32 C
Siwān
Monday, August 18, 2025
Home Blog Page 3729

सड़क दुर्घटना में घायल नाबालिग युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

0

परवेज़ अख्तर/मैरवा:- सिवान मैरवा मुख्य मार्ग के विजयीपुर के पास पिछले बुधवार की अहले सुबह हुई सडक दुर्घटना में घायल नाबालिग युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के किशोरी छापर निवासी रामाश्रय यादव का 14 वर्षीय पुत्र दुर्गेश यादव है। युवक की मौत पर परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। ज्ञात हो की बुधवार को ट्रैक्टर को ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। जिसमें एक प्रभुनाथ भगत की दुर्घटना के दिन मृत्यु हो गई थी एवं दूसरे घायल दुर्गेश यादव को गोरखपुर के आनंद लोक हास्पीटल में भर्ती कराया गया था। वहीं युवक का इलाज चल रहा था। सोमवार की शाम को आनंद लोक हास्पीटल ने युवक की गंभीर दशा देख रेफर कर दिया जिससे परिजनों ने वहीं पास के ही बद्रिका हास्पीटल में इलाज कराने लगे। इलाज के दौरान मंगलवार की दोपहर युवक की मौत हो गई। युवक के पिता ने मैरवा थाने में जब युवक के मृत्यु की जानकारी देनी चाही तो मैरवा पुलिस ने दुर्घटना के दिन दाखिल एफआईआर में केवल एक व्यक्ति का नाम होने की बात कही। पुलिस का कहना है कि एफआईआर में किसी अन्य के घायल होने का जिक्र नहीं है। बताया जा रहा है कि चिमनी मालिक नाबालिग लडके से ईंट उठवाने का काम करता था। बुधवार की अहले सुबह वे लोग सीवान से ईंट उतार कर ही आ रहे थे इसी दौरान ट्रक ने पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी तथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके गले से नीचे का सारा हिस्सा सुन्न हो गया। उसे घायल अवस्था में चिमनी मालिक ने ही गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन नाबालिग होने की वजह से अपने मुकदमें में उसका कहीं जिक्र नहीं किया है। एफआईआर में घायल का नाम नहीं सुनकर मृतक के परिजनों का होश उड गया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना सीवान एसपी को दी। एसपी ने मैरवा थाने को निर्देश देने की बात कही। मृतक के पिता ने इस आशय का लिखित आवेदन मैरवा थाने में दिया है। थाने के सहायक अवर निरीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि पीड़ीत ने आवेदन दिया है। वरीय पदाधिकारियों के द्वारा निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पिता का रो रोकर है बुरा हाल

मृतक का पिता मैरवा में पलदारी का काम करता है तथा अपने परिवार का किसी तरह पालन पोषण करता है। पुत्र के मृत्यु से वह टूट गया है तथा रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता ने बताया कि मृतक दो भाइयों में छोटा था तथा बडा होनहार था। वह अभी मात्र 14 वर्ष का था। वह चिमनी मालिक के घर साफ सफाई का कार्य करता था। लेकिन बुधवार को वह मालिक के साथ ट्रैक्टर पर सवार था तथा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में चिमनी मालिक द्वारा ही गोरखपुर के क्लिनिक में भर्ती किया गया। मृतक के पिता ने बताया की वहां उसके इलाज में लगभग दो लाख रूपये खर्च हुए जिसे मैंने कर्ज लेकर किसी तरह अस्पताल को दिया। लेकिन अब तो मेरे जीने का सहारा ही टूट गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रेल एसपी ने किया जीआरपी थाने का निरीक्षण

0

अनियमितताओं को देख कर थानाध्यक्ष को लगाई फटकार

भारी मात्रा में बरामद शराब को विनष्ट करने का दिया निर्देश

सीवान। सिवान स्टेशन पर रेल एसपी बीएन झा ने जीआरपी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान व्यापक अनियमितता को लेकर एसपी ने जीआरपी थानाध्यक्ष को फटकार लगाई एसपी के निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। स्टेशन परिसर पुलिस छावनी तब्दील हो गया था। एसपी के कड़े तेवर को देख जीआरपी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसपी ने थाने की स्टेशन डायरी सिरिस्ता में रखें फाइलों के रखरखाव, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन करने, बेलगाम अपराधियों और अपराधिक घटनाओं में इजाफा को लेकर नाराजगी जताई इस दौरान एसपी रेल मार्ग के रास्ते हो रहे अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये। साथ ही अपराध के बदलते ट्रैक पर नजर रखते हुए यात्री सुविधाओं का ख्याल रखने का निर्देश दिया। इस दौरान एसपी ने पूरे स्टेशन परिसर का जायजा लिया सर्कुलेटिंग एरिया रेलवे कॉलोनी बुकिंग काउंटर जनरल टिकट काउंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान गड़बड़ी को देख उसमें सुधार करने का निर्देश दिया जीआरपी थाने में भारी मात्रा में बरामद की गई शराब का शीघ्र विनष्टीकरण कराने का निर्देश दिया। मौके पर जीआरपी थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह जुबेर अहमद अजय दुबे अखिलेश यादव आदि थे।

rail sp

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया के माधोपुर में “पैगाम-ए-नबुवत कॉन्फ्रेंस” का आयोजन 17 मार्च को

0

परवेज़ अख्तर/बड़हरिया(सीवान):- हर साल की तरह इस साल भी दिनांक 17 मार्च 2018 को शनिवार के दिन बाद नमाज मगरिब 7:30PM से शुरू होगा और जोकि 1:30 घण्टा तक उलमा इकराम लोगो से खताब करेगे उस के बाद माईक पे लोग उन से सवाल व जवाब भी करेगे। आई० टी० एफ० (इस्लामिक ट्रूथ फाउंडेशन) बड़हरिया, सिवान के तत्वावधान मे “पैगाम-ए-नबुवत कॉन्फ्रेंस” का आयोजन माधोपुर मिडिल स्कूल (पेट्रोल पंप के सामने) होने जा रहा है। इस कान्फ्रेंस मे ‘हक्कुल इबाद -(बंदों के हक़-अधिकार)’ के शीर्ष पर फजीलत शेख हाफिज एवं कारी बदिउज्जमा मदनी हाफिजुल्लाह साहब का खिताब आम होगा। (बंदो के हक़) की बात होगी जो एक इंसान को दूसरे इंसान का क्या अधिकार है इस बात को लोगो के बीच रखा जाएगा क्योकि समाज मे बहुत ही कम लोग इस विषय को जानते है। कान्फ्रेंस की तैयारियां जोरों पर है। बयान की हुई बाते प्रोग्राम के व्यस्थापक जनाब कमर परवेज साहब ने एक प्रेस विज्ञापन में कही। उन्होने दौरे हाज़िर के हालात को सामने रखते हुए सभी भाईयो एवं बहनो से इस प्रोग्राम में अधिक से अधिक संख्या में शरीक होने की अपील की है। इस प्रोग्राम मे आई० टी० एफ० के तमाम मेंबर लगे हुए है जिसमे जनाब तबरेज़ अहमद, सलाहउद्दीन अहमद, अफलातून अहमद, समीर बेग (रिंकू), गुफरान अहमद,फहीम आलम,हारून याहिया,आरिफ इकबाल, मोहुद्दीन अहमद लोग लगे हुए है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नियोजित शिक्षकों को न्याय के बड़े घर से बड़ी उम्मीदें

0

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी है चार लाख नियोजित शिक्षकों की निगाहें

समान काम समान वेतन पर फैसला आज

परवेज़ अख्तर/सीवान(जीरादेई):- समान काम समान वेतन के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आने वाला है। इस फैसले को लेकर राज्य के चार लाख शिक्षकों की निगाहें टिकी हुई हैं। बतौर नियोजित शिक्षकों के सम्मान व अस्मिता की निर्णायक जीत के लिए केस में मुख्य याचिकर्ता उपेंद्र राय व परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक नेता दिल्ली में कैम्प किये हुए हैं। बता दें कि न्याय की निर्णायक लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए हर पहलूओं पर बारीकी से आकलन करते हुए सभी तैयारीयां पूरी कर ली गई है। ग़ौरतलब है कि 29 जनवरी को सुनवाई के दौरान जस्टिस आदर्श कुमार गोयल व उदय उमेश ललित की खंडपीठ ने 15/03/18 के पहले बिहार सरकार को यह आदेशित किया था कि प्रधान सचिव स्तर की तीन सदस्यी कमिटी बनाकर समान काम समान वेतन देने के मामले पर स्पष्ट जानकारी व सही-सही आंकड़ा उपलब्ध करायें। इस बावत राज्य सरकार ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सरकार द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा प्रस्तुत सुझाव तथ्यहीन, भ्रामक व असंवैधानिक है। उन्होंने बताया कि महासंघ सरकार की प्रत्येक चाल को नाकाम करने के लिए प्रतिबद्ध है। बावजूद इसके रिपोर्ट के अनुसार शिक्षक नेता लागातार वकीलों से सम्पर्क में रहकर आवश्यक कागजात एवं साक्ष्य जुटा लिया गया हैं। साथ ही हर पहलूओं पर नजर रखे हुये है। जिला महासचिव रामप्रीत विद्यार्थी ने तीव्र भर्त्सना करते हुए कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ वर्षों से भेदभाव पूर्ण नीति अपनाती आ रही है। बतौर शोषित शिक्षक सड़क से सदन व कोर्ट में लड़ते आ रहे हैं। उन्होंने बड़ी उम्मीद व विश्वास के साथ कहा कि देश के सबसे बड़े न्याय के घर से नि: संदेह नियोजित शिक्षकों को जीत मिलेगी। मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार, राजेश यादव, अजय कुमार, विपिन मिश्रा, विजय कुमार पाल, गुल मोहम्मद, राजन कुमार भारती, ललन यादव, राधेश्याम यादव, मोहम्मद तौसीफ, अनिल कुमार राम, पुष्पेंद्र कुमार राम, नरसिंह कुमार, रूपेश कुमार राय, केशव राम, अमित कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार यादव, हरिनाथ यादव, शैलेश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्तिथ थे ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

UP सलेमपुर की शानदार जीत

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड बन्धुहता गांव के मैदान में बंधुहाता प्रीमियर लीग के फाइनल मैच रविवार को UP सलेमपुर V/S RK स्टील के बिच खेला गया। जिसमे सलेमपुर ने जीतकर ट्राफी पर कब्ज़ा जमाया। सलेमपुर ने टॉस जीतकर फीलडिंग करने का निर्णय लिया और RK स्टील के खिलाड़ी ने बालेबाज़ी करने का निर्णय लीया। Rk स्टील ने 20 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुक्सान पर 168 रन बनाया।
सलेमपुर जवाब में खेलने के लिए उतरे खिलाड़ी 13 ओवर में 168 रन बनाकर 8 विकेट से जित हासिल की। जिसमे बंधुहाता प्रीमियर लीग 2018 की ओर से मैच जितने वालो की बड़ा ट्राफी के साथ 51000 नगद इनाम दिया गया। और मैच हारने वालो के छोटा ट्राफी के साथ 21000 नगद इनाम दिया गया।

up salempur match

 

मुख्य अतिथि- मैरवा ब्लाक प्रमुख संजय कुस्वाहा (राजद) और जीरादेई के प्रखंड अध्य्क्ष हरिंदर सिंह पटेल (राजद) और नवाब अंसारी सुबाष मुखिय।

सलेमपुर की शानदार जीत

 

बंधुहाता प्रीमियर लीग सदस्य
फ़ैयाज़ खान, महबूब आलम, बिट्टू खान, अशरफ खान, सदाम खान, शाहरुख़ खान, Sk राजू, Sk पिंकू।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हसनपुरा में फायरिंग कर अपराधियों ने लूटे दो लाख

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के एमएचनगर थाना क्षेत्र के उसरी-आंदर मुख्य पथ पर धनवती मठिया व कन्हौली मोड़ के बीच स्टेट बैंक के सीएसपी के कर्मियों से मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग करते हुए दो लाख रुपए लूट लिये। लूट की घटना सुबह 10 बजे के आसपास की है जब दोनों कर्मी बाइक से रुपए लेकर जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसरी बुजुर्ग निवासी राकेश साह व कन्हौली के मनसा नगर निवासी रजनीश मिश्र स्टेट बैंक के उसरी बाजार स्थित सीएसपी से 2 लाख रुपये लेकर आंदर थाने के चकरी स्थित सीएसपी जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने घेर लिया। इसके बाद दोनों सीएसपी कर्मियों से मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग कर 2 लाख रुपये, दोनों की मोबाइल व बाइक की चाभी के साथ पॉकेट में रखे रुपए भी लूट लिये। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मठिया की तरफ भाग निकले। लूटपाट की इस घटना के बाद दोनों कर्मियों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गये। इसके बाद एमएचनगर पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अरबिंद कुमार व थानाध्यक्ष अतुल राज दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच गये और जांच पड़ताल में जुट गये। इधर एमएचनगर के उसरी मठिया सीएसपी कर्मी से दिनदहाड़े हुई लूट की घटना को लेकर लोग काफी असुरक्षित महसूस कर रहे है। थाना क्षेत्र में आए दिन कोई न कोई घटनाएं होते रह रहा है।

स्टेट बैंक से जुड़े हैं सभी सीएसपी केंद्र

हुसैनगंज के गोपालपुर स्थित स्टेट बैंक व आंदर के आंदर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा से सभी सीएसपी जुड़े हुए हैं। जहां बराबर लाखों रुपये की लेनदेन इन सीएसपी केंद्रों से होती है। गोपालपुर बैंक से रुपये लेकर उसरी स्थित सीएसपी से सभी केंद्रों पर आवश्यकता के अनुसार रुपए दिए जाते है।

घटनास्थल पर पहुंच एसपी ने की पूछताछ

सीएसपी कर्मी से रुपए लूटने की घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नवीनचंद्र झा व एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिया। एसपी ने सीएसपी के संचालकों से काफी देर तक पूछताछ की। एसपी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए एसआईटी को लगाया जायेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सुशासन सरकार में पदाधिकारी बेलगाम, श्री दुबे

0

परवेज़ अख्तर, बड़हरिया (एसएनबी )- बड़हरिया प्रखंड बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा और प्रखंड प्रमुख सुबुकतारा ख़ातून के बीच सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में हुए खूनी हिंसक झड़प इतिहास के पन्नो में दर्ज हुआ काला दिवस तथा इस तरह के घटनाएं से सर्मसार हुआ लोकतंत्र। जिस घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यरत सदस्य श्री शिवधारी दुबे ने प्रखंड कांग्रेस कार्यलय स्वयं पहुच कर और लोगो से सम्बंध स्थापित कर विवाद का पता लगाया। इस अवसर पर श्री दुबे ने बताया कि सुशासन के सरकार अपने विकास के काम में विफल है विकास के काम को ही लेकर प्रखंड प्रमुख और बीडीओ में मारपीट हुई अगर विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ती तो सायद ऐसी नौबत नही आती। सुशासन की सरकार में पदाधिकारी और उसके नेता बेलगाम हो गए है। इस मामले का मुख्य कारण वर्चस्व और लूट की बाजार के कारण है एक तरफ सरकार के पदाधिकारी तो दूसरे तरफ पार्टी के नेता इस तरह के विवाद से साफ जाहिर हो रहा है कि सुशासन की सरकार बिल्कुल विफल है वही श्री दुबे ने कहा कि विकास और काफी दिनों से चल रहा अनबन और प्रमुख के द्वरा दिए गए मामले की जनकारी को अगर जिला स्तर के अधिकारी इसमे करवाई किये रहते तो इस तरह का मामला देखने को नही मिलता। इससे साबित हो रहा है कि सरकार विकास के काम मे बिल्कुल विफल है। इस तरह के विवाद से बड़हरिया के काला दिवस के रूप में इतिहास में लिखा जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस के शिक्षक प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष प्रो मो तारिक शुजा कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि शमीम अहमद खान कांग्रेस नेता एसएम फजले हक, डॉ रोहित कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बच्चा सिंह जय राम पर्वत जगरनाथ सिंह सैयद आज़ाद अहमद, मो सोहैल लड्डन मिया, प्रो नरेंद्र गिरी सहित तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

susasan shri dube

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सड़क दुर्घटना है या हत्या?

0

तरह -तरह के अटकलों का बाजार गर्म

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूता फैक्ट्री रोड स्थित भादा मोड़ के सड़क के किनारे बुधवार की तड़के एक अज्ञात बृद्ध की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी। सुचना पाकर पहुँची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।उधर इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह के अटकलों का बाजार गर्म हो गया है लोग जितनी मुंह उतनी बातें कर रहे है। इस बाबत थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया की मृतक की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया की लाश को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है की बृद्ध किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया है जिससे उसकी मौत हो गयी है। बहरहाल मामला चाहे जो हो पुलिस ने लाश का पोस्मार्टम करा कर पोस्मार्टम हॉउस में रखी है आगे की कारवाई पुलिस एसडीओ सदर के अनुमति पर करेगी।यहाँ बतादें की इलाके में जोर-शोर से चल रही चर्चाओं पर उस समय बिराम लगेगा की जब पोस्मार्टम रिपोर्ट पुलिस को हाथ लगेंगे तभी इसका आकलन कर पाना सम्भव है की बृद्ध की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है या उसकी हत्या कर उक्त स्थान अपराधियों द्वारा लाश को फेंकी गयी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रखण्ड कर्मी व अंचल कर्मी अपने काम पर वापस जायें- डीएम

0

कई गोपनीय रूप से जाँच कर रही है टीम

परवेज़ अख्तर/सीवान:- डीएम सीवान के निर्देश के आलोक में पूरे सम्पूर्ण जिले के बी. डी .ओ कार्यालय और सी ओ.कार्यालय खुले रहेंगे और प्रतिदिन की भाँति काम -काज होंगे। डीएम सीवान ने सभी प्रखण्ड कर्मियो व अंचल कर्मियों को काम-काज पर वापस जाने का निर्देश दिया है। बता दें की बड़हरिया के घटना को लेकर पुरे सम्पूर्ण जिले के बीडीओ व सीओ ने घटना का समर्थन करते हुये गोलबंद हो गये थे और प्रखण्ड कर्मियों व अंचल कर्मियों ने अपने -अपने काम-काज का बहिष्कार किया था। बता दें की बड़हरिया की घटना को लेकर एसपी सीवान के निर्देश के आलोक में एक गोपनीय रूप से पुलिस की टीम गठित की गई है। गठित पुलिस टीम अपनी रिपोर्ट एसपी के माध्यम् से दर्ज कांड के अनुसन्धानकर्ता तक पहुँचायेगी। इसके अलावा प्रसाशनिक कई टीमें भी घटना की जाँच गोपनीय रूप से कर रही है।

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

समान काम समान वेतन की मांग को लेकर जून में हड़ताल पर जा सकते हैं देशभर के सरकारी डॉक्टर

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- वर्तमान में वीआइपी की सेवा करने वाले डॉक्टरों को ज्यादा वेतन मिलता है, जबकि गांवों में सेवा करने वाले डॉक्टरों को कम वेतन मिलता है। समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर जून में देशभर के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर जा सकते हैं। 16 मार्च को वे सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज कराएंगे। ये बातें रविवार को ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्मेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के समापन पर संगठन के अध्यक्ष राजेश ख्यालिया एवं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राजेश गायकवाड़ ने संयुक्त रूप से कहीं। महाराष्ट्र से आए डॉ. राजेश गायकवाड़ ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के अंतर्गत काम करने वाले डॉक्टरों को समान काम के लिए समान वेतन मिलना चाहिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!