सिवान न्यूज़:- जिले में बुधवार की सुबह से राजद नेत्री और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के राजद छोड़ने की चर्चा आम हो चुकी है। लोगों के बीच राजद नेत्री हिना शहाब का राजद को छोड़ के जाने की चर्चाएं जोर पकड़ ली है। लोगों और उनके समर्थकों का मानना है की हिना शहाब राज्यसभा सांसद की प्रबल दावेदार है अगर पार्टी उन्हें राज्यसभा का टिकट नहीं देती है तो हो सकता है कि राजद से नाराज हिना शहाब पार्टी से किनारा कर सकती है। आपको बता दे की राज्यसभा सांसद के लिए राजद के कोटे में दो सिट है जिस पर पार्टी के कई बड़े नेताओं की नजर गड़ी हुई है। सूत्रों की माने तो पार्टी के कई बड़े नेता राज्यसभा में जाने के लिए बेताब नजर आ रहे है। इसमें मुख्य रूप से पार्टी के वरिष्ट नेता रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी, जगतानंद सिंह, और अभी अभी महागठबंधन का हिस्सा बने हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का नाम आ रहा है। इन सब अफवाहों के बीच राजद नेत्री ने बड़ा बयान देकर सारी अटकलों पर विराम लगा दिया. हिन साहब ने कहा कि मेरा पार्टी को छोड़कर जाने का कोई सवाल ही नहीं है, मेरे शौहर शुरू से से राजद से जुड़े है और कभी भी राजद के हित में ही काम किया है। ऐसे में मेरे द्वारा पार्टी को छोड़ने की अफवाह काफी हास्यास्पद है। शुरू से ही हमलोग राजद के लिए जी जान लगा कर काम किये है और करते रहेंगे। जहाँ तक राज्यसभा के टिकट की बात है तो यह फैसला पार्टी के आलाकमान के हाथों में है और वो जैसा भी फैसला लेंगे मुझे और मेरे पार्टी के समर्थकों को स्वीकार होगा। वही राजद नेत्री लीलावती गिरी ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि पार्टी के ही कुछ लोगो द्वारा ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही है और बिना मतलब का अनर्गल प्रलाप किया जा रहा है।
LDC: पर्चा लीक होने के बाद पटना के सेंटर की एसएससी परीक्षा रद्द हंगामा करते परीक्षार्थी
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल ) परीक्षा-2017 में बुधवार को पटना में हंगामा हुआ। ये परीक्षा रविवार से ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई है. इस कड़ी में बुधवार को पटना के राजेंद्र नगर स्थित एक परीक्षा केंद्र आरएस डिजिटल सेंटर पर परीक्षार्थियों ने धांधली का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि प्रश्नपत्र पहले ही वायरल हो चुका है और उसका उत्तर भी आ गया है।
ये उत्तर परीक्षा देने आये कई परीक्षार्थियों के पास से मिला। इस शिकायत के बाद कंकड़बाग के आरएस डिजिटल सेंटर में एसएससी की दोनों पाली की परीक्षा को रद्द कर दी गयी। प्रश्नपत्र और उत्तर लीक के बाद हंगामे को देखते हुए इस परीक्षा को दिल्ली स्थित एसएससी कार्यालय ने रद्द कर दिया। मालूम हो कि हाल के दिनों में एसएससी की परीक्षा और परीक्षा प्रणाली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।
हिंदी की परीक्षा में कम छात्रों ने लिया भाग प्रश्न रहे सरल
ऐच्छिक विषय होने से परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति कम दिखी
हिंदी कोर्स एवं हिंदी कोर्स बी की परीक्षा हुई संपन्न
सिवान: जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर चल रही सीबीएसई की परीक्षा के दूसरे दिन दसवीं हिंदी की परीक्षा हुई। इसमें कम छात्रों ने भाग लिया। हालांकि प्रश्न सरल रहने के चलते परीक्षार्थियों ने सभी के जवाब आसानी से लिख दिए। नवोदय विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, संघमित्रा पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय में चल रहे सीबीएसई की परीक्षा में हिंदी विषय के परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न अच्छे थे, उत्तर लिखने में कोई परेशानी नहीं हुई। बताया गया कि सीबीएसई बोर्ड में हिंदी पढ़ने वाले बच्चे कम होते हैं। इसीलिए कम बच्चे आए। ऐच्छिक विषय होने के कारण परीक्षार्थियों की उपस्थिति कम रही। बताया गया कि हिंदी कोर्स ए एवं हिंदी कोर्स बी की परीक्षा मंगलवार को संपन्न हुई। इसमें उर्दू, संस्कृत एवं साउथ के सभी भाषा की परीक्षा ली गई। जो भी छात्र इस संबंधित विषय की पढ़ाई करते हैं वह मंगलवार की परीक्षा में उपस्थित होकर अपना परीक्षा दिए। आज बारहवीं की भौतिकी विषय की परीक्षा है जिसमें परीक्षार्थियों की भीड़ होगी।
बीईओ पर लगाया आरोप, आर्थिक तंगी से जूझ रहा निलंबित एचएम का परिवार
परवेज अख्तर, पचरुखी (सिवान) :- चार माह पूर्व मध्य विद्यालय मटुक छपरा के निलंबित प्रधानाध्यापक को पचरुखी बीईओ द्वारा पत्र एवं बिहार शिक्षक सेवा संहिता की नियमावली के विपरीत जीवन यापन निर्वाह भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है। बल्कि इस भत्ते के भुगतान के लिए कार्यालयीय खर्च के नाम पर पैसे की भी मांग की गई है। यह आरोप लगाते हुए निलंबित प्रधानाध्यापक निशिकांत श्रीवास्तव की पुत्री अदिति रानी ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने डीईओ के दिए पत्र में कहा है कि बिना किसी कारण बताए जीवन निर्वाह भत्ता रोकने के कारण परिवार आर्थिक संकट में फंस गया है। भाई-बहनों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।
इस मामले में बीईओ सूर्यप्रकाश ने बताया कि ये आरोप बेबुनियाद है। हमने उनकी बिल डीईओ कार्यालय को भेजा था, वहीं कुछ फाइल में आदेश हुआ होगा। मेरे संज्ञान में नहीं है।
जंक्शन पर देर शाम विजिलेंस की टीम की छापेमारी, अधिकारियों में हड़कंप
परवेज़ अख्तर/सिवान : जंक्शन पर मंगलवार की शाम विजिलेंस की टीम ने मुख्य सर्तकता निरीक्षक के नेतृत्व में पहुंच कर जांच की। विजिलेंस की टीम को देख जंक्शन के सारे अधिकारियों के चेहरे सन्न पड़ गए। विजिलेंस की टीम ने यहां चलंत टिकट काउंटर पर पहुंच कर जांच किया। टिकट काउंटर के अंदर बुकिंग क्लर्क के पास रखे गए रुपयों की जांच की थी। जांच टीम में ट्रैफिक के गिरीश कुमार सहित अन्य सदस्य शामिल थे। इसके बाद टीम ने पीआरएस काउंटर की भी जांच की। टीम ने यहां यात्रियों सहित आम लोगों से भी पूछताछ की।
इसके बाद प्लेटफॉर्म पर बने वेंडरों के पास पहुंच कर जांच की। जांच के दौरान जंक्शन के कई अधिकारी अपने ड्यूटी से फरार हो गए और कुछ ने अपने फाइलों को अपडेट कर दिया। बता दें कि यह छापेमारी ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और तत्काल टिकट में दलालों के कब्जे को लेकर की गई थी। बता दें कि इसके पूर्व भी विजिलेंस की टीम ने जंक्शन पर छापेमारी की थी। उस समय में भी इस छापेमारी को गोपनीय तरीके से रखा गया था।
वेतन भुगतान पर सचिव के हस्ताक्षर की अनिवार्यता को समाप्त करने का लिया निर्णय
परवेज अख्तर, सिवान न्यूज़:- स्थानीय जेडए इस्लामिया कॉलेज के शिक्षक संघ के सामान्य सदन की बैठक संघ के अध्यक्ष डॉ नजीर आलम के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कॉलेज में बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति बनाने का सभी शिक्षकों ने एक स्वर में स्वागत किया। लेकिन इसमें पारदर्शिता और एक साथ सभी पर सामान रूप से यह लागू हो इसके लिए पांच वरिष्ठ शिक्षकों की कमेटी बनाई गई। जो इसकी निगरानी करेगी। शिक्षक संघ ने सचिव के मनमाने रवैया के विरुद्ध सभी वैसे शिक्षक जिनके पास शिक्षण के अलावे अतिरिक्त कार्य थे। वे अपने-अपने पदों से त्यागपत्र देकर असहयोग जताया। तथा साथ ही नैक टीम में विभिन्न पदों पर कार्य करने वालों ने भी त्याग पत्र दे दिया है। साथ ही शिक्षक संघ ने वित्तीय कार्यों में शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी के वेतन एवं अन्य भुगतान हेतु कॉलेज सचिव के हस्ताक्षर की अनिवार्यता को समाप्त करने का निर्णय लिया। क्योंकि यह नियमानुकूल नहीं है। इस पर केवल कॉलेज प्राचार्य का हस्ताक्षर अनिवार्य है। सचिव के हस्ताक्षर का कोई प्रावधान नहीं है। प्राचार्य संपूर्ण रूप से उत्तरदायी है क्योंकि यह सरकार एवं विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत पत्रों में ऐसा निर्देश है। बैठक में डॉ हारून शैलेंद्र, डॉ राशिद शिबली, डॉ अलीअसगर खान, प्रो जावेद, डॉ अफकुल्लाह, डॉ अशोक मिश्रा, एवं अशोक प्रियंबद समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
अंतरराज्यीय चोर गिरोह के पांच सदस्यों सहित नौ गिरफ्तार, महादेवा चोरी कांउ का उद्भेदन
परवेज अख्तर, सिवान न्यूज़:- शहर में अलग अलग कांडों में फरार चल रहे नौ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें पांच अंतरराज्जीय चोर गिरोह के सदस्य हैं। जबकि दो पर शहर के स्टेशन रोड स्थित बंधन बैंक के एटीएम को काट चोरी करने का आरोप है। मंगलवार को एसपी नवीन चंद्र झा ने प्रेस वार्ता कर महादेवा मोहल्ले में एक साथ सात घरों में हुई चोरी के मामले का उद्भेदन किया। उन्होंने बताया कि महादेवा के मालवीय नगर और नई बस्ती में सात घरों में चोरी की घटना को अंतरराज्जीय चोर गिरोह ने अंजाम दिया था। इसमें पांच चोरों को आरा से गिरफ्तार किया गया है। जबकि फरार चल रहे एक अन्य चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पकड़े गए चोर भोजपुर जिला के बिहिया निवासी नन्हू कुमार, मंटू कुमार, मोहन वर्मा तथा रोशन कुमार है। इनमें एक स्वर्ण व्यवसायी भी है। जिसका दुकान बिहियां थाना के राजा बाजार में है तथा वह चोरों के साथ मिलकर चोरी की गई जेवरातों को खरीदता था तथा बेचता था। उन्होंने बताया कि ये चोर पूर्व में भी जिले में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं तथा घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार चुके हैं।
पकड़े गए चोरों के पास से सोने का दो चैन, सोना की अंगूठी, सोने की टीका, सोने की झाला, सोना की कील, चांदी की पायल, चांदी की बिछिया, चांदी की टॉप्स, पीतल की नागेश्वर, पीतल की चैन तथा चार हजार नगर भी बरामद किया गया है। जो दो दिन पूर्व घरों से चोरी की गई थी। इसके बाद एसपी ने बताया कि 19 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में स्थित बंधन बैंक के एटीएम को काट कर चोरी करने की गई थी। इसमें बैंक के कर्मी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में नगर थाना क्षेत्र के दरबार रोड निवासी अनीसउल हक तथा चित्रगुप्त नगर निवासी सीतेश कुमार शर्मा है पूछताछ के दौरान इन दोनों ने बताया कि लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद बंधन बैंक का एटीएम गैस कटर के इस्तेमाल से काटा था। एसपी ने बताया कि इस घटना को चार लोगों ने अंजाम दिया था जिसमें से दो की गिरफ्तारी हो गई है एवं दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसके बाद मोटरसाइकिल चोरी के मामले में नगर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी मुकुल सिंह एवं रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों को शहर के पकड़ी मोड़ के पास डॉ शंकर सिंह के क्लीनिक के पास से मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी नवीन चंद्र झा ने पत्रकारों से बताया कि 24 घंटा के अंदर शहर के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नई बस्ती मोहल्ले में चोरी के घटना का उद्भेदन करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी ने बताया कि डॉग स्क्वायड की जांच से यह साबित हो गया कि एक ही गिरोह के लोगों ने सभी घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की गाड़ियों में लगेंगे जीपीएस
एसपी ने बताया कि जिले के सभी थानों की गाड़ियों में जल्द ही जीपीएस लगाया जाएगा। जिससे यह पता चल सकेगा कि पुलिस की गाड़ी कहां गश्त में है। उन्होंने बताया कि पहले अपने तंत्र को मजबूत करना ही प्राथमिकता है तभी अपराधियों पर भी नकेल कसा जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना के दिन महादेव ओपी के गश्त ऑफिसर जो उस मोहल्ला में गश्त कर रहे थे उनके ऊपर स्पष्टीकरण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि शहर के गृहस्वामी किराएदार रखने के पहले उनका सत्यापन संबंधित थाना से करा लें ताकि सभी जानकारी प्राप्त हो सके। बिना सत्यापन के कोई भी किराएदार को ना रखें।
सीरिया की ये हालत कैसे हुई? ये लड़ाई क्यों शुरू हुई, जानिए इस पोस्ट में
इन दिनों शायद आपने सुना होगा कि सीरिया में काफी तनाव है और वहां की हालात बदतर से भी बदतर है लेकिन ज्यादातर लोग यह नहीं जानते कि कई दशक पहले से रिया बहुत ही खूबसूरत देश हुआ करता था लेकिन आज सीरिया दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक माना जाता है। आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि वहां के हालात कैसे हैं और ऐसा होने की मूल वजह क्या है?दोस्तों सीरिया पश्चिमी एशिया में स्थित एक अरब देश है जो यहां का इतिहास यहां की प्रवृत्ति यहां का मरुस्थल और उपजाऊ जमीन के लिए जाना जाता है। सीरिया इस पूरे क्षेत्र के सबसे पुराने क्षेत्र में माना जाता है और एक समय के दौरान सीरिया पूरे अरब दुनिया का सबसे बड़ा देश हुआ करता था। यहां का मशहूर शहर अलेप्पो यहाँ का सांस्कृतिक केंद्र हुआ करता था। सीरिया के साथ ईसा मसीह इसाई और ईसाइयत की काफी ऐतिहासिक संबंध रही है कहा जाता है कि जिसकी जीसस के जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा सीरिया से ही जुड़ा था लेकिन बाद में यहां के लोग इस्लाम धर्म को अपना लिया और आज यहां के लगभग 90% लोग इस्लाम धर्म का पालन करते हैं लेकिन यहां के मुसलमान शिया और सुन्नी दो फिरको में बटा हुआ है और इन दो फिरको मैं लड़ाई हमेशा से लगी रहती थी।
बाद में जाकर सीरिया के काफी सारे हिस्से में तेल की खोज हुई और काफी सारा पैसा इस देश में आने लगा। यहाँ तेल की खोज होना दूसरे मुल्कों की तरह सीरिया की किस्मत बदल सकता था लेकिन यहां की राजनीतिक लड़ाइयों की वजह से यह देश बर्बादी की राह पर चल पड़ा। सीरिया में ज्यादातर सुन्नी मुसलमान है लेकिन यहां की सरकार यानी अस्साद सरकार एक शिया सरकार है जो यह यहां के सुन्नी मुसलमानों को हजम नहीं हुई और वे लोग भी एक सुन्नी सरकार का गठन करना चाहते थे। यही कारण है कि यहां की सरकार ने 1963 से 2011 तक लगभग 48 साल इमरजेंसी कानून के द्वारा देश को चलाती थी लेकिन 2011 में एक सिविल वॉर हुआ और इस पूरे देश के लोग कई भागों में बट गए और कुछ सालों बाद सीरिया में तीनतरफा युद्ध का आरंभ हुआ एक तरफ है अस्साद जिसको रसिया और ईरान सपोर्ट करता है दूसरी तरफ है सुन्नी संगठन जिसको अमेरिका और सऊदी अरब सपोर्ट करता है और तीसरी तरफ है ISIS जो इन दोनों का दुश्मन है इसके अलावा भी यहाँ का यजीदी और कुर्दी संप्रदाय अपनी एक अलग देश कुर्दिस्तान बनाने के लिए लड़ रहे हैं।
जिनमें ज्यादातर फौजी महिलाएं शामिल है। धीरे-धीरे यहां की लड़ाई एक अंतर्राष्ट्रीय लड़ाई में तब्दील हुआ। जिस वजह से यहां पर डायरेक्ट इनडायरेक्ट रूप से दुनिया के लगभग 34 देश लड़ रहे हैं। कहा जाता है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह दुनिया के सबसे खतरनाक और युद्ध है जिनमें लाखों लोग मारे गए और लाखों लोग बेघर हुए। अरब लीग जोकी एक अरब देशो का संगठन है जिसने सीरिया को अपने संगठन से बाहर निकाल दिया जिसके चलते सीरिया को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तो कैसा लगा आज का यह पोस्ट आप हमें कमेंट में बता सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर कर सकते हैं।
लड़की पर तेजाब फेंकने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटना| सोमवार शाम पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के जीपीओ गोलबंर के पास युवती और उसके मामा पर तेजाब फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सोनू है जो पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के खजपुरा इलाके का रहनेवाला है। प्रभारी एसएसपी ललन मोहन प्रसाद ने बताया कि युवती और आरोपी में पहले फेसबुक पर दोस्ती रही है। पटना पुलिस की माने तो दोस्ती के बाद एकतरफा प्यार में असफल रहने पर आरोपी ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। एसएसपी का दावा है कि वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान कर आरोपी को जेल भेजा गया। सोमवार शाम को सुहाना कुमारी नाम की युवती ने तेजाब फेंका था जिसके बाद वो घायल हो गई थी। पुलिस के अनुसार सोनू के मोबाइल ट्रैंकिग के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया है।
बर्तवलिया के युवक ने दहेजमुक्त विवाह की ठानी, लोगो ने सराहा
वर पक्ष सीवान के तो वधु पक्ष गोपालगंज के
बिना तामझाम के तिलक की रस्म पूरी
परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की दहेजबंदी की पहल अब धीरे-धीरे रंग लानी शुरू कर दी है. समाज के लोग अब दहेजबंदी को ले जागरूक होते दिख रहे है। इसी कड़ी में सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड के बर्तवलिया गांव में हुई दहेजमुक्त तिलक पुरे प्रखण्ड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहाँ बता दें कि ज़िले के पचरुखी प्रखंड के बर्तवलिया गांव निवासी रामप्रवेश यादव के पुत्र आजाद यादव की शादी बिना किसी तामझाम और बिना किसी दहेज़ के हो रही है जिसमे तिलक का रस्म बीते 4 मार्च को संपन्न हुआ वही आजाद और निशा आगामी 8 मार्च को बिना किसी तामझाम के परिणय सूत्र में बंधेंगे। जिसकी सराहना समाज में चंहुओर हो रही है।
बता दे की आजाद यादव की शादी गोपालगंज जिले के बथुआ बाजार निवासी ललन प्रसाद यादव की पुत्री निशा के साथ हो रही है। मालूम हो की दहेज को ठुकरा कर वर ने सबसे पहले शादी की ठानी थी उसके बाद उसके घर वाले भी ख़ुशी मन से राजी हो गये। इस शादी के संबंध में लड़के के पिता रामप्रवेश यादव का कहना है कि मैं अपने पुत्र की शादी बिना किसी तामझाम और दहेज़ के संपन्न करा रहा हूँ और समाज में व्याप्त दहेज़ के कलंक को मिटाने के लिए एक कदम उठाया हूँ और मुझे आशा है कि इस पहल का अनुसरण समाज के और लोग भी करेंगे और इस दहेज़ रूपी कोढ़ को समाप्त करने में अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इस शादी को ले जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है और सभी इस शादी की पुरजोर सराहना कर रहे है।