परवेज़ अख्तर/सीवान:- बिजली गुल होने से नाराज लोगों ने सोमवार को बाइस कट्ठा गांव के पास स्टेट हाईवे-73 को जाम कर दिया। इसमें उत्तरी साघर सुल्तानपुर पंचायत के सुल्तानपुर, मराछी व अन्य गांवों के लोग शामिल थे। ग्रामीणों का कहना था कि रेलवे लाइन निर्माण के दौरान तार टूट जाने के कारण गोपालपुर फीडर से जुड़े इन गांवों की बिजली करीब तीन-चार दिनों से गुल हो गई है। इससे वे लोग अंधेरे में रहने को विवश हो गए हैं। उनका कहना था कि लाइन चालू करने के लिए जब वे लोग विभाग के लोगों से सम्पर्क किए तो उनलोगों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि रेलवे से तार टूटा है, तो इसकी मरम्मत भी वही करायेगा। जबकि रेलवे लाइन का कार्य करा रहे लोगों का कहना है कि इसे बिजली कंपनी ठीक करेगी। इस प्रकार दोनों एक-दूसरे पर लाइन ठीक कराने की जिम्मेवारी होने की बात कह रहे हैं। इस कारण कोई भी इसे ठीक नहीं कर रहा। इससे नाराज होकर ग्रामीण प्रताप सिंह के नेतृत्व में सोमवार को सड़क पर उतर आए। इसकी सूचना मिलने पर पूर्व मुखिया मनमोहन मिश्र, भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश मोहन व कई अन्य लोगों के प्रयास से जाम हटवाया गया, तब जाकर यातायात सामान्य हुआ। पूर्व मुखिया ने बिजली कंपनी से बात कर लाइन जोड़वाने का आश्वासन दिया। मौके पर राहुल सिंह, सुमन सिंह, रूपेश सिंह, रंजन प्रसाद ग्रामीण शामिल थे।
दरौली थाना के आंतरिक विवाद में पुलिस विभाग और भाकपा माले कार्यकर्ता अपनी अपनी अलाप रहे हैं राग
विभागीय कार्रवाई का विषय बन गया स्थानीय राजनीति का अखाड़ा
पुलिस विभाग में अनुशासन और आंतरिक गोपनीयता के अभाव का परिणाम है इतना बड़ा विवाद
परवेज़ अख्तर/सीवान:- दरौली में पशु तस्करों से हुए अवैध वसूली के आपसी हिस्सा बंटवारे को ले विगत बृहस्पतिवार को रात्रि में हुए थाने के पदाधिकारी व होमगार्ड के सिपाहियों के बीच विवाद में पुलिस विभाग के पदाधिकारी यह मानने पर तैयार नहीं कि यह विवाद शराब के नशे के कारण हुआ है, वही दूसरी तरफ भाकपा माले के स्थानीय विधायक सहित अन्य कार्यकर्ता यह मानने को तैयार नहीं कि यह विवाद पशु तस्करों से किए गए अवैध वसूली के आपसी बंटवारे को लेकर हुआ है। दोनों पक्ष अपनी-अपनी राग अलाप रहे हैं । वही क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि इस उथल-पुथल के पीछे कहीं ना कहीं से पुलिस विभाग की आंतरिक अनुशासनात्मक और गोपनीयता के दायित्वों के निर्वहन का निश्चित रूप से अभाव रहा है। यही नहीं क्षेत्र के लोग एक बार यह भी सोचने पर विवश होते जा रहे हैं कि थाना के पदाधिकारियों और होमगार्ड के सिपाहियों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस अधीक्षक सिवान के आदेश पर जांच करने पहुंचे पुलिस निरीक्षक मैरवा प्रभागको सभी विवादित पदाधिकारी और होमगार्ड के सिपाहीयों के द्वारा पदाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी और रमेश कुमार सिंह के नशे में होने की बात क्यों नहीं बताई गई ? साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उक्त दोनों पदाधिकारियों का मुंह खुलवा कर जब पुलिस निरीक्षक मैरवा प्रभाग ने यह जानने का प्रयत्न किया कि क्या यह लोग शराब के नशे में हैं तो इनको शराब का गंध क्यों नहीं मिला? इनको छोड़ भी दिया जाए तो साथ में निरीक्षण में सहयोग कर रहे थानाध्यक्ष को तो निश्चित रूप से शराब का दुर्गंध आना चाहिए था ? क्योंकि इस बारे में जब आज वर्तमान थानाध्यक्ष जय नारायण राम से पूछा गया तो उन्होंने भी पुलिस निरीक्षक द्वारा किए गए जांच प्रतिवेदन को सत्य बताते हुए कहा कि जांच के दौरान किसी ने भी शराब के नशे में धुत्त होने की बात नहीं बताई थी। यहां तक कि दूसरे दिन डीआईजी सारण प्रभाग के निर्देश पर जब इस घटना की जांच करने सिवान पुलिस लाइन के मेजर साहब पहुंचे तो उन्हें भी किसी ने पुलिस पदाधिकारी प्रमोद तिवारी और रमेश कुमार सिंह के नशे में धुत होने की बात नहीं बताई जबकि मेजर साहब के जांच करने के पहले यहाँ के एक स्थानीय पत्रकार के द्वारा होमगार्ड के जानवरों के द्वारा दिया गया स्टेटमेंट WhatsApp पर वायरल किया जा चुका था। फिर जांच के दौरान इतने बड़े शराब के नशे से संबंधित बिंदु मेजर साहब के नजर से कैसे दूर रह गए और जब पदाधिकारियों को जांच के दौरान प्रमोद तिवारी और रमेश कुमार सिंह के नशे में होने की बात समझ में नहीं आई तो फिर स्थानीय विधायक सहित भाकपा माले कार्यकर्ता तथा कुछ स्थानीय पत्रकार इतने बड़े विवाद का मुख्य कारण शराब के नशे मे धुत होना कैसे मान रहे हैं । फिलहाल स्थानीय विधायक सहित भाकपा माले कार्यकर्ताओं का मुख्य दृष्टि और प्रयास स्थानीय मैरवा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार के निलंबन पर लगी हुई है और उन लोगों का कहना है कि विभाग पुलिस निरीक्षक मैरवा प्रभाग अरुण कुमार तथा पुलिस विभाग के प्रतिष्ठा को बचाने के लिए इस शराब के विवाद को अवैध वसूली के विवाद का रूप दे रही है।जबकी विभागीय जाँच के दौरान पुलिस निरीक्षक मैरवा प्रभाग से लेकर विभाग के उच्चस्थ पदाधिकारी तक विवाद का मुख्य कारण शराब के नशा को नही मान रहे है।कुछ स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि इसे सरकार को बदनाम करने की षडयंत्र मान रहे हैं।
लहेरिया कट बाइक सवार को बचाने के दौरान ट्रक ने एक दूसरे ट्रक में टक्कर मारी
परवेज़ अख्तर, सिवान:- दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग पर सोमवार को अहले सुबह एक लहेरिया कट बाइक सवार युवक को बचाने के क्रम में ट्रक अनियंत्रित हो एक दूसरे ट्रक के पिछले हिस्से में जबरदस्त टक्कर मार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि टक्कर मारने वाले ट्रक का आगला दाहिना पहिया वलास्ट कर गया और ट्रक के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। हालांकि इतनी बड़ी टक्कर के बावजूद चालक को मामूली चोटें आई। जबकि अन्य कोई हताहत नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक की सुझबूझ से बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक अपनी सूझबूझ से अगर एक दूसरे ट्रक में टक्कर नहीं मारता तों वहीं ट्रक के आगे आगे चल रही एक यात्री बस में अगर टक्कर मार देती तो काफी संख्या में यात्रियों को हताहत होने की संभावना हो जाती। गौरतलब है कि अगसड़ा गांव निवासी शर्मानंद साह का पुत्र बहादुर शर्मा बाइक से टड़वा के तरफ से अपने गांव अगसड़ा आ रहा था। बाइक सवार तेज गति व लहेरिया कट चलाते हुए जब अपने गांव के करीब अंधा मोड़ पर पहुंचा तो एकाएक सामने से बालू लदी ट्रक आ गई। तब तक ट्रक का चालक अपनी सूझबूझ से बाइक सवार को बचाते हुए आगे जा रही एक दूसरे ट्रक में टक्कर मार दिया जिससे केवल ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर स्थानीय थाना पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई।
नेपाल की राजधानी में यूएस- बांग्ला विमान दुर्घटनाग्रस्त, 25 से अधिक शव बरामद
त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा तत्काल बंद, कतार एयरवेज कलकत्ता तो दुबई व ओमान एयर को लखनऊ किया गया डायभर्ट
काठमांडू। नेपाल के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर यू.एस. बंगला विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह दुर्घटना विमान को उतारने के क्रम में हुआ है। अब तक मलवे से 25 से अधिक शव को बाहर निकाला जा चुका है। जबकि 50 यात्रियों को मारे जाने की आशंका है। विमान में क्रू मेंबर सहित कुल 76 यात्री सवार थे। विमान बंग्लादेश के ढाका से चली थी। जो दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर काठमांडू में लैंडिंग होने वाला था। एयर अधिकारियों के अनुसार लैंडिंग करते समय अचानक हुई तकनीकी खराबी के कारण विमान झुक गया और पास के एक फुटबॉल ग्राउंड में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और विमान में आग लग गयी। घटना के बाद काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। वहीं अधकारियों के अनुसार कतार एयरवेज कलकत्ता तो दुबई व ओमान एयर को लखनऊ डायभर्ट कर दिया गया है। फिलहाल राहत कार्य जारी है।
गाँधी मैदान में किसान सलाहकारो की बैठक आयोजित
नवीन पांडेय,सीवान- रविवार को नगर के गाँधी मैदान में कृषि विभाग में कार्यरत किसान सलाहकारो की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के 295 पंचायतों में कार्यरत सलाहकारों ने भाग लिया। बैठक के दौरान संघ के 8 वर्षो के कार्य काल की समिक्षा कि गई व विभाग के द्वारा चलाए जा रहे हैं कार्यो तथा सलाहकारों के उपर हो रहे शोषण का पुरजोर तरीके से विरोध करने की रणनीति पर बिचार किया गया। तत्पश्चात प्रखंडों से आए संघ के सदस्यों की अनुमति व समर्थन के बाद संघ का कार्यकारणी बिसतार नये सिरे से करने का प्रस्ताव रखा गया व चुनाव कराने हेतु जिला कोर कमेटी जिला अध्यक्ष श्री नन्द लाल प्रसाद को जिम्मेवारी दि गई। हालांकि संघ के कार्य काल को ३ वर्ष पुरे होते देख पूर्व के बैठक से ही सभी सदस्यों को इस संबंध मे दिशा निर्देश दिया जा चुका था। अध्यक्ष महोदय के अनुमति के बाद जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदो की बारी बारी से घोषणा कर सभी का सहमति प्रदान की गई। जिसमें जिला अध्यक्ष पद हेतु फिर से श्री नवल किशोर सिंह उर्फ मृत्युनजय सिंह को चुन लिया गया। उपाध्यक्ष पद हेतु नये चेहरे मो• मुसतक़ीम अंसारी, प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी पद पर पुनः श्री नवीन पान्डेय में सभी ने आस्था वयक्त किया। वहीं सचिव पद पर श्री हरेनद्र प्रसाद कोषाध्यक्ष पद पर श्री उदय कुमार पाण्डेय को सभी ने अपनी सहमति प्रदान की। सभीको संघ के वरिष्ठ साथियों ने माला पहना सम्मानित किया व अपना आशीर्वाद दिया।
चुनाव समाप्ती के बाद अपने सैकड़ों सलाहकार साथियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा संघ की एकता व अखण्डता को बरकरार रखने का कार्य करूँगा। तथा आप के आवाज़ को विभाग व सरकार के समक्ष रख शोषणकारी नीतियों से मुक्ति तथा उज्जवल भविष्य खातिर अनवरत लडता रहूँगा। पुरे प्रकिया के दौर में उपाध्यक्ष पद हेतु सहमति न बनते देख,कोर कमेटी अध्यक्ष ने गुप्त मतदान करा। इस लोकतंत्रीक प्रकिया को देखकर सभी ने अध्यक्ष की प्रशंसा की। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मनीष सिंह बृजमोहन राम केशव सिंह रमाकानत पांडेय जमशेद अली सुशील राम अजय सिंह उमेश प्रसाद प्रकाश कुमार राजीव केशरी रामबाबू कुवर दिगविजय सिंह हरेनद्र पाठक प्रदीप कुमार मुनिलाल अर्जून सहित सैकड़ों सलाहकार मौजूद थे।
दरोगा भर्ती परीक्षा में करेंट अफेयर्स का प्रश्न सबको चौकाया
तीन हजार 868 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, कही कोई निष्कासन नही
केंद्रों पर हुई सघन जांच, घड़ी तक नही ले जाने की थी अनुमति
परवेज अख्तर, सिवान :- बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। दारोगा भर्ती परीक्षा के लिए जिला में 29 केन्द्र बनाए गए थे। सभी के केंद्रों पर परीक्षा पर प्रशासन की खास नजर बनी हुई थी। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग परीक्षा को लेकर खास सतर्क रहा। परीक्षा से लेकर परीक्षा के बाद तक उत्तर वायरल करने वालों पर विशेष नजर रखे गए थे। बता दे कि परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी सुबह सात बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर उमड़ने लगे थे। दूर-दराज से आने वाले अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे।
परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर सामान्य पूछे गए थे
दौड़ती रही अधिकारियों की गाड़ियां, तैनात रहे दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी
जिला में परीक्षा के लिए 29 केंद्र बनाया गया था जहां कुल 14 हजार 496 अभ्यर्थी आवंटित थे जिसमे से 10 हजार 628 अभ्यर्थी परीक्षा ने शामिल हुए तथा तीन हजार 868 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग समय सुबह साढ़े आठ बजे का था। सभी अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सघन जांच की गई। पुरुष अभ्यर्थी के लिए अलग एवं महिला अभ्यर्थी को अलग जांचा जा रहा था। बता दे कि परीक्षा के दौरान जांच में अभ्यर्थियों को घड़ी तक ले जाने की अनुमति नही थी। सभी अभ्यर्थी साथ मे मोबाइल ले कर आये थे। कुछ देर के लिए केंद्राधीक्षक उन्हें परेशान किए की नियमावली में साफ-साफ संदेश के बावजूद मोबाइल लाना दंड है। लेकिन अभ्यर्थियों की परेशानी को देख केंद्राधीक्षक ने उसे कागज में पैक करा नाम लिख ऑफिस में जमा करवाया फिर परीक्षा में जाने की अनुमति दिया। बता दे कि परीक्षा एक पाली में संपन्न हुई जिसकी अवधि कुल दो घंटे की थी।
दो घंटे के दारोगा भर्ती के लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे जो 200 अंक का था। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ने बताया कि किसी को उम्मीद नही थी कि परीक्षा में करेंट अफेयर्स के इतना सवाल पूछा जाएगा। सभी ने करेंट अफेयर्स का 15 सवाल देख चकित रह गए। वही परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी डायट केंद्र पर अमित कुमार, शुभम कुमार, मोहिनी कुमारी, डीएवी पीजी कॉलेज में धीरज कुमार शर्मा, विनय कुमर, कुणाल कुमार, गुड़िया कुमारी, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर में रोहित कुमार गुप्ता, विशाल कुमार ने बताया कि प्रश्न सामान्य पूछा गया था।
जो भी अभ्यर्थी तैयार किए है या करते है उनके लिए पूछे गए सवाल बिल्कुल आसान थे। इन्होंने बताया कि परीक्षा में इतिहास, विज्ञान, राजनीति शास्त्र, बैंकिंग, महत्वपूर्ण दिवस, महत्वपूर्ण किताब के लेखक के नाम से संबंधित प्रश्न पूछा गया था। अभ्यर्थियों ने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद मेंस की परीक्षा ली जायेगी। इसके बाद चुने हुए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी। अंत में मेडिकल टेस्ट होगा। वही अभ्यर्थियों ने बताया कि जितना सवाल का जबाब आ रहा था उतना का ही जबाब दिए है। क्योंकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 मार्क्स काटे जाएंगे। यानि पांच सवाल का गलत जबाब देने पर एक नंबर कट जाएगा। परीक्षा को लेकर जिला के वरीय अधिकारी पूरी तैयारी कर लिए थे। सभी केंद्रों पर सीसी कैमरा एवं सभी केंद्रों पर अलग से वीडियोग्राफी भी कराई जा रही थी। सभी केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती की गई थी। इसके अलावा जिला के सभी केंद्रों पर उड़नदस्ता एवं जोनल सह गश्त दल भी विशेष नजर रखी हुई थी। वही परीक्षा की पल-पल की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष से लिया जा रहा था। परीक्षा में किसी भी केंद्र से ना ही निष्कासन एवं ना ही मुन्ना भाई की पकड़े जाने की सूचना मिली। वही परीक्षा के दौरान एएसपी कार्तिकेय शर्मा एवं एसडीओ अमन समीर भी केंद्रों का जायजा लिए।
शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बसंतपुर की बैठक
परवेज अख्तर, सीवान- बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बसंतपुर की बैठक आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय बसंतपुर के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष श्री संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा ,जिला सचिव राजीव रंजन तिवारी ,मोहम्मद शाहिद आलम ,संयुक्त सचिव ललन बैठा, उपाध्यक्ष गौतम मांझी, जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, जिला उपाध्यक्ष गंगासागर पासवान, संयोजक मनोज कुमार यादव ,महाराजगंज के प्रखंड अध्यक्ष शैलेश सिंह को माला पहनाकर बसंतपुर के शिक्षकों ने स्वागत किया ।साथ ही समान काम समान वेतन के मुद्दे पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें जिला सचिव राजीव रंजन तिवारी ने कहा कि जिले के प्रखंडों के शिक्षा सहयोग करने के लिए आगे आ रहे हैं जिसकी बदौलत 1से5 रैंक के वकील को रखने का रास्ता साफ हो गया है।
जिला सचिव मोहम्मद शाहिद आलम ने कहा 9300- 34800 एक भी पैसा शिक्षकों को मंजूर नहीं है इसे लेने के लिए सड़क से लेकर न्यायालय एवं स्वतंत्र आंदोलन की जरूरत है और इस आंदोलन में कोई भी शिक्षक पीछे नहीं हटेंगे। ग संयुक्त सचिव ललन बैठा ने कहा कि सरकार पर वादाखिलाफी करती है तो आगामी लोकसभा चुनाव में शिक्षक भी अपनी शक्ति का प्रयोग कर सरकार सहित बजाने का काम करेंगे। बसंतपुर प्रखण्ड के शिक्षकों द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में मुकदमा के लिये सहयोग राशि के रूप में 16100 रुपये दिया गया।इस बैठक में प्रमुख रुप से दिनेश कुमार ,जय प्रकाश जी ,मनोज जी ,विजय विकास ,विनोद कुमार गुप्ता, सत्येंद्र कुमार यादव,राज किशोर शर्मा ,रविंद्र कुमार ,संजय कुमार गुप्ता, लालबाबू ठाकुर कलामुद्दीन हवारी,संतोष कुमार, अजय कुमार पासवान ,मनोज कुमार यादव, सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।
फायरिंग को लेकर दो पक्षों में विवाद
परवेज अख्तर, सिवान :- जिले के एमएचनगर थानाक्षेत्र के पियाउर गांव में नौ मार्च की रात्रि में दो पक्षों में पथराव होने तथा हवाई फायरिंग करने के मामला में नया मोड़ आ गया है। दोनों पक्षों ने एफआइआर दर्ज दर्जन भर लोगों को आरोपित किया है। इसमें एक पक्ष की जैबुन निशा ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है कि विगत जनवरी 2015 में मेरे पति वसी अहमद की दिन दहाड़े मेरे ही गांव के तत्कालीन मुखिया यास्मीन आरा के पति अबरे आलम, बृजमोहन सिंह, विजय शर्मा, जाहिद मियां एवं टुनटुन साह द्वारा गोली मार हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का मुख्य गवाह मेरे पुत्र मंजर इमाम पर अबरे आलम के गुर्गे केस उठा लेने और गवाही न देने को ले लगातार दबाव बना रहे थे। इसी बीच 9 मार्च 2018 की रात्रि लगभग नौ बजे अबरे आलम, अनिल कुमार सिंह, मनोज सिंह, विकाश सिंह, लोटन सिंह, गोलू सिंह, अंशु सिंह तथा अजहरुद्दीन मिया ने मेरे पुत्र मंजर इमाम को गाली गलौज देते हुए पकड़ लिया और केस उठाने तथा गवाही बदलने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष के अनिल कुमार सिंह ने अफरोज, अली अकबर सहित नौ लोगों पर दरवाजे पर पहुंच पथराव एवं गाली-गलौज करने तथा मारपीट कर कपड़े फाड़ने तथा देख लेने की धमकी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस घटना से पूरे गांव में तनाव है। घटना की खबर सुनते ही थानाध्यक्ष अतुल राज दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। यहां किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस गांव में कैंप कर रही है।