 3673

रोजा का मतलब तमाम बुराइयों से परहेज : मौलाना साबेरूल कादरी

0
maulana Saberul Qadri

कुरान के दूसरे पारे के आयत नंबर 183 में रोजा रखना हर मुसलमान के लिए जरूरी

परवेज अख्तर/सिवान : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टरवां स्थित मदरसा अहले सुन्नत गरीब नवाज के प्रधानाध्यापक सह मदीना मस्जिद के खतिबो इमाम मौलाना साबेरूल कादरी ने रमजानुल मुबारक पर फजीलत बयान करते हुए कहा कि मुसलमानों के लिए पांच चीजें सबसे जरूरी हैं जिनमें पहला इमान, दूसरा नमाज, तीसरा रोजा, चौथा हज और पांचवां जकात है। इस्लाम में बताए गए इन पांच कर्तव्य को मानने वाला इंसान अगर इसी वसूल पर चले तो उसे इंसान से प्रेम, सहानुभूति, सहायता तथा हमदर्दी की प्रेरणा स्वतः पैदा हो जाती है। उन्होंने आगे बताया कि रमजान में रोजे को अरबी में सोम कहते हैं, जिसका मतलब होता है रुकना। रोजा यानी तमाम बुराइयों से परहेज करना। रोजे के दौरान अगर किसी जगह दूसरे की बुराई, हिनाई या शिकायत भरी बातें की जाती हो तो रोजेदार को उनकी अनदेखी कर उससे तौबा करनी चाहिए वहां से मुंह फेर कर आगे बढ़ना चाहिए। जब मुसलमान रोजा रखता है, उसके हृदय में भूखे व्यक्ति के लिए हमदर्दी आपने आप पैदा होती है। रमजान के महीने में सवाब को सत्तर गुना बढ़ा दिया जाता है। जकात इसी महीने में अदा की जाती है। रोजा झूठ, हिंसा, बुराई, रिश्वत तथा अन्य तमाम गलत कामों से बचने की प्रेरणा देता है। इसका अभ्यास पूरे एक महीना कराया जाता है ताकि इंसान पूरे साल तमाम बुराइयों से बचें। कुरान में अल्लाह ने फरमाया कि रोजा ने तुम्हारे ऊपर इसलिए फर्ज किया है, ताकि तुम खुदा से डरने वाले बनो। खुदा से डरने का मतलब यह है कि इंसान अपने अंदर विनम्रता तथा कोमलता पैदा करना?

रमजान महीने के हैं तीन हिस्से

रमजान इस्लामी महीने का नौवां महीना है। इसका नाम भी इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने से बना है। यह महीना इस्लाम के सबसे पाक महीनों में शुमार किया जाता है। रमजान के महीने को तीन हिस्सों में बांटा गया है। हर हिस्से में दस-दस दिन आते हैं। हर दस दिन के हिस्से को अशरा कहते हैं जिसका मतलब अरबी में10 है। कुरान पाक के दूसरे पारे के आयत नंबर 183 में रोजा रखना हर मुसलमान के लिए जरूरी बताया गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0

परवेज अख्तर/ सिवान : शहर के महादेवा शिवमंदिर के समीप नगर परिषद के वार्ड 16 के पार्षद राजन साह के आवास पर रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सिद्धि विनायक मेमोरियल ट्रस्ट के नेतृत्व में लगाया गया था। इस दौरान डॉ. एसबी पांडेय द्वारा सैकड़ों मरीजों का निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाएं दी गई तथा आवश्यक परामर्श दिया गया। इस दौरान निशशुल्क शुगर और कोलेस्ट्रॉल की जांच कर स्वस्थ रहने की सलाह दी गई। इस मौके पर वार्ड 16 के काफी संख्या में लोगों ने इस स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड सदस्य राजन साह का सराहनीय योगदान रहा। वार्ड पार्षद ने बताया कि वार्ड वासियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना अतिआवश्यक है। उन्होंने स्वास्थ्य को अमूल धन बताया। उन्होंने कहा कि मधुमेह भयावह बीमारी का रूप लेता जा रहा है जिससे बचाव बहुत आवश्यक है। इसकी जांच समय-समय पर करा आवश्यक परामर्श लेना आवश्यक है। इस मौके पर अजय कुमार, सुनील कुमार, संजीत कुमार, चुनचुन मांझी, छबिला मांझी, भगवान साह, पंकज कुमार, निरंजन कुमार मांझी, समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शशि के स्वदेश लौटने का इंतजार में टकटकी लगाए हैं परिजन

0

मां मीरा देवी का रोते-रोते बुरा हाल, तीन भाईयों में सबसे बड़ा पुत्र है शशि

कई सपने संजोय पिता ने भेजा था विदेश

परवेज अख्तर/सिवान : जिले में विदेश भेजने वाले अवैध एजेंटों का जाल इस कदर फैला है कि यहां कोई ना कोई बेरोजगार इनके चंगुल में फंस ही जाता है और विदेशों में जाकर परेशानी का सबब बनता है। इसी तरह शहर का एक परिवार अपने लाडले को विदेश भेजकर परेशानी झेल रहा है। महादेवा ओपी क्षेत्र के माधव नगर मोहल्ला निवासी कौशिक प्रसाद का पुत्र शशि कुमार वर्मा के स्वदेश लौटने के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं । परिजनों को उनके स्वदेश लौटने के इंतजार में आंखें पथरा गई है। शशि कुमार वर्मा अपने तीन भाईयों में क्रमश: सबसे बड़ा है। दूसरा भाई आनंद कुमार सोनी तथा तीसरे नंबर का भाई ओमप्रकाश सोनी मोबाइल मैकेनिक का काम महादेवा के मालवीय चौक पर करते हैं। पिता कौशिक प्रसाद शहर में जहां तहां घूमकर गोलगप्पा का दुकान चलाते हैं। बता दें कि कई सपने संजोय पिता कौशिक प्रसाद ने बड़े अरमान के साथ अपने पुत्र शशि कुमार वर्मा को पांच महीने पूर्व विदेश भेजा था। विदेश में फंसे शशि कुमार वर्मा के भाई आनंद कुमार सोनी ने बताया कि नौतन थाना क्षेत्र के किशुनपुरा गांव निवासी राज नारायण कुशवाहा ने मेरे भाई को धोखाधड़ी कर मलेसिया में टूर विजा में भेज दिया है। वहां वह पांच महीने से भूखे प्यासे की जिंदगी गुजार रहा है। मेरे भाई वहां मौजूद दूसरे किसी का मोबाइल मांग कर फोन कर रहे हैं और वहां के लोग मदद के रूप में खाना भी खिला देते हैं। उनके भाई ने बताया कि एजेंटों द्वारा जिस ठेकेदार के पास भेजा गया है वह ठेकेदार मेरे भाई का पासपोर्ट भी छीन लिया है और मांगने पर नहीं दे रहा है। शशि कुमार वर्मा के परिजनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, स्थानीय डीएम से विदेश में फंसे अपने लाल को स्वदेश बुलाने को लेकर पत्राचार के माध्यम से गुहार लगाई है। परंतु अब तक परिजनों को कोई लाभ न मिल सका है। परिजन लगातार पत्राचार के माध्यम से तीन महीने से गुहार लगा रहे हैं, क्योंकि पासपोर्ट मांगने पर मलेशिया का ठेकेदार तरह-तरह का धमकी भी दे रहा है। परिजनों ने बताया कि एजेंट के पास हमलोग फोन करते-करते हार-थक गए हैं। वह फोन भी नहीं उठा रहा है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

​दो दिवसीय शिक्षक कार्यशाला का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय शिक्षक कार्यशाला का शुभारंभ रविवार को हुआ। इस कार्यशाला का उद्धाटन विद्यालय के प्राचार्य विजक कुमार पाठक, डीएवी नरकटियागंज के प्राचार्य एसके अंबष्ठ, छपरा के प्राचार्य आलोक कुमार, डीएवी थावे के प्राचार्य राजीव रंजन, डीएवी गोशाला रोड प्रभारी हरि शंकर श्रीवास्तव, डीएवी श्रीनगर प्रभारी मुरारी पाठक, वरीय शिक्षक जेएल सिंह एवं एके झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संगीत शिक्षक श्रीकांत दूबे ते बच्चों से शानदार संगीतमय स्वागत प्रस्तुति दी। उक्त अवसर पर इस कार्यशाला में भाग लेने आए हुए सिवान क्लस्टर के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को संबोधित करने हुए विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि आज के समय में तकनीक से जुड़ी शिक्षा जीवन के लिए अनिवार्य है। इस मौके पर बीएस दूबे, जेएल सिंह, गोपाल कृष्ण सिन्हा, बीके राय, अंजुला श्रीवास्तव, नवीन कुमार, विजय कुमार वर्मा, कमलेश कुमार चौबे,रणधीर सिंह, एसके रंजन तथा डॉ हरि शंकर श्रीवास्तव, मुरारी पाठक,एके ओझा, पुष्पा सिंह, सुधीर कुमार उपस्थित रहे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

teacher of dav college

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

काली रात में आई तेज आंधी ने मचाई तबाही, पेड़ गिरे, दर्जनों झोपड़ियां क्षतिग्रस्त

0
aandhi me ped gira

परवेज अख्तर/सिवान : शनिवार की आधी रात में जब सभी लोग सो रहे थे चक्रवाती तूफान ने तबाही का मंजर खड़ा कर दिया। देखते ही देखते एक दर्जन से अधिक गांव में पेड़ और विद्युत खंभे धराशाई हो गए। कई झोपड़ियां और शेड उड़ गए। ओलावृष्टि से भी नुकसान हुआ। सर्वाधिक नुकसान मैरवा एवं जीरादेई प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में देखा गया। वहीं धनौती ओपी के अघेला गांव में दो लोगों पर करकट नुमा झोपड़ी गिर गई। जिसमें दोनों घायल हो गए। उधर तितरा स्थित पेट्रोल पंप की मशीन को काफी क्षति पहुंची है। पेट्रोल पंप ने काम करना बंद कर दिया। रविवार को यह पेट्रोल पंप बंद रहा। पेट्रोल-डीजल लेने आने वाले वाहन चालकों को निराश लौटना पड़ा। वहीं इस ताकतवर आंधी के आगे विद्युत खंभे व वृक्ष नतमस्तक हो गए। हाईटेंशन तार टूट कर गिर गए। कई विद्युत खंभे जमींदोश हो गए। फूस के घर (पलानी) उड़ गए। इसमें रहने वाले बेघर हो गए। बंधे हुए मवेशी रस्सी तोड़ जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग गए। मैरवा-सिवान मुख्य पथ पर वृक्षों के बीच सड़क पर गिरने से रविवार की सुबह दस बजे तक वाहनों का परिचालन बाधित रहा। ग्रामीणों के सहयोग से सड़क से पेड़ हटाया गया। तब वाहनों का आना-जाना शुरू हो सका।

aandhi tufan

जीरादेई मोड़ के पास हेमंत सिंह का दो एकड़ में लगा सागवान एवं कटहल का पूरा बगीचा ही चक्रवात में उजड़ गया। छोटका मांझा, पंडितपुरा आदि गांवों में भी काफी संख्या में पेड़ एवं फुस का घर का क्षति हुआ है। कई घर क्षतिग्रस्त हो गए तो कई उड़ कर बगल में गिर गए। इस दौरान कई लोगों की भूसा रखने वाली बेढ़ियां ध्वस्त होकर गिर गई, लेकिन कहीं भी किसी जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं रही।

aandhi

वहीं धनौती ओपी के अघेला में शनिवार की रात आंधी के साथ बारिश के दौरान एक करकट नुमा घर गिर गया। जिससे उसके नीचे सो रहे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में अघेला निवासी फुलेना साह तथा अंकित कुमार शामिल हैँ। घायल अंकित कुमार ने बताया कि मैं और मेरे दादा जी दोनों एक साथ करकट के घर में सोए थे तभी रात में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश होने से करकट हमलोग के शरीर पर गिर गया। इधर तेज आंधी के कारण जिला मुख्यालय में महादेवा, सब्जी मंडी, बड़हरिया बस स्टैंड, फतेहपुर बाईपास, श्रीनगर, खुरमाबाद, मखदुम सराय समेत अन्य जगहों पर कीचड़ एवं जल जमाव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बसंतपुर क्षेत्र में शनिवार की रात 11.15 बजे आंधी और पानी से जहां आम, लीची की क्षति हुई है, वहीं मौसम में ठंडी आने से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि आंधी पानी से कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है। हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र में आंधी-पानी से काफी नुकसान हुआ है। जहां तहां कई पेड़ गिर पड़े हैं तो कहीं करकटनुमा मकान उजड़ गए हैं, जबकि अरंडा तथा हसनपुरा में गुमटीनुमा दुकान भी गिर पड़े हैं। इस आंधी से आम एवं लीची के फलों को काफी नुकसान हुआ है लेकिन सब्जी की खेती को फायदा हुआ है। आंधी के बाद मामूली बारिश हुई है। इस कारण घंटों बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई। वहीं महाराजगंज, दारौंदा, लकड़ी नबीगंज, सिसवन, रघुनाथपुर, नौतन, मैरवा, गुठनी आदि जगहों में आंधी-पानी से काफी नुकसान होने की सूचना है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्राम सभा सह जनसुनवाई का आयोजन

0
gramin sabha

परवेज अख्तर/सिवान: सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी पटना एवं खाद्य संरक्षण एवं उपभोक्ता विभाग बिहार सरकार के परस्पर सहमति के आलोक में पचरुखी प्रखंड अंतर्गत भटवलिया पंचायत के जन वितरण प्रणाली का सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया 14 मई से आरंभ है जो 21 मई को संपन्न होगी। इस कार्य के लिए सोसाइटी के 8 जिला संसाधन व्यक्ति डीआरपी सिवान पहुंच कर प्रथम दिन 14 मई को डीएसओ एवं एमओ से संवाद्र करते हुए सामाजिक अंकेक्षण के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज एवं प्रपत्र प्राप्त किये। पश्चात सभी डीआरपी के द्वारा संबधित पंचायत के सभी विकेताओं के लाभुकों से संपर्क एवं संवाद स्थापित करते हुए प्राप्त पत्र के आधार पर उनकी शिकायतों एवं अनुभवों को एकत्रित किया गया। रणनीति के अनुसार कार्डधारकों से जन वितरण प्रणाली अंतर्गत डोर टू डोर पंचायत के कुल कार्डधारियों का 80 प्रतिशत से अधिक सत्यापन किया जा चुका है। क्षेत्र से फीडबैक के आधार पर 21 मई को पंचायत भवन भटवलिया में आयोजित होने वाली ग्राम सभा सह जन सुनवाई के द्वारा चर्चोपरांत सामाजिक अंकेक्षण को अतिम रूप दिया जाएगा। ग्राम पंचायत भटवलियों के सभी डीलरों को भी ग्राम सभा में उपस्थित रहने के लिए सूचना दी गई है। 21 मई को ग्राम पंचायत भटवलिया में 11 बजे आयोजित होने वाली ग्राम सभा सह जन सुनवाई के कार्यवाही में सभी उपस्थित हो इसके लिए सोसाइटी की ओर से सादर आमंत्रित हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के दो सेशन मामलों की सुनवाई

0
shahabuddin

परवेज़ अख्तर/सिवान:- मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के दो सेशन मामलों की सुनवाई शनिवार को की गई। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में दो सेशन मामलों की सुनवाई हुई। समाहरणालय परिसर में माले नेता एवं कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले से जुड़े मामले एवं दरोगा प्रसाद राय महाविद्यालय परिसर में पुलिस पदाधिकारियों के साथ मारपीट से जुड़े मामले में सुनवाई की गई। दोनों मामले गवाही के लिए चल रहे हैं। अदालत ने निश्चित तिथि पर मामलों में गवाह प्रस्तुत करने का आदेश पारित कर दिया। अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह, सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पाटलिपुत्र-लखनऊ सुपरफास्ट की चपेट में आने से एक की मौत

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- सीवान-छपरा रेलखण्ड के दारौंदा-चैनवा के बीच लीला साह के पोखरा के समीप शुक्रवार की रात लखनऊ- पाटलिपुत्र ट्रेन संख्या 2529 के चपेट में जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना गाड़ी के चालक ने दारौदा रेलवे स्टेशन को दी। जिस पर दारौंदा पुलिस को सूचना दी गई। मृत व्यक्ति एमएच नगर थाने के टरवा परसा निवासी रामजनम पंडित है,जिसकी उम्र 55 वर्ष के करीब बताई जा रही है। परिजनों ने दारौंदा पुलिस को बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध मे दारौंदा थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपराध की योजना बनाते दो गिरफ्तार, एक फरार

0
giraftar

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के बोधा छपरा बगीचा में शुक्रवार को अपराध की योजना बनाते पुलिस ने दो अपराधियों गिरफ्तार कर लिया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक फरार हो गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा एवं एक गोली पुलिस ने बरामद किया। इस संबंध में महाराजगंज एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि दारौंदा थाना क्षेत्र के बोधा छपरा बगीचे में अपराध की घटना योजना बना रहे हैं। इसके बाद दारौंदा थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर, अनि भगवान तिवारी, सअनि शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे छापेमारी की गई, जहां पर सवानविग्रह निवासी विजय मिश्रा के पुत्र शशिशेखर मिश्रा उर्फ बिकू मिश्रा उर्फ बाबा, बोधा छपरा निवासी अल्लाह मांझी के पुत्र मुन्ना मांझी एवं अन्य के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। छापेमारी के दौरान एक अपराधी संदीप यादव फरार हो गया। उन्होंने बताया कि शशिशेखर मिश्रा उर्फ बिकू मिश्रा दारौंदा के तीन लूट कांड के आरोपी है, जबकि जीबीनगर थाने के दो लूट कांड में आरोपित है। दारौंदा थाना क्षेत्र के रगड़गंज मोड के समीप स्वर्ण व्यवसायी से 50 ग्राम सोना एवं 20 हजार रुपये लूट कांड संख्या 96/15 में आरोपित है। पसीवड़ के पीएनबी सीएचपी में डकैती कांड संख्या 153/16 में, सिरसांव मोड के समीप मोटरसाइकिल एवं सात हजार लूट कांड संख्या 93/16 मामले में आरोपित है। इसके अलावा जीबीनगर के शिवदह-महाराजगंज में लूट कांड तथा मिश्रवलिया में मोटरसाइकिल एवं 66 हजार की लूट मामले में आरोपित है। संदीप यादव जो यहां से फरार हो गया वह भी कई लूट कांड का आरोपित है। पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तारी मामले में कांड संख्या 89/18 में प्राथमिकी दर्ज किया है। इस संबंध में दारौदा थाना प्रभारी मनोज प्रभाकर ने बताया कि गिरफ्तार बिकू बाबा को कई लूट कांड के आरोपी होने के चलते रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फरार संदीप यादव भी कई मामले का आरोपी है। इसकी गिरफ्तारी होने से कई मामले का उद्भेदन हो जाएगा। शनिवार को गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अगलगी में हजारों की संपत्ति जलकर राख

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर पंचायत के मंडला में शनिवार को आग लगने से अमर यादव के घर में रखे घर हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस संबंध में इस संबध मे अमर यादव की पत्नी ने थाने में आवेदन दी है, जिसमें कहा है कि खाना बनाते समय घर में आग लगने से घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!