तरवारा न्यूज़। जीबीनगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के खेल मैदान में एमके प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का फाइनल मैच मशरख एलेवेन व आरके स्टील सिवान के बीच खेला गया। जिसमें सोनवर्षा प्रीमियर लीग टूर्नामेंट ट्रॉफी पर मशरख एलेवेन कि टीम ने कब्जा जमा लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी नवीनचंद्र झा राजद नेत्री हिना शहाब के नेतृत्व में टॉस कराया गया।टॉस जीतने के बाद मशरख एलेवेन की टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।मसरख एलेवेन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर आरके स्टील सिवान के समक्ष 185 रन का निर्धारित लक्ष्य रखा।इसके जवाब में आरके स्टील सीवान की टीम 150 रन पर सिमट गई।मसरख एलेवेन की टीम 35 रन से जीतकर विजेता टीम के कप पर कब्जा जमा लिया।टूर्नामेंट के आयोजक तनवीर अहमद खान ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 16 टीमों को आमंत्रित किया गया था। फाइनल मैच में विजेता टीम को 5 लाख का चेक दिया गया वही पराजित टीम आरके स्टील को एक लाख का चेक दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज आर के स्टील के विजय कुमार को बाइक दी गई। विजय कुमार ने पूरे टूर्नामेंट में डेढ़ सौ रन बनाया था फाइनल मैच में 21 बॉल पर 57 रन बनाकर 185 रन का स्कोर आर के एस स्टील सिवान के सामने खड़ा किया था। जबकि विजेता टीम के रंजीत कुमार को एलईडी टीवी देकर पुरस्कृत किया गया। दर्शकों को लुभाने के लिए इस मैच में भोजपुरी सिनेमा के व सुर संग्राम के कई नामी गिरामी मशहूर कलाकारों ने पहुंच कर अपने नित्य और संगीत के माध्यम से टूर्नामेंट को रोमांचक बना दिया था। जिसमें गायिका सीमा सिंह,आलोक कुमार, विजय राज दीपू, शोभा मिश्रा,ने अपने नृत्य और संगीत से खेल मैदान में शमा बांध दिया। मौके पर इंस्पेक्टर ललन कुमार सिंह, पूर्व काबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी,डॉ अन्नू बाबू,पूर्व जिप अध्यक्ष लीलावती गिरी,कौशलेंद्र कुमार सिंह,मंजर आलम खान,उमेश कुमार सिंह, इमरान खान,फैसल खान, दानिश खान,जाहिद खान आदि थे।
आठ सूत्री मांगों को ले रसोइया संघ ने किया प्रदर्शन
परवेज अख्तर, सिवान:- बिहार राज्य रसोइया संघ के आह्वान पर गुठनी प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों की रसोइया अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए रसोइया संघ के जिलाध्यक्ष धर्मनाथ माली ने बताया कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है मगर बिहार सरकार रसोइयों को अभी भी 1250 रुपया ही मानदेय दे रही है, वह भी एक साल में मात्र 10 महीने का ही। जबकि रसोइया पूरे 12 महीना काम करते हैं। अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर रसोइया संघ ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी पर धरना भी दिया तथा अपने मांगों के लिए नारेबाजी भी की। उनके मुख्य मांगों में रसोइयों की मानदेय 10 हजार रुपये करने, मृत्यु कार्यावधि में चाहे कहीं हो विद्यालय या घर उनके अनुग्रह राशि को उनके आश्रित के खाते में करने तथा आश्रित को रसोइया के पद पर बहाल करने, मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत सभी रसोइयों को परिचय पत्र निर्गत करने, रसोइयों को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दर्जा देने, महिला रसोइयों को मातृत्व एवं विशेषावकाश देने, मतदान के दिन मतदान कर्मियों के लिए भोजन बनाने के एवज में रसोइयों को मतदान कर्मियों के भुगतान के साथ ही रसोइयों की पारिश्रमिक का भुगतान करने तथा रसोइयों को कई वर्षों से पोशाक लंबित है उसको अविलंब देने की मांग शामिल है। धरना देने वालों में शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. परमानंद गोड़, कुंती देवी, धनई भगत, सुनर राम, जितेंद्र राम, सरिता देवी,सविता देवी, तेतरी देवी ,सुनैना देवी ,जीरा देवी, सीमा देवी सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरूष रसोइया मौजूद थे।
रसोइयों की हड़ताल से मध्याह्न भोजन प्रभावित
प्रखंड में रसोईया संघ के हड़ताल के कारण अधिकांश विद्यालयों मे सोमवार को मध्याह्न भोजन प्रभावित हुआ। ज्यादातर विद्यालयों में मध्याह्न भोजन नहीं बना। इसके कारण मध्यांतर में बच्चे भोजन के लिए अपने घर चले गए। इसका असर मध्यांतर के बाद पढ़ाई पर भी पड़ा। कई विद्यालयों में रसोई कक्ष में सुबह से ही ताला लटका रहा। वहीं कुछ विद्यालयों में रसोइया पहुंचे लेकिन उन्होंने मध्याह्न भोजन बनाने से इंकार कर दिया। आठ सूत्री मांगों को लेकर रसोइया संघ ने सोमवार से एमडीएम बनाने का बहिष्कार करने और प्रदर्शन का निर्णय एक दिन पहले ही बैठक कर ले लिया था। उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैथवली में रसोइया अपने काम पर पहुंचे लेकिन एमडीएम नहीं बना। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़गांव और मैरवा धाम समेत कई विद्यालयों में रसोइया अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। इसी तरह कई विद्यालयों में रसोई कक्ष में ताला लटका रहा। स्वतंत्र समाज पार्टी ने रसोइया संघ के आठ सूत्री मांगों का समर्थन किया है। रसोइया संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र राम ने कहा कि है कि मांग पूरी होने तक आंदोलन चलता रहेगा।
सदर अस्पताल में नहीं शुरू हुई अल्ट्रासाउंड की सेवा
परवेज अख्तर, सिवान न्यूज़:- सिवान सदर अस्पताल की व्यवस्था भगवान भरोसे ही है। सोमवार को सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड तथा एक्सरे की शुरुआत होनी थी लेकिन अस्पताल में सिर्फ एक्सरे की ही सेवा बहाल हुई। जबकि एक बार फिर से आम जनता ठगे गए और अल्ट्रासाउंड की सेवा की शुरुआत नहीं हो सकी। इस कारण कई मरीजों को मजबूर होकर बाहर में ही अपना जांच कराना पड़ा। बता दें कि वर्तमान समय में अल्ट्रासाउंड तथा एक्सरे संचालकों का क्रमश: 40 और 20 लाख रुपये बकाया है। ये दोनों सेवाएं सदर अस्पताल में पहली जनवरी से बंद थीं। लेकिन आश्वासन के बाद एक्सरे सेवा शुरू की गई। वहीं सोमवार को अल्ट्रासाउंड की सेवा शुरू होनी थी। लेकिन मशीन में कुछ तकनीकी खराबी के कारण सेवा बहाल नहीं हो सकी। अल्ट्रसाउंड संचालक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार से इसे चालू करना था लेकिन जब अल्ट्रसाउंड रूम में आया तो मशीन को चालू नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा 17 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया गया है लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।
जिला जज की पुत्री और दामाद सड़क दुर्घटना में घायल, ट्रक चालक गिरफ्तार
परवेज अख्तर, सिवान न्यूज़:- भगवानपुर थाना क्षेत्र के मघरी गांव के समीप स्टेट हाइवे 73 पर सोमवार को एक ट्रक चालक की लापरवाही से जिला जज की पुत्री, उनके दामाद और एक बच्चा आंशिक रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना ने घटना स्थल पहुंच कर ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। इधर इसकी सूचना जैसे ही जिले में हुई जिला जज भी घटना स्थल पहुंचे और घायलों को अपने साथ इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का इलाज कर उन्हें स्वस्थ बता घर भेज दिया। इस मामले में घायल अशोक कुमार ने थाने में ट्रक चालक के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। फिलहाल क्षतिग्रस्त कार को पुलिस की देखरेख में घटना स्थल पर ही छोड़ दिया गया है। जबकि ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया। घायल अशोक कुमार द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि वे पटना से सिवान अपनी पत्नी एवं बच्चे के साथ अपनी कार से जा रहे थे, तभी मघरी गांव समीप स्टेट हाइवे 73 पर ट्रक चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिससे सभी लोग मामूली रूप से घायल हो गए एवं कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं अशोक कुमार ने मौखिक रूप से बताया कि वे सिवान जिला जज के दामाद हैं एवं उनके साथ उनकी पत्नी एवं उनका बच्चा कार में सवार थे। उन्होंने अपने को जहानाबाद जिला के स्कुरावाद थाना के सेसमा गांव का निवासी बताया। एसआई रामाधार सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जिला जज एवं सीजेएम भी पहुंच चुके थे और घायलों को अपने साथ सिवान ले गए। इधर सदर अस्पताल में जिला जज की गाड़ी के साथ फोर्स को देख अस्पताल परिसर में सभी भौचक रह गए। घायलों की जांच कर चिकित्सकों ने उन्हें स्वस्थ बता घर भेज दिया।
सिवान में दिनदहाड़े युवक की गोलीमार हत्या, पांच नामदज
परवेज अख्तर, सिवान न्यूज़:- हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुबछपरा में एक युवक की हत्या बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े कर दी। मृतक आंदर थाना क्षेत्र गायघाट निवासी सुरेश यादव बताया जाता है। अपराधियों ने मृतक के सिर और गाल में दो गोलियां मारी हैं। घटना की जानकारी हुसैनगंज थाना के चौकीदार बाबूधन मांझी को जैसे ही मिली उसने आनन फानन में इसकी सूचना थाना को देते हुए घायल को इलाज के लिए सदर अस्तपाल में भर्ती कराया जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इधर थोड़ी ही देर में मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शव देख फफक फफक कर रोने लगे। सूचना मिलते ही नगर थाना और हुसैनगंज थाना प्रभारी सदर अस्पताल पहुंचे और मामले में जांच शुरू कर दी। इस मामले में मृतक के भाई के बयान पर पांच लोगों को नामजद किया गया है। वहीं सदर अस्पताल में पुलिस की गाड़ियों को देख काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे जिन्हें बाद में पुलिस ने अस्पताल परिसर से बाहर भेजा। मामले में मृतक के भाई अवधेश यादव ने नगर थाना की पुलिस को बताया कि सुरेश यादव अपने बेटे मंटू यादव एवं हुसैनगंज थाना क्षेत्र रफीपुर निवासी ग्रामीण राम पुकार यादव के साथ मोटरसाइकिल से अपने ससुराल श्रीनगर सिवान आया था।
यहां रिश्तेदारों से मुलाकात के बाद वह पुन: घर वापस जा रहा था। लौटने के क्रम में सुरेश ने उसके मोबाइल पर फोन कर बताया कि उसका पीछा दो बाइक पर सवार पांच लोग कर रहे हैं। बाइक पर आंदर थाना क्षेत्र दाहाबारी निवासी मुकेश यादव, क्रांति यादव, ओशिहर यादव, नागेंद्र यादव और आंदर थाना क्षेत्र पचबरवा निवासी तैयब मियां हाथ में पिस्टल लिए हुए हैं। कुछ मिनट बाद मेरे भाई सुरेश यादव ने पुन फोन किया कि उपरोक्त सभी व्यक्ति ने कुतुबछपरा में मुझे गोली मार दिया है और फरार हो गए हैं। अवधेश यादव ने बताया कि इन सभी से मेरे भाई का विवाद पिछले एक वर्ष से चल रहा था। एक वर्ष पूर्व मेरे भाई सुरेश यादव ने क्रांति यादव को 50 हजार रुपया उधार दिया था रुपये की मांग करने पर क्रांति आनाकानी कर रहा था और कुछ ही दिन पूर्व में बोला था की तुम्हारा हिसाब कर देते है। वहीं इस घटना के बाद मृतक का बेटा मंटू यादव डरा हुआ है। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
नशे की हालत में हंगामा के आरोप में दस लोगों पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर, सिवान न्यूज़ :- रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में नशे की हालत में घर के पास हंगामा करने के आरोप में गांव के ही राम स्नेही यादव के बयान पर थाने में 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों में गांव के ही वीरेंद्र यादव, शैलेश यादव, जयप्रकाश यादव, रंजीत यादव, शंभू यादव, मनु यादव, राजेश यादव, नंदजी यादव, प्रेम यादव एवं राजेंद्र यादव को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
50 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर, सिवान न्यूज़:- बड़हरिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन में रखे गए राशन के बोरे में से बड़हरिया पुलिस ने 50 पेटी शराब के साथ एक डीलर सह शराब के धंधेबाज धर्मेंद्र राम को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि दूसरा धंधेबाज पुलिस को देखते ही फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव स्थित एक सामुदायिक भवन में राशन के अनाज में स्थानीय डीलर धर्मेंद्र राम राशन के बोरे में छिपा कर 50 पेटी शराब रख कर बेच रहा था। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ इसकी जांच के लिए रसूलपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को छापेमारी कर चारो तरफ से घेर लिया और डीलर से सामुदायिक भवन का ताला खोलने के लिए चाभी मांगी। डीलर ने चाभी दूसरे ताला का दिया।
तब थानाध्यक्ष ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो राशन के बोरे में रखा 50 पेटी में 150 एमएल का 2400 बोतल शराब देख कर दंग रह गए और शराब के साथ डीलर धर्मेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया। शराब के धंधे में लिप्त दूसरा धंधेबाज राजेश उर्फ लगड़ा पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाजों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
बांस काटने के मामले में महिलाओं को मारपीट कर किया घायल
परवेज अख्तर, सिवान न्यूज़:- नौतन थाना क्षेत्र के कुरमौटा में बांस काटने के विवाद में दो पक्षों में सोमवार जमकर लाठियां चलीं, जिसमें एक पक्ष से एक महिला घायल हो गई। घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। ज्ञात हो कि उक्त गांव की तबिजन खातून ने नौतन थाने में आवेदन देकर अपने ही गांव के चार लोगों के विरुद्ध मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। महिला के अनुसार उसके बांस के कोठ से उसी गांव के कुछ लोग काट रहे थे। जब महिला ने मना किया तो गाली-गलौज करते हुए मार-पीट करने लगे, जिसमें महिला घायल हो गई। घायल महिला का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया। इस मामले में महिला ने मुन्नी खातून, नबी हुसैन, जाहिद हुसैन तथा बाबू हुसैन सहित चार लोगों को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि महिला के बयान पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
एसडीओ के आदेश पर हटाया गया अतिक्रमण
परवेज अख्तर, सिवान न्यूज़:- रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय रघुनाथपुर बाजार की सब्जी मंडी से सोमवार को एसडीओ अमन समीर के निर्देश पर सीओ वृजबिहारी कुमार एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को हटवाया। अतिक्रमण हटाने की आदेश एसडीओ अमन समीर ने जारी किए थे। सीओ ने बताया कि सब्जी मंडी से अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस भी जारी की गई थी। उसके बावजूद किसी ने अपनी दुकान नहीं हटाया था। उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी से अस्थाई अतिक्रमण शेड, चौकी एवं झोपड़ी डाल कर किया गया था जो गैर कानूनन था। रघुनाथपुर सब्जी मंडी से अस्थाई अतिक्रमण मुक्त करने के बाद किसी प्रकार का अतिक्रमण होता है तो उनके खिलाफ प्राथमिक दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि डीएम के आदेश पर डीसीएलआर राम बहादुर बैठा एवं एसडीओ अमन समीर ने रघुनाथपुर बाजार की सब्जी मंडी का निरीक्षण किया था, जिनमें अस्थाई अतिक्रमण पाया गया था। इसके लिए जिला मुख्यालय से काफी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल तैनात किए गए थे।
राजद नेता को जेल से रईस ने नहीं दी थी धमकी, मामला निकला फर्जी
परवेज अख्तर, सिवान:- नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला ओवर ब्रिज समीप रहने वाले राजेश यादव ने जेल में बंद कुख्यात रईस खान द्वार फोन कर जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कराई थी। इस मामले में जब पुलिस ने जांच की तो यह मामला पूरी तरह से फर्जी पाया गया। मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में राजेश यादव ने जिस नंबर का जिक्र करते हुए रईस खान पर आरोप लगाया वह नंबर पटना के फुलवारी शरीफ का है। जिस व्यक्ति का यह नंबर है उस व्यक्ति ने जनवरी से लेकर फरवरी माह में कभी भी सिवान के किसी मोबाइल नंबर पर कॉल नहीं किया है। जांच में राजेश यादव के मोबाइल नंबर और जिस नंबर से धमकी देने की शिकायत की गई थी उन दोनों का सीडीआर निकाला गया।
लेकिन राजेश यादव के मोबाइल पर उस नंबर से फोन ही नहीं आया है। जांच में यह भी पता चला कि राजेश यादव ने जिस नंबर से रईस द्वारा फोन कर जान से मारने की धमकी देने की बात कही उस नंबर को इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति ने पिछले दो महीने में कभी भी पटना छोड़कर सिवान का रुख नहीं किया। उन्होंने बताया कि जांच में इस बात पर गहनता से पड़ताल किया गया कि अगर राजेश ने जब यह कांड दर्ज कराया तो उस समय रईस खान मंडल कारा सिवान में ही बंद था और जो नंबर एफआइआर में दर्ज हुई है उसका बीटीएस लोकेशन सिवान के किसी भी मोबाइल टावर से नहीं मिला है। ऐसे में यह मामला पूरी तरह से फर्जी साबित हुआ है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि फरवरी माह में राजेश यादव ने फिरोज साईं की हत्या के दो दिन बाद नगर थाना में आवेदन देकर रईस खान द्वारा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा एफआइआर दर्ज कराया था।