42.5 C
Siwān
Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 3742

गाँव की बिटिया सारिका की सफलता से पूरे गांव में ख़ुशी का माहौल

0
Siwan

प्रवेज़ अख्तर/सीवान :गाँव की बिटिया की सफलता पुरे से पूरे गाँव को नाज है।गाँव की गली-गली में खुशियां हैं।घर के चूल्हा-चौका की दुनिया से निकलकर पहली बार इस गाँव की कोई लड़की इस मंजिल तक पहुँची है। जी हां… हम बात कर रहे हैं सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड के मखनुपुर पंचायत के सोनापिपर गाँव की सारिका कुमारी की।सारिका ने बिहार पुलिस के परीक्षा में पास कर गाँव की लड़कियों के बीच एक मिसाल पेश की है।ग्रामीण निपु कुमार,नागमणी सिंह,मुन्ना शर्मा,विजेंद्र सिंह इत्यादि ग्रामीणों का कहना है कि इसके पहले यहां कि लड़कियों का कार्य क्षेत्र घर के अंदर तक ही सीमित था। मगर सारिका की सफलता ने गाँव की अन्य लड़कियों के लिए जॉब के अन्य दरवाजे खोल दिए हैं।वाकई सारिका अपनी इस सफलता के बाद गाँव की लड़कियों के लिए प्रेरणा की श्रोत बन गईं हैं।

Siwan

सारिका ने बताया कि पहले ईबीसी जाती की लड़कियों का नौकरी करना अच्छा नहीं माना जाता था।सारिका अपनी इस सफलता का श्रेय माता लखपति देवी, पिता रामबचन महतो ,चाचा हरिचरण महतो, चाची देवांती देवी,भैया उपेन्द्र महतो,सुनील कुमार और भाभी संगीता देवी को देती हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुजफ्फरपुर में रक्तदान संस्था DBDT सम्मानित किया गया

0
mujjaferpur news

मुजफ्फरपुर में रक्तदान महादान समूह द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में सिवान की प्रमुख समाजसेवी संस्था DBDT को रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मुजफ्फरपुर सांसद द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में टीम DBDT के सदस्य अंकित कुमार,शाहिल मकसूद, अली अब्बास,नन्हू जी प्रसाद,अनवर हुसैन, परवेज आलम,मेराज अहमद, को सम्मानित किया गया।

mujjaferpur news

सम्मान सभा को संबोधित करते हुए टीम DBDT के सदस्य शाहिल मकसूद ने कहा कि आज भी समाज मे एक बड़ा वर्ग रक्तदान करने से घबराता है जबकि रक्तदान का कोई दूसरा विकल्प नही है।रक्तदान करने से ही रक्त की कमी की पूर्ति होती है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि टीम DBDT 15 थेलेसिमिया से ग्रासित बच्चो के लिए लगातार काम कर रही है।

awarded in Muzaffarpur

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान गोपालगंज मुख्य मार्ग पर भीषण दुर्घटना दो कि घटनास्थल पर मौत 10 की हालत गंभीर

1
Road accident

1 सप्ताह से जिले में हो रही लगातार दुर्घटनाओं की कड़ी में दुर्घटनाओं की एक और कड़ी जुड़ गई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीवान गोपालगंज पथ पर अमलोरी सरसर गांव की B.Ed कॉलेज के समीप एक से भिड़ंत में 2 की मौत तथा 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में तीन की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेफर कर दिया तथा कुछ को पटना रेफर कर दिया गया घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज मुख्य मार्ग पर यात्रियों से भरी एक विक्रम टेंपो संपूर्ण सवारी लेकर जा रही थी की विपरीत दिशा से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार ने अनियंत्रित गति से टेंपो में टक्कर मार दी प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो टक्कर की आवाज इतनी बेजोड़ थी आस-पास के लोगों के रोंगटे खड़े हो गए स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज उपरांत चिकित्सकों ने 2 को मृत घोषित कर दिया तथा शेष घायलों में 3 को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

Siwan road accidentमृतकों कि पहचान जिले के पुरैना गांव की परशुराम सिंह की पत्नी हीरा मोती देवी तथा भंवरिया गांव के बृजकिशोर गिरी के पुत्र धर्मेंद्र गिरी के रूप में की गई है। वहीं घायलों में दयानंद चौधरी के पुत्र दीनानाथ चौधरी गया यादव की पत्नी कृष्णावती देवी जमुना चौधरी के पुत्र सौतन चौधरी सभी ग्राम पडरिया के निवासी थे वही सोना अंसारी के पुत्र हूसैन अंसारी निवासी मौलाना मजहरुल हक कॉलोनी बच्चा सोहनी निवासी मल्लापुर देवंती देवी निवास सालासर श्री कांति देवी इनामुलहक अंकित कुमार शामिल है।

Siwan-gopalganj road accident घटना की सूचना पर एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी तथा मृतकों के शव का अंतिम परीक्षण कराया घटना के बाद अस्पताल में घायलों को देखने के लिए भारी भीड़ उम्र पड़ी तथा घटना के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं का दौर शुरू हो गया।

Road accident

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राजपूत कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं करते- जितेंद्र स्वामी

0

सिवान ग्रामीण शहर के स्टेशन रोड स्थित रॉयल आशीष होटल में प्रेस वार्ता कर भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी ने कहा कि राजपूत कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं करते हैं।उन्होंने आगामी 9 मई को पटना के बापू सभागार में आयोजित की जाएगी। जिस की तैयारी जोरों पर चल रही है। महाराणा प्रताप की जयंती कुंवर वाहिनी के नेतृत्व में नौ मई को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में घोषित करने की बात कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री राजनाथ सिंह होंगे।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस को देश के सभी सरकारी स्कूल कॉलेज कल कारखाने तथा देश की सभी संस्थाओं को बगैर बंद किए इसे उत्सव के रूप में मनाया जाए। ताकि विश्व में मुगलों के वंशजों तथा आतंकवादियों में यह संदेश जाए कि हिंदुस्तानी भूखे रह सकता है घास की रोटी खा सकता है।जंगलों और झाड़ियों में पहाड़ और कंदराओं में रह सकता है। लेकिन राष्ट्र के स्वाभिमान से समझौता नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मुगलों के राजा अकबर और महाराणा प्रताप के साथ हल्दीघाटी का युद्ध इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है मौके पर जिलाध्यक्ष सरोज सिंह राणा युवा कुमार वाहिनी के जिलाध्यक्ष गिरीश कुमार विजय कुमार राम विनोद कुमार राम राम दिनेशवर माझी अमरेंद्र यादव मदन यादव विशाल कुमार सिंह अमित कुमार सिंह आदि थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैंक ऑफ इंडिया ने की स्वर्ण धारा योजना की शुरुआत

0
bank of india

सीवान।शहर की बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा में स्वर्ण धारा योजना का शुभारंभ जोनल मैनेजर मनिंद्र उर्फ बलिहार सिंह ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक राजेश चंद्रा ने की। अपने संबोधन में जोनल मैनेजर ने कहा कि स्वर्ण धारा योजना के तहत किसानों, व्यवसायियों तथा आम आदमी भी इस योजना से अपने कार्यों को आसानी से पूरा कर सकेंगे।सोने के गहने को घर में रखकर आर्थिक रूप से लोग अपने आपको कमजोर समझते हैं।

bank of india

इसके समाधान के लिए महिला सशक्तिकरण एवं उनके सामाजिक उत्थान को मद्देनजर रखते हुए बैंक ऑफ इंडिया स्वर्ण धारा योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना से समाज के अंतिम व्यक्ति को भी भरपूर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए बैंक ऑफ इंडिया ने नई पहल की शुरुआत करते हुए अपने ग्राहको के अलावे आम आदमी को भी आधार कार्ड निशुल्क निर्गत करेगा मौके पर एरिया मैनेजर राकेश कुमार, उप प्रबंधक जफर अली रामजी प्रसाद विश्वंभर ओझा, कत्यानंद झा, रवि रंजन। आदि थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपराध की योजना बनाते समय पांच कुख्यातों को एसआईटी ने दबोचा

0
siwan crime

प्रवेज़ अख्तर/सीवान : सदर प्रखंड अंर्तगत धनौती ओपी थाना क्षेत्र के धनौती महंथ गुझा गोस्मामी महा विद्यालय के पीछे मैदान में अपराध की योजना बनाने के लिये पांच कुख्यात अपराधी इक्कठा हुये थे। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा को मिली तो उनके नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी के लिये एसआईटी टीम का गठन किया गया। जिसमें नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष हुसैनगंज, रघुनाथपुर पुअनि राकेश कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, धनौती थानाध्यक्ष नीरज कुमार, नगर पुअनि रविकांत दूबे को टीम में शामिल किया गया।

siwan crime

धनौती के महंथ गुझा गोस्वामी स्कूल के पीछे बना रहे थे अपराध की योजना

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा के निर्देशानुसार गठित एसआईटी धनौती महा विद्यालय के समीप पहुंच कर विद्यालय को चारो तरफ से घेर कर पांचों कुख्यातों को दो पिस्टल, चार जिंदा गोली, दो बाइक, चार मोबाइल, सात सीमकार्ड, बीस हजार नगद रूपया के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी जानकारी शुक्रवार को एसपी नवीन चंद्र झा ने अपने सभा कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान दी. एसपी श्री झा ने कहा कि पांच कुख्यातों में धनौती गांव निवासी बेचु भगत का पुत्र तारकेश्वर सिंह, अब्दुल गफार का पुत्र लड्डन मियां उर्फ रहमत अली, आंदर थाना के सुल्तानपुर निवासी हैदर अली का पुत्र ईरशाद अंसारी वर्तमान पता नवलपुर, बसंतपुर, लकड़ीनबीगंज ओपी थाना के मगही गांव निवासी अशोक प्रसाद का पुत्र विकास कुमार, बसंतपुर, लकड़ीनबीगंज ओपी थाना के मगही गांव निवासी दिलेश्वर प्रसाद को पुत्र धन्नु कुमार शामिल है।siwancrime1

दो पिस्टल, चार जिंदा गोली, दो बाइक, चार मोबाइल बरादम

एसपी ने कहा कि सभी कुख्यात विद्यालय के पीछे इक्कठा होकर किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी हुसैनगंज, नगर थाना, बसंतपुर थाना के लकड़ीनबींगंज ओपी थाना, गोपालगंज जिले के भोरे थाना, नौतन थाना में सभी ने मिलकर विभिन्न कांडो को अंजाम दिया है। इनके गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।

crime in siwan

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हुसैनगंज के दो पुलिस पदाधिकारी सस्पेंड

0
police

जिले के हुसैनगंज थाना के दो पुलिस पदाधिकारी एसआई धनंजय कुमार व एएसआई जफर आलम को एसपी नवीन कुमार झा ने सस्पेंड कर दिया है। एएसआई धनंजय कुमार को एफआईआर दर्ज नहीं करने व एएसआई जफर आलम को घटनास्थल पर देर से पहुंचने के कारण सस्पेंड किया गया है। बताया जाता है कि 14 जनवरी को बड़रम में मुर्तुजा अली के घर में अचानक आग लगी थी।

police

इसमें पटाखा बनाने के लिए रखे बारूद में अचानक आग पकड़ने के कारण घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। मुर्तुजा अली अवैध ढंग से पटाखों का कारोबार लगभग दस वर्षों से करता था। एसपी नवीन कुमार झा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद हुसैनगंज थाने में अधिकारियों द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। इस लापरवाही के कारण वहां के दो अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यूपी जा रहे बालू ट्रक को पकड़ा, ड्राइवर को जेल

0
truck

प्रवेज़ अख्तर/सिवान- जिले के मैरवा पुलिस ने यूपी जा रहे बालू लदे दो ट्रक को धरनी छापर के पास पकड़ लिया़ पकड़े गये ट्रक ड्राइवरों ने पहले तो मैरवा में ही इसे बेचने की बात कही परंतु वे मैरवा बाजार की सीमा पार कर चुके थे़। जिसके कारण पुलिस को पुरी तरह शक हो गया़  प्रभारी थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने ट्रक को जब्त कर खनन विभाग को सूचना दिया।

truck

जिसके बाद खनन पदाधिकारी षैलेन्द्र प्रताप सिह ने शीघ्र ही पहुच कर जांच किया। जिसमें उनका इ बिल सीवान था और वे यूपी की सीमा में प्रवेश करने वाले थे़  मैरवा पुलिस ने दोनो ट्रक ड्राइवर व एकमा निवासी कमलेश पड़ीत तथा लालबाबू सिंह को शुक्रवार को जेल भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में चांद पर ग्रहण लगने के बाद हादसों का कहर जारी

0

प्रवेज़ अख्तर /सीवान- दो दिनो पूर्व चांद पर लगे ग्रहण ने किस पर कितना प्रभाव डाला ये तो प्रकृति जानती है लेकिन सीवान पर जो ग्रहण लगा है उसकी न याद रखने वाली याद सालो साल तक रहेगी। गुरूवार की संध्या में सीवान – बसंतपुर मुख्य सडक पर हादसे मे दो युवको की मौत के सदमे में डूबे सीवान वासियो के लिए शुक्रवार की सुबह और कयामत लेकर आई। सीवान- कप्तानगंज रेलखंड के सीवान कचहरी स्टेशन के समीप सीवान से गोरखपुर जाने वाली पैंसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगो की मौत हो गई जबकि एक बच्ची सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो कर जिंदगी और मौत की लडाई लड रहे हैं। हादसे के बारे में ज्ञात हो कि मृतक और घायल सभी लोग करबला मजार से ट्रेन पकडने के लिए रेलवे लाईन के रास्ते रेलवे पुल होकर कचहरी स्टेशन आ रहे थे तभी सिवान स्टेशन से गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आ गई।

सिवान वासियो को सालों साल रहेगी याद

घने कुहासे के कारण किसी को ट्रेन की आने का पता नही चला। ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौके मौत हो गई और दो घायल हो गए। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना जीआरपी को दी जिसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से जीआरपी ने घायलों को सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान एक और घायल असलम की मौत हो गई। वही एक बच्ची की हालत अब भी गंभीर है। बतादें की इस हादसे के शिकार सभी लोग गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के हसना गांव के रहने वाले थे।

शुक्रवार की अहले सुबह सिवान में दिखाई दी कयामत जैसा मंजर

मृतकों में इसी थाना क्षेत्र के एनामुल अंसारी की पत्नी खुशबू निशार, सरस्वती देवी पति इन्द्राशन पंडित, असलम व अन्य एक कि पहचान नही हो सकी है। नवलपुर-कंधवारा रेलवे पुल पर पिछले कई वर्षों में कई बड़े हादसे हुए है। घटना के बाद से रेलवे प्रशासन के रवैये पर फिर से सवाल उठ रहे हैं। लंबे समय से इस रूट पर कम गाडियां होने से इक्के दूक्के हादसे होते थे लेकिन मेन लाईन होने तथा कई ट्रेनो के बढने के बाद से इस रेल रूट पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। रेलवे इस रेल लाईन पर पैदल आने जाने पर आज तक चेतावनी बोर्ड के अलावे कोई कदम नहीं उठा सका है। वहीं दूसरी आरे हादसे की खबर मिलने के बाद डीएम महेन्द्र कुमार, एसपी नवीन चद्र झा, एएसपी कार्तिकेय शर्मा एसडीओ अमन समीर सहित कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे तथा घटना की विस्तृत जानकारी ली । इसके बाद घायलो को देखने सभी अधिकारी सदर अस्पताल भी पहुंचे और बेहतर से बेहतर इलाज का प्रबंध करने का निर्देश दिया।

siwan news

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान में रेलवे पुल पर चलते समय ट्रेन की चपेट में आने से चार की मौत, कई घायल

0
siwan news in hindi

प्रवेज़ अख्तर/सिवान
पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान – थावे रेल खण्ड पर शुक्रवार की अहले सुबह सीवान कचहरी रेलवे स्टेशन के समीप कई लोग चलती ट्रेन की चपेट में आ गये. जिनमे से चार की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि एक बच्चा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा सीवान कचहरी रेलवे स्टेशन के नवलपुर-कंधवारा पुल पर हुआ। ये सभी लोग गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के हसना गांव के है निवासी हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ये सभी लोग शुक्रवार की सुबह ही गोपालगंज से आने वाली पैसेंजर ट्रेन से सभी कचहरी रेलवे स्टेशन पर उतर रेलवे ब्रिज के सहारे नवलपुर मजार पर जा रहे थे। इसी दरम्यान सीवान जंक्शन से गोरखपुर जाने वाली 55075 पैसेंजर एक्सप्रेस उधर से आ गयी. घने कोहरे व कुहासे के कारण किसी को ट्रेन के आने का पता नहीं चला और सभी उसकी चपेट में आ गये जिससे चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो घायल हो गये जबकि कई लोगों ने पुल से कूद कर अपनी जान बचायी।

siwan news in hindi

घटना के बाद से पुरे इलाके में कोहराम मच गया है फिलहाल सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनकी हालत नाजुक बाताई जा रही है। वहीं जीआरपी ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वही स्थानीय प्रशासन व रेलवे के द्वारा इस भीषण हादसे में शिकार सभी लोगों की पहचान कर ली गई है।

train hadse me char ki maut

जिला प्रशासन व रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी। वहीं, हादसे में एक दो वर्षीय मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस दौरान सात लोगों ने पुल से कूद कर अपनी जान बचायी। सभी मृतक गोपालगंज जिले के रहनेवाले हैं. मृतकों में गोपालगंज जिले के कुचायकोट की सरस्वती देवी, सासामुसा हंसना गांव की खुशबू निशा, गोपालगंज के इंदरवा गांव की निशा तथा बथुआ बाजार के तकिया गांव के मोहम्मद असलम शामिल हैं। घायल दो वर्षीय बच्चा मुन्ना उर्फ शमशेर को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है। प्रशासनिक व रेलवे सूत्रों के अनुसार गुरुवार को सीवान के यूनानी कॉलेज के सामने स्थित तकिया में इबादत करने आये थे।

trainhadsainsiwan a

शुक्रवार की सुबह जब आजान खत्म होने के बाद करीब 11 लोग ट्रेन पकड़ने के लिए रेल लाइन व पुल के सहारे कचहरी स्टेशन आ रहे थे सभी लोग रेल पुल पर ही थे कि सीवान जंक्शन से 55075 अप सवारी गाड़ी आ गयी। लोगों ने बताया कि कुहासे के कारण दूर से ट्रेन दिखायी नहीं दी तथा पास में आ जाने पर ट्रेन का पता चला पास में अचानक ट्रेन देख कर सात लोगों ने तो कूद कर जान बचा ली, परंतु चार लोग ट्रेन की चपेट में आ गये। घटना की जानकारी ट्रेन में सफर कर रहे एक रेल यात्री ने सिविल सर्जन सीवान डॉक्टर शिवचंद्र झा को दी। सूचना मिलते ही सिविल सर्जन ने राहत कार्य के लिए 102 एंबुलेंस से मेडिकल टीम को भेजा और घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, सूचना मिलते ही जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ,सिविल एसडीओ अमन समीर एएसपी कार्तिकेय शर्मा ,नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ,सदर अस्पताल पहुंचे तथा घायलों के इलाज में जुट गये। जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि सभी मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये जिला प्रशासन की ओर से दिया जायेगा। घायल बच्चे को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। जिला प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि ट्रेन के चालक की गलती से दुर्घटना हुई है या मृतकों की गलती से। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि मानव रहित फाटक पर पुल पार करने के दौरान ट्रेन के चालक ने सिटी बजायी थी या नहीं है कि नहीं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!